बद्रीनाथ वि0सभा में आम आदमी पार्टी का झण्‍डा लहरायेगा- हरिकिशन किमोठी

ASHUTOSH & KIMOTHIमोहन जोशी की विशेष रिपोर्ट

गढ़वाल के कद्दावर तथा पहाड के जनमानस से गहरे रूप से जुडे हुए आध्‍यात्‍मिक तथा कांग्रेस के  नेता हरिकिशन किमोठी सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये, उन्‍होंने घोषणा की कि श्री बदरीनाथ विधानसभा से इस बार आम आदमी पार्टी की जीत का सिलसिला शुरू करेगें, ज्ञात हो कि ब्राहमण बाहुल्‍य इस विधानसभा क्षेत्र में गढवाल के मंदिरों के हक हकूकधारी ब्राहमण परिवारों का वर्चस्‍व है- www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) CS JOSHI- EDITOR 

श्री बद्रीनाथजी  तथा गढवाल के मंदिरों के हक हकूकधारी ब्राहमण परिवार के नवयुवक ने आज 6 अगस्‍त 2016 को बडी घोषणा कर दी, उत्‍तराखण्‍ड की जनसेवा के लिए आजीवन ब्रहमचारी रहकर जनसेवा का व्रत लिया तथा अरविन्‍द  केजरीवाल को आदर्श मानकर आम आदमी पार्टी के नैशनल प्रवक्‍ता आशुतोष ने उनको देहरादून में आम आदमी पार्टी में शामिल कराया- गढवाल के प्रकाण्‍ड विद्वान ब्राहमण परिवार के नवयुवक की घोषणा से मची उथल पुथल- हरिकिशन किमोठी ने घोषणा की कि  जनसेवा के लिए मैंने आजीवन ब्रहमचारी रहकर समाजसेवा का व्रत लिया है, वही चरित्रहीन लोगों को उत्‍तराखण्‍ड की राजनीति में आने से जनता ही रोक सकती है,  गदगद हुए आप नेता आशुतोष ने गढ़वाल के कद्दावर कांग्रेसी नेता को शामिल कराया  – आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष,उत्तराखंड प्रभारी विवेक यादव ने हरिकिशन किमोठी तथा उनके साथ आये बडी संख्‍या में आये नागरिकों का स्‍वागत किया- 

श्री हरिकिशन किमोठी जी ने कहा की वो वर्षो से कांग्रेस में रह कर निस्‍वार्थ रूप से जन सेवा कर रहे थे, अब हरीश रावत तथा किशोर उपाध्याय की आम जन के प्रति कार्यशैैली से निराश हो कर तथा इन की आम जन के प्रति उपेक्षात्मक निति को देखते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे है; भाजपा तथा कांग्रेस उत्‍तराखण्‍ड की हितैषी नही है- यहां यह लोग माल कमाने आये हैं, सेवा करने नहीं,

गढ़वाल के कद्दावर तथा पहाड के जनमानस से गहरे रूप से जुडे हुए कांग्रेसी नेता हरिकिशन किमोठी सैकड़ों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल..हो गए..राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष ने पार्टी टोपी पहना कर सदस्यता प्रदान की…॥  उत्तराखंड के आध्यात्मिक व्यक्तित्व तथा सालो से समाज सेवा में सक्रिय व्यक्तित्व को आप पार्टी ने भारी उत्‍साह से पार्टी में शामिल कराया,  आप पार्टी के नेता तथा नैशनल प्रवक्‍ता आशुतोष जी विशेष रूप से दिल्‍ली से पधारे   आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले हरी किशन करीबन 500 लोगो के साथ वरिष्ठ नेता आशुतोष जी के समक्ष पार्टी में शामिल हो गए,

देहरादून:- 6 अगस्त अपराह्न 12 बजे होटल गौरव जिला पंचायत के हाल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में राष्ट्रीय मानवाधिकार समिति व सोनिया विचार मंच के प्रदेश संयोजक हरिकिशन किमोठी अपने सैकड़ों समर्थको के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया।
गौरतलब है श्री किमोठी एक समाजसेवी के साथ ही गढ़वाल के कद्दावर कांग्रेस नेताओं में गिने जाते है

सोनिया विचार मंच के प्रदेश संयोजक व मानवाधिकार समिति के राज्य प्रभारी हरिकिशन किमोठी आज होटल गौरव में अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए उनके साथ पूर्व कैप्टन कैंत्यूरा, पूर्व वायु सेना अधिकारी राजेन्द्र सिंह गुसांई, फिल्म डायरेक्टर गुरुदत्त किमोठी,सेवा निवृत्त अधिशासी अभियंता राजीव लोचन बिष्ट, अभय पुरोहित, राहुल चौहान जैसे दिग्गज नेताओं ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता आशुतोष,उत्तराखंड प्रभारी विवेक यादव समेत तमाम आप नेता मौजूद रहे।
गौरतलब है कि हरिकिशन किमोठी युवा, उर्जावान, कर्मठ, ईमानदार उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली के ख्याति प्राप्त संस्कृत ग्राम किमोठा जिसे वेदकाशी विद्वानों के नाम से जाना जाता है जो कि नागपुर मण्डल के 75 ब्रह्म मणडली गांव का नेतृत्व करता है किमोठी बिधार्थी काल से ही जनसरोकारों से जुड़े है। गांव क्षेत्र को सड़क,स्वास्थ्य, बिजली पानी मूलभूत सुविधाओं से जोडने के लिये इन्होंने शुरुआती संघर्ष किये उसके उपरांत पृथक राज्य आंदोलन व राजधानी गैरसैंण मामले में इन्होंने अभूतपूर्व संघर्ष किया। अपने संघर्षों के दौरान ही यह पत्रकारिता, व अन्य सामाजिक संगठनों में जुडकर समाजिक कार्यों व जन आन्दोलन में सक्रिय भूमिका निभाते रहे है। दशकों तक कांग्रेस के विभिन्न पदों पर रहकर सक्रिय राजनीति में रहे हरिकिशन किमोठी आज आप के हो गए,  उनका मानना है कि आम आदमी पार्टी में रहकर जनता की आवाज को बेहतर ढंग से बुलंद किया जा सकता है।
श्री किमोठी जी ने कहा;
16 साल से राजनितिक दरिंदों ने जिसे खूब नोचा, अब स्मृति शेष अवशेष हूँ।
राजनितिक व्यक्तियों के विकास का निशंक तथा हरीश हूँ।
….मैं उत्तराखंड हूँ।
राजनितिक दरिंदों से जितना बच सका, बस उतनी ही शेष हूँ।
मैं, राजनितिक षडयंत्रो में फसा, आपके चरणों में पेश हूँ।
….मैं उत्तराखंड हूँ।
जहां, शासन नहीं सत्ता लूट खसोट में व्यस्त है, रोजगार नहीं, बेरोजगार हूँ।
खनन, शराब माफिया, भ्रस्टाचार, गुंडई, का संदेश हूँ।
….मैं उत्तराखंड हूँ।
विकास को तरसता , बेरोजगारो को उपनल में संविदा पर लगा कर उनका भविष्य बर्बाद करने की राजनीति में विशेष हूँ।
गरीबों की अमानत लूटते, देवभूमि की जमींन पूंजीपतियों को सिडकुल के बहाने देने का वेश हूँ।
….मैं उत्तराखंड हूँ।
ना बिजली, ना पानी, ना शिक्षा, ना स्वास्थ्य, ना ही रोजगार हूँ।
मैं तो केवल आपदा के धन को ठिकाने लगाने, सरकारी विभागों के भ्रस्टाचार के ज़ुल्म की चीत्कार हूँ। बेलगाम सत्ता का संदेश हूँ।
….मैं उत्तराखंड हूँ।
पूर्व मुख्यमंत्रियों के हाथों का क्लेश हूँ, 16 साल में लुटते, उत्तराखंड के रूप में पेश हूँ।
….जी हाँ, मैं उत्तराखंड हूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *