दुध के धुले तुम भी नही हो; कांग्रेस सरकार पर आरोप ;सरकारी खजाना लूटा

bjp join CHAMOLI PUBLICकांग्रेस 10 बागियों को लेकर भाजपा पर निशाना साध रही है वही हरक सिंह केे कई मामलों को लेकर जांच शुरू करा दी है- जबकि हरक सिंह का मानना है कि हम तो डुबेगे सनम, तुम्‍हें भी ले डुबेगें, क्‍योंकि दुध के धुले तुम भी नही हो- विजय बहुगुणा ने सीधे सीधे आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री का कार्यालय दलालों का अड्डा बना तो हरक सिंह का साफ कहना है –  कांग्रेस के एक-एक विधायक का पर्दाफाश कर दूंगा-* 2013 में आई आपदा में सरकारी खजाने को लूटा गया है। – इस तरह इस समय कांग्रेस तथा भाजपा दोनों जनता के हमाम में नगे हो चुके हैं- अब देखना यह है- कि उत्‍तराखण्‍ड की जनता इन दोनों को किस अंदाज में लेती है- या – दोनों के शोरगुल में उड जायेगी- भ्रष्‍टाचार की यह सारी बातें- एक्‍सक्‍लूसिव रिपोर्ट-

फोटो- उमड रहा भारी जन समूह – से क्‍या संदेश- www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत एक तरफ कईं मामलों को लेकर कांग्रेस सरकार के निशाने पर हैं तो भाजपा में भी कईं लोग हरक की सक्रियता को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहें हैं. सरकार के खिलाफ पर्दाफाश अभियान चला रहे हैं और दूसरी तरफ हरक सिंह रावत से जुड़े जमीन खरीद मामले की जांच हो रही है. कांग्रेस से बगावत करने वालों में एकमात्र हरक सिंह रावत ही हैं जो कांग्रेस और बीजेपी दोनों में ही समान रूप से चर्चा में हैं. बागियों में हरक सिंह रावत ही मुख्यमंत्री हरीश रावत के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं. हरक सिंह रावत को लेकर भाजपा में भी कईं लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
==

पूरे राज्य में भय और भ्रष्टाचार का माहौल हैं। मुख्यमंत्री का कार्यालय दलालों का अड्डा बना हुआ है। सरकार माफियाओं को संरक्षण दे रही है। केन्द्र पोषित योजनाओं को अपना बताकर जनता को गुमराह किया जा रहा है। राज्य के लगभग सभी जिलो में नियत समय से 6 – 7 महीने अधिक होने के बावजूद भी जिला प्लान की योजनाओं की संस्तुति नही हुई है। इससे विकास कार्य अवरुद्ध हो रहे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा है कि राज्य में कांग्रेस की हरीश रावत सरकार डेलीवेजेज की सरकार है। वह अपने दिन गिन रही है। उसकी मानसिकता कुछ ऐसी हो गई है कि कैसे एक-एक दिन कट जाए। हरीश के पास न कोई विजन है। न ही राज्य को विकास के पथ पर ले जाने की कोई दीर्घकालिक रणनीति। उन्होंने वित्त मंत्री डां. इंदिरा हृदयेश पर निशाना साधते हुए कहा कि वह रावत के तमाम गलत फैसलों पर मुहर लगा रही हैं। रावत सरकार के राज में खनन और शराब माफिया की बन आई है।
भाजपा नेता डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि कपकोट तथा धारचूला में आपदा धन की जमकर बंदरबांट हुई है। हमें कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड बनाना है। उन्होंने कहा कि पर्दाफाश रैली शुरू हो गई है, कांग्रेस के एक-एक विधायक का पर्दाफाश किया जाएगा। भतौड़ा गांव में पत्रकारों से बातचीत में डा. रावत ने कहा कि 2013 में आई आपदा में सरकारी खजाने को लूटा गया है।
कपकोट तथा धारचूला में आपदा धन की जमकर बंदरबांट हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में शराब, खनन तथा माफिया हावी रहा है। मुख्यमंत्री कोरी घोषणाएं कर रहे हैं, उन पर कोई अमल नहीं हो रहा है। चम्पावत, बागेश्वर तथा रुद्रप्रयाग को मैंने जिला बनाया है और कपकोट तहसील भी मेरी देन है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कैंसर के मरीजों को तीन हजार रुपये दे रही है, जबकि चेहतों को सीएम कोष से पांच-पांच लाख रुपये दिए जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हरीश रावत सरकार अपने मन से चला रहे हैं, धरातल पर कोई कार्य नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि नियम के विरुद्ध विधायकों की सदस्यता समाप्त की गई है, हरीश रावत की सरकार अल्पमत की सरकार है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग में भी 250 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोटालों को जनता के बीच रखा जाएगा।


कांग्रेस से अलग तो हुए हैं 10 विधायक, लेकिन चर्चाओं में अब सिर्फ हरक सिंह रावत ही ज्यादा हैं. हरीश रावत सरकर में कुछ महीनों पहले तक कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत अब बीजेपी का झंडा थाम चुके हैं. बीजेपी की पर्दाफाश यात्रा में शामिल हो रहे हैं.
दूसरी तरफ पुलिस हरक सिंह रावत के भूमि खरीद मामले की जांच कर रही है. बगावत के बाद हरक सिंह रावत ही हैं, जिनके उद्यान विभाग से उपनल कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. सेलाकुंई भूमि खरीद की जांच हो रही है और अब मेडिकल कॉलेज में भर्तियों की जांच के भी आदेश दिए गये हैं. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी देवेंद्र भसीन कहते है कि सरकार जानबूझकर उत्पीड़न कर रही है.
अगर पिछले दिनों के घटनाक्रम पर नज़र डालें तो सरकार से बगावत करने वाले 10 बागियों में हरक सिंह रावत ही सबसे चर्चित रहे हैं. दिल्ली में महिला के अरोप लगाने से लेकर, जमीन से जुड़े मामलों में अब हरक जांच के दायरे में हैं.
बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय कहते हैं कि किसी के खिलाफ शिकायत मिलने पर पुलिस और दूसरी एजेंसियां अपना काम करती हैं. किसी के खिलाफ बदले की भावना से काम नहीं हो रहा है.
दरअसल. माना जाता है कि दस बागियों में हरक सिंह रावत ही हैं, जो गढ़वाल में करीब आधा दर्जन सीटों पर असर डाल सकते हैं. उधर बीजेपी ने हरक सिंह रावत की कुमाऊँ में मुख्यमंत्री हरीश रावत के गढ़ में ही पर्दाफाश यात्रा में ड्यूटी लगा रखी है.
बहरहाल बीजेपी को लगता है कि हरक सिंह रावत राज्य सरकार के भेदिये के रूप में पर्दाफाश अभियान में अहम साबित होंगे. वहीं सरकार के निशाने पर भी फिलहाल तो हरक सिंह रावत ही नज़र आ रहे हैं. देखना होगा कि आने वाले दिनों में क्या तस्वीर सामने आती है.

3 thoughts on “दुध के धुले तुम भी नही हो; कांग्रेस सरकार पर आरोप ;सरकारी खजाना लूटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *