योगी का मिनट टू मिनट का लेखा-जोखा
हर बॉल पर सिक्सर; क्रिकेट की भाषा में कहा जाए तो #www.himalayauk.org (Web Media)
यूपी में योगी सरकार के सत्ता में आने के बाद से ही जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. सड़क छाप मजनुओं के खिलाफ कार्रवाई के बाद यूपी की योगी सरकार अब जल्द ही भू माफियाओं पर शिकंजा कसने जा रही है. भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड की तर्ज पर एंटी लैंड माफिया स्क्वॉड बनाया जाएगा. यह स्क्वॉड ही ज़मीन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करेगा और उन्हें जेल भेजेगा. सीएम योगी के कड़े निर्देश की वजह से प्रशासन एक्शन में नजर आ रहा है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं. सीएम योगी ने डेढ़ महीने यानि सिर्फ 45 दिन में इस घोटाले की जांच रिपोर्ट मांगी है. दो हफ्तों में योगी सरकार ने ताबड़तोड़ कई फैसले किए हैं. दो हफ्ते पहले आज ही के दिन योगी आदित्यनाथ को पार्टी ने सीएम चुना था. इन 15 दिनों में योगी ने यूपी की तस्वीर बदलने के लिए कई बड़े फैसले लिये. यूपी में गद्दी संभालते ही सीएम आदित्यनाथ योगी ने साफ कर दिया कि वो सबको साथ लेकर चलेंगे. ऐसा उन्होंने शायद इसलिए कहा क्योंकि वो जानते हैं कि उनकी सरकार बनने के बाद कई लोगों के मन में ये सवाल उठा है. चूंकि उनकी छवि कट्टर हिंदूवादी नेता की रही है ऐसे में उनके विरोधियों ने पहली शंका यही जताई थी.
आदित्यनाथ के सीएम बनते ही सबसे पहला सवाल यही उठा कि यूपी में मुस्लिम समुदाय बीजेपी से क्या उम्मीद रखे लेकिन चुनाव जीतने के बाद मंत्रीमंडल में उन्होंने मुस्लिम चेहरे के तौर पर मोहसिन रजा को शामिल किया है. मुस्लिम समुदाय का मुद्दा इसलिए अहम है क्योंकि यूपी में 19 फीसदी मुस्लिम समुदाय के लोग हैं. यानि कि 22 करोड़ की जनसंख्या में करीब 4 करोड़ मुस्लिम हैं.
ऐसे में सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ मुस्लिम समुदाय की चिंताएं दूर करने के लिए कई बार कोशिश करते दिखे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सूर्य नमस्कार के आसनों को नमाज जैसा बताया था. योगी के इस बयान का मुस्लिम धर्मगुरुओं ने स्वागत किया. यूपी की राजनीति में जातीय समीकरण सही बिठाना भी बड़ी चुनौती है. समाजवादी पार्टी के हारने के बाद ये सवाल उठा कि क्या अब यादवों से भेदभाव होगा.
इस सब चिंताओं के बीच में योगी सरकार पिछले दो हफ्तों में पूरे एक्शन में दिखी. उनकी सरकार ने धड़ाधड़ 150 से ज्यादा फैसले ले लिए. खास तौर पर बीजेपी ने जो चुनाव से पहले वादे पूरे किए थे उनपर वो अमल करते दिखे. योगी सरकार ने एंटी लैंड माफिया स्क्वॉड को तैयार करने के लिए कागजी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. जल्द ही कैबिनेट की बैठक में इसका प्रारूप तैयार कर स्क्वॉड को अमल में लाया जाएगा.
यूपी सरकार के प्रवक्ता और सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के मुताबिक़ पार्टी ने भू माफियाओं के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में जो वायदा किया था, उसे जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा.
बड़े फैसले
-सीएम ने गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच के आदेश दिये. 45 दिन में रिपोर्ट मांगी.
– अखिलेश के जमाने में जारी राशन कार्ड रद्द किये, नए कार्ड जारी होंगे.
– 25 सितंबर 2018 तक राज्य के हर गांव में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य
– भूमाफिया पर नकेल के लिए एंटी लैंड स्क्वॉड का गठन होगा
– किसानों से शत प्रतिशत गेहूं खरीदने का काम आज से शुरू
– आज बायोलॉजी पेपर लीक मामले में 5 शिक्षकों के खिलाफ कन्नौज में केस
– संभल में समर्थक नन्हे की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से बात की और इंसाफ का भरोसा दिया
– बदायूं में लड़की से बदसलूकी के मामले में दारोगा सस्पेंड- केस दर्ज
विधायकों को योगी का निर्देश
– मंत्री साफ छवि के लोगों को ही अपना सहयोगी बनाएं
– विधायकों को सरकारी गाडी, सरकारी मकान और गनर के लिए पैरवी नहीं करनी है.
– विधायकों को काम करना कराना है- ठेकेदारी नहीं करनी है.
– सादगी और शालीनता से रहना है
– सरकारी घर को सरकारी पैसे से लग्जरी नहीं बनाना है.
– विधायक के परिवार के लोग सरकारी काम में दबाव न डालें
– अधिकारियों से फोन पर बात करने में शालीनता बरतनी है.
-विधायकों को जनता के बीच बने रहना है और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है.
-जाति, धर्म के नाम पर किसी से भेदभाव नहीं करना है.
योगी के काम
– सफाई के लिए सुबह 7 से 10 बजे तक शहर की गलियों में निकाय अफसर घूमेंगे
– स्कूल में टीचरों को समय पर आना होगा. रियल टाइम मॉनीटरिंग सिस्टम बनेगा
– हर गांव तक जिला मुख्यालय से बसें चलेंगी
– अब मोबाइल पर एसी और साधारण बसों की लोकेशन मिलेगी
– सस्ती दवाएं देने के लिए तीन हजार दुकानें खोली जाएंगी
– सरकारी कार्यालयों में बायोमैट्रिक मशीन से हाजिरी लगेगी
– हर गांव का अपना सचिवालय होगा . लखनऊ के सचिवालय में गांव से जुड़ा डाटा होगा
यूपी में अवैध बूचड़खानों पर लगातार कार्रवाई चल रही है.
• 19 मार्च को सरकार बनने के अगले दिन ही यूपी में एंटी रोमियो दल हरकत में आ गया.
• यूपी में 15 जून तक गड्ढे भरने की डेडलाइन दे दी गई.
• सरकारी दफ्तरों में पान-गुटखा खाने पर बैन लगाया गया.
• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को आगे बढ़ाते हुए योगी आदित्यनाथ ने हर शुक्रवार को थानों की सफाई का निर्देश जारी किया.
• यूपी में अखिलेश यादव की फोटो वाले राशन कार्ड की जगह नए स्मार्टकार्ड देने का आदेश दिया है.
• इसके अलावा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में नकल करनेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.
आदित्यनाथ योगी ने कई बार कहा है कि वो किसी एक धर्म या जाति के तुष्टिकरण की राजनीति के खिलाफ हैं. वो सबके विकास की बात करते हैं. अब देखना ये है कि योगी सरकार अपने वादे पर पूरा उतरती है या नहीं.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने गोमती रिवर फ्रंट घोटाले की जांच के आदेश दिए हैं घोटाले के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई होगी. गोमती रिवर फ्रंट पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था. इसके तहत लखनऊ में गोमती नदी के किनारों पर दीवार बनाकर तटों को सुंदर बनाने का काम हो रहा है. ये प्रोजेक्ट तय वक्त से काफी पीछे चल रहा है.
कुछ ही दिन पहले सीएम योगी लखनऊ के गोमती रिवर फ्रंट पर निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी के साथ डिप्टी सीएम और कई मंत्री भी मौजूद थे. सीएम यहां करीब 40 मिनट तक रहे. उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि उन्हें एक-एक पैसे का हिसाब चाहिए.
सीएम योगी के साथ उनके कैबिनेट के कई मंत्री भी वहां पहुंचे थे. रीता बहुगुणा जोशी के साथ स्वाति सिंह भी गोमती रिवर फ्रंट पहुंची थीं. इस दौरान योगी ने करीब 40 मिनट अधिकारियों के साथ बैठक की. योगी ने रिवर फ्रंट के बजट को लेकर भी सभी विभागों के अधिकारियों से चर्चा की थी. कहा जा रहा है कि उन्होंने यूपी के मुख्य सचिव राहुल भटनागर को कुछ आदेश भी दिए थे.
सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ पूरे पार्क का चक्कर लगाया. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक और समीक्षा की. अखिलेश राज में 16 नवंबर 2016 को इसका लोकार्पण हुआ था. यह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट है.
क्या है गोमती रिवर फ्रंट
रिवर फ्रंट के तहत लखनऊ शहर के अंदर गोमती नदी के दोनों तटों का सौंदर्यीकरण, किनारे में जॉगिंग ट्रैक, किड्स प्ले एरिया, स्टेडियम, फव्वारा और लाइटिंग की व्यवस्था हैं. लखनऊ में कुड़िया घाट से लेकर लामार्टिनियर स्कूल तक 12.1 किलोमीटर का रिवरफ्रंट बना है. इसपर तीन हज़ार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं. लन्दन के थेम्स नदी की तर्ज पर इसे बनाया जा रहा है. मार्च 2017 तक इसे पूरा होना था. हालांकि अभी भी यहां कुछ काम चल रहा है.
क्या-क्या है गोमती नदी के किनारे ?
गोमती नदी के किनारे जॉगिंग पार्क, वाल्किंग पार्क, चिल्ड्रन पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, सायकिल ट्रैक, फ़ूड प्लाजा, फुटबॉल कोर्ट, फ्लावर शो, ओपन एयर थियेटर, एम्पीथियेटर भी बन रहा है. यहां देश का सबसे ऊंचा फाऊंटेन लगाने की भी तैयारी है. नदी में बोटिंग और रिवर राफ्टिंग भी हो सकेगी.
#www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar. Mob. 9412932030 Mail; csjoshi_editor@yahoo.in