उत्तराखण्ड का यह युवक इंटरनेशनल धरोहर- अमेरिका के राजदूत ने कहा — उत्तराखंड के गांव से निकलकर एक लड़का न सिर्फ राष्ट्रीय संपदा बना बल्कि अंतरराष्ट्रीय धरोहर बन गया- भारत में ताकतवर चीज है- गुरुजी

Praise Ajit Doval – DT 14 JUNE 2023– PRIDE OF INTERNATIONAL — Ajit Doval, a village boy from Uttarakhand who has not only become a national treasure but an international treasure… When I look at the foundation between the United States and India, it is so strong, it is so clear that Indians love Americans and Americans love…

Mr Ajit Doval PRIDE OF INTERNATIONAL; By Chandra Shekhar Joshi Chief Editor www.himalayauk.org (Leading Web & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar. Mail; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030

अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की जमकर तारीफ की है. गार्सेटी ने एनएसए डोभाल को इंटरनेशनल धरोहर बताया है. एएनआई के अनुसार, मंगलवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए गार्सेटी ने कहा, उत्तराखंड के गांव से निकलकर एक लड़का न सिर्फ राष्ट्रीय संपदा बना बल्कि अंतरराष्ट्रीय धरोहर बन गया. उन्होंने अमेरिका और भारत के बीच मजबूत रिश्तों की तारीफ करते हुए कहा, जब मैं अमेरिका और भारत के रिश्तों की बुनियाद पर नजर डालता हूं कि तो ये बहुत मजबूत नजर आती है. ये साफ है कि भारतीय लोग अमेरिकियों से प्यार करते हैं और अमेरिकी भारतीयों को प्यार करते हैं.

उन्होंने अमेरिका और भारत के बीच मजबूत रिश्तों की तारीफ करते हुए कहा, जब मैं अमेरिका और भारत के रिश्तों की बुनियाद पर नजर डालता हूं कि तो ये बहुत मजबूत नजर आती है. ये साफ है कि भारतीय लोग अमेरिकियों से प्यार करते हैं और अमेरिकी भारतीयों को प्यार करते हैं.

भारत में हो रहे डिजिटलाइजेशन का अमेरिकी राजदूत पर तेजी से असर पड़ा है. इसी कार्यक्रम में उन्होंने कहा, जब मैं भारत में डिजिटल पेमेंट और टेक्नोलॉजी को देखता हूं तो इसने दुनिया को हिलाकर रख दिया है. गांव में एक चायवाला अपने फोन पर सरकार से सीधे पैसे ले रहा है और उस रुपये का 100 प्रतिशत उस तक पहुंच रहा है.

भारत में उससे भी ताकतवर चीज है- गुरुजी.

अमेरिकी राजदूत ने तकनीक के साथ मूल्यों की आवश्यता पर भी जोर दिया और कहा, मूल्यों के बिना तकनीक महत्वहीन है और बिना तकनीक के मूल्य पॉवरलेस हैं. उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं से मुलाकात की तो उनमें से एक ने कहा कि हम सभी 4जी, 5 जी और यहां तक कि 6जी की बात करते हैं लेकिन भारत में उससे भी ताकतवर चीज है- गुरुजी.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलीवन दो दिन की यात्रा पर भारत आए हैं. मंगलवार को उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल से मुलाकात की. सुलीवन के साथ अमेरिकी सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और अमेरिकी उद्योग जगत के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल भी आया है.

अमेरिकी राजदूत का बयान ऐसे समय में आया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने के आखिर में अमेरिका की राजकीय यात्रा पर जाने वाले हैं.

MR. PRAVEEN JOSHI- DEHRADUN- GUEST EDITOR- Mob 97198330000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *