UK; CM द्वारा विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास

39 करोड 78 लाख 52 हजार- बेतालघाट रतौडा में www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar; 

बेतालघाट/नैनीताल 14 दिसम्बर 2016 (सूचना)- सूबे के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बेतालघाट रतौडा में आयोजित कार्यक्रम में 39 करोड 78 लाख 52 हजार की लागत से विभिन्न योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास वैदिक मंत्रों के बीच किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत द्वारा 651.06 लाख की लागत से कोसी नदी के ऊपर रतौडा सेतु का निर्माण,तल्लीपानी-मल्लीपानी मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधार कार्य लागत 197.68 लाख, डोलकोट- सिमराड-पांगकटारा मोटर मार्ग का पुनः निमार्ण एवं सुधारी कार्य लागत 268.81 लाख,चमडिया- छियोडी मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधार कार्य लागत 282.25 लाख की लागत से बनने वाली योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त नौणा-ब्यासी-सिल्टोना मोटर मार्ग का पुनः निर्माण एवं सुधारी कार्य लागत 172.04 लाख, बेतालघाट-घोडियाहल्लों मोटर मार्ग मे डामरीकरण कार्य लागत 200.65 लाख, शहीद बलबन्त सिह महरा मोटर मार्ग का डामरीकरण लागत 449.17 लाख, तल्लीपानी-मल्लीपानी मोटर मार्ग का नव निर्माण एंव सुधार कार्य लागत 408.54 लाख, नाबार्ड के अन्तर्गत कैंची मन्दिर के पास जडमिला झूला पुल के समीप खैरना धनियाकोट मोटर मार्ग के अपस्ट्रीम में बाये पाश्र्व पर तथा कोसी नदी मंे आमवाडी रौलिया गांव मे बाढ सुरक्षा योजना लागत 232.91 लाख, नाबार्ड के अन्तर्गत तीन नहरों मझेडा, पाडली तथा ओजीकूलो के पुनरोद्धार तथ ओडाबास्कोट सिचाई टैक योजना लागत 566.91 लाख,विकास खण्ड कोटाबाग में कोसी नदी के बाये तट पर कुनखेत की बाढ सुरक्षा योजना लागत 295.51 लाख, लोअर लैफ्ट कोसी नहर के पुनरोद्धार योजना लागत 46.00 लाख , पहाडकोट में 300मीटर पाइप लाइन तथा ग्वारचैडा नहर में 400 मीटर पुनरोद्धार योजना लागत 12.08 लाख, गैरखाल लिफ्ट सिचाई योजना लागत 99.83 लाख तथा नलकूप संख्या 130 आरजी हरनौली लागत 94.88 लाख की योजनाओं का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने कहा कि हल्दयानी से जोशी गांव तक 01 किमी सडक, रोपा में झूला पुल, बेतालघाट मे स्ट्रीट लाईट, टैक्सी स्टैड, डिग्री कालेज के पुस्तकालय हेतु 05 लाख, भगवती मन्दिर सौन्दर्यीकरण हेतु 05 लाख, बेतालघाट के डिग्री कालेज का नाम शहीद खीम चन्द्र डाॅर्वी के नाम रखने व मल्लीसेठी जूनियर हाईस्कूल के उच्चीकरण करने की घोषणा की।

विकास हमारी परम्परा है ;
श्री रावत ने कहा कि विकास हमारी परम्परा है, यही कारण है कि उत्तराखण्ड समावेशी विकास की ओर आगे बढ रहा है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में सड़कों, पुलों, सम्पर्क मार्गों का विस्तार किया जा रहा है। यही कारण है कि प्रदेश में केदारनाथ आपदा से उभरकर वर्तमान वर्ष में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है तथा पर्यटकों की संख्या में आशातीत वृद्धि हुई है। श्री रावत ने कहा कि विकास की धारा को जन-जन तक पहुंचाना प्रदेश सरकार का पहला लक्ष्य है। यही कारण है कि उत्तराखण्ड सर्वाधिक प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने वाला पहला राज्य है। उन्होनंे कहा कि 2014 में पेंशन लाभार्थियों की संख्या मात्र 01 लाख 74 हजार थी, जो अब बढ़कर 07 लाख 25 हजार हो गयी है। उन्होनें कहा कि पेंशन की धनराशि को 400 रूपये से बढ़ाकर 1000 कर दी गयी है। विधवा, वृद्धावस्था एवं विकलांग पेंशन के अलावा अब अक्षम व परितक्वता नारी, विक्षिप्त व्यक्ति की पत्नी, बौना पंेशन, जन्म से विकलांग बच्चों को पोषण भत्ता दिया जा रहा है। साथ ही किसान, पुरोहित, कलाकार, शिल्पकार, पत्रकार, निर्माणकर्मी के साथ ही जंगरिया, डंगरिया को भी पेंशन प्रदान की जा रही है। इसके साथ ही सरकार प्रत्येक नागरिक को सुरक्षा कवच उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। खिलती कलियां योजना, बच्चों के कुपोषण उन्मूलन योजना भी सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। सडक से वंचित गांव को सडक से जोडने के लिए मेरा गांव मेरी सडक, प्रधानमंत्री सडक योजना के अन्तर्गत 1425 करोड से 77 किमी सडक निर्मित कर 227 गांव को पहली बार सडक से जोडा जा रहा है। चालू वित्तीय वर्ष में सरकार 1000 किमी नई सड़कों का कार्य प्रारम्भ किया गया है। साथ ही सामुहिक खेती के लिए महिला मंगल दलों एवं समुहों को 01 लाख की धनराशि प्रोत्साहन राशि के रूप में दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड पहला राज्य है जिसमें किसानों को पेंशन दी जा रही है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में स्थानीय व परम्परागत खेती को प्रोत्साहन देने के लिए फसलों पर बोनस दिया जा रहा है। उन्होनें कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देेने के साथ ही फल पौधशालाओं की स्थापना की जा रही है। बेमौसमी सब्जी को बढ़ावा देते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पादित स्थानीय एवं परम्परागत फसलो का समर्थन मूल्य भी दिया जा रहा है। उन्होने कहा प्रदेश में प्रतिव्यक्ति आय 1,54,818 रूपये है जबकि सम्पूर्ण भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय 93,231 रूपये है। उन्होने कहा हमारा उत्तराखण्ड देश का सर्वाधिक तेजी से बढते राज्यों में शामिल है। उन्होेने कहा मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ योजना के अन्तर्गत 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क यात्रा रोडवेज में करवायी जाती है। उन्होने कहा प्रदेश में 110 डिग्री कालेज, 75 पालिटैक्निक, 150 आईटीआई संचालित किये जा रहे है। उन्होने सबसे अपील की कि प्रदेश में शिक्षा का वातावरण बनना आवश्यक है ताकि हमारे युवा शिक्षित व कौशल विकास कर आगे बढ सकें।

तालघाट दिन प्रतिदिन आगे बढ रहा है -यशपाल आर्य 

इस अवसर पर राजस्व एवं सहकारिता मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि विकास की दौड मंे बेतालघाट दिन प्रतिदिन आगे बढ रहा है। क्षेत्र मंे आज लगभग 11 करोड की सिचाई, बाढ कार्यो का शिलान्यास किया गया है, जो जल्द पूरे किये जायेंगे। उन्होने कहा कि सहाकारिता विभाग से स्वयं सहायता समूहों को कम ब्याज पर ऋण वितरित किये जा रहे है, ताकि वे आर्थिक रूप से सम्पन्न हो सकें। उन्होने कहा कि प्रदेश के कृषकों को आपदा बाढ से हुई क्षतिपूर्ति हेतु सरकार द्वारा राहत प्रदान करने के लिए लगभग 57 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गयी है। सहकारी सहभागिता योजना के अन्तर्गत वितरित ऋण पर कृषकों को ब्याज पर अनुदान देने हेतु 6111 लाख की लम्बित धनराशि शासन से अवमुक्त कर दी गयी है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस योजना में आगामी 03 वर्षों हेतु 1444 लाख की धनराशि अनुदान हेतु स्वीकृत कर दी गयी है। उन्होने कहा राजस्व के ग्राम प्रहरी का मासिक वेतन 600 रूपये से बढाकर 1200 रूपये कर दिया गया है। उन्होने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में चकबन्दी लागू किये जाने हेतु प्रारूप तैयार कर दिया गया है। इससे पर्वतीय क्षेत्रों में सामुहिक कृषि को प्रोत्साहन करते हुए कृषि में अभिवृद्धि तथा उन्नतशील बीजों से उत्पादन मे वृद्धि व प्रदेश के पर्वतीय भौगोलिक स्थिति के दृष्टिगत वैज्ञानिक कृषि की जा सके।

रतौडा पुल का नाम आन्नद सिह के नाम ;क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या
अपने सम्बोधन में संसदीय सचिव एव क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या ने सभी का अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि क्षेत्र में 08 विद्यालयों का उच्चीकरण, 07 सडको का पुनः निर्माण एवं रोपा में झूला पुल की मांग रखी, साथ ही रतौडा पुल का नाम आन्नद सिह के नाम रखने के साथ ही बेतालघाट डिग्री कालेज का नाम स्व0 खीमचन्द्र डाॅर्वी के नाम रखने की मांग रखी।
अपने सम्बोधन में ब्लाक प्रमुख सतीश नैनवाल ने कहा कि भगवती मन्दिर का सौन्दर्यीकरण, बेतालघाट आश्रम पद्धति विद्यालय को हाईस्कूल से इन्टर तक उच्चीकरण, चापडा में पेयजल स्थापित करने, बरधौ तल्ला-मल्ला में बाढ निर्माण हेतु तटबन्ध बनाने की मांग रखी।
अपने सम्बोधन में अध्यक्ष राज्य सहकारी बैक संजीव आर्य ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि सरकार ने धरातल पर कार्य किये है तथा क्षेत्र के विकास के लिए सरकार हमेशा तत्पर रहेगी।
कार्यक्रम में पीसी गोरखा, दिनेश कुंजवाल, कुवर सिह नेगी, प्रकाशचन्द्र, तारा भण्डारी, भावना नौलिया, प्रदीप पंत, नन्दराम, दरबान सिह, प्रताप राम, विरेन्द्र भण्डारी, एलडी पंत, गणेश तिवारी, आन्नद बोरा, एनके आर्या, पृथ्वीपाल, विनोद आर्या, केएल आर्या, हरीश मेहता, जीवन मेहरा, उमा देवी, दीपक जोशी, शिवराज सिह अंेिकत साह के अलावा बडी संख्या मे ंक्षेत्रवासी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। संचालन ब्लाक प्रमुख सतीश नैनवाल द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *