मतदान 14 Feb 22;& सोम प्रदोष व्रत वाले दिन पांच योगों का संयोग; ज्योतिष शास्त्र का पूर्वानुमान?

TODAY HIGH LIGHT; गोवा की 60 विधानसभा सीटों के लिए  बंपर वोटिंग की. यूपी में शाम 5 बजे तक 60.44 प्रतिशत वोटिंग हुई. जबकि उत्तराखंड में 59.37 प्रतिशत और गोवा में 75.29 प्रतिशत वोट पड़े. – Himalayauk Newsportal Execlusive Report

14 फरवरी सोमवार का दिन, माघ की शुक्ल पक्ष त्रयोदशी 08:28 PM तक उसके बाद चतुर्दशी तक है। सूर्य धनु राशि पर योग-सौभाग्य, करण-तैतिल और गर माघ मास है,व्रत-प्रदोष व्रत, चन्द्रमा कर्क राशि पर संचार करेगा। आज का दिन बहुत ही शुभ फलदायक है। सूर्योदय-7:03 AM सूर्यास्त-6:18 PM, राहु काल-08:28 AM से 09:52 AM तक

14 February 2022 पंचांग में तिथि, पक्ष, माह, नक्षत्र क्या योग बना रहे है, क्योंकि हर एक शुभ कार्य के लिए अलग-अलग नक्षत्र होता है। सूर्योदय से दूसरे दिन सूर्योंदय के कुछ पहर पहले तक ही एक तिथि मानी जाती है।

ज्योतिषाचार्य पं.विनीत शर्मा के अनुसार 14 फरवरी को आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, सर्वार्थसिद्धि योग, रवि योग का संयोग बन रहा है। साथ ही इसी दिन पुष्य नक्षत्र भी है। पुष्य नक्षत्र सुबह 11.55 बजे से शुरू होगा। ज्योतिष शास्त्र में पुष्य नक्षत्र को 27 नक्षत्रों का राजा कहा जाता है। 

भगवान शिव को समर्पित प्र्दोष व्रत सोमवार को पड़ने से इसका महत्व और बढ़ गया है और इस महीने को बहुत पवित्र मानते है मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा का विशेष फल मिलता है

सोम प्रदोष के दिन चंद्रमा की पूजा भी शिव के साथ करते हैं। इससे कुंडली में चंद्र दोष का निवारण होता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती है।सोमवार को चंद्रमा अपनी राशि में रहेगा । सोम प्रदोष के दिन चंद्रमा का अपनी खुद की राशि कर्क में रहने से इस दिन का और महत्व बढ़ जाता है। इस दिन भगवान शिव का अभिषेक और चंद्र की पूजा करने से दोषों से मुक्ति मिलती है। सोम प्रदोष के दिन ही पुष्य नक्षत्र, आयुष्मान और सौभाग्य योग बन रहा है। तो हर प्रकार के कष्ट की मुक्ति के लिए अच्छा है। सोम प्रदोष के दिन सुबह 11.54 से लेकर संपूर्ण दिन-रात तक सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा। साथ में रवियोग भी। इस योग में किए गए कार्य सफल होते हैं और उनमें उन्नति होती हैं

15 फरवरी को माघ मास के शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि रात 09:42 बजे तक है उसके बाद उसके बाद पूर्णिमा तिथि रहेगी। सूर्य धनु राशि पर योग-शोभन, करण-वणिज और विष्टि माघ मास है,  कुछ राशियो का बेहतरीन समय कल से शुरू हो जायेगा

देवभूमि उत्तराखंड के लिए 14 फरवरी 22 काफी मायने रखती है, इस दिन देवभूमि की जनता नेे अपना खेरख्वाह चुना, ऐसे में सितारों की चाल को पढ़ने में माहिर विद्वजनो की क्या प्रिडिक्शन है, हिमालयायुके न्यूज पोर्टल में पढ़ना न भूले : Logon www.himalayauk.org. *Leading Newsportal* Presents by Chandra Shekhar Joshi Editor

नीतेश बौडाई एस्टोलोजर लिखते हैं कि  वर्ष 2022 सोमवार 14 फरवरी पुनर्वसु नक्षत्र कर्क राशि में चन्द्रमा,  के योग से वर्ष 2022 में उत्तराखण्ड में कांग्रेस को सत्ता मिलने का योग बनता है, कई विधानसभाओ सीटो पर चौकाने वाले नतीजे देखने को मिलेगे, कई बडे बडे मंत्रियो तथा पक्ष विपक्ष के बडे चेहरो को हार का मुह देखना पड सकता है, 2017 के मुकाबले भारतीय जनता पार्टी  को बहुत कम सीटे प्राप्त होती दिख रही है,

जबकि श्री बगुलामुखी पीताम्बरा महामाई के देश के अनेक स्थानो पर साधना कर रहे साधको की सपाट भविष्यवाणी हिमालयायूके में जल्द प्रकाशित होगी; हालांकि हिमालयायूके सम्पादक को दूरभाष पर उन्होने उत्तराखण्ड में राजनीतिक परिवर्तन का संकेत दे दिया है,

जबकि सी वोटर ओपिनियन पोल ने भी उत्तराखण्ड में राजनीतिक परिवर्तन का सर्वे दिया है,

उत्तराखण्ड में चुनाव मैदान में उतरे 632 उम्मीदवारों का भविष्य करीब 82 लाख मतदाताओ ने तय कर दिया। लोग अपनी सरकार बनाने के लिए उत्साहित हैं। मतदान करने में लोगों का उत्साह नजर आ रहा है। वहीं बुजुर्गों और दिव्यांगों में मतदान को लेकर खासा उत्साहित दिख रहे हैं।

14 Feb 2022 (Himalayauk Bureau) उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आज एक ही चरण में मतदान हुआ है. निर्वाचन अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान कराने के लिए सभी प्रबंध किए गए हैं.उत्तराखंड में मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक हो रहा है. मतदान के लिए 11,697 केंद्र बनाए गए हैं. पूरे उत्तराखंड में मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह  है. पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले मतदाता काफी उत्साहित दिखाई दिए.

उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हुआ जबकि शाम छह बजे तक वोटिंग का समय है. इस दौरान राज्य के 82 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मत का उपयोग किया. राज्य में सभी 70 विधानसभा सीटों पर 632 उम्मीदवार मैदान में हैं. इसमें से 155 उम्मीदवार निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. 

UP; 10 फरवरी को हुई 58 सीटों पर वोटिंग के परिणाम क्या होंगे ये तो 10 मार्च को साफ हो जाएगा। पर वोटिंग पैटर्न और परसेंटेज से बहुत सारे संकेत मिल रहे हैं. सहारनपुर जिले में शाम पांच बजे तक 65.89 फीसदी मतदान हुआ। वहीं बिजनौर जिले में शाम पांच बजे तक 61.44 प्रतिशत हुआ है। 

युवाओं का कहना है कि रोजगार व विकास के साथ योग्य उम्मीदवार के पक्ष में ही वोट करेंगे ताकि देश और प्रदेश को विकास की गति मिल सके।  पहली बार अपने मत का प्रयोग कर रहे युवाओं का कहना है कि वह जातिवाद और क्षेत्रवाद से दूर रहकर वह मतदान करेंगे। कहा कि यह हम सभी  के लिए जरूरी है कि स्वच्छ सरकार चुनने के लिए मतदान करें।

साल 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57, कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए थे.

राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी (Anil Baluni) अपने पैतृक गांव के पोलिंग बूथ खोला में अपना वोट दिया. जिसके बाद उन्होंने मतदाताओं से भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की, न्होंने कहा कि प्रवासी आज अपने मत का प्रयोग करने के लिए अपने गांव पहुँचे हैं जिसमें वो खुद भी राज्यसभा सांसद बनने के बाद पहली बार दिल्ली से अपने मत का प्रयोग करने के लिए गांव पहुंचे हैं. बलूनी ने कहा कि उनका अभियान रंग ला रहा है. जिस पर आज वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की उन्हें पूरी उम्मीद है. बलूनी के इस अभियान से गांववाले भी खुश हैं. उन्होंने पलायन की रोकथाम के लिए इस अभियान को एक बेहतर प्रयास भी बताया. हालांकि इस दौरान कई लोग उनसे स्थानीय समस्याओं का जिक्र करते भी नजर आए. 

ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में बूथों पर महिलाओं, युवाओं की अच्छी खासी तादाद नजर आई। 

किच्छा में मतदान करने गए वृद्ध की लाइन में लगे होने के दौरान हार्टअटैक से मौत हो गई। उसकी मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया। इसरार अली आयु 68 वर्ष पुत्र सुक्कन अली निवासी वार्ड नंबर 8 किच्छा सोमवार दोपहर अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए प्राथमिक विद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर गए थे। लाइन के लगे होने के दौरान अचानक ही वह बेहोश होकर गिर गए।

भीमताल में रिखाकोट बूथ पर तैनात मतदान कर्मी की हालत बिगड़ी, बताया जा रहा है हार्डअटैक आया है। बताया गया है कि बूथ 4 किमी पैदल है। एम्बुलेंस जा रही है। पीड़ित को डोली से लाने की सूचना है।

सुल्तानपुर पट्टी के बालिका इंटर कालेज 120 वर्ष की महिला फूल वती ने अपने मत का उपयोग किया।

पूर्व मुख्यमंत्री और लालकुआं से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत ने गौजाजाली मतदान केंद्र का जायजा लिया। हरदा का नाम देहरादून की मतदाता सूची में है। इसलिए वह लालकुआं में वोट नही डाल सकेंगे।

कुमाऊं भर में कुल 241 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 56 निर्दलीय और 17 महिला प्रत्याशी शामिल हैं।  ऊधमसिंहनगर जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 72 प्रत्याशियों के भाग्य को ईवीएम और वीवीपैट मशीन में 13 लाख 3476 मतदाताओ ने लाक कर दिया। जिनमें 678182 पुरुष, 625254 महिला और 40 ट्रांसजेंडर मतदाता शामिल हैं। अल्मोड़ा जिले की छह सीटों पर पांच लाख 40561 मतदाता 50 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बागेश्वर जिले की दो विधानसभा सीटों में दो लाख 17 हजार 620 मतदाता 14 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें कपकोट विधानसभा सीट में 99 हजार 309 मतदाता तो बागेश्वर सुरक्षित सीट में एक लाख 18 हजार 311 मतदाता आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिसमें कपकोट सीट में कुल 99 हजार 309 मतदाता है। पिथौरागढ़ की चार विधानसभाओं के लिए 28 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला 382723 मतदाता कर रहे हैं।  चम्पावत जिले की आज चम्पावत और लोहाघाट विधान सभा सीटों से 14 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में आज बंद हो जाएगा। जनपद में कुल 203256 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 106141 पुरुष व 97105 महिला वोटर हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *