एयर इंडिया को टाटा ग्रुप खरीद सकता है
टाटा ग्रुप सिंगापुर एयरलाइंस के साथ पार्टनरशिप में देश की सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को खरीदने की संभावनाएं तलाश रहा है। टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप के बिजनस न्यूज चैनल ईटी नाउ ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर टाटा इस दिशा में आगे बढ़ता है और डील हो जाती है तो यह एयर इंडिया के लिए घर वापसी जैसी बात होगी क्योंकि यह कंपनी साल 1953 में राष्ट्रीयकरण होने से पहले टाटा के ही आधिपत्य में थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रेशखरन ने इस संबंध में सरकार के साथ अनौपचारिक बातचीत में एयर इंडिया में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी की इच्छा जताई है। सरकार एक दशक से घाटे में चल रही अपनी विमानन कंपनी को प्राइवेट हाथों में सौंपने की इच्छुक है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में कहा था कि एविएशन मिनिस्ट्री वो सारी संभावनाएं तलाशेगी कि एयर इंडिया का प्राइवेटाइजेशन कैसे किया जाए। एयर इंडिया पर अभी 52,000 करोड़ रुपये का भारी-भरकम कर्ज है।
सरकार इसके लिए 30,000 करोड़ रुपये का बेलआउट पैकेज मंजूर कर चुकी है जिसमें से 24,000 करोड़ की रकम दी भी जा चुकी है। साल 2013 में टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा ने कहा था कि जब भी एयर इंडिया का प्राइवेटाइजेशन होगा तो इस पर विचार करने में (टाटा) ग्रुप को खुशी होगी। टाटा ग्रुप पहले से देश में एविएशन सेक्टर में मौजूद है। ग्रुप ने मलयेशियाई कंपनी एयर एशिया के साथ मिलकर एयर एशिया इंडिया और सिंगापुर एयरलाइंस के साथ जॉइंट वेंचर में विस्तारा में निवेश किया है।
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND (www.himalayauk.org)
Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar.
Mob. 9412932030; Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com
Avaible in; FB, Twitter, whatsup Groups & All Major Web Sites & All Social Media.