6 मई को कांग्रेस को मिलेगा मेरी पार्टी का वोट- मायावती का ऐलान
राहुल गांधी ने कहा, “लड़ाई खत्म हो गई है. आपकेे कर्म आपका इंतजार कर रहेे है. आपकी अपने बारे में जो राय है उसे मेरे पिता पर थोपकर आप बच नहीं सकते हैं. आपको मेरी ओर से प्यार”
6 मई को कांग्रेस को मिलेगा मेरी पार्टी का वोट- मायावती का बडा ऐलान
मायावती की 6 मई को होने वाले मतदान में कार्यकतार्ओं से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील
राहुल ने पीएम मोदी को कहा है कि आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं और मेरे पिता को बीच में खींचने पर भी आप नहीं बच पाओगे. जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि जिन अमेठीवासियों के लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी, वही जनता आपको जवाब देगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश की एक रैली में कहा कि पूर्व पीएम राजीव गांधी का जीवन नंबर वन भ्रष्टाचारी नेता के तौर पर बीता. यूपी की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के दिवंगत पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिये बगैर कहा, ”आपके पिताजी को आपके राज दरबारियों ने गाजे-बाजे के साथ मिस्टर क्लीन बना दिया था. लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नम्बर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया. पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आपकी अपने बारे में जो राय है उसे आप मेरे पिता पर थोपकर बच नहीं सकते. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को कहा कि आपका कर्म आपका इंतजार कर रहा है. लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत को ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि चुनावी लड़ाई खत्म हो गई है. आपको मेरी ओर से प्यार. राहुल गांधी ने कहा, “लड़ाई खत्म हो गई है. आपका कर्म आपका इंतजार कर रहा है. आपकी अपने बारे में जो राय है उसे मेरे पिता पर थोपकर आप बच नहीं सकते हैं. आपको मेरी ओर से प्यार”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने एक बार फिर एक पाक इंसान के शहादत का अपमान किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत का अपमान कर रहे हैं. प्रियंका गाधी ने कहा कि पीएम मोदी को जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी है. प्रियंका ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह देश धोखेबाजों को कभी माफ नहीं करता है. पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने एक ऐसे व्यक्ति जिनका निधन 1991 में हो गया उनकी बदनामी कर शालीनता की सारी हदें पार कर दी है. उन्होंने पीएम मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि क्या वह कुछ पढ़ते हैं. क्या वह जानते हैं पूर्व पीएम राजीव गांधी पर लगे चार्ज को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.
वही दूसरी ओर राहुल गॉधी को एक बडी सफलता मिली है, लखनऊ से प्राप्त खबर के अनुसार बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने बड़ा बयान दिया है. मायावती ने कहा है कि हमने कांग्रेस से कोई समझौता नहीं किया है, लेकिन बीजेपी को हराने के लिए अमेठी और रायबरेली में बसपा का वोट कांग्रेस को मिलेगा. मायावती ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया. मायावती ने कहा कि पीएम मोदी सपा-बसपा गठबंधन में फूट डालने चाहते हैं.
वही दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, ”मुझपर हमला क्यों करवाया गया? इनको हमारे काम करने से दिक्कत है. इनको हमने बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य में जो काम किया है उससे ये डर गए हैं. मैं जनता का एहसान अपनी जान गंवा के भी नहीं चुका सकता, मेरी जान कुछ भी नहीं दिल्ली की जनता के आगे.” दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, “मैंने पिछले हफ्ते में ऐसा क्या कह दिया, जो मोदी जी को इस बंदे को भेजना पड़ा डराने के लिए.मेरा अब भी प्रश्न वही है कि पाकिस्तान आखिर क्यों चाहता है कि मोदी जी प्रधानमंत्री बने.” उन्होंने कहा, ” “एक मन-गढ़न्त कहानी चलाई जा रही है कि हमलावर व्यक्ति AAP कार्यकर्ता है. जो कि एकदम बेबुनियाद बात कही जा रही है दिल्ली पुलिस के द्वारा.” बता दें कि अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले सुरेश के खिलाफ रविवार को आईपीसी की धारा 323 के तहत मामला एफआईआर दर्ज हो गई है.
केजरीवाल ने आगे कहा, “डराने की कोशिश की जा रही है कि जो मोदी खिलाफ खड़ा होगा, उसका हश्र ऐसा ही होगा. पर मैं डरने वालों में से नहीं हूं.” उन्होंने आगे कहा, ”हमलावर की पत्नी ने कल कहा कि उसका पति मोदी जी के ख़िलाफ़ कुछ सुन नहीं सकता. ये हमला इसलिए करवाया गया ताकि मोदी के ख़िलाफ़ बोलने वाले डर जाएं. यह एक तानाशाह के लक्षण हैं पर मैं डरने वाला नहीं हूं और मुझे खुशी है कि देश के लोग भी आवाज़ उठा रहे हैं.”
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने अपने पिता राजीव गांधी को लेकर की गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी का सख्त अंदाज में जवाब दिया है. राहुल ने कहा है कि आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं और मेरे पिता को बीच में खींचने पर भी आप नहीं बच पाओगे. जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा पीएम मोदी ने बेलगाम सनक में एक नेक इंसान की शहादत का निरादर किया है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट में लिखा, ‘शहीदों के नाम पर वोट मांगकर उनकी शहादत को अपमानित करने वाले प्रधानमंत्री ने कल (शनिवार) अपनी बेलगाम सनक में एक नेक और पाक इंसान की शहादत का निरादर किया. जवाब अमेठी की जनता देगी जिनके लिए राजीव गांधी ने अपनी जान दी. हां मोदीजी यह देश धोकेबाजी को कभी माफ नहीं करता’.
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी लड़ाई खत्म हो गई है, आपके कर्म आपका इंतजार कर रहे हैं. मेरे पिता को बीच में खींचने पर भी आप नहीं बच पाओगे.
शनिवार को एक रैली में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर राफेल डील को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश का आरोप लगाते हुए पूर्व पीएम राजीव गांधी के बहाने राहुल गांधी की आलोचना की थी. पीएम मोदी ने राजीव गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि ‘मिस्टर क्लीन’ का जीवनकाल ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’ के रूप में समाप्त हुआ था.
अपने पिता को लेकर की गई पीएम मोदी की इसी टिप्पणी पर राहुल व प्रियंका गांधी ने गुस्सा जाहिर किया है और पीएम मोदी को सीधे जवाब दिया है.
बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, पीएम मोदी इसकी चिंता न करें. गठबंधन इस बार बीजेपी को उखाड़ फेंकेगा. उन्होंने कहा कि जबसे उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा का गठबंधन बना है तबसे उनके पेट में दर्द हो रहा है. हमारा गठबंधन स्थायी है. मायावती ने कहा कि मोदी और उनकी सरकार ने गठबंधन तोड़ने का हरसंभव प्रयास किया है. इसके लिए उन्होंने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग भी किया है. 4 चरणों के लोकसभा चुनाव में बीजेपी पिछड़ रही है. उन्होंने कहा कि फूट डालो और राज करो की राजनीति के तहत ही पीएम मोदी ने प्रतापगढ़ में फूट डालने और लड़ाई लगाने के लिए बात की. लेकिन हमारे गठबंधन को भारी जनसमर्थन प्राप्त है और इससे बीजेपी को पेट दर्द हो रहा है. मायावती ने कहा कि इस महीने 23 तारीख को बीजेपी चली जाएगी और केंद्र की निरंकुश सरकार से मुक्ति मिल जाएगी. मायावती ने 6 मई को रायबरेली और अमेठी में होने वाले मतदान में गठबंधन के कार्यकतार्ओं से कांग्रेस को समर्थन देने की अपील की है. मायावती ने कहा, “बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां एक जैसी हैं. हमने कांग्रेस के साथ कोई समझौता नहीं किया है, लेकिन बीजेपी को हराने के लिए रायबरेली और अमेठी सीट पर हमारी पार्टी का वोट कांग्रेस को मिलेगा.” मायावती ने कहा, “चार चरणों के चुनाव में जनता ने गठबंधन का समर्थन किया है जिससे बीजेपी परेशान है. यह गठबंधन सिर्फ केंद्र में नया प्रधानमंत्री और नई सरकार बनाने के लिए नहीं है, बल्कि यूपी में भी बीजेपी की सरकार को हटाएगा.” उन्होंने कहा, ‘’23 मई को देश को निरंकुश और अहंकारी शासन से मुक्ति मिल जाएगी.’’ बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुनाव बाद बीजेपी के साथ जाने के कयासों को निराधार बताते हुए कहा, “सपा-बसपा गठबंधन सिर्फ वर्तमान के लिए नहीं, बल्कि भविष्य के लिए भी है. बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व इसके सामने लाचार नजर आ रहा है, इसलिए वह दोनों पार्टियों को लेकर भ्रम फैला रहा है. बसपा प्रमुख ने कहा कि चार चरणों के चुनाव में जनता ने गठबंधन का समर्थन किया है जिससे कि बीजेपी परेशान है.”
बता दें कि पांचवें चरण का मतदान कल यानी 6 मई को होना है. सपा-बसपा गठबन्धन ने रायबरेली और अमेठी से अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. रायबरेली से यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव मैदान में हैं.
बसपा प्रमुख मायावती के बाद अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मोदी जी की भाषा इसलिए बदल गई है क्योंकि लोकसभा चुनाव के अब तक के चरणों में बीजेपी पिछड़ गयी है. बीजेपी अब लोगों को गुमराह कर रही है और बीजेपी को बता दें कि सपा-बसपा-रालोद मिलकर अगली सरकार और प्रधानमंत्री का फैसला लेंगे.
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी लोगों को गुमराह न करें. ये 180 डिग्री प्रधानमंत्री हैं और जो बात करते हैं उससे उलट जाते हैं. उनकी गिनती बिगड़ गई है और इसलिए ये चुनाव घोषित होने के बाद भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई का सहारा लेकर डराना चाह रहे हैं. सपा अध्यक्ष ने कहा कि योगी जी का बोलना अच्छा लग रहा क्योंकि उसी से उनका वोट बढ़ रहा है पर उपलब्धि नहीं बता पा रहे हैं. उनकी बातों से पता लग रहा है कि बीजेपी जाने वाली है और सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की सरकार आने वाली है. वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, पीएम मोदी इसकी चिंता न करें. गठबंधन इस बार बीजेपी को उखाड़ फेंकेगा. उन्होंने कहा कि जबसे उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा का गठबंधन बना है तबसे उनके पेट में दर्द हो रहा है. हमारा गठबंधन स्थायी है.