भाजपा ने गोवा और पंजाब, कांग्रेस -गोवा की लिस्ट जारी
हिमालयायूके न्यूज पोर्टल अधिकृत लिस्ट ही प्रकाशित =-पंजाब में बीजेपी 117 में से 23 सीटों पर लड़ती है. पार्टी ने आज 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. पार्टी के अभी 11 विधायक हैं. इनमें से 5 को दोबारा टिकट दिया गया जबकि 6 के नाम अभी रोक दिए गए. www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)
गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने 40 में से अभी 27 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। गोवा में 4 फरवरी को पंजाब के साथ विधानसभा चुनाव होंगे। बता दें, गुरुवार को इससे पहले भाजपा ने गोवा और पंजाब के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। भाजपा ने गोवा के 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया था, वहीं पंजाब के 17 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। भाजपा ने साथ ही अमृतसर लोकसभा उपचुनाव के लिए भी उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है।
भारतीय जनता पार्टी ने गोवा और पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को पंजाब चुनाव के लिए 17 और गोवा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सेंट्रल कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थी, जिसमें पार्टी के उम्मदीवारों के नामों पर चर्चा की।
पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी शिरोमणी अकाली दल के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं गोवा की 40 सीटों में से 29 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। गोवा और पंजाब में चार फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे।
जिन विधायकों के टिकट रोके गए उनमें चार मंत्री हैं. दो मंत्रियों की उम्र 75 साल के ऊपर है. माना जा रहा है कि इन मंत्रियों में मदन मोहन मित्तल और भगत चुन्नी लाल को टिकट नहीं दिया जाएगा.बीजेपी के दो वरिष्ठ विधायकों मनोरंजन कालिया और प्रदीप जोशी के टिकटों पर भी फैसला नहीं हुआ है. पार्टी ने अमृतसर लोकसभा सीट के उप-चुनाव पर राजेंद्र मोहन चीना को चुनाव मैदान में उतारा है. गोवा में बीजेपी ने 40 में से 29 विधायकों की पहली सूची जारी की है. मुख्यमंत्री लक्ष्मीकान्त पर्सेकर को मंडरेम से चुनाव मैदान में उतारा है. बीजेपी ने वहां पहली सूची में 18 मौजूदा विधायकों को फिर से चुनाव मैदान में उतारा है. हालांकि पार्टी ने साफ किया कि वर्तमान मुख्यमंत्री पर्सेकर फिर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे या नहीं, इस बारे में संसदीय बोर्ड तय करेगा, लेकिन संकेत यही है कि बीजेपी वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे के साथ ही चुनाव मैदान में उतरेगी. साथ ही राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का चेहरा भी राज्य में चुनाव प्रचार में प्रमुखता से आगे रखा जाएगा.
भाजपा ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की जारी की गई लिस्ट में पांच वर्तमाना विधायकों को जगह मिली है। इसके साथ ही भाजपा ने अमृतसर लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए डॉ. सरदार राजेंद्र मोहन छिन्ना को उतारा है।
पंजाब के उम्मीदवार
सुजानपुर से दिनेश सिंह बब्बू(वर्तमान विधायक), भोआ (एससी) से सीमा कुमारी(वर्तमान विधायक), पठानकोट से अश्वनी शर्मा(वर्तमान विधायक), दीना नगर (एससी) से वीडी दुपड़, अमृतसर पश्चिम(एससी) से राकेश गिल, अमृतसर सेंट्रल से तरुण चुघ, अमृतसर पूर्व से राजेश हानी, जालंधर नॉर्थ से केडी भंडारी(वर्तमान विधायक), मुकेरियां से अरुनेश शकार, दसुया से सुखजीत कौर साही(वर्तमान विधायक), होशियारपुर से तिक्षण सूद, लुधियाना सेंट्रल से गुरुदेव शर्मा देवी, लुधियाना वेस्ट से कमल चेटली, लुधियाना नॉर्थ से प्रवीण बंसल, फिरोजपुर सिटी से सुखलाल सिंह, अबोहर से अरुण नारंग और राजपुरा से हरजीत सिंह ग्रेवाल
www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)
(Leading Web & Print Media)
Publish at Dehradun & Haridwar.
mail. himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030