हरिद्वार में सडक पर भिडे भाजपा के बडे नेताओं के समर्थक

मेयर  पिटाई से घायल#  त्‍तराखण्‍ड के हरिद्वार शहर के खन्‍ना नगर में भाजपा मेयर मनोज गर्ग और भाजपा सरकार में उत्‍तराखण्‍ड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के समर्थकों में जबर्दस्‍त मारपीट हुई और इसके बाद सतपाल महाराज और मेयर के साथ आये भाजपा के ही कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के समर्थकों के बीच विवाद बढकर मारपीट की नौबत आ गयी,

      पुलिस ने मीडिया को बताया कि दोनों पक्षों में लाठियां चली, पथराव हुआ, स्‍थिति खराब होने पर पुलिस ने हल्‍का लाठीचार्ज किया, भाजपा के इस लडाई में हुए पथराव से मेयर सहित कई लोग घायल हुए है,

बताया गया है कि भाजपा के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के प्रेमनगर आश्रम के ठीक बराकर पाश कालोनी स्‍थित खन्‍ना नगर में सडके बरसात के पानी से जलमग्‍न हो गयी, और करीबन 3 फीट पानी भर गया- इससे भाजपा के बडे नेताओं के समर्थको ने आपस में ही खूब तमाशा दिखाया और जमकर सडक पर भिडे

www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar. 
हरिद्वार में गुरुवार की सुबह बारिश ने शहर को अस्त-व्यस्त कर दिया तो फिर जलभराव का जायज़ा लेने निकले पर हमले से शहर में तनाव फैल गया. पिटाई से हरिद्वार के मेयर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के प्रेम नगर आश्रम के पास कुछ लोगों ने मेयर की पिटाई कर दी. इससे गुस्साए मेयर समर्थकों ने पथराव किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसके बाद पुलिस ने पीएसी को भी बुला लिया लेकिन मेयर समर्थक और प्रेम नगर आश्रम में रहने वाले दोनों पक्ष नहीं माने.

दर तक नया हरिद्वार पुल पर दोनों तरफ से पथराव होता रहा. एसपी सिटी से भी जब इन लोगों पर नियंत्रण नहीं हुआ तो एसएसपी मौके पर पहुंचे. लेकिन दोनों पक्षों के लोग एसएसपी से भी उलझ गए. आखिर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और उन्हें तितर-बितर किया.

पथराव में मौके पर मौजूद कई मीडियाकर्मी भी घायल हो गए और कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं.

उधर मेयर के पिटाई से घायल होकर अस्पताल में भर्ती होने की ख़बर नगर निगम पहुंची तो निगमकर्मी भी गुस्से में आ गए. उन्होंने शहर भर से इकट्ठा किया गया कूड़ा लाकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के आश्रम के गेट के आगे डाल दिया. पुलिस और पीएसी मौके पर तैनात है और अभी इलाके में तनाव बना हुआ है.

हरिद्वार में भारी बारिश की वजह से हुए जलभराव का जायज़ा लेने निकले मेयर को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा. शहर के प्रेम नगर आश्रम के बाहर लोगों ने मेयर की पिटाई कर दी.

गुरुवार को सुबह शुरू हुई भारी बारिश की वजह से शहर में जगह-जगह पानी भर गया था. सड़कें नहरें बन गई थीं, बस अड्डा तालाब और रेलवे ट्रैकों पर पानी भरा होने की वजह से ट्रेनें स्टेशन के बाहर ही रोक दी गई थीं. बारिश का पानी ओवरफ़्लो होने से कई इलाकों में लोगों के घरों में भी घुस गया था.

पानी रुकने के बाद जलभराव का जायज़ा लेने निकले मेयर मनोज गर्ग पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उनकी पिटाई कर दी. पीटने वाले लोग प्रेम नगर आश्रम के बताए जा रहे हैं.

इससे मेयर समर्थक भड़क गए और उन्होंने जमकर पथराव किया. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को भी स्थिति नियंत्रण करने में काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी और उपद्रव के शांत न होने पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी. प्रेम नगर आश्रम पुल पर मेयर की पिटाई करने का साथ ही सिटी मजिस्ट्रेट से भी बदसलूकी की गई.

मारपीट करने वालों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने लाठियां भांजने के बाद भारी संख्या में पीएसी को मौके पर बुला लिया है.

हरिद्वार में सुबह शुरू हुई भारी बरसात ने जैसे पूरे शहर को ही पानी-पानी कर दिया है.

शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है. सड़कें गायब हो गई हैं और उनकी जगह पानी की नहरें नज़र आ रही हैं.

जंगलों से आने वाले बरसाती पानी के साथ रहे पेड़ पौधे भी बहकर आ रहे हैं. मूसलाधार बरसात के चलते गली मोहल्ले तालाब बन गए हैं.

गंगनहर लबालब भर गई है तो कृष्णनागर से निकलने वाली छोटी नहर ओवरफ्लो हो गई है. घरों में पानी घुस गया है.
सुबह से कई जगह बिजली गिरने की भी ख़बरें हैं हालांकि इससे किसी तरह के नुक़सान की कोई जानकारी नहीं आई है.

मनसा देवी रोपवे के पास पहाड़ों से आ रहे पानी ने मोती बाजार में तबाही मचा दी है. पानी दुकानों में घुस गया है. यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है.

भारी बरसात का असर रेलवे पर भी पड़ा है. रेलवे ट्रैक में पानी भर गया है और इनके जलमग्न होने से ट्रेनों पर ब्रेक लग गया है.

स्टेशन से पहले ही ट्रेनों को रोक दिया गया है. रेलवे प्रशासन पानी उतरने का इंतज़ार कर रहा है.

हरिद्वार बस स्टैंड की हालत भी बहुत अच्छी नहीं है. पूरे बस स्टैंड में पानी भर गया है और यह भी तालाब सा ही नज़र आ रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *