राजस्थान में भाजपा की सबसे बड़ी हार होगी- विद्रोही विधायक का चुनावी शंखनाद

राजस्थान के सांगानेर विधायक घनश्याम तिवाड़ी की नई पार्टी भारत वाहिनी पार्टी ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. भारत वाहिनी पार्टी के लोकार्पण समारोह और कार्यकर्ता सम्मेलन में मंगलवार को मजबूत तीसरा मोर्चा बनाने की घोषणा कर दी गई है. घनश्याम तिवाड़ी ने सम्मेलन में भारत वाहिनी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष का पद संभाल लिया है. पार्टी की तरफ से घनश्याम तिवाड़ी ने ऐलान किया है कि विधानसभा चुनाव में सभी 200 विधानसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार उतारे जाएंगे। घनश्याम तिवाड़ी के पुत्र अखिलेश तिवाड़ी ने नवगठित भारत वाहिनी पार्टी की रीति, नीति, संविधान के बारे में विचार रखे।  7 जुलाई को श्री नरेन्‍द्र मोदी जयपुर में भाजपा के पक्ष में चुनावी माहौल तैयार करेगें, देखना यह होगा कि क्‍या राजस्‍थान में मोदी उसी तरह पूरे प्राण मन से मेहनत करते हैं जैसे कि गुजरात में की थी, या उनकी मेहनत में कमी दिखी तो राजस्‍थान भाजपा के हाथ से निकल जायेगा-  हिमालयायूके की रिपोर्ट के अनुसार- राजस्‍थान में वसुंधरा राजेे को अकेले ही विधानसभा चुनाव में भाजपा की चुनावी नैयया पार लगानी होगी,  

हिमालयायूके  न्‍यूज पोर्टल ब्‍यूरो  के सम्‍पादक चन्‍द्रशेखर जोशी 7 जुलाई को जयपुर में श्री मोदी जी की चुनावी सभा का पडने वाले प्रभाव का अध्‍ययन करने के लिए स्‍वयं जयपुर में मौजूद रहेगें- 

इस सम्मेलन में भारत वाहिनी पार्टी ने सभी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है. साथ ही समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन करके मजबूत तीसरा मोर्चा खड़ा करने की कवायद में भी घनयश्याम तिवाड़ी जुट गए हैं. भारत वाहिनी पार्टी के लोकार्पण समारोह में प्रदेश भर से कार्यकर्ता आए, हर जिले में अब पार्टी चुनावी साल में संगठन को ग्रासरूट स्तर पर मजबूत करने की कवायद करेगी. तिवाड़ी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, भ्रष्टाचार, कार्यकर्ताओं की सुनवाई नहीं होने को लेकर हमले करेंगे, वहीं पांच दशक से पार्टी को छोड़ने के कारणों का खुलासा करेंगे। तिवाड़ी विधानसभा चुनाव से पहले होने वाले कार्यक्रमों, संभागवार सम्मेलनों के बारे में बताएंगे, साथ ही इस सम्मेलन के माध्यम से चुनावी शंखनाद करेंगे। उधर, सम्मेलन को लेकर जयपुर शहर के सभी मार्गों व हाइवे पर भारत वाहिनी पार्टी और घनश्याम तिवाड़ी के आदमकद पोस्टर छाए हुए हैं। बिडला सभागार के चारों तरफ सभी मार्गों पर भारत वाहिनी पार्टी के बैनर-होर्डिंग्स लगे हुए हैं। घनश्याम तिवाड़ी ने मीडिया से कहा कि भारत वाहिनी पार्टी पूरे प्रदेश में दो सौ सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए अगस्त से पूरे प्रदेश में रथयात्रा निकाली जाएगी, जिसके माध्यम से लोगों की भाजपा-कांग्रेस राज के भ्रष्टाचारों, जनविरोधी फैसलों से राजस्थान को बीमारु राज्य बनाने के षड्यंत्रों का खुलासा किया जाएगा।

भारत वाहिनी पार्टी भाजपा व कांग्रेस से बेहतर विकल्प कैसे हो सकती है, इसके लिए पार्टी की रीति-नीति के बारे में बताया जाएगा। तिवाड़ी ने यह भी कहा कि कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर समान विचारधारा वाले नेताओं और दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि वसुंधरा राजे सरकार में भ्रष्टाचार व लूट-खसोट के सिवाय कोई काम नहीं हो रहा है। केन्द्रीय नेतृत्व को भी इस बारे में विस्तार से अवगत कराते हुए चेताया था कि अगर विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में चुनाव हुए तो राजस्थान में भाजपा की सबसे बड़ी हार होगी।

 
प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों से पूर्व एक और पार्टी मैदान में आ गई है. भारत निर्वाचन आयोग ने भारत वाहिनी पार्टी के नाम से इसका पंजीकरण किया है. भारत वाहिनी पार्टी प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में पंजीकृत राजनीतिक दल के रूप में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. भारत वाहिनी पार्टी भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी के नेतृत्व में प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं से चुनाव लड़ने का लक्ष्य लेकर काम करेगी. पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अखिलेश तिवाड़ी ने बताया कि 11 दिसम्बर 2017 को भारत निर्वाचन आयोग को पार्टी के विधिवत पंजीकरण के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था. निर्वाचन आयोग ने सभी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए हाल ही में भारत वाहिनी पार्टी के रूप में पंजीकृत कर दिया है. आगामी 3 जुलाई को जयपुर में भारत वाहिनी का प्रथम प्रदेश प्रतिनिधि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. सम्मेलन में 2000 कार्यकर्ता भाग लेंगे. इसमें राजस्थान के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से दस प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा. तिवाड़ी ने बताया कि वर्तमान में दीनदयाल वाहिनी में काम कर रहे कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों को भारत वाहिनी में समारोहपूर्वक शामिल किया जाएगा. पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में घनश्याम तिवाड़ी के नेतृत्व में प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं से चुनाव लड़ने का लक्ष्य लेकर काम करेगी.
 

सम्मेलन में घनश्याम तिवाड़ी और अखिलेश तिवाड़ी के भाषण हुए, दोनों के भाषणों में पार्टी के संगठन को मजबूत करने और साफ सुथरी राजनीति को आगे बढ़ाने के लिए काम करने की बात कही गई. सम्मेलन में भाजपा के चार पूर्व विधायक भी भारत वाहिनी पार्टी में शामल हो गए. भाजपा के पूर्व विधायक डॉ. मूलसिंह शेखावत, नारायण राम बेड़ा, गुलाब सिंह राजपुरोहित और भंवरलाल राजपुरोहित तिवाड़ी की पार्टी के साथ जुड़े. चुनावी साल में घनश्याम तिवाड़ी ने गैर भाजपा गैर कांग्रेस तीसरा मोर्चा बनाने की घोषणा करके चुनावी साल में सियासी माहौल गर्माने का प्रयास किया है. भारत वाहिनी पार्टी ने चुनावी शंखनाद करने के साथ ही अपने संगठन का विस्तार करने की कवायद भी शुरू कर दी है लेकिन असली परीक्षा विधानसभा चुनावों में ही होगी. विधानसभा चुनावों में प्रदर्शन इस नई पार्टी और घनश्याम तिवाड़ी का राजनीतिक कद और भविष्य तय करेंगे.
घनश्याम तिवाड़ी बीते साढ़े 4 साल से भारतीय जनता पार्टी से अलग-थलग पड़े हुए थे। उन्होंने बागी रुख अख्तियार करते हुए कई बार राज्य की मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। बीते दिनों उन्होंने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को अपना इस्तीफा भेजने के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा था कि वह दुखी मन से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं और अब राजस्थान में सुशासन के लिए अपनी रणभेरी बजाने को तैयार हैं।

इस बीच उन्होंने BJP को यह कह कर सकते में डाल दिया कि वह निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे और राज्य में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस को सत्ता से दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आजीवन सदस्य हैं और बने रहेंगे, वह संघ से दूर होने वाले नहीं हैं। मीडिया से बात करते हुए तिवाड़ी ने कहा था कि यह उनकी विचारधारा है और विचारधारा को कभी छोड़ा नहीं जाता है।
भले ही भारतीय जनता पार्टी से नाराज होकर उन्होंने इस्तीफा दे दिया हो, लेकिन नई पार्टी के साथ वो मैदान में उतरने वाले हैं। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा, कि इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव के वक्त उनकी पार्टी क्या गुल खिलाने में कामयाब हो पाती है? सियासी पंडितों की माने तो घनश्याम तिवाड़ी की पार्टी का हश्र 5 साल पहले अलग से पार्टी बनाकर मैदान में उतरने किरोड़ी लाल मीणा की राजपा से भी बुरा होने वाला है।

हिमालयायूके  न्‍यूज पोर्टल ब्‍यूरो  www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND; Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER ) Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ; Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us) whatsup Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR ; H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके में सहयोग हेतु-
Yr. Contribution: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *