आर्थिक आधार पर १० प्रतिशत सरकारी नौकरियों मे आरक्षण; CM

13690658_598558013652980_6296187481445235789_nसदन में सरकार ने आर्थिक आधार पर नौकरियों ने १० प्रतिषत आरक्षण का प्रस्ताव पारित नजूल भूमि पर मालिकाना हक देने की मांग

भाजपा ने पर मास्क लगाकर सदन का बहिश्कार किया
सदन में सरकार ने आर्थिक आधार पर नौकरियों ने १० प्रतिषत आरक्षण का प्रस्ताव पारित किया
कई महत्वपूर्ण विधेयक पारित किये गये
दहरादून २२ जुलाई। विधानसभसा के विषेश सत्र में जहां भाजपा ने पंजाब की तुलना में उत्तराखण्ड में शराब में बढोतरी के विरोध व विभन्न समस्याओं को लेकर मुंह पर काला मास्क बांधकर सदन का बहिष्‍कार कर गैलरी में धरना दिया। वही सरकार ने सभी वर्गो के कमजोर तबके के लोगो को आर्थिक आधार पर १० प्रतिशत सरकारी नौकरियों मे आरक्षण का प्रस्ताव विधानसभा घ्वनिमत से पारित कर दिया। इसके साथ ही विधानसभा में हिमालय गढवाल विष्वविधालय विधेयक, रास विहारी सुभारती विष्वविधालय, उत्तराखण्ड बैनामी लेन-देन प्रतिशेध, युपी नगर निगम संसोधन विधेयक विपक्ष के गैरमौजूदगी में पारित किये गये।
विधानसभा के विषेश सत्र की कार्यवाही के दौरान हालांकी भाजपा के सभी विधायक नेता प्रतिपक्ष अजय भटट के नेर्तत्व में मुंह पर मास्क बांध कर पहूंचे थे। जिन्होंने मौन धारण करते हुये विधानसभा सत्र का बहिश्कार करते हुये मोन साधे रखा। इस दौरान भाजपा के विधायक हाथ में तख्ती लिए हुये थे, जिसमें लिखा था कि उत्तराखण्ड में बीयर में पंजाब की तुलना में ५०० प्रतिषत अधिक व ब्हिस्की में ४०० प्रतिषत अधिक व रम में ३०० प्रतिषत अधिक बढोतरी के साथ क्षेत्र की समस्याओं की तख्ती लेकर धरने में पर बैंठे थे। इसी दौरान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान नेता सदन हरीष रावत की मौजूदगी में उत्तराखण्ड में सभी वर्गो के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहें परिवारों के सदस्यों को आर्थिक आधार पर १० प्रतिषत आरक्षण का प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें कहा गया कि केन्द्रीय व राज्य कर्मचारियों की भर्ती में आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया जाये। इसके साथ ही सरकार ने कई विधेयक पारित किये गये। जिसके बाद २ बजें तक स्थागित कर दिया गया।
##############
ठुकराल ने नजूल भूमि पर मालिकाना हक देने की मांग की
दहरादून २२ जुलाई। विधानसभा सत्र के दौरान रूद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने शहर नजुल भूमि पर मालिकाना हक, समेंत विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की।
विधानसभा सत्र के दौरान रूद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखकर रूद्रपुर में नजूल भूमि पर बसें लोगों को मालिकाना हक दिलाने की मांग को लेकर कहा कि वह पिछले कई साल से लगातार नजूल भूमि पर बसे लोगो को मालिकाना हकर दिलाने की मांग करते आ रहें है, लेकिन सरकार का रवैया मालिकाना हक के पक्ष में नही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार नजूल भूमि पर बसें लोगों का मालिकाना हक देती है तो सरकार को भी राजस्व लाभ होगा। इसके अलावा विधायक के जबाव में सदन में जबाव दिया गया कि प्रदेश में सर्किल रेट बढाये जाने संबंधी मानक की जानकारी दी गयी, इसके साथ ही बताया गया कि उधम सिंह नगर जिले की एग्रीकल्चकर भूमि का सर्किल रेट मौजूदा बाजारी अनुमानित कीमत से लगभग दो से अधिक नही है, साथ ही यह भी कहा कि सरकार एग्रीकल्चीर भूमति के समानांतर खेती भूमि के समानांतर सर्किल रेट करने हेतु कोई कार्यवाही नही कर रही है
vvvv########

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *