रोमांचक खगोलीय घटना- 13 से 14 दिसंबर- उल्कापात – टूटते तारों की बारिश- # उल्कापात अपशकुन है? धार्मिक जगत में इसे अमंगलकारी माना गया है- उल्कापात अपशकुन है? #प्रतिवर्ष अंतरिक्ष से होने वाली टूटते तारों की वर्षा सात बार होती है, इसमें वर्ष की अंतिम उल्कापात की घटना 13-14 दिसंबर की दरमियानी रात को होने वाली है- HIMALAYAUK Execlusive Report; chandra Shehar Joshi- Editor
आज एक खास मौका है. ;उल्कापात की संभावना जताई गई है. उल्कापात यानी टूटते
सितारों की बारिश. ;यह 13 से 14 दिसंबर की शाम से सबसे ज्यादा सक्रिय होगा. टूटते तारों की बारिश रोमांचक खगोलीय घटना है दुनिया भर में ये रात 2 बजे तक काफी अच्छी तरीके से दिखेगा. आज भी एक खास मौका है. ;उल्कापात की संभावना जताई गई है उल्कापात यानी टूटते सितारों की बारिश. ; यह 13 से 14 दिसंबर की शाम से सबसे ज्यादा सक्रिय होगा. टूटते तारों की बारिश रोमांचक खगोलीय घटना है दुनिया भर में ये रात 2 बजे तक काफी अच्छी तरीके से दिखेगा. आज यानी 13 दिसंबर को टूटते सितारों की बारिश होने वाली है. इसे जेमिनिड मीटियोर शॉवर (Geminid Meteor Shower ) कहा जाता है. इस खास दिन को गूगल ने भी अपने डूडल के जरिए दर्शाया है. गूगल ने अपने डूडल में इस पूरी घटना को 7 बेहद शानदार स्लाइड्स में दर्शाया है. Geminid Meteor Shower के दौरान कई तारे धरती पर बरसते हुए दिखाई देते हैं. उल्कापात या मीटियोर की ये बारिश सालना प्रक्रिया है. यह हर साल दिसंबर में होती है. इस साल ये नजारा 13 दिसंबर को लगभग दुनिया के हर कौने में नजर आएगा जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है.
वराहमिहिर शोध संस्थान के खगोल विज्ञानी संजय केथवास ने बताया कि दिसंबर में पृथ्वी अपनी कक्षा में आगे बढ़ते हुए उल्का स्ट्रीम से गुजरती है, इससे सैकड़ों छोटी-बड़ी उल्काएं पृथ्वी पर बरसते हुए ऊपरी वायुमंडल में जलती हुई नजर आती हैं और आकाश में मनोरम दृश्य उत्पन्न हो जाता है। ये उल्काएं हमारे वातावरण में जीवन चक्र को बनाए रखने के लिए प्राकृतिक योगदान देती है। राख के रूप में इनसे विभिन्न प्रकार के अंतरिक्षिय खनिज पदार्थ हमें प्राप्त होते रहते हैं।
धार्मिक जगत में इसे अमंगलकारी माना गया है- उल्कापात अपशकुन है? उल्कापात एक अपशकुन है। इसके दर्शन पर विधिपूर्वक जाप एवं अनुष्ठान करना चाहिए। उल्कापात आकाश विनाशक सूचना है। अत: इसके दर्शन प्राणी जगत के लिए अमंगलकारी हैं। इसी प्रकार धूमकेतु का प्रकट होना भी अमंगलकारी कहा गया है। धूमकेतुओं का दर्शन अनावृष्टि का सूचक माना जाता है। आकाश मंडल में तारों को टूटते देखना निकट भविष्य में प्रियवर की मृत्यु की सूचना देता है। अत: तारों का टूटना अपशकुन कहा गया है। आकाश मंडल में ध्रुव तारे के दर्शन भाग्य में वृद्धि का सूचक है। सी प्रकार सप्तर्षि मंडल यानी सात तारों के समूह का दर्शन भी मंगलकारी माना गया है।
यह हर साल दिसंबर में होती है. इस साल ये नजारा 13 दिसंबर को लगभग दुनिया के हर कौने में नजर आएगा
NASA ✔@NASA Don’t miss out on one of the most prolific and reliable
meteor showers of the year! The Geminid meteor shower will put on a dazzling
display for sky watchers when it peaks on Dec. 13. You’ll be able to see up to
100 meteors per hour. Plan ahead: http://go.nasa.gov/geminids2018
मीटियोर शॉवर (उल्कापात) का नाम चमकदार, आमतौर पर एक सितारा या
नक्षत्र के स्थान के नाम पर रखा गया है,
जो रात में आकाश में दिखाई देते हैं. जेमिनिड उल्का शॉवर फैथॉन‘ (Phaethon) नाम के एस्ट्रॉयड के कारण होती है. इसे 1983 में खोजा गया था. बता दें कि तारों की बारिश
उल्कावृष्टि फैथॉन नाम के एस्ट्रॉयड के कारण होती है. पृथ्वी जब क्षुद्रग्रह ‘3200 फैथॉन‘ के रास्ते से दिसंबर में गुजरती है तो ऐसा नजारा बनता है. इसमें छोटे उल्कापिंड पृथ्वी की कक्षा में आकर जल जाते हैं जिसे देख ऐसे लगता है जैसे तारों की बारिश हो रही है.
दरअसल यह उल्कावृष्टि ‘फैथॉन’ (Phaethon) नाम के एस्ट्रॉयड के कारण होती है. दिसंबर में पृथ्वी का रास्ता, 3200 ‘फैथॉन’ एस्टरॉयड के रास्ते को काटता है. इस एस्टरॉयड का कभी पहले किसी वस्तु से टकराव हुआ था, जिसके कारण इसके कण पृथ्वी के रास्ते के इस मोड़ पर मौजूद होते हैं.
इनमें से छोटे कण गुजरती पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश करते हैं और जल उठते हैं. इससे ऐसा मालूम होता है जैसे सितारे टूट कर गिर रहे हो.
#############################
Presented by-
हिमालयायूके- हिमालय
गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला
वेब मीडिया-2005
से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups
& All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके एक
गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक
सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137