देहरादून मुख्य समाचार 8 फरवरी 2017
#Mobile app-android लांच #६ फरवरी से ९ फरवरी २०१७ तक चलने वाले ई.वी.एम मषीन के द्वितीय प्रषिक्षण # निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार जायसवाल ने किया जन संपर्क# सुरेष चन्द जैन जी ने किया जनसंपर्क अभियान #प्रत्याशियों के चुनाव खर्च सम्बन्धी व्यय का कर मिलान #www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी और भारत निर्वाचन आयोग के निदेशक श्री विक्रम बत्रा द्वारा बुधवार को सम्पूर्ण मतदाताओं(Electors) के लिये ‘‘वोटर मित्र=(Voter Mitra)’’, चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों के लिये ‘‘कैण्डिडेट मित्र(Candidate Mitra)’’ एवं मतदान सम्पन्न कराने वाले पदाधिकारियों के लिए ‘‘ई-डयूटी मित्र(E-Duty Mitra)’’, तीन अलग-अलग मोबाइल एप (Mobile app-android) लांच किये गए। ये सभी मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखण्ड की वेबसाइट http://ceo.uk.gov.inपर डाउनलोड हेतु उपलब्ध हैं।
वोटर मित्र(Voter Mitra) मोबाईल एप मतदाताओं हेतु मतदान स्थल, उसकी गूगल मानचित्र पर मार्ग एवं स्थिति, उसमें उपलब्ध आश्वासित सुविधाएं जिनमें शौचालय, पेयजल, पहिया कुर्सी रैम्प, विद्युत, प्रतीक्षा कक्ष, शेड, फर्नीचर इत्यादि सम्मिलित की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त इसमें मतदाता से सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र से चुनाव में खड़े प्रत्याशियों एवं उनके द्वारा दायर शपथपत्रों की जानकारी, मतदान करने का तरीका, सहायतार्थ वीडियो एवं मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तराखण्ड की विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां आदि शामिल हैं।
कैण्डिडेट मित्र(Candidate Mitra) मोबाइल एप निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों हेतु विकसित किया गया है। इस एप के अन्तर्गत उनके द्वारा किये जाने वाले सामान्य प्रश्न, राजनैतिक दलों और प्रत्याशियों के मार्ग दर्शन के लिये आदर्श आचार संहिता, निर्वाचन व्यय माॅनिटरिंग एवं व्यय दाखिल करना, कैंडिडेट हैण्डबुक, ई-लर्निंग सामग्री, विधानसभा क्षेत्र की सम्पूर्ण वोटर लिस्ट(इलेक्टोरल रोल), उसके मतदान स्थलों की सूची, मतदान स्थलवार पुरूष, स्त्री अन्य एवं कुल मतदाताओं की संख्या, महत्वपूर्ण दूरभाष नम्बर, टोलफ्री नम्बर एवं विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां आदि शामिल हैं।
ई-ड्यूटी मित्र(E-Duty Mitra)s मोबाइल एप मतदान पदाधिकारियों के लिये मतदान से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाने हेतु विकसित किया गया है। इस एप में मतदान सम्पन्न करवाने हेतु प्रशिक्षणार्थ वीडियो एवं सामग्री, अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रट एवं उपयोगी दूरभाष नम्बर, जिस मतदान केन्द्र में उनकी ड्यूटी लगी है उसकी गूगल मैप पर मार्ग एवं स्थिति, उसमे उपलब्ध आश्वासित सुविधाएं एवं उसकी मुख्यालय से दूरी इत्यादि सम्मिलित है। इसके अतिरिक्त विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियां आदि शामिल हैं।
सभी एप राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र(NIC) सचिवालय, देहरादून द्वारा अभिकल्पित एवं विकसित किये गए हैं। इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ0नीरज खैरवाल, डाॅ.वी.षणमुगम, एनआईसी के तकनीकी निदेशक ए.के. दधीचि, प्रिंसिपल सिस्टम एनालिस्ट मुकुल पाठक, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट अरूण शर्मा एवं मनीष जुगरान, उप निदेशक सूचना नितिन उपाध्याय एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
६ फरवरी से ९ फरवरी २०१७ तक चलने वाले ई.वी.एम मषीन के द्वितीय प्रषिक्षण
देहरादून ०८ फरवरी २०१७, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर में विधानसभा सामान्य निर्वाचन २०१७ हेतु पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों के ६ फरवरी से ९ फरवरी २०१७ तक चलने वाले ई.वी.एम मषीन के द्वितीय प्रषिक्षण के तीसरे दिन २००० कार्मिकों में से १९५० कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा ५० कार्मिक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कार्मिकों में पीठासीन अधिकारी ९, मतदान अधिकारी प्रथम ११, मतदान अधिकारी द्वितीय १३ तथा मतदान अधिकारी तृतीय १७ षामिल हैं, जिनके विरूद्ध जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभागीय कार्यवाही व वेतन रोकने की कार्यवाही के साथ-२ प्राथमिकी दर्ज करने के भी नोडल अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी बंषीधर तिवारी को निर्देष दिये।
इसके पष्चात अपरान्ह ४ः३० बजे स्पोर्टस कालेज के बॉक्सिंग हॉल में माइक्रो आब्जर्वर के प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें २२५ माईक्रो आब्जर्वर के सापेक्ष १९८ उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने उपस्थित माइक्रो आब्जर्वरों को ब्रिफ करते हुए कहा कि आवंटित किये जाने वाले केन्द्रों में उचित तन्मयता से अपने कार्यों का सम्पादन करें, निर्धारित समय के साथ निर्वाचन मतदान प्रकि्रया षुरू करवायें तथा निर्धारित समय सीमा का पालन करवायें। उन्होने ई.वी.एम मषीन की प्रापर जानकारी रखने के साथ ही धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में इस्तेमाल की जाने वाली वी.वी.पैट मषीन संचालन की भी जानकारी प्राप्त करने के भी निर्देष दिये। उन्होने कहा कि यदि वी.वी.पैट मषीनों किसी कारणवष खराबी आ जाती है तो भी अन्य वैकल्पिक माध्यमों से मतदान प्रकि्रया को चालू रखा जाये तथा सभी प्रत्याषियों के ऐजेंटों की उपस्थिति में कम से कम मतदान षुरू होने के समय से ढेड से एक घण्टा पूर्व मॉक पोल प्रकि्रया को अवष्य पूर्ण कर लें। उन्होने मतदान में निश्पक्षता अपनाने के लिए मतदाता की सही पहचान सुनिष्चित करने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सामान्य आब्जर्वर से आवष्यक दिषा-निर्देष प्राप्त करने के निर्देष दिये।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक मनीश कुमार गुप्ता ने प्रषिक्षण में सम्बोधन के दौरान कहा कि सर्वप्रथम अपने कार्य को ठीक से समझें तत्पष्चात सामान्य आब्जर्वर से उचित समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होने निर्देष दिये कि जैसे-२ मतदान प्रकि्रया होती जाती है उसी तरीके से उसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट भी पूर्ण करते जायें, जिससे बाद में अनावष्यक विलम्ब न रहे।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक रव्थेर दवुद नजीम ने कहा कि निर्वाचन प्रकि्रया को गम्भीरता से लें तथा यह सुनिष्चित करें, कि समपूर्ण मतदान प्रकि्रया में निश्पक्षता बनी रहे तथा अपने दायित्वों की बेसिक जानकारी प्राप्त करते हुए ईमानदारी से कार्य करें। उन्होने कहा कि आपका आधारभूत कार्य मतदान प्रकि्रया को निर्बाध गति से बनाये रखना है तथा सामान्य बाधाओं को समझते हुए विवेक पूर्वक सामान्य आब्जर्वर के सानिध्य में उचित निर्णय लेते हुए निर्वाचन कार्य को सम्पादित करें।
इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक एस.एल अमरानी, व्यय प्रेक्षक हेमन्त मीणा व दिलीप कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/नोडल अधिकारी प्रषिक्षण वीर सिंह बुदियाल, सहायक नोडल अधिकारी प्रषिक्षण एम जफर खान, लीड बैंक अधिकारी गोपाल राणा आदि उपस्थित थे।
निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार जायसवाल ने किया जन संपर्क
देहरादून, 08 फरवरी।
मसूरी विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार राजकुमार जायसवाल ने आज क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जन संपर्क कर मतदाताओं को क्षेत्रीय विधायक की जन विरोधी नीतियों का खुलासा करते हुए अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
श्री जायसवाल ने आज दिलाराम बाजार, आर्यनगर और डाकरा क्षेत्र में जन संपर्क करते हुए आगामी 15 फरवरी को गैस का सिलेंडर के आगे का बटन दबाकर अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की। उन्होंने स्थानीय जनता को भाजपा औश्र कांग्रेस की नीतियों का खुलासा करते हुए कहा कि दोनों दलों ने सिर्फ आम जनता को ठगने का काम किया है। इन दलों के लोग वोट लेने के लिए तो हर किसी को अपना कार्यकर्ता बोलते हैं, मगर चुनाव जीतने के बाद कार्यकर्ताओं के स्थान पर सिर्फ धनवान पदाधिकारियों के ही काम करते हैं। इतना ही नहीं, सिर्फ गली-मोहल्लों और गांवों में जन सुविधाएं उपलब्ध कराते हैं, जहां उनके सिर्फ बडे पदाधिकारी रहते हैं। और तो और अगर कोई व्यक्ति अपना काम कराने इन नेताओं के पास जाता है तो उसे टरका कर भगा दिया जाता है।
इस दौरान, वीरेन्द्र रावत, फकीर चंद्र, राजेश पाल, नर्मदा जायसवाल, पिंकी आदि मौजूद रहे।
इसके अलावा, श्री जायसवाल के समर्थन में युवक-युवतियों के अलग-अलग दलों ने बिष्ट गांव, गुनियाल गांव, चैरा, चंदरोली, निम्बूवाला, पथरियापीर, बाम्बे बस्ती क्षेत्रों में घर-घर जाकर वोट मांगे। इस दौरान, आशा, शारदा, हेमा उपाध्याय, राजश्री, प्रमिला, मोहित , सोनू, कल्लू, मोनू, शुभम पारछा, राजवीर, रोहन, राजेश पाल, राजेश सिंह, कमल, सुधीर, पप्पू, रोहित आदि शामिल रहे।
सुरेष चन्द जैन जी ने किया जनसम्फ अभियान।
रूडकी! विधानसभा चुनाव २०१७ में कांग्रेस शहर रूडकी से प्रत्याशी सुरेश चन्द जैन ने अपना प्रचार अभियान तेज करते हुये आज जनसम्फ किया इस अवसर पर चुनाव अभियान के तहत जादूगर रोड सिविल लाईन से चुनाव प्रचार अभियान की शुरूवात की गयी जिसमें महावीर चक से रामनगर तक जनसम्फ किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस रूडकी प्रर्यवेक्षक अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि जनसम्फ में लेागो का बड चढकर प्यार मिल रहा है। जिस प्रकार से जनता का उत्साह देखा जा रहा है। उससे कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश चन्द जन को भारी मतों से विजय प्राप्त होगी। इस अवसर पर उन्होने कहा कि शहर रूडकी में लोग भाजपा की गलत नितियों के शिकार हुये है और जिस प्रकार से नोटबन्दी से लोगो को परेशानी हुई है उसका जवाब जनता इस बार भाजपा को देगी। इस अवसर पर संजय भारती, ओम प्रकाश सेठी, बबली खन्ना, मुमताज,राजन आहुजा, पंकज जिन्दल, सुनील साण्डिलय, दीपक गोयल,जेटली, पाषर्द किरन भाटिया, अशोक चौधरी, अक्षित जैन, अक्षय प्रताप सिंह, वाई.पी. सिंह अनिल अरोरा, दीपक जिन्दल, मूल चन्द गोयल, अनूज जैन, पारस जैन, रश्मि जैन, रेखा गुप्ता, मीनू जैन, बबीता आदि मजूद थे।
प्रत्याशियों के चुनाव खर्च सम्बन्धी व्यय का कर मिलान
हरिद्वार। प्रत्याशियों के चुनाव खर्च सम्बन्धी व्यय का, अनुवीक्षण समिति द्वारा जाँच विकास भवन रोशनाबाद में कर मिलान किया गया। प्रत्याशियों के शेडो रजिस्टर से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा रख-रखाव किये जाने वाले रजिस्टर से प्रत्याशियों के चुनाव खर्च का मिलान किया गया। इसमें अन्तर पाये जाने पर प्रत्याशियों को विधानसभा वार नोटिस दिया गया। कुल चार प्रत्याशियों के खर्च में अन्तर पाये जाने पर नोटिस दिया गया। दो निर्दलीय प्रत्याशी भगवानपुर एवं कलियर एवं रूड़की से एक-एक निर्दलीय प्रत्याशी को नोटिस दिया गया। चुनाव खर्च की सीमा निर्वाचन आयोग ने 28 लाख रूपये निर्धारित की है। यदि चुनाव खर्च 28 लाख रूपये से अधिक किया जाता है और नोटिस दिये जाने पर संतोषजनक जबाब न मिलने पर प्रत्याशी का अभ्यर्थन निरस्त किया जायेगा। प्रत्याशियों के खर्च के मिलान की अगली तारीख 13 फरवरी रखी गई है। निर्वाचन के पश्चात प्रत्याशी को अपने खर्च से सम्बन्धित ब्यौरे की ई-फाइलिंग भारत निर्वाचन आयोग की वैबसाइट पर करना होगा।
इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग से तैनात व्यय प्रेक्षक मनोज महर, उज्जवल कुमार, राकेश सुमन, मुख्य कोषाधिकारी रत्नेश कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक तंजीम अली, कोषाधिकारी नमिता इत्यादि उपस्थित थे।