उत्तराखंड- 19वर्षीया अंकिता भंडारी निर्मम हत्याकांड – राष्टीय स्तर पर गूंज- दिल्ली में AAP का प्रदर्शन -लोगों में उबाल -पौड़ी जिले से भाजपा विधायक गायब – दो कैबिनेट मंत्री और स्पीकर हैं, कोई भी नहीं पहुंचे- हरीश रावत ने उठाए मजबूत सवाल & जहां सड़क नहीं वहां बने आलीशान रिजॉर्ट
25 Sep. 2022# Uttarakhand रिजॉर्ट मालिकों में हड़कंप # ऋषिकेश के गंगा भोगपुर के नीरज रिजॉर्ट के स्पा सेंटर सील # मालिक द्वारा दस्तावेज न दिखा पाने पर सील # सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश सभी रिजॉर्ट की जांच # गैरकानूनी रूप से चल रहे रिजॉर्ट पर कार्रवाई # जो रिजॉर्ट अवैध रूप से बने हैं या गैरकानूनी रूप से संचालित हैं उनके खिलाफ तत्काल जरूरी कार्रवाई # नाराज पिता ने रविवार को आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की # . उन्होंने साथ ही आशंका जताई कि रिजॉर्ट को ध्वस्त करने से सबूत भी नष्ट हो गए होंगे. # , पुलिस ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि घटना से संबंधित सभी साक्ष्य पहले ही जुटा लिए गए हैं.# सबसे हैरानी की बात यह है कि पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट #वनंत्रा रिजॉर्ट में जेसीबी चलाकर आगे के कमरे को तोड़ दिया गया। इसी कमरे में अंकिता रहती थी। जांच के लिए पुलिस ने इस कमरे का सील किया था। लेकिन वाहवाही लूटने के चक्कर में कमरे को तोड़ कर सारे सबूत नष्ट कर दिए गए। #जेसीबी ने पहला कमरा वह तोड़ा, जिसमें अंकिता रहती थी #पूर्व सीएम हरीश रावत ने उठाए सवाल # जहां सड़क नहीं वहां बने आलीशान रिजॉर्ट # www.himalayauk.org (Leading Newsportal)
सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के आश्वासन के बाद अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) का परिवार उसका अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हो गया है. अंकिता का अंतिम संस्कार NIT घाट पर किया जाएगा. सीएम धामी ने कहा है कि उन्हें परिवार की मांग मंजूर है. अंकिता ऋषिकेश (Rishikesh) के एक रिजॉर्ट में काम करती थी जिसकी कुछ दिन पहले हत्या कर दी गई थी और उसका शव नहर से बरामद हुआ था.
अंकिता का परिवार पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने से पहले उसका अंतिम संस्कार करने से इनकार कर रहा था. अंकिता के पिता एम्स की प्राइमरी रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे जिसमें कहा गया था कि मौत पानी में डूबने से हुई है. परिवार की नाराजगी को देखते हुए सीएम धामी ने उनसे बेटी का अंतिम संस्कार करने की अपील की.सीएम धामी ने परिवार से कहा कि उन्हें उनकी सभी मांगें मजूर हैं. उन्होंने कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी. उन्होंने फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए राज्य के चीफ जस्टिस को भी चिट्ठी लिखी है. उन्होंने साथ ही कहा कि पोस्टमॉर्टम की डिटेल रिपोर्ट परिवार को सौंपी जाएगी.
सीएम धामी के आश्वासन के बाद परिवार अंकिता का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुआ और शव लेने के लिए मॉर्चरी पहुंचा. शव को पौड़ी गढ़वाल के श्रीकोट शव गृह से बाहर लाया गया और अब अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया. अंकिता का अंतिम संस्कार श्रीनगर के NIT घाट पर किया
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में एक ऑडियो सामने आया जिसमें आरोपी पुलकित आर्य की पीड़िता के दोस्त पुष्प की कथित तौर पर बातचीत होते सुनाई दे रही है. अंकिता की हत्या करने के बाद आरोपी पुलकित मृतका के दोस्त को गुमराह करता सुनाई दिया. वहीं, इस ऑडियो पर उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलकित को रिमांड पर लेकर इस मामले में पूछताछ की जाएगी.
डीजीपी ने कहा कि, ये ऑडिया काफी महत्वपूर्ण है केस के लिए. घटना घटने के बाद का ऑडियो है और ये गुमराह करते झूठ बोलते सुनाई पड़ रहा है. उल्टा दोस्त पर आरोप लगाता सुनाई पड़ रहा है कि लड़की तुम्हारे साथ तो नहीं. एसआईटी जांच करेगी. डीजीपी ने कहा कि, पुलकित पर पहले से एक मुकदमा दर्ज है जो धोखाधड़ी का है. उन्होंने कहा कि, हम पुलकित पर गैंगस्टर एक्ट लगाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि, हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द चार्जशीट फाइल की जाए लेकिन कोई सबूत छूटे नहीं इसका पूरा ध्यान दिया जाएगा.
ऋषिकेश (Rishikesh) के एक रिजॉर्ट में काम करने वाली अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) की हत्या के बाद सरकार के आदेश के बाद सभी जिलों के रिजॉर्ट की जांच शुरू हो गई है. इसी छानबीन के क्रम में स्थानीय प्रशासन ने ऋषिकेश के गंगा भोगपुर के नीरज रिजॉर्ट के स्पा सेंटर को सील किया गया है. रिजॉर्ट स्पा सेंटर को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके बाद राजस्व विभाग ने इसे सील कर दिया.
पौड़ी गढ़वाल के नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट निवासी अंकिता भंडारी (19) वनंत्रा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम करती थी। वह गत 18 सितंबर को रहस्मय ढंग से लापता हो गई थी। रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य की ओर से उसकी गुमशुदगी राजस्व पुलिस चौकी में दर्ज कराई गई। बृहस्पतिवार तक अंकिता का कुछ पता नहीं चला। इसी बीच रिजॉर्ट को लेकर कई और राज भी खुलने लगे।
ऋषिकेश के एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व की टीम गंगा भोगपुर क्षेत्र पहुंची थी जहां उन्होंने नीरज रिजॉर्ट की जांच की, उन्हें वहां अवैध रूप से संचालित हो रहे स्पा की जानकारी मिली. मालिक द्वारा दस्तावेज न दिखा पाने पर उसे सील कर दिया गया. प्रशासनिक कार्रवाई के बाद इलाके में मौजूद रिजॉर्ट मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है. यह कार्रवाई सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर की जा रही है. उन्होंने राज्य के सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया था कि सभी रिजॉर्ट की जांच की जाए और गैरकानूनी रूप से चल रहे रिजॉर्ट पर कार्रवाई की जाए.
सीएम धामी ने अपने निर्देश में कहा था कि जो रिजॉर्ट अवैध रूप से बने हैं या गैरकानूनी रूप से संचालित हैं उनके खिलाफ तत्काल जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा. सीएम धामी ने साथ ही कहा था कि प्रदेश भर में स्थित होटल, रिजॉर्ट और गेस्ट हाउस में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए. उससे संबंधित शिकायतों को गंभीरता से लिया जाए. इसी क्रम में उस रिजॉर्ट को ढहा दिया गया था जहां अंकिता काम करती थी.
रिजॉर्ट के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि 18 सितंबर को शाम करीब आठ बजे अंकिता रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित और भाष्कर के साथ रिजॉर्ट से गई थी। इसके बाद करीब साढ़े दस बजे ये तीनों ही रिजॉर्ट में लौटे। अंकिता उनके साथ नहीं थी। इस आधार पर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सारे घटनाक्रम को उगल दिया।
उन्होंने पुलिस को बताया कि अंकिता पर वह यहां आने वाले ग्राहकों से संबंध बनाने को कहते थे। यह बात अंकिता सबको बता रही थी। वह बार-बार रिजॉर्ट की हकीकत सामने लाने की धमकी दे रही थी। इस बात को लेकर विवाद चल रहा था। अंकिता हत्याकांड का खुलासा होने के साथ ही एक और राज सामने आया। पता चला कि कुछ साल पहले भी एक युवती रिजॉर्ट से गायब हो गई थी।
करीब सात-आठ साल पहले भी वनंत्रा रिजॉर्ट से एक कर्मचारी प्रियंका गायब हुई थी। रिजॉर्ट संचालक ने बताया कि था कि युवती रिजॉर्ट से सामान और पैसे लेकर भाग गई है। युवती का कोई अता पता नहीं चला।
वायरल व्हाट्सएप चैट में अंकिता ने कहा है कि रिसॉर्ट में आए एक ग्राहक ने शराब के नशे में जबरन उसे हग करने की कोशिश की। वह अपने दोस्त को चैट में बता रही है कि किसी ग्राहक ने उसको शराब के नशे में गले लगा लिया था, तब मैनेजर अंकित गुप्ता ने उसको शांत रहने के लिए बोला था। ग्राहक ने उसको अतिरिक्त सेवा के लिए 10 हजार रुपये देने की पेशकश की पर उसने इनकार कर दिया। अंकिता चैट में यह भी लिखती है उसके साथ अगली बार ऐसा हुआ तो वह काम छोड़ देगी।
वनंत्रा रिजार्ट के संचालक और दोनों मैनेजरों का कहना था कि अंकिता अपने कमरे से गायब हुई। जबकि कर्मचारियों ने पूछताछ में बताया कि गायब होने की रात अंकिता संचालक और मैनेजरों के साथ बाहर गई थी पर वापस नहीं लौटी।
शुक्रवार 23 सितम्बर 22 को एएसपी कोटद्वार शेखर सुयाल ने अंकिता भंडारी हत्याकांड का खुलासा किया था। एएसपी ने बताया कि 18 सितंबर को वनंत्रा रिजार्ट में रिसेप्शनिस्ट का काम करने वाली पौड़ी गढ़वाल के नांदलस्यूं पट्टी के श्रीकोट गांव निवासी अंकिता भंडारी (19) संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। रिसॉर्ट मालिक पुलकित आर्य ने युवती के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एएसपी ने बताया कि 22 सितंबर को मामला राजस्व पुलिस से लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को हस्तांतरित हुआ।
सबसे हैरानी की बात यह है
अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों में उबाल बना हुआ है। विभिन्न संगठनों के लोग सुबह बदरीनाथ हाईवे पर धरने पर बैठ गए। वहीं, बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी ने प्रदेश सरकार पर सवाल किए खड़े। उन्होंने कहा कि पौड़ी जिले से भाजपा विधायक गायब हैं। दो कैबिनेट मंत्री और स्पीकर हैं, लेकिन कोई भी लोगों से वार्ता करने नहीं पहुंचे।
शुक्रवार रात को वनंत्रा रिजॉर्ट पर जेेसीबी चला दी गई। अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऐसे में रिजॉर्ट और अंकिता के कमरे से पुलिस ने फोरेंसिक नमूने एकत्र कर सील कर दिया था। मृतक और अपराधी जिस स्थान पर अंतिम बार दिखाई दिए, वहां फोरेंसिक और मैटेरियल साक्ष्य मिलने की प्रबल संभावना होती है। प्रशासन ने रिजॉर्ट को सील करने के आदेश दिए थे। लेकिन रिजॉर्ट को जेसीबी से तोड़ दिया। जेसीबी ने पहला कमरा वह तोड़ा, जिसमें अंकिता रहती थी। अब पूरा कमरा खुला पड़ा है, सारा सामान जमीन पर बिखरा है और कमरा मलबे से भरा पड़ा है। ऐसे में अब पुलिस के लिए मौके से साक्ष्य एकत्र करना आसान नहीं है। ऐसे में नियमानुसार साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ करना एक अपराध है। हालांकि प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
सबसे हैरानी की बात यह है कि एम्स प्रशासन का कहना है कि अंकिता के पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट पुलिस को सौंप दी गई है। वहीं, अंकिता हत्याकांड के विवेचना अधिकारी लक्ष्मणझूला थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत का कहना है कि उनको अब तक पोस्टमार्टम कि कोई प्राथमिक रिपोर्ट नहीं मिली है। एएसपी पौड़ी शेखर सुयाल ने कहा कि वह अंकिता के शव को लेकर जा रही एंबुलेंस के साथ श्रीनगर के लिए निकले थे। ऐसे में उनके पास रिपोर्ट से संबंधित जानकारी नहीं है। जबकि एसएसपी पौड़ी गढ़वाल यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि विवेचना अधिकारी को पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट मिली होगी। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट अब तक उनके पास नहीं पहुंची है। एम्स के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्राथमिक रिपोर्ट लक्ष्मणझूला थाना पुलिस को सौंप दी गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम की अंतिम रिपोर्ट सोमवार को पुलिस को सौंप दी जाएगी। वहीं, लक्ष्मणझूला थाना वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोहर सिंह रावत अंकिता की हत्या के मामले की जांच कर रहे हैं। लेकिन एम्स की रिपोर्ट में चीला चौकी प्रभारी श्रद्धानंद सेमवाल को विवेचना अधिकारी बताया गया है।
पूर्व सीएम हरीश रावत ने उठाए सवाल
जब चीला से अंकिता नहीं लौटी, अभियुक्त अकेले आया तो सारे रिजॉर्ट और आस-पास ये चर्चा हो गई कि अंकिता को नहर में डाल दिया गया है, फिर भी स्थानीय पटवारी को छुट्टी पर क्यों जाने दिया? 2. प्रशासन को मीडिया के सारे घटनाक्रम छपने के बाद भी अभियुक्त को गिरफ्तार करने में इतना वक्त क्यों लगा ? 3. अभियुक्त को पुलिस कस्टडी के बजाए ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजने का निर्णय किस स्तर पर लिया गया ? 4. अंकिता का शव खोजने में जो विलंब हुआ, वह साक्ष्य मिटाने की कड़ी तो नही है ? 5. अपराधी के कहीं अपराधों के साक्ष्य स्थल पर बुलडोजर फिराने और लोगों को आग लगाने के लिए उकसाने के पीछे कौन है और यह कृत्य किसके हाथों से हुआ? 6. अभियुक्त को छात्र जीवन से ही मिले राजनीतिक संरक्षण देने वाले संरक्षकों के चेहरे भी क्या बेनकाब होंगे ? 7. पुलिस ने अभी अभियुक्त का पुलिस रिमांड क्यों नहीं मांगा ?
19 वर्षीया अंकिता हत्याकांड — पौडी गढ़वाल के यमकेश्वर तहसील क्षेत्र के गंगाभोगपुर क्षेत्र में 11 किमी सड़क पार्क के अंदर होने के कारण पक्की नहीं बन पाई है। तालघाटी में धारकोट – जुलेड़ी मोटर मार्ग पर पुल नहीं बन पा रहा है, जिस कारण आगे 14 किमी सड़क नहीं बन पा रही है।
जहां सड़क नहीं वहां बने आलीशान रिजॉर्ट –जिस भाजपा नेता के बेटे रिजॉर्ट में पौड़ी की बेटी अंकिता भंडारी रिसेप्शनिस्ट थी, वह रिजॉर्ट बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहा था। जिले के पर्यटन महकमे की इस इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया है।
यमकेश्वर तहसील क्षेत्र के गंगाभोगपुर के जिस रिजॉर्ट में पौड़ी की बेटी अंकिता रिसेप्शनिस्ट थी, वह रिजॉर्ट बिना लाइसेंस के ही संचालित हो रहा था। जिले के पर्यटन महकमे की इस इस मामले में रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हो गया है। रिपोर्ट के मुताबिक वनंतरा रिजॉर्ट का किसी तरह का पंजीकरण पर्यटन इकाई के तौर पर नहीं किया गया है।
ऋषिकेश से सटे यमकेश्वर ब्लॉक के दर्जनों गांवों को अपनी सामान्य जीवनचर्चा में राजाजी नेशनल पार्क के सख्त नियमों के कारण कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन इसी पार्क के अंदर दर्जनों रिजॉर्ट खुल गए हैं। रसूखदारों के सामने ग्रामीणों की आवाज हमेशा दब जाती है।
Himalayauk Bureau