बगलामुखी मंदिर, पीताबंरा पीठ पर नेताओ की गुहार

 माई बचा ले, हमारी गददी बचा ले- नेताओ की माई के दर पर गुहार


उज्जैन का महाकालमंदिर तो नेताओं का ऑलटाइम फेवरिट रहता ही है कि एमपी में बगलामुखी मंदिर, दतिया का पीताबंरा पीठभी चुनावी पूजाओं के लिए खास फोकस में रहता है। यहां पड़ोसी राज्यों से भी नेता आते हैं। इन मंदिरों के स्टाफ पूजा की हैवी डिमांड को लेकर बिजी हैं। इन दिनोंबगलामुखी माता मंदिर में काफी भीड़ है। माई बचा ले, हमारी गददी बचा ले- नेताओ की माई के दर पर गुहार

यहां नेता  चुनाव के लिए टिकट की कामना लेकर भी पहुंचे थे और अब चुनाव में जीत की कामना लेकर भी जा रहे हैं। यहां स्पेशल पूजा कराई जाती है। मंदिर के पुजारी बताते है कि कि यहां पूजा का कोई शॉर्टकट नहीं है, सारी परंपराएं निभाई जाती हैं। यहां कैंडिडेट की जीतके लिए 20 पंडितत करीबन 7 घंटोंतक मंत्रोच्चार करते हैं। एक दिन की पूजा का खर्च करीब 30 हजार रुपये बैठता है।उनके मुताबिक कुछ नेता देवी को खुश करने के लिए 5 दिन या उससे अधिक की पूजा कीबुकिंग भी करते हैं।  उनके मुताबिक इसके अलावा एक और पवित्र पूजा है जिसे दुश्मनों को हराने के लिए किया जाता है। इस पूजा में पंडित पूरा दिन मंत्र पढ़ते हैं। पंडित के मुताबिक इसमें 60 हजार या उससे अधिक भी रुपये खर्च होते हैं। ऐसे नेताजो चुनाव में काफी व्यस्त हैं वे अपने संबंधियों को भी भेजकर पूजा कराते हैं। इसीक्रम में दो दिन पहले राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे मंदिर आ चुकी हैं। बगलामुखीमाता मंदिर पहुंचने वालों में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों के नेता शामिल हैं। 

जैसे कृष्णा गौर औरआकाश विजयवर्गीय को ही लीजिए। बाबुलाल गौर की बहु कृष्णा भोपाल में गोविंदपुर कीसीट से लड़ रही हैं, वहीं कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश इंदौर-3 सीट से ताल ठोक रहे हैं।गौर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि वह टिकट मिलने से पहले और वोटिंग के बाद, दो बार बगलामुखी माता मंदिर आ चुकी हैं। आकाश विजयवर्गीय ने भी पुष्टि की कि वह मंदिर आ चुके हैं। मंदिरके पुजारियों के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में नेताओं की तरफ से करीब 2000 हवन कराए जा चुके हैं। 

बगलामुखी माता के अलावा दतिया का पीतांबरा शक्तिपीठ और उज्जैन का महाकाल मंदिर में भी नेता पहुंच रहे हैं। बीजेपी के हैवीवेट अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान से  लेकर एमपी से कांग्रेस सांसद और सीएम रेस में शामिल सिंधिया  पोलिंग के दौरान यहां आ चुके है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *