# ताशी व नुंग्शी को राज्य के एडवेंचर स्पोर्ट्स की ब्रांड एम्बेसेडर # दून चिकित्सालय द्वारा 3032 रोगियों के ब्लैड के सैम्पल लिये गये है जिसमें 241 लोगों में डेंगू के लक्षणों की पुष्टि # एसोचैम द्वारा जारी रिपोर्ट, जिसमें ‘‘उत्तराखण्ड आॅन एक्सप्रेस वे टू ग्रोथ‘‘ रिपोर्ट के आने से राज्य के समग्र विकास को नई दिशा # मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने शनिवार को सचिवालय में औद्योगिक भांग के उत्पादन की नियमावली बनाने के बारे में बैठक की इससे प्रदेश के लोगांे की आमदनी बढ़ाई जा सकती है# पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोका जा सकता है। # कुछ वर्षो से कई विश्वविधालयो में रूसा प्रणाली लागू # 06 अगस्त 2016: 71वर्ष पूर्ण आज ही के दिन हीरोसीमा में अमेरिका द्वारा द्धितीय विश्व युद्व को रोकने के लिए बम गिराने से लोखों लोगों की मृत्यु हो गयी और पर्यावरण को भी खासा नुकसान पहुचा #08 अगस्त से राजभवन में होगा राज्य का द्वितीय ‘टाॅपर्स कानक्लेव’ * राज्य के 10 सरकारी विश्वविद्यालयों के 20 टाॅपर्स लेगें हिस्सा#www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
देहरादून 06 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
एसोचैम द्वारा जारी रिपोर्ट, जिसमें ‘‘उत्तराखण्ड आॅन एक्सप्रेस वे टू ग्रोथ‘‘ में उत्तराखण्ड को औद्योगिक विकास एवं सेवा के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों मे शुमार किये जाने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रसन्नता व्यक्त की है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि रिपोर्ट के आने से राज्य के समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्रदेश के विकास को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। राज्य सरकार के प्रयासों से प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। प्रदेश के निवेश के अवसर बढ़ाने और उद्यमियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा लिये गये निर्णयों के कारण ही उत्तराखण्ड आज औद्योगिक विकास के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल है, जिसे देश की शीर्ष संस्थाओं द्वारा भी सराहा गया है। उन्होंने कहा कि एसोचैम द्वारा जारी रिपोर्ट से प्रदेश में औद्योगिक निवेश के वातावरण को और अधिक गति मिलेगी।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री रावत से रविवार 07 अगस्त, 2016 को एसोचैम (द एसोसियेट चेम्बर आॅफ कामर्स एण्ड इन्डस्ट्री आॅफ इंडिया) महासचिव डी0एस0रावत एवं एसोचैम के उत्तराखण्ड डेवलपमंेट टास्क फोर्स के अध्यक्ष बाश्लाल जैन भेंट करेंगे। एसोचैम के महासचिव डी0एस0 रावत व एसोचैम उत्तराखण्ड डेवलपमेंट टास्क फोर्स के अध्यक्ष बाबूलाल जैन एवं राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ संवाद के दौरान राज्य के प्रगति से सम्बंधित विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही प्रगति के क्षेत्र के विभिन्न विषयों को भविष्य में और अधिक गति प्रदान करने के लिये किये जाने वाले प्रयासो पर भी चर्चा की जायेगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस आपसी संवाद कार्यक्रम मे उद्योग व सेवा क्षेत्र से जुड़े बुद्धिजीवियों, पत्रकारों को भी आमंत्रित किया है। कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री आवास कैन्ट रोड़ में रविवार 07 अगस्त, 2016 को सांय 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगा।
###########
देहरादून 06 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
शनिवार प्रातः बीजापुर हाउस में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ताशी व नुंग्शी और उनके माता-पिता के सम्मान में जलपान का आयोजन किया। इसमें जुड़वा बहनों ताशी व नुंग्शी के साथ ही उनके माता-पिता श्रीमती अंजु थापा मलिक व कर्नल(से.नि.) वीरेंद्र सिंह मलिक, अन्य परिवारजन, सचिव खेल शैलेश बगोली, श्रीमती गोदावरी थापली, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सचिव खेल शैलेश बगोली को निर्देश दिए कि ताशी व नुंग्शी को राज्य के एडवेंचर स्पोर्ट्स की ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जाने के लिए औपचारिकताओं को शीघ्र पूरा करें। साथ ही राज्य में साहसिक खेल व साहसिक पर्यटन की विभिन्न सम्भावनाओं के प्रचार-प्रसार में दोनों बहनों का सहयोग किस प्रकार लिया जा सकता है, इसकी रूपरेखा तैयार करें।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने ताशी व नुंग्शी को सेवन समिट (सातों महाद्वीप में सबसे ऊंची पर्वत चोटी) के साथ ही उŸारी धु्रव व दक्षिणी धु्रव पर भी सफलता पाने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि उŸाराखण्ड को अपनी बेटियों पर नाज है जिन्होंने राज्य का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने मलिक बहनों के माता-पिता को भी बधाई दी। कहा कि अपनी दोनों बेटियों को जिस प्रकार उन्होंने प्रोत्साहित किया है, वह सभी के लिए प्रेरणास्पद है। बेटियां आज किसी से कम नहीं हैं, अवसर पर मिलने पर वे एवरेस्ट पर भी विजय प्राप्त कर रही हैं। ताशी व नुंग्शी से न केवल लड़कियों को बल्कि लडकों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए कि अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करने पर कामयाबी हासिल की जा सकती है। अगर हम ठान लें तो कोई काम असम्भव नहीं है।
गौरतलब है कि ताशी व नुंग्शी विश्व की पहली जुड़वा बहनें हैं जिन्होंने सेवन समिट (सातों महाद्वीप में सबसे ऊंची पर्वत चोटी) पर चढ़ने में सफलता पाई है। इसके लिए गिनिज वल्र्ड रिकार्ड में भी उनका नाम शामिल किया गया है।
#######सचिवालय में औद्योगिक भांग के उत्पादन की नियमावली बनाने के बारे में बैठक की
मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने शनिवार को सचिवालय में औद्योगिक भांग के उत्पादन की नियमावली बनाने के बारे में बैठक की। कृषि विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों, कृषि, वानिकी, आबकारी, न्याय विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा हुई। बताया गया कि इससे प्रदेश के लोगांे की आमदनी बढ़ाई जा सकती है। स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोका जा सकता है।
बैठक में बताया गया कि 0.3 प्रतिशत से कम टीएचसी(टेªटा हाइड्रो कैनिबिनोल) की भांग में नशा नही होता है। इसका औद्योगिक उपयोग में किया जा सकता है। कपड़े से लेकर हवाई जहाज तक के निर्माण में भांग के रेशे (फाइबर) का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बीज, पत्ते औषधीय गुण से भरपूर हैं। औद्योगिक भांग का इस्तेमाल ईंधन के रूप में भी किया जाता है। बताया गया कि खाली पड़ी बंजर भूमि पर भी इसका उत्पादन किया जा सकता है। इसके लिए सिंचाई और खाद की भी जरूरत नहीं हैं। राज्य सरकार 3 प्रतिशत से कम टीएचसी के औद्योगिक भांग के बीज का इंतजाम कर किसानों को बांटेगी। जिलाधिकारी को औद्योगिक भांग की खेती को रेगुलेट करने के लिए लाइसेंस देने का अधिकार होगा। उद्यमी और किसान के बीच में करार होगा कि वह संपूर्ण उपज को खरीदेगा।
###### कुछ वर्षो से कई विश्वविधालयो में रूसा प्रणाली
आज दिनाकं 06-08-2016 को स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया(SFI) ने बाहर के विश्वविधालयों द्वारा रूसा(RUSA) के तहत प्रदन्त अंकतालिका वाले छात्र-छात्राओ को प्रवेश देने से मना करने के सम्बन्ध में प्रचार्य जी व उत्तराखंड के रूसा coordinater डॉ.सतपाल साहानी जी से मिले |
जैसा कि विदित है कि कुछ वर्षो से कई विश्वविधालयो में रूसा प्रणाली लागू हो गई है कल हिमाचल प्रदेश के कुछ छात्र-छात्राये ने प्रवेश हेतु हमारे कॉलेज में आवेदन किया था परन्तु प्रचार्य द्वारा उन्हें यह कह कर लौटा दिया गया कि यह अंकतालिका हमारे समझ से परे है इसलिए आप को प्रवेश नहीं दिया जा सकता जबकि देश में विभिन्न विश्वविधालयो में रूसा के तहत CBCS प्रणाली में इस तरह कि अंकतालिका का प्रावधान है जिसमे लिखित तथा प्रयोगात्मक परीक्षा का विवरण या मार्किंग अलग न हो कर सयुक्त रूप से ग्रेड प्रणाली के द्वारा मूल्याकन होता है |
इस सम्बन्ध में उत्तराखंड के रूसा co-ordinater डॉ. सतपाल साहानी ने कहा कि उनका रूसा कि अंकतालिका से कोई सम्बन्ध नहीं है रूसा द्वारा विश्वविधालय को फण्ड सम्बंधित कार्य ही किया जाता है जबकि प्रचार्य ने कहा कि हम अपने विश्वविधालय के नियम के अनुरूप ही प्रवेश प्रदान कर सकते है रूसा प्रणाली के छात्र-छात्राओ को अपने विश्वविधालयो से लिखित तथा प्रयोगात्मक परीक्षा का विवरण या मार्किंग अलग से लाना होगा | जिस के बाद HNBGU अधिष्ठाता छात्र कल्याण जे.पी पचौरी से फ़ोन में बातचीत कि गयी उन्होंने इस समस्या का जल्द ही समाधान करने का आश्वाशन दिया |
इस अवसर पर राज्य सचिव देवेन्द्र रावल, राज्य उपाध्यक्ष पंकज बडवाल, जिला सचिव राजेश चौहान , DAV यूनिट अध्यक्ष विकास भट्ट, विपिन सिंह पंवार, हिमांशु चौहान, अभिषेक त्रिपाठी, शैलेन्द्र परमार, प्रचिता चौहान, हिमांशु, स्वाति बिष्ट, दीपक, प्रीती आदि मौजूद थे |
####241 लोगों में डेंगू के लक्षणों की पुष्टि
देहरादून 06 अगस्त 2016 शहर में डेंगू की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग नगर निगम एवं जल संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक आहुत की गई तथा शहर में चिन्हित किये गये डेंगू रोगियों के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी से जानकारी प्राप्त की गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. वाई.एस. थपलियाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि दून चिकित्सालय द्वारा 3032 रोगियों के ब्लैड के सैम्पल लिये गये है जिसमें 241 लोगों में डेंगू के लक्षणों की पुष्टि हुई है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि डेंगू के रोगियों के लिए दून चिकित्सालय में उचित व्यवस्था की जाए तथा रोगियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो तथा जिन-2 क्षेत्रों में डेंगू के रोगी चिन्हित किये गये हैं उन क्षेत्रों में स्वास्थ्य टीम भेजकर नियमित भ्रमण करवाकर लोगों का परीक्षण करवाया जाए। उन्होने स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में डेंगू के लक्षण पाये जा रहे तथा शहर के सभी मलिन बस्तियों में फागिंग करने के निर्देश दिये ताकि डेंगू का लारवा समाप्त हो जाए। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि नगर क्षेत्र की साफ-सफाई व्यवस्था तथा नालियों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि कंही पानी इकठ्ठा न होने पाये। जिलाधिकारी द्वारा जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनपद में संचालित हो रहे पानी की निकासी निरन्तर करते हुए तथा कई दिनों तक पानी इकठ्ठा न रहने पाये। उन्होने शहर में लिकेज हो रही लाईनों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये ताकि कंही पानी इकठ्ठा न हो पाये, उन्होने कहा कि अधिकारी यह निर्देश उनके अधिनस्थों को भी जारी कर दें।
बैठक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम कैलाश गुंज्याल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि नगर निगम द्वारा क्षेत्रों में निरन्तर फागिंग की जा रही है किन्तु इसमें स्मैल (गन्ध) न आने के कारण लोंगों को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नगर निगम द्वारा फागिंग नही की जा रही जबकि वर्तमान समय में नई तकनीक की नई दवा साईफैलोथ्रिन आई है जिसकी गन्ध नही आती है तथा डेंगू के मच्छरों के लावा को खत्म करने में कारगर साबित हो रही है। जिसका क्षेत्रों मे निरन्तर छिड़काव किया जा रहा है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, जल संस्थान एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
—0—
देहरादून 06 अगस्त 2016 वन एवं वन्य जीव, विधि एवं न्याय, खेल मंत्री उत्तराखण्ड सरकार दिनेश अग्रवाल के जन सम्पर्क अधिकारी सुनील बिजल्वाण ने अवगत कराया है कि मा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार एवं मान्य खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल द्वारा 7 अगस्त 2016 को प्रातः 11 बजे मोथोरावाला इन्दिरापुरी नव निर्मित पुल का लोकार्पण एवं आन्तरिक सड़कों का शिलान्यास इन्दिरापुरी फार्म पुल दौड़वाला मोथोरावाला में किया जायेगा।
####### 71वर्ष पूर्ण आज ही के दिन हीरोसीमा में अमेरिका द्वारा द्धितीय विश्व युद्व को रोकने के लिए बम गिराने से लोखों लोगों की मृत्यु
देहरादून 06 अगस्त 2016: 71वर्ष पूर्ण आज ही के दिन हीरोसीमा में अमेरिका द्वारा द्धितीय विश्व युद्व को रोकने के लिए बम गिराने से लोखों लोगों की मृत्यु हो गयी और पर्यावरण को भी खासा नुकसान पहुचा। यहां तक की पर्यावरण इतना दुषित हो गया था कि धरत पर सूर्य की रोशनी कुछ प्रतिशत कम हो गयी थी। इतिहास के इस काले दिवस पर राजकीय इण्टर कालेज किशनपुर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने पौधारोपण कर सुरक्षित पर्यावरण का संदेश दिया।
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि आज के समय में वृक्षारोपण बहुत ही आवश्यक हो गया है क्योंकि सड़कों के अत्यधिक जाल बिछने के कारण काफी पेड़ों को काटा गया है जिससे पेड़ों की संख्या में कमी आयी है। उन्होनें इस अवसर पर चिपकों आन्दोलन के मुख्य भूमिका में रही गौरा देवी का भी याद करते हुए कहा कि कही ना कही आज उन्हीं के बदौलत पर्यावरण सुरक्षित हैं। विधायक जोशी ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों एवं क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया कि सभी लोग अवश्य ही एक पेड़ लगाये ताकि पर्यावरण भी सुरक्षित रह सके और सुन्दरता भी बनी रहे। औषदीय पादक बहेड़ा का रोपण किया गया।
अभिभावक अध्यापक समिति के अध्यक्ष श्री गोविन्द राणा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डी0पी0 नौटियाल ने सामुहिक रुप से विद्यालय के विकास हेतु मसूरी विधायक गणेश जोशी से मंाग की कि विद्यालय हेतु फर्नीचर, कम्प्यूटर, चाहरदीवारी निर्माण सहित गरीब बच्चों के लिए यूनिफार्म की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि विद्यालय के पास सीमित बजट होने के कारण कई कार्य अधर में ही लटक गये हैं। विधायक जोशी ने सभी मांगों पर आवश्स्त करते हुए कहा कि शीघ्र ही विद्यालय को 10 कम्प्यूटर, चाहरदीवारी निर्माण एवं फर्नीचर सहित यूनिफार्म दी जाऐगी।
कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, निरंजन डोभाल, निशा शर्मा, के0के0 महाजन, पार्षद रोशनबाला थापा, लाखन सिंह, जितेन्द्र रावत, मंजीत रावत, आशीष थापा, अरविन्द डोभाल, संजय नौटियाल सहित राजाराम यादव, सुन्दर लाल नौटियाल, अध्यापक एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
#####
08 अगस्त से राजभवन में होगा राज्य का द्वितीय ‘टाॅपर्स कानक्लेव’
* राज्य के 10 सरकारी विश्वविद्यालयों के 20 टाॅपर्स लेगें हिस्सा,
* विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ व 10 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों की उपस्थिति व राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल के मार्गदर्शन में होगा ‘टाॅपर्स कानक्लेव’ का आयोजन।
* राज्य की शिक्षा व्यवस्था व युवाओं के उज्जवल भविष्य को लेकर होगा मंथन।
राजभवन देहरादून, दिनांक 06 अगस्त, 2016
उत्तराखण्ड के राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल के मार्गदर्शन में 08 अगस्त से द्वितीय ‘टाॅपर्स कानक्लेव’ आयोजित किया जा रहा है। उत्तराखण्ड राजभवन में 5 दिन तक चलने वाले ‘टाॅपर्स कानक्लेव’ के जरिये प्रदेश के युवाओं के सामने उन्हीं के बीच से ‘रोल-माॅडल’ प्रस्तुत किए जाएंगे। गत वर्ष पहली बार राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल की पहल पर यह कानक्लेव शुरू किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य उत्तराखण्ड के टाॅपर्स की प्रतिभा को सार्वजनिक मान्यता प्रदान कराकर उनमें आत्मविश्वास जगाना, उन्हें एक्सपोजर देकर उनके दृष्टिकोण को राष्ट्र निर्माण की दिशा में ले जाना था। कानक्लेव में उत्तराखण्ड की प्रतिभाओं को राजभवन जैसी राज्य की शीर्ष संवैधानिक संस्था में अतिविशिष्ट लोगों और विशेषज्ञों के समक्ष अपने ज्ञान के प्रस्तुतीकरण की क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर भी मिलेगा।
आगामी 8 अगस्त से 12 अगस्त, 2016 तक प्रदेश के 10 सरकारी विश्वविद्यालयों के 20 टाॅपर्स उत्तराखण्ड राजभवन में ‘टाॅपर्स कानक्लेव’ का हिस्सा बनेंगे। यह ‘कानक्लेव’ उत्तराखंड में उच्च शिक्षा का चेहरा बदलने के अभियान का एक बड़ा और महत्वपूर्ण हिस्सा होगा। टाॅपर्स ने अपने विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं में जिस योग्यता का प्रदर्शन किया है, इस अयोजन के जरिये उनकी योग्यता को व्यवहार के धरातल पर लाने की कोशिश की जा रही है। ‘कानक्लेव’ में इस बात पर विशेष तौर पर फोकस किया जाएगा कि टाॅपर्स खुद को सही प्रकार से अभिव्यक्त कर सकें। भविष्य को लेकर जो योजनाएं और विचार उनके ज़हन में हैं, विभिन्न क्षेत्रों के अकादमिक व अन्य जाने-माने संस्थानों के अनुभवी विशेषज्ञों के साथ मिलकर उन्हें मूर्त रूप देने की कोशिश भी की जाएगी।
‘कानक्लेव’ के जरिये टाॅपर्स के व्यक्तित्व, उनकी रचनात्मकता और निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। सभी दिनों में विशेषज्ञों के व्याख्यान के बाद टाॅपर्स को भी संबंधित विषयों पर अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा। इसके अलावा वे विशेषज्ञ-वक्ताओं से सवाल-जवाब भी कर सकेंगे।
‘कानक्लेव’ में डाॅ0 आर0 एस0 टोलिया(पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखण्ड), डाॅ0 अनिल पी. जोशी (संस्थापक/निदेशक ’हेस्को’, देहरादून), डाॅ0 आर0 के0 भण्डारी, पूर्व निदेशक सी.बी.आर.आई. रूड़की, डाॅ0 राजेन्द्र डोभाल, महा निदेशक, यूकाॅस्ट, देहरादून उत्तराखण्ड, प्रो. ए. एन. पुरोहित पूर्व कुलपति एच. एन. बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय, प्रो. एस. पी. सिंह, पूर्व कुलपति एच. एन. बी. गढ़वाल विश्वविद्यालय, लोकेश ओहरी (मानव शास्त्री, शिक्षाविद इनटेक, देहरादून चेप्टर) आदि मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में हिस्सा लेंगे जो कि अपने -अपने क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त हस्ताक्षर हैं।
इन पांच दिनों में गुड गवर्नेंस, पर्यावरण परिवर्तन और प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन, उत्तराखण्ड की शिक्षा व्यवस्था में सुधार और सुझाव, देश के निर्माण में युवाओं की भूमिका, उत्तराखण्ड में बुनियादी ढांचे का विकास जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन मंथन होगा। समापन अवसर पर टाॅपर्स के बीच से दो सर्वश्रेष्ठ युवाओं का चयन किया जाएगा और इन्हें राज्यपाल और मुख्यमंत्री के समक्ष मंच पर बोलने का अवसर भी मिलेगा। आगामी दिनों में इन सभी युवाओं की उपलब्धियों को प्रदेश के छात्र-छात्राओं के सामने रखा जाएगा ताकि वे भी अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित हो सकें। ये युवा प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए रोल-माॅडल भी होंगे।