दो कमरों से चलने वाली, दो सांसदों वाली पार्टी का विशाल राष्ट्रीय अधिवेशन ;किसने कहा-

दिल्‍ली के रामलीला मैदान में  शुरू हुए बीजेपी के राष्‍ट्रीय अधिवेशन का आज (शनिवार) अंतिम दिन है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा ‘कभी दो कमरों से चलने वाली पार्टी, दो सांसदों वाली पार्टी आज इस विशाल स्वरूप में अपना राष्ट्रीय अधिवेश कर रही है जो अपने आप में अद्भुत और अविस्मरणीय है.’ पीएम मोदी ने कहा ‘सारे विरोधी मजबूर सरकार बनाने में जुटे हैं. लेकिन देश मजबूत सरकार चाहता है.’ संबोधन के आखिरी में पीएम मोदी ने वंदे मातरम का नारा लगाया.

देश तय करे कैसा प्रधानसेवक चाहिए
पीएम मोदी ने कहा ‘क्या आप ऐसे सेवक को पसंद करेंगे जो आपके घर का पैसा चोरी करके अपने परिवार में बांटे? क्या आप चाहते हैं कि वो पड़ोसियों को आपके घर के अंदर की बात बताए? जैसे आप अपने घर का सेवक तय करते हैं वैसे ही तय कीजिए की देश को कैसा प्रधानसेवक चाहिए. ये लड़ाई सल्‍तनत और संविधान में भरोसा रखने वालों की है. देश तय करे कैसा प्रधानसेवक चाहिए.’

राम मंदिर पर कांग्रेस को घेरा
पीएम मोदी ने राम मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि राम मंदिर के मुद्दे पर कांग्रेस कोर्ट में रोड़े अटका रही है. कांग्रेस कोर्ट में अपने वकीलों के जरिये रुकावट डाल रही है. कांग्रेस का ये रवैया न हमें भूलना है और न भूलने देना है. कांग्रेस नहीं चाहती कि अयोध्या मामले का हल आए. कांग्रेस का ये रवैया किसी को भूलना नहीं चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा ‘कांग्रेस और उसका नामदार परिवार सिस्टम को कैसे तोड़ता है उसका ये उदाहरण है कि नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस अध्यक्ष और अन्य नेता जमानत पर बाहर हैं. इस केस से पता चलता है कि कांग्रेस के नेता जनता का जमीन व धन भी हड़प लेते हैं.’

बिचौलिए मिशेल का जिक्र
पीएम मोदी ने अगस्‍ता वेस्‍टलैंड घोटाले मामले में दुबई से प्रत्‍यर्पित करके भारत लाए गए क्रिश्चियन मिशेल का जिक्र करते हुए कहा कि विदेशी बिचौलिये को पकड़कर भारत लाया गया है. पहले की सरकार में बिचौलियों को हवाई जहाजों से देश के बाहर ले जाया जाता था. उन्‍होंने कहा कि ये चौकीदार रुकने वाला नहीं है, चौकीदार एक को भी छोड़ने वाला नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा ‘2014 से पहले देश उस स्थिति में था जब बैंकों में अपना पैसे जमा करने वालों की कोई कद्र नहीं थी. जिनके पास जनता के पैसे की रक्षा की जिम्मेदारी थी, वो ही जनता का पैसा लुटा रहे थे, कांग्रेस की सरकार में जनता का पैसा घोटालेबाजों को लोन के रूप में दिया जा रहा था.

पीएम मोदी ने कहा कि जो राजनीतिक दल एक जमाने में कांग्रेस के तौर तरीकों को सही नहीं मानते थे वो आज एकजुट हो रहे हैं. जब कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता जमानत पर हैं, तब ये दल कांग्रेस के सामने सरेंडर कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा ‘राजनीति विचारों पर की जाती है. गठबंधन विजन पर बनते हैं. लेकिन ये पहला अवसर है जब ये सब राजनीति दल सिर्फ एक व्यक्ति को हराने के लिए एकजुट हो रहे हैं.

कांग्रेस प्रोसेस वाली लोन व्यवस्था पर लगाम लगाई
पीएम मोदी ने कहा ‘देश के बैंक कांग्रेस की तिजोरी थे. कांग्रेस के समय लोन लेने के दो तरीके थे. एक था कॉमन प्रोसेस और दूसरा कांग्रेस प्रोसेस. कॉमन प्रोसेस में आप बैंक से लोन मांगते थे और कांग्रेस प्रोसेस में बैंकों को कांग्रेस के घोटालेबाज मित्रों को लोन देने के लिए मजबूर किया जाता था.’ उन्‍होंने कहा ‘आजादी से लेकर 2008 तक 60 सालों में बैंकों ने मात्र 18 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया था. लेकिन 2008 से 2014 तक ये आंकड़ा बढ़कर 52 लाख करोड़ हो गया यानी कांग्रेस के आखरी 6 साल में 34 लाख करोड़ के लोन दिए गए.’

पीएम मोदी ने कहा कि हमने कांग्रेस प्रोसेस वाली लोन व्यवस्था पर लगाम लगाई है. इसका परिणाम है कि जहां पहले बैंकों का पैसा जा रहा था, वहीं अब बैंकों का पैसा वापस आ रहा है. 

बीजेपी पर लोगों का भरोसा : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा ‘स्वतंत्रता के बाद अगर सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बनते तो देश की तस्वीर कुछ और ही होती, वैसे ही 2000 के चुनाव के बाद अगर अटल जी प्रधानमंत्री बने रहते तो आज भारत कहीं और होता.’ उन्‍होंने कहा कि पिछले साढ़े चार साल में बीजेपी के नेतृत्व में जिस तरह हमारी सरकारें चली हैं, उससे जनमानस में यह भाव स्थापित हुआ है कि देश को ऊंचाई पर अगर कोई दल ले जा सकता है तो वह सिर्फ और सिर्फ बीजेपी है. कुछ लोग आरक्षण की आड़ में साजिश रचते हैं. भ्रम फैलाते हैं. ऐसे लोगों को नाकाम करते हुए चलना है.

किसानों के लिए बहुत कुछ करना है : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा ‘यूपीए सरकार ने अपने आखिरी पांच साल में किसानों से 7 लाख मीट्रिक टन दलहन और तिलहन की खरीद की. हमने बीते साढ़े चार साल में 95 लाख मीट्रिक टन उपज किसान से खरीदी. अब भी हम किसानों के लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं. उन्‍होंने कहा ‘पहले दाल की कीमतों को लेकर कितना हल्ला मचाया जाता था. अब कितने दिन हो गए कि टीवी पर दाल की कीमतों पर ब्रेकिंग न्यूज नहीं आई. यह संभव हुआ क्योंकि हमारी सरकार ने नई नीतियां बनाई हैं.’

उन्‍होंने कहा कि कोशिशों में हमने कोई कमी नहीं छोड़ी है और ये आगे भी जारी रहेगी. साल 2022 तक किसान अपनी आय दोगुनी करने के साधन जुटा सके इसके लिए हम दिन रात जुटे हुए हैं.

किसानों की बेहतरी के काम किए : पीएम
पीएम मोदी ने किसानों की बेहतरी की बात भी की. उन्‍होंने कहा ‘जब हम किसानों की समस्या के समाधान की बात करते हैं तो पहले की सच्चाइयों को स्वीकार करना जरूरी है. पहले जिनके पास किसानों की समस्याओं का हल निकालने का जिम्मा था, उन्होंने शॉर्टकट निकाले, उन्होंने किसानों को सिर्फ मतदाता बना रखा.’ उन्‍होंने कहा कि हमारी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को न सिर्फ लागू किया बल्कि यह भी सुनिश्चित किया कि किसानों को एमएसपी का डेढ़ गुना दाम मिले.’

पीएम मोदी ने कहा ‘बीजेपी सरकार के कार्यकाल ने ये साबित किया है कि देश सामान्य नागरिक के हित में बदल सकता है. बीजेपी सरकार का मूलमंत्र है सबका साथ-सबका विकास और एक भारत-श्रेष्ठ भारत. जब हम एक भारत-श्रेष्ठ भारत की बात करते हैं तो उनमें क्षेत्रीय अस्मिताओं और आकांक्षाओं के लिए पूरा स्थान है.’

सरकार पर भ्रष्‍टाचार का एक भी आरोप नहीं : पीएम
पीएम मोदी ने कहा ‘देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है. हम इस बात पर गर्व कर सकते हैं. हमसे पहले की सरकार का जो कार्यकाल था, उसने देश को बहुत अंधेरे में धकेल दिया था. अगर मैं कहूं कि भारत ने 2004 से 2014 के महत्वपूर्ण 10 साल, घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपों में गंवा दिए, तो गलत नहीं होगा. 21वीं सदी की शुरुआत में ये 10 वर्ष बहुत महत्वपूर्ण थे.’

पीएम मोदी ने कहा कि एक भी दाग हमारी सरकार पर नहीं है. बीजेपी सरकार ही देश को नई ऊंचाई पर ले जा सकती है. कार्यकर्ताओं के उत्‍साह से ही बीजेपी नई ऊंचाई पर पहुंची है. 

पीएम ने कहा ‘पहले से जिनको आरक्षण की सुविधा मिल रही थी उनके हक को छेड़े बिना, छीने बिना बीजेपी सरकार द्वारा सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण का प्रावधान किया गया है.’ उन्‍होंने कहा कि आज के युवा को पता है कि उसकी आवाज की सुनी जा रही है. वह जानता है कि उसके देश की शान मजबूत हो रही है. वह जानता है कि देश की आर्थिक और सामरिक हैसियत मजबूत हो रही है.

शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना
दूसरे दिन की शुरुआत बीजेपी के शीर्ष नेतृत्‍व ने स्‍वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्‍हें श्रद्धांजति अर्पित करने के साथ की. इस दौरान अमित शाह ने कहा ‘परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण जैसे तीनों नासूर भारतीय राजनीति में कांग्रेस का योगदान हैं. 2014 के बाद से मोदी जी के नेतृत्व में हम देश को इन तीनों नासूरों से मुक्त करने की दिशा में आगे बढ़े हैं.’  बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने कहा ‘भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को एक-एक वोटर के साथ मिलकर जनसंपर्क का कार्य करना है. 2019 का चुनाव देश की सुरक्षा, देश के विकास और देश के गौरव का चुनाव है.’

रविशंकर और गडकरी ने भी किया वार
वहीं रविशंकर प्रसाद ने कहा ‘देश को तय करने का समय आ गया है कि देश को मजबूर सरकार चाहिए या मजबूत सरकार चाहिए.’ उन्‍होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश में समावेशी विकास हुआ है. दशकों तक देश में शासन करने के बाद कांग्रेस पार्टी आज देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है.

इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राजनीतिक प्रस्‍ताव पेश किया. गडकरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा ‘पिछली सरकार फैसले लेने में सक्षम नहीं थी. भ्रष्‍टाचार पिछली सरकार की विशेषता थी. लेकिन हमारी सरकार आने के बाद मोदी जी ने बेहतर शासन, बिजनेस में सुगमता और विकास दिया.’ नितिन गडकरी ने यूपी में लोकसभा चुनावों के लिए हुए सपा और बसपा के गठबंधन पर भी हमला बोला. उन्‍होंने कहा ‘यूपी में अवसरवाद और विरोधाभास का गठबंधन हुआ है. पीएम के खिलाफ नफरत गठबंधन का आधार है.’

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में कांग्रेस पर रोड़ा अटकाने का आरोप लगाते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया था कि बीजेपी संविधान के तहत राम मंदिर के निर्माण के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा, ‘‘हम प्रयास कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस की जल्द से जल्द सुनवाई हो. लेकिन कांग्रेस इसमें भी रोड़े अटकाने का काम कर रही है.’’

वही दूसरी ओर वरिष्ठ बीजेपी नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व कैबिनेट मंत्री एकनाथ खड़से ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें पता है कि कौन ‘शनि’ है जिसने उनका राजनीतिक करियर बर्बाद कर दिया. खड़से राजधानी दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे जहां उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘मैं लोकसभा चुनाव लड़ने का इच्छुक नहीं हूं. रक्षा ताई (खड़से की बहू) ने अच्छा कार्य किया है और वह जनता से सम्पर्क रखने में भी पीछे नहीं हैं. हम उम्मीद करते हैं कि उन्हें टिकट मिलेगा. हालांकि पार्टी जो भी निर्णय करेगी वह हमें स्वीकार्य होगा.’ 

महाराष्ट्र के पूर्व राजस्व मंत्री ने कहा कि उन्होंने इस बारे में फैसला नहीं किया है कि विधानसभा चुनाव लड़ना है या नहीं. उन्होंने कहा, ‘हालांकि कई वर्षों तक कार्य करने और चुनाव जीतने के बाद मैं इस बारे में सही समय पर फैसला करूंगा कि चुनाव लड़ना है या नहीं.’  उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि यह शनि कौन है. जब मेरी पार्टी सत्ता में है तब मुझे दरकिनार करने के लिए अब मैं राजनीति से नफरत करने लगा हूं. यदि यह सब करके किसी को खुशी मिलती है तो चुनाव बिल्कुल भी नहीं लड़ूंगा.’

भाजपा संविधान के तहत राम मंदिर के निर्माण के लिये कटिबद्ध : अमित शाह
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में कांग्रेस पर रोड़ा अटकाने का आरोप लगाते हुए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि भाजपा संविधान के तहत राम मंदिर के निर्माण के लिये कटिबद्ध है. भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि 1950 से जो विचारधारा लेकर चले थे, उसी दिशा में बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2014 के चुनावी घोषणा पत्र में पार्टी ने रामजन्म भूमि पर मंदिर के निर्माण के संबंध में बात कही थी.

रामलीला मैदान में देशभर से बड़ी संख्या में आए पार्टी नेता, सांसद, विधायक एवं कार्यकर्ताओं के उद्घोष के बीच शाह ने कहा कि भाजपा चाहती है जल्द से जल्द उसी स्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो और इसमें कोई दुविधा नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हम प्रयास कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट में चल रहे केस की जल्द से जल्द सुनवाई हो . लेकिन कांग्रेस इसमें भी रोड़े अटकाने का काम कर रही है.’ 

शाह ने कहा कि जब गुजरात में चुनाव हो रहे थे, उस समय कांग्रेस के कपिल सिब्बल ने किसी की ओर से उपस्थित होते हुए, इस मामले पर सुनवाई 2019 के चुनाव के बाद कराने का आग्रह किया था. ऐसे में कांग्रेस अपना रूख स्पष्ट करे. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आश्वस्त रहे कि संविधान के तहत राम मंदिर के निर्माण के लिये पार्टी कटिबद्ध थी और कटिबद्ध है.

उन्होंने कहा कि भाजपा देश में मजबूत सरकार चाहती है जबकि विपक्ष मजबूर सरकार चाहता है. उन्होंने दावा किया कि नरेन्द्र मोदी ही देश में मजबूत सरकार दे सकते हैं. राष्ट्रीय परिषद की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज के अलावा वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी आदि नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर किसानों एवं युवाओं से केवल वादे करने एवं पिछले पांच वर्ष में बैकफुट पर रहने का आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार जनता के काम करेगी और लोगों के लिए उसके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।

श्री गांधी ने आज यहां किसान रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव जरूर जीती है, लेकिन हमारी मालिक जनता है। हम किसान, युवा सहित सभी लोगों के लिए काम करने आए हैं लेकिन मोदी सरकार अब तक बैकफुट पर खेलती रही है। उन्होंने कहा ‘‘मैं चाहता हूं कि हमारे किसान और युवा बैकफुट पर ना खेलें, वे फ्रंटफुट पर खेलें और छक्का मारें।’’ उन्होंने कहा कि श्री मोदी पांच वर्ष से बैकफुट पर खेल रहे हैं। वादा करते हैं कि किसानों और युवाओं की मदद करेंगे, लेकिन जब बैटिंग का वक्त आता है तो डरकर खेलते हैं।

उन्होंने राफेल विमान सौदे की चर्चा करते हुए कहा कि इस मामले में श्री मोदी ने उद्योगपति अनिल अंबानी को हिंदुस्तान का तीस हजार करोड़ का फायदा पहुंचाया। उन्होंने कहा कि राफेल की जांच होनी चाहिए और इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजना चाहिए। श्री मोदी को जनता की अदालत के सामने आकर अपनी बात रखनी चाहिए।

श्री गांधी ने कहा कि छप्पन इंच की छाती वाला प्रधानमंत्री लोकसभा में एक मिनट के लिए नहीं आ पाया। राफेल मामले पर चर्चा के दौरान के दौरान श्री मोदी पंजाब चले गये और ढाई घंटे रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भाषण दिया लेकिन कोई जवाब नहीं दे पाई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सदन में इस दौरान कदम नहीं रखा, क्योंकि चौकीदार ने चोरी की है और चौकीदार जनता की अदालत से भाग गया।

उन्होंने कहा कि इस मामले में श्री मोदी ने केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) के निदेशक को रात में हटा दिया लेकिन सत्ता बदलती हैं तो सीबीआई निदेशक को वापस लायेंगे।

उन्होंने कहा कि वह राजस्थान के युवाओं के सामने भी वही सवाल रखना चाहते है कि वायु सेना ने आठ वर्ष सौदे पर बातचीत की लेकिन उनके काम को दरकिनार कर दिया और अनिल अंबानी को राफेल विमान का सौदा दिलवाया। उन्होंने कहा कि सरकार से पूछा गया कि किस आधार पर पुराना कॉन्ट्रैक्ट रद्द किया गया, ढाई घंटे में भी रक्षा मंत्री जवाब नहीं दे पाईं।

उन्होंने कहा कि हम जनता के लिए काम करने आए हैं। हमारा काम आपकी आवाज सुनने एवं दर्द समझने का है। उन्होंने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ में बनी कांग्रेस सरकार के दरवाजे लोगों के लिए हमेशा खुले रहेंगे।

उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के समय हमने कहा था कि हमारा पहला कदम किसान का कर्जा माफ करने का होगा और सरकार बनने के दस दिन में किसानों कर्जा माफ किया जायेगा। हमने दो दिनों में किसानों का कर्जा माफ करके दिखा दिया। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़ चार वर्ष में जो काम नहीं हुआ वह हमने दो दिन में कर दिया।

श्री गांधी ने कहा कि जो किया है, वह केवल तीन प्रदेशों के लिए नहीं है। यह श्री मोदी को संदेश देने के लिए किया है कि उन्हें पूरे देश के किसानों का कर्जा माफ करना होगा। कांग्रेस सोने नहीं देंगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि अगर किसान का कर्जा माफ नहीं करेंगे तो वर्ष 2019 में कांग्रेस की सरकार आएगी, वह कर्जा माफ करके दिखा देगी।

उन्होंने तीन राज्यों में किसानों के कर्जमाफी को पहला कदम बताते हुए कहा कि इससे किसानों की मदद जरुर मिली हैं लेकिन समस्या हल नहीं हुई और किसानों के लिए अब नए तरीके से सोचने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किसान के खेत को दुनिया की इकोनॉमी से जोड़ने का काम किया जायेगा तथा तकनीक की मदद से किसान की जिंदगी को बदलने का काम होगा।

उन्होंने इसके लिए नया तरीका एवं नई सोच की जरुरत बताते हुए कहा कि अब पांच साल खेत को बड़ शहरों से जोड़ने का काम किया जायेगा। उनहोंने कहा कि इसके के लिए फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का काम शुरु किया जायेगा। उन्होंने किसान की शक्ति को पहचानने की जरुरत बताते हुए कहा कि किसान ने अपनी शक्ति श्री मोदी को दिखाई और अब हम दुनिया को किसान की शक्ति दिखाने चाहते हैं।

उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें अब डरने की जरुरत नहीं हैं और वे आगे आये उनके लिए बैंक के दरवाजे खोल दिये जायेंगे। उन्होंने कहाकि तीन राज्यों में बनी कांग्रेस सरकार के मुख्य मंत्रियों, मंत्रियों एवं विधायकों के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे और लोगों को कोई परेशानी नहीं होने दी जायेगी।

##############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)

उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)

हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *