औली में 7 फरवरी से नेशनल स्कीईंग एंड स्नोबार्ड चैम्पियनशिप & Top UK News

देहरादून 25 जनवरी, 2020 (सू.ब्यूरो/Himalayauk Bureau)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को आपदा प्रबंधन विभाग के सौजन्य से एसडीआरएफ द्वारा निर्मित एप्प ‘मेरी यात्रा’ का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि एसडीआरएफ द्वारा आपदा प्रबंधन एवं यात्रियों की सुविधा की दृष्टि से उत्कृष्ट एप्प बनाया गया है। आज के आईटी युग में लोगों को ऑनलाइन सम्पूर्ण जानकारी की मांग होती है। उन्होंने कहा कि इस एप्प में उत्तराखण्ड के विशिष्ट स्थानों के बारे में भी जानकारी दी जाय। उन्होंने कहा कि यह एप उत्तराखण्ड में पर्यटन क्षेत्रों की जानकारी एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारियों का अपडेट मिलेगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि इस एप्प के माध्यम से जिस स्थान एवं क्षेत्र के चित्रों को दर्शाया जा रहा है, उस स्थान एवं क्षेत्र का पूरा विवरण दिया जाय। जो प्रमुख मंदिर एवं विशिष्ट चीजें सिर्फ उत्तराखण्ड में हैं, उनको भी इस एप्प में शामिल किया जाए।
कमांडेंट एसडीआरएफ सुश्री तृप्ति भट्ट ने कहा कि इस एप्प में यात्रियों को सूचनाएं एवं सुविधाएं एक साथ उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है। एप्प के माध्यम से यात्रियों को अपने निकटवर्ती क्षेत्रों में होम स्टे, प्रमुख स्थलों, आपातकालीन नम्बर, अतिथि गृह, प्रमुख पर्यटक एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थलों की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि इस एप्प में कई और फीचर जोड़े जायेंगे। जिससे यात्रियों के लिए और सुगमता हो।
इस अवसर पर विधायक/भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वंशीधर भगत, आईजी श्री संजय गुंज्याल, एसडीआरएफ से इंस्पेक्टर श्री जगदीश चन्द्र पंत, सब इंस्पेक्टर श्री प्रवीण आलोक, कांस्टेबल श्री विनीत कुमार आदि उपस्थित थे।  

#www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report

चमोली 25 जनवरी,2020(सू0वि0 Himalayauk Bureau )  
विश्व प्रसिद्व हिमक्रीडा स्थल औली में सात फरवरी से नेशनल स्कीईंग एंड स्नोबार्ड चैम्पियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत सीनियर, जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग में स्कीइंग स्पर्धाएं आयोजित होंगी। इन स्र्पाधाओं में महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रेदश, हिमांचल, उत्तराखण्ड, जम्बू कश्मीर और आर्मी टीम के लगभग 250 खिलाडी प्रतिभाग करेंगे। शनिवार को जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने नेशनल स्कीईंग गेम्म की तैयारियों को लेकर संबधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय पूर्व चाक चैबन्द करने के निर्देश दिए।

  जिलाधिकारी ने सड़क, विद्युत, पेयजल, स्वास्थ्य, परिवहन, पर्यटन, जीएमवीएन, आईटीवीपी एवं अन्य अधिकारियों को दो फरवरी तक सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गेम्म के दौरान औली में बर्फवारी की सम्भावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने लोनिवि को जोशीमठ-औली मोटर मार्ग पर बर्फ हटाने के लिए स्नो-कटर मशीन, जेसीबी एवं जेसीबी आॅपरेटर को हर समय तैनात रखने को कहा। विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति सुचारू रखने हेतु संबधित अधिकारियों को कार्मिकों की टीमें तैनात रखने के निर्देश दिए। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस एवं तहसील प्रशासन को जरूरी कदम उठाने तथा वाहन पार्किगं हेतु नगर पालिका को अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। गेम्स की ओपनिंग एवं क्लोजिंग सेरमनी के लिए आईटीवीपी को जिम्मेदारी सौंपी गई। ओपनिंग एवं क्लोजिंग सेरमनी में जन प्रतिनिधियों, वीवीआईपी एवं वीआईपी अतिथियों को भी समय से निमंत्रण पत्र प्रेषित करने को कहा गया। उन्होंने ओपनिंग सेरमनी में पारम्परिक स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने और विजेता टीमों के लिए मैडल, ट्राॅफी तथा प्रशस्ति पत्रों की व्यवस्था भी करने को कहा।
 जिलाधिकारी ने स्कीइंग के प्रतिभागियों, तकनीकि समिति के सदस्यों, प्रतियोगिता में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों हेतु आने-जाने, भोजन तथा आवास की उचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। ताकि औली गेम्स से हर कोई एक अच्छा अनुभव लेकर जाए। उन्होंने स्की टीमों की सुविधा के लिए लाइजेंनिंग आॅफिसर तैनात रखने और गेम्स की दौरान विद्युत, पेयजल, सड़क, परिवहन, सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं को सुचारू रखने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित कर कार्मिकों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएमओ को स्कीइंग के दौरान आर्थोपेडिक सर्जन व फिजीसीयन चिकित्सक के साथ बेसिक मेडिकल उपकरण और पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की व्यवस्था रखने को कहा। गेम्स के दौरान नगर पालिका को साफ-सफाई एवं आलाव की व्यवस्था रखने तथा गेम्स के प्रचार प्रसार के लिए जोशीमठ नगर क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गो पर होर्डिग्स, बैनर, पोस्टर एवं लाईटिंग की व्यवस्था करने को कहा गया। 

इस दौरान पुलिस अधीक्षक यशंवत सिंह चैहान, अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, एसडीएम अनिल कुमार चन्याल, आईटीबीपी के अस्टिेंट कंमाडर नरेन्द्र सिंह, स्की एंड स्नोबोर्ड एशोसिएशन के सचिव परवीन शर्मा, जीएमवीएन के आरएम पान सिंह बिष्ट, एजीएम एसपीएस रावत, डीटीडीओ बृजेन्द्र पांडे, ईई लोनिवि डीएस रावत, एआरटीओ आल्विन राक्सी, डीएचओ तेजपाल सिंह आदि अधिकारी उपस्थित थे।

चमोली 25 जनवरी,2020(सू0वि0 Himalayauk Bureau )  
सशक्त लोकतंत्र एवं निर्वाचन साक्षरता की थीम पर 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जनपद मुख्यालय सहित सभी तहसील, ब्लाक एवं मतदेय स्थलों पर भव्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। मतदाताओं को जगरूक करने के लिए पुलिस मैदान गोपेश्वर में हाॅट एयर बैलून उडाया गया। वही स्कूली बच्चों ने पूरे नगर क्षेत्र में प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर सभी कार्यालयों में मतदान की शपथ भी ली गई और वरिष्ठ व नए मतदाताओं को सम्मानित किया गया। जीजीआईसी की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड नाटकों के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाया। 
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राइका गोपेश्वर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ मतदाता सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल, जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस भदौरिया, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं को आगामी मतदान में बढ चढकर मतदान करने की शपथ दिलाई।


जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी नागरिकों की मतदान में भागीदारी जरूरी है। कहा कि मतदान में हिस्सा ना लेने से न केवल गलत प्रत्याशी का चयन होता है, बल्कि पूरे समाज को उसका खामियाजा भुगतना पडता है साथ ही अनेक विकास कार्य वाधित होते है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बच्चों से अपने अभिभावकों को भी मतदान के प्रति जागरूक करने को कहा। बताया कि वोट डालना अधिकार ही नही बल्कि हर नागरिक का फर्ज भी है। उन्होंने निर्वाचन में बिना किसी प्रलोभन के निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित किया।


राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पहली बार मतदाता बनने वाले चयनित युवा मतदाताओं को वोटर कार्ड भी वितरित किए। वोटर कार्ड प्राप्त करने वाले युवा मतदाताओं में सौरभ जोशी, पूनम रावत, पूजा नेगी आदि शामिल थे। इस अवसर पर वरिष्ठ मतदाता सुरेन्द्र सिंह लिंगवाल को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही अच्छा कार्य करने वाले बीएलओ, सुपरवाईजर, रजिस्ट्रार कानूनगों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, ईवीएम एवं वीवीपैट प्रशिक्षकों, डाटाएन्ट्री आपरेटरों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा निर्वाचन के दौरान बुजुर्ग एवं दिब्यांग मतदाताओं की सहायता करने वाले महिला व युवक मंगल दल, आशा, आंगनबाडी कार्यकत्री और जागरूकता कार्यक्रमों को जन जन तक पहुॅचाने में अहम भूमिका निभाने पर मीडिया प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।


मुख्य विकास अधिकारी/अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हसांदत्त पांडे ने 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी युवा मतदाताओं को अपना नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने तथा अपने आस-पडोस के सभी लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने को कहा। नोडल अधिकारी स्वीप डा. एमएस सजवाण तथा सहायक नोडल अधिकारी योगेश धसमाना ने भी मतदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शिक्षण संस्थाओं में कार्टून प्रतियोगिता एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं में कैम्पस एम्बेसडर के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया। तहसील कार्यालयों और विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदेय स्थलों, शिक्षण संस्थानों में भी 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। 

इस अवसर सीडीओ/अपर जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे, एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी एमएस बर्निया, एसडीएम अनिल चन्याल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल डीएस रावत, सीईओ एलएम चमोला, डीईओ आशुतोष भण्डारी, डीईओ बेसिक नरेश हल्दियानी, नोडल अधिकारी स्वीप डा0 एमएस सजवाण, प्रभारी अधिकारी स्वीप योगेश धसमाना आदि अधिकारियों सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्कूली छात्र-छात्राए मौजूद थे।

DEHRADUN NEWS

देहरादून दिनांक 25 जनवरी 2020, जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में  कैम्प कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग और जनपद सीएससी कार्डिनेटर के साथ अटल आयुष्मान योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने अटल आयुष्मान योजना के अन्तर्गत सीएससी सेन्टर्स द्वारा बनवाये जा रहे गोल्डन कार्ड निर्माण की न्यूज प्रगति का स्वास्थ्य विभाग और सीएसी कार्डिनेअर से कारण जानते हुए निर्देश दिये कि इस सम्बन्ध में आने वाली तकनीकी व संचालन स्तर और व्यावहारिक दिक्कतों को दूर करते हुए गोल्डन कार्ड निर्माण की औसत प्रगति बढायें। उन्होंने एकबार पुनः निर्देश दिये कि गोल्डन कार्ड का निर्माण सीएससी सेन्टर्स के साथ-साथ विशेष अभियान चलाकर भी विशेष कैम्प का आयोजन अधिक आबादी के अनुसार तथा जो क्षेत्र अधिक वंचित हैं को प्राथमिकता से फोकस करते हुए कार्ड बनायें। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कैम्प लगायेगें वहां पर पहले स्थानीय प्रतिनिधि पार्षद/ग्राम प्रधान से बात कर लें और उन्हें कैम्प के आयोजन की तिथि तथा उस दिन बनाये जाने वाले कुल गोल्डन कार्ड के साथ ही लोगों को जरूरी दस्तावेज के साथ उपस्थित होने का आग्रह करें। जनपद में क्षेत्रवार कैम्प के माध्यम से गोल्डन कार्ड बनाने का प्लान तैयार करते हुए उन्होंने अगले सप्ताह उसे प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने जिला संयोजक सीएससी को निर्देशित किया कि वे सभी सीएसी सेन्टर्स को एकबार अपने स्तर पर पुनः ब्रिफ कर दें कि सीएससी केन्द्रों में नियमानुसार समय से कार्यालय खोलें, निर्धारित किये गये शुल्क से अधिक राशि ना वसूलें, जिन केन्द्रों पर लोगों की अधिक भीड़ होती है वहां टोकन सिस्टम से कार्ड बनायें तथा किसी भी प्रकार की तकनीकी व साफ्टवेयर में समस्या होने पर लोगों को तद्नुसार कन्वे करें। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और सीएससी कार्डिनेटर को साॅफ्टवेयर व अन्य तकनीकी सम्बन्धित समस्याओं को सुधारते हुए हरहाॅल में गोल्डन कार्ड निर्माण की गति बढाने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने बड़े गैर सरकारी अस्पतालों द्वारा गोल्डन कार्ड से इलाज में हिलाहवाली बरतने की प्राप्त हो रही शिकायतों/फीडबैक पर संज्ञान लेते हुए मुख्य चिकित्साअधिकारी को निर्देश दिये कि एकबार सभी गैर सरकारी चिकित्सालयों को जो अटल आयुष्मान योजना के तहत् इम्पैनल्ड है को निर्देश जारी कर दें कि अटल आयुष्मान योजना के तहत् लोगों का उपचार करने में अपना सहयोग जिम्मेदारी से प्रदान करें। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी जो अस्पताल नियमों का उल्लघंन करते हैं उनके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाय।
इस दौरान वरिष्ठ सर्जन लेप्रोस्काॅपी डाॅ के.सी शर्मा ने विकासनगर में लेप्रोस्कोपी युनिट तथा इन्फार्टिलिटी ट्रीटमेंन्ट की सुविधा उपलब्ध करवाने का जिलाधिकारी से आग्रह किया जिलाधिकारी ने सहमति व्यक्त करते हुए तत्काल उसका प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा।
इस अवसर पर बैठक में चिकित्सा विभाग से डाॅ0 संजीव, डाॅ0 पियुष अगास्टिन, जनपद सीएससी रजनेश बिष्ट सहित चिकित्सा विभाग के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
—0—
देहरादून दिनांक 25 जनवरी 2020, विधानसभा क्षेत्र डोईवाला में 30 जनवरी 2020 को जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में राजकीय बालिका इण्टर कालेज रानीपोखरी में प्रातः 11 बजे से बहुद्देशीय शिविर का आयेाजन किया जा रहा है, जिलाधिकारी द्वारा जन समस्याओं की सुनवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को विधानसभा डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत उनके विभाग द्वारा संचालित/प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट के साथ स्वयं बहुद्देशीय शिविर में प्रतिभाग करने के निर्देश दिये।
—-0—-
देहरादून दिनांक 25 जनवरी 2020, जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में विकासखण्ड कालसी एवं चकराता के चयनित क्षेत्रों में संचालित एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना (आई.एल.एस.पी-यू.जी.वी.एस) की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
जिलाधिकारी ने परियोजना के अन्तर्गत आच्छादित क्षेत्रों में लोगों की आजीविका बढाने हेतु बंपर दुग्ध उत्पादन को बढाने और उसका समुचित मूल्य दिलवाने के गंभीरता से प्रयास करने के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने दुग्ध उत्पादन को व्यापक पैमाने पर बढाने के लिए सभी सम्बन्धित विभागों को आपसी समन्वय से हर संभव प्रयास करते हुए पशुधन नस्ल सुधार, टीकाकरण, दुग्ध संग्रहण केन्द्र तथा मार्केटिंग इत्यादि में सुधार के लिए तकनीकी, वित्तीय व व्यावहारिक स्तर परयोगदान देने को कहा। उन्होंने कहा कि परियोजना के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि और विभागीय स्तर पर प्राप्त धनराशि के साथ ही स्थानीय संसाधनों का एक साथ अभिसरण (कन्वर्जेन्स)करते हुए टारगेट अप्रोच से हिमीकृत कृत्रिम गर्भाधान (शार्ट सिमेन सैक्स) तकनीक से गाय-भैंसो का समूह (कलस्टर) में कृत्रिम गर्भाधान करवायें, जिससे 90 प्रतिशत् से उपर केवल उन्नत नस्ल की बछिया ही पैदा होती है तथा इससे दुग्ध उत्पादन में व्यापक वृद्धि होगी। लोगों को भी इसी तकनीक से सभी क्षेत्रों में पशुओं के शत्-प्रतिशत् गर्भाधान करवाने को प्रेरित करें और इसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में गर्भाधान केन्द्र व दुग्ध संग्रहण केन्द्र को भी बढायें।
जिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में यूएलडीबी (उत्तराखण्ड पशुधन विकास बोर्ड) के अधिकारियों को भी उनके पास अवशेष फण्ड का भी इसी तकनीक से पशुओं के गर्भाधान कराने के लिए संशोधित प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी और उत्तराखण्ड पशुधन विकास बोर्ड के सदस्यों को व्यापक दुग्ध उत्पादन और शार्ट सिमेस सैक्स तकनीक से पशु गर्भाधान करवाने के सम्बन्ध में पूर्व में कार्य योजना बनाकर प्रस्तुतीकरण के निर्देश दिये थे जिसके क्रम में पशु चिकित्साधिकारी ने कार्ययोजना प्रस्तुत की, जिसको जिलाधिकारी द्वारा अनुमोदित करते हुए निर्देश दिये कि संचालित क्षेत्रों में पहले कुल पशुधन, कुल दुधारू गाय-भैंस और कुल दुग्ध उत्पादन का वास्तविक डेटा प्राप्त करें, जिससे परियोजना को टारगेटेड अप्रोच से चलाने और बेहतर आउटकम प्राप्त करने में सहयोग मिलेगा। उन्होंने पशुधन और दुग्ध उत्पादन का सही आंकड़ा प्राप्त करते हुए कलस्टर आधारित कृत्रिम गर्भाधान तकनीक से पशुओं की नस्ल सुधार कार्यक्रम चलाने तथा डेयरी विभाग के समन्वय से दुग्ध की गुणवत्ता में सुधार करने उसके कलैक्शन और उसकी बेहतर मार्केटिंग करके आच्छादित समूहों और सहकारिताओं को अधिक से अधिक लाभान्वित करें।
इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ एस.बी पाण्डेय, प्रभागीय परियोजना प्रबन्धक आईएलएसपी इकाई कालसी  बी.के भट्ट, उत्तराखण्ड पशुधन विकास बोर्ड के परियोजना प्रबन्धक सी.डी त्यागी सहित सम्बन्धित सदस्य उपस्थित थे।
—0—
देहरादून दिनांक 25 जनवरी 2020, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी डी.के कौशिक ने अवगत कराया है कि जनपद के भूतपूर्व सैनिकों, सैनिक विधवाओं के आश्रित छात्र/छात्राओं, जो सामान्य विशेष, इंजीनियरिंग मेडिकल, एवं पी.एच.डी. की शिक्षा में अध्ययनरत थे, को माननीय मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा देय वर्ष 2018-19 की छात्रवृत्ति अनुदान धनराशि का भुगतान जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून के माध्यम से चैक के द्वारा 01 फरवरी 2020 से 25 मार्च 2020 तक किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित पूर्व सैनिकों, सैनिक विधवा एवं पूर्व सैनिक आश्रित को डिस्चार्ज बुक एवं तीन रसीदी टिकटों सहित उक्त तिथियों के मध्य किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी अनुदान राशि का चैक स्वयं उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते हैं। निर्धारित तिथि उपरान्त अवशेष धनराशि संस्था के माध्यम से उत्तराखण्ड शासन को वापस प्रेषित कर दी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *