योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री बनेंगे; बड़ी भविष्यवाणी

किसने की यह बडी भविष्‍यवाणी-  हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल : योगी तेज धावक की तरह मुख्‍यमंत्री के रूप में कार्य कर रहे हैं, ”अब बातें नहीं सिर्फ एक्शन होगा ” के बाद अब योगी नेे कहा है कि   “अब चेतावनी देने का वक़्त ख़त्म हो चुका है,  

#www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) ;
योगी आदित्यनाथ जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने उस वक्त राजनीति के अच्छे अच्छे जानकार भी इस बात को नहीं बता पाए थे कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. लेकिन योगी आदित्यनाथ के पिता ने आज एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी कर दी.

योगी के पिता आनंद सिंह विष्ट ने बताया कि 2024 में योगी आदित्यनाथ ही भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. योगी के पिता ने कहा, ”जनता जनार्दन होती है, जनता का आशीर्वाद मिलेगा और 2024 में वो प्रधानमंत्री बनेंगे.”

###
अमित शाह से पूछा गया कि क्या यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी बनेंगे. इस पर अमित शाह ने कहा कि लोग सोचते रहते होंगे लेकिन मैं इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता.
###

वही इन सबसे दूर सीएम योगी ने कहा था, ”अब बातें नहीं सिर्फ एक्शन होगा, और वो भी मौके पर ही, आप सब अलर्ट हो जाएं.” ठीक ऐसा ही सीएम योगी ने 10 अगस्‍त  को कर दिखाया. सीएम योगी ने कहा था, ”अब बातें नहीं सिर्फ एक्शन होगा, और वो भी मौके पर ही, आप सब अलर्ट हो जाएं.” ठीक ऐसा ही सीएम योगी ने गुरुवार को कर दिखाया. महाराजगंज के दौरे पर सीएम योगी ने एक झटके में 11 लापरवाह अफसरों को सस्पेंड कर दिया. इनमें एसडीएम और डॉक्टर से लेकर थाना प्रभारी जैसे अधिकारी शामिल हैं. इसके साथ ही सात अफसरों के तबादले के भी आदेश दिए गए.

इसके बाद सीएम योगी बोले “अब चेतावनी देने का वक़्त ख़त्म हो चुका है, अब सिर्फ़ कार्रवाई होगी, अभी भी कई अधिकारी भ्रष्टाचार के काम में लगे है. सीएम योगी आदित्यनाथ 9 अगस्त से यूपी के दौरे पर हैं. इसकी शुरुआत उन्होंने गोरखपुर से की. गुरुवार को सीएम योगी ने महाराजगंज की यात्रा पर पुलिस थाना और अस्पताल का दौरा किया. अगले एक महीने में उनकी सभी जिलों में जाकर निरीक्षण करने की योजना है.
पिछले ही हफ़्ते सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी डीएम, एसपी, कमिश्नर और आईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की थी. योगी राज में अफसरों पर मनमानी के आरोप लग रहे हैं. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हाल ही में लखनऊ दौरे में कई विधायकों ने ये सवाल उठाए थे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वोट बैंक की चिंता करने वाले लोग इजरायल की यात्रा नहीं करना चाहते थे बल्कि उनमें अमेरिका जाने की उत्सुकता रहती थी लेकिन अब देश की चिंता करने वाले लोग सरकार में आए हैं इसलिए देश की प्रगति की चिंता की जा रही है. योगी ने यहां उदय माहूरकर लिखित पुस्तक ‘मार्चिंग विद ए बिलियन : एनालाइजिंग नरेन्द्र मोदी गवर्नमेण्ट ऐट मिड टर्म’ का लोकार्पण करते हुए कहा,’… सभी पिछले दिनों से प्रधानमंत्री की अमेरिका और इजराइल यात्रा के बारे देख रहे हैं. पहले से भारत के राजनेताओं में अमेरिका जाने की उत्सुकता रहती थी लेकिन कोई इजराइल की यात्रा नहीं करना चाहता था. सबको अपने अपने वोट बैंक की चिंता रहती थी. (लेकिन) देश की चिंता करनेवाले लोग अब सरकार में आए हैं इसलिए अब देश की प्रगति की चिंता की जा रही है.’ उन्होंने कहा, ‘भगवाकरण का आरोप लगाने वाले वे लोग हैं जो सुबह के सूरज की लालिमा नहीं देख पाते है क्योंकि हम पर आरोप लगाने वालों की सुबह दोपहर में होती हैं. ऐसे लोगों की परवाह करने से देश प्रगति नहीं करता है बल्कि देश के विकास के लिए जो रंग चाहिए वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करके दिखाया है.’

HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND: www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar; CS JOSHI-EDITOR; MAIL; himalayauk@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *