आशा वर्कर, एएनएम, आंगनबाडी वर्कर को भी ट्रेंड किया जाएगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कारोना वायरस (Coronavirus) और उसके आर्थिक प्रभाव से निपटने एवं देशव्यापी लॉकडाउन को लेकर गुरुवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की. उन्होंने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये जुटे डाक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिये 50 लाख रुपये के बीमा कवर की घोषणा भी की है.
देश भर में महामारी कोरोना वायरस के जारी कहर के बीच गुरुवार को थोड़ी राहत देने वाली खबर आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना संक्रमण बढ़ने की दर में कमी आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के सिर्फ 42 नए केस सामने आए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 649 केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि बीते 24 घंटों में कोरोना के 42 नए मामले सामने आए हैं और 4 मौतें हुई हैं. उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि कोरोना के मामले के लिए डेडिकेटेड अस्पताल बनाने का काम लगभग 17 राज्यों में शुरू हो गया है. उन्होंने इस दौरान लोगों से पूरी तरह सतर्कता बरतने को कहा. आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना के बचाव के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ रही है. लेकिन जिस दर से वे बढ़ रहे हैं वह अपेक्षाकृत स्थिर हो रहा है. हालांकि यह केवल प्रारंभिक ट्रेंड है. इसपर कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता है.
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह भी बताया कि देशभर में 25 और प्राइवेट लैब को कोरोना संक्रमण की जांच के लिए अनुमति दी गई है. हालांकि सैंपल कलेक्शन के लिए 20 हजार से ज्यादा सेंटर हैं. देशभर में डॉक्टरों को ट्रेंड करने के लिए एम्स दिल्ली की ओर से ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके अलावा आशा वर्कर, एएनएम, आंगनबाडी वर्कर को भी संक्रमण रोगों के बारे में ट्रेंड किया जाएगा.
#गूगल ने अपने सर्च इंजन में रखा वरियता क्रम में- BY: www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Publish at Dehradun & Hariwar Mail us; himalayauk@gmail.com Special Report
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर जनरल टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस ने बुधवार को लॉकडाउन करने वाले देशों को चेताया है. उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस (COVID-19) का मुकाबला करने के लिए कई देशों द्वारा लागू किए जा रहे लॉकडाउन, दुनिया से वायरस को मिटाने के लिए पर्याप्त नहीं होंगे.
रोजाना के अपडेट में गेब्रियेसस ने बताया, ”कोरोनावायरस के संक्रमण के फैलाव को धीमा करने के लिए कई देशों ने ‘लॉकडाउन’ का उपाय अपनाया है. लेकिन यह उनके हिसाब से है, ये उपाय महामारी को नहीं खत्म करेगी. हम सभी देशों से इस समय का उपयोग करके कोरोनोवायरस पर हमला करने का आह्वान करते हैं. अभी तक आपने इस अवसर की दूसरी विंडो (दूसरा तरीका अपनाया) बनाई है.” उन्होंने कहा, ”लोगों को घर पर रहने के लिए कहना और उनकी आवाजाही को बंद कर देने से वक्त हासिल होगा, जिससे हेल्थ सिस्टम पर दबाव घटेगा… लेकिन अपने आप में इससे महामारी खत्म नहीं होगी.”
गेब्रियेसस ने कहा, “हम उन सभी देशों से कहना चाहते हैं, जिन्होंने तथाकथित लॉकडाउन तरीके को अपनाया है; वह इस वायरस पर हमला करने के लिए इस समय का उपयोग करें. आपने इस मौके की दूसरी विंडो बनाई है, सवाल यह है कि आप इसका उपयोग कैसे करेंगे?”
डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने कहा, ”आइसोलेशन में रखे जा रहे लोगों को खोजना, आइसोलेट, परीक्षण और उनका इलाज करना सबसे अच्छा और तेज तरीका है, लेकिन इसके अलावा और भी बड़े कदम सामाजिक और आर्थिक स्तर पर उठाने होंगे.”
गौरतलब है कि यह वायरस करीब 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका है और अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. अकेले चीन और इटली में ही मरने वालों का आंकड़ा 10000 के पार हो चुका है. साढ़े चार लाख लोग इससे संक्रमित हैं. दुनियाभर के देशों में इमरजेंसी सरीखे हालात हैं. कई देशों ने इससे बचाव के लिए लॉकडाउन का रास्ता अख्तियार किया है और तीन अरब से ज्यादा लोग लॉकडाउन में रहने को मजबूर हैं.
बॉलीवुड फिल्म ‘अलीगढ़’, ‘सिमर’ और ‘शाहिद’ के राइटर अपूर्वा असरानी (Apurva Asrani) का ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, और उनके इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन भी आ रहे हैं. कोरोनावायरस (Coronavirus Lockdown) की वजह से देश भर में 21 दिन का लॉकडाउन (21 Days Lockdown) चल रहा है. जिस वजह से देश के कई इलाकों में खाद्य सामग्री की किल्लत भी आ गई है. अपूर्वा असरानी (Apurva Asrani) गोवा में रहते हैं और उन्होंने वहां के हालात को लेकर ट्वीट किया है, ‘गोवा में हालात हताशा भरे और खराब हो रहे हैं. पिछले तीन दिन से ग्रॉसरी या प्रोविजन की एक भी दुकान को खुलने नहीं दिया गया है. यह हालात पीएम नरेंद्र मोदी के आश्वासन के बावजूद है. अगर हम ब्रेड लेने के लिए घर से बाहर निकलते हैं तो पुलिस पीटती है. कोरोनावायरस (Coronavirus) से पहले हम भूख से मर जाएंगे.’ अपूर्वा असरानी (Apurva Asrani) ने कोरोनावायरस (Coronavirus Lockdown) को लेकर एक ट्वीट में लिखा है, ‘हालाकि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने प्राइवेट सिक्योरिटी और इंटरनेट को जरूरी सेवा बताया था, लेकिन हमार सिक्योरिटी गार्ड को पुलिस वाले काम पर नहीं आने दे रहे हैं. आईएसपी के क्रू को भी पीटा गया है, लेकिन कई हिस्सों में इंटरनेट भी डाउन है. डॉ. प्रमोद सावंत प्लीज इस मामले पर नजर डालें. हम हताश हो रहे हैं.’ इस तरह अपूर्वा असरानी गोवा के मौजूदा हालात बता रहे हैं. हालांकि कई लोगों ने इस पर रिप्लाई किया है और खुद भी गोवा के हालात जानने की कोशिश की है. कई ट्विटर यूजर्स ने गोवा के मौजूदा हालात को लेकर पुष्टि भी की है कि हालात बदतर हो रहे हैं.