विद्वान, सम्मानित, अनुभवी सुयोग्य उम्मीदवार का नाम सुझाया शत्रुघ्न सिन्हा ने

नई दिल्लीः: भाजपा नेता और पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा शत्रुघ्नी सिन्हा  के अनुसार लालकृष्णी आडवाणी ही राष्ट्रपति पद के लिए सबसे योग्य हैं। राष्ट्रपति पद के लिए राजग की तरफ से उम्मी‍दवार का नाम तय किए जाने की कवायद के बीच सिन्हाह ने यह ट्वीट किया। उन्होंने कई ट्वीट कर कहा कि जैसा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए अहम दिन करीब आ रहे हैं, मैं दृढता से आडवाणी जी के प्रशंसकों और शुभचिंतकों की भावनाओं को दोहराता हूं।उन्होंने लिखा कि आडवाणी सबसे प्रतिष्ठित पद के लिए स्पष्ट रूप से सबसे उपयुक्त, विद्वान, सम्मानित, अनुभवी और सुयोग्य उम्मीदवार हैं। भाजपा ने 17 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए तीन-सदस्यीय समिति गठित की है, जिसमें राजनाथ सिंह,अरुण जेटली तथा नायडू शामिल हैं। उल्लेमखनीय है कि अयोध्या में विवादास्पद ढांचा गिराए जाने के मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री मुरली मनोहर जोशी तथा केंद्रीय मंत्री उमा भारती सहित सभी 12 आरोपियों पर सीबीआई की विशेष अदालत ने बीते माह ही आरोप तय करते हुए आपराधिक साजिश का मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए आम सहमति बनाना सरकार का काम है और वह इसके लिए सभी प्रयास करेगी। नायडू ने संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का चयन करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ बातचीत की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में हैं और सहमति बनाना उसकी जिम्मेदारी है। इसे पूरी तरह से निभाने का प्रयास किया जाएगा।

भाजपा नेता ने कहा कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के लिए भाजपा नेताओं ने आपस में बातचीत शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि मैंने आज सुबह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ इस मुद्दे पर बात की है। गौरतलब है कि भाजपा ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिये विभिन्न दलों से बातचीत कर आमसम्मति बनाने के लिए केन्द्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, नायडू और जेटली की तीन सदस्यीय समिति का गठित की है। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है। चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया की घोषणा कर दी है।
.
Himalaya Gaurav Uttrakhand (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper.

Pubish at Dehradun & Haridwar. Mob. 9412932030 Mail; csjoshi_editor@yahoo.in, himalayauk@gmail.com

Availble In; FB.Twitter, National Whatsup Groups, Mobile App., All Social Media.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *