उत्‍तराखण्‍ड कंगाल; वित्तीय संकट के चलते भुगतानों पर रोक

#बैक से कर्ज लेकर राजकाज चलाये जा रहे हैं#आर्थिक स्थिति का एक भयावह दृश्य #उत्‍तराखण्‍ड राज्य आर्थिक तौर पर कंगाल #सरकार द्वारा किये जा रहे अनाप-शनाप खर्चो पर कोई रोक नही #मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही कोरी घोषणायें जारी #राज्य सरकार रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया से कर्ज लेकर काम चला #उत्‍तराखण्‍ड को अरबों रूपये के कर्ज के बोझ तले डुबो दिया  #प्रदेश के विकास करने का झूठा दावा #  कर्मचारी तक सडकों पर# उत्‍तराखण्‍ड भाजपा का आरोप- #भारतीय जनता युवा मोर्चा टीम का विस्तार Coverage by www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) by CS JOSHI- EDITOR 

नेता प्रतिपक्ष उत्तराखण्ड विधान सभा/प्रदेश अध्यक्ष भा०ज०पा० उत्तराखण्ड श्री अजय भट्ट जी ने कहा कालेधन के समर्थन में भारत बंद का दावा करने वाली सभी विपक्षी पार्टियों को मह की खानी पडी है तथा देश के सभी राज्यों में यह बंद बेअसर साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि देश की सम्पूर्ण जनता माननीय प्रधानमंत्री जी के इस फैसले के साथ है तथा इसके लिए वह छोटी-मोटी परेशानियों को झेलने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उन्हीं लोगों ने इस बंद का ऐलान किया जो अपने कालेधन से चिंतित और परेशान हैं। श्री भट्ट ने कहा कि मोदी जी के इस फैसले के दूरगामी परिणााम देखने को मिलेंगे तथा उनके इस फैसले से गरीब एवं वंचित लोगों के साथ ही सभी वर्ग के लोगों को आने वाले समय में इसके अच्छे परिणाम मिलेंगे।

##
उत्तराखण्ड में वित्तीय संकट उत्पन्न होने की स्थिति पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी डा० देवेन्द्र भसीन ने कहा कि इससे भाजपा का यह कथन सिद्व हो गया है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने राज्य को आर्थिक तौर पर कंगाल कर दिया है जिससे प्रदेश का विकास ठप्प हो गया है।
आज यहां जारी वक्तव्य में भाजपा मीडिया प्रभारी डा० देवेन्द्र भसीन ने कहा कि राज्य में वित्तीय संकट के चलते भुगतानों पर रोक लगा दी गयी है। इसके अलावा वेतन देने को भी सरकार कठिनाई में है। इससे प्रदेश की आर्थिक स्थिति का एक भयावह दृश्य प्रदेश की जनता के सामने है। दूसरी ओर सरकार द्वारा किये जा रहे अनाप-शनाप खर्चो पर कोई रोक नही है। इसके अलावा जनता को भ्रमित करने के लिय के मुख्यमंत्री द्वारा की जा रही कोरी घोषणायें जारी है। उन्हो ंने कहा कि राज्य सरकार रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया से कर्ज लेकर काम चला रही है और इससे प्रदेश पर वित्तीय भार बढा चुकी है और जनता इस बात को भी जान रही है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा काल धन के खिलाफ जो कदम उठाये जा रहे हैं कांग्रेस नेता उनका क्यों विरोध कर रहे हैं। भ्रष्टाचार के विरूद्व भाजपा की लडाई का कांग्रेस द्वारा दिखाया जा रहा आक्रोश वास्तव में कांग्रेस नेताओ  की अपनी पीडा है। केन्द्र में कांग्रेस सरकार के शासन के समय जो भ्रष्टाचार हुआ वैसा ही भ्रष्टाचार वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय हो रहा है। यही कारण है कि प्रदेश की जनता अब राज्य में परिवर्तन का मन बना चुकी है।
##

श्री भट्ट ने कहा कि सरकार के मुखिया एक तरफ लालबत्ती बाँटने एवं अपने कार्यकर्ताओं को सरकारी सुविधायें मुहैया कराने में लगे हैं तथा वहीं दूसरी तरफ प्रदेश की माली हालत इतनी खराब है कि सरकार ने वित्तीय संकट के चलते कोषागार एवं उपकोषागारों से वेतन एवं पेंशन के सिवाय अन्य भुगतानों (जैसे जी०पी०एफ०, चिकित्सा प्रतिपूर्ति,कैश क्रेडिट लिमिट, पैट्रोल एवं फमों के भुगतान) में रोक लगा दी है, जबकि सरकार के मुखिया, मंत्री एवं अधिकारी अपनी सुख-सुविधाओं एवं हवाई यात्राओं पर ही लाखों-करोडों रूपये फूंक रहे हैं।
श्री भट्ट ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री अनाप-शनाप झूठी घोषणायें कर रहे हैं और केन्द्र सरकार के नोट बंदी को आम आदमी के साथ मजाक बता रहे हैं वहीं दूसरी तरफ सरकार ने प्रदेश के कार्मिकों के खुद के पैंसे (भविष्य निधि एवं अन्य में जमा किये गये) को निकालने पर भी रोक लगा दी है, जिससे कार्मिक को अपने बच्चों की शादी एवं उनकी उच्च शिक्षा हेतु फीस का बन्दोबस्त करना भी मुश्किल हो जायेगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार वित्तीय संकट का रोना रो रही है और वहीं दूसरी तरफ उसे प्रदेश को अरबों रूपये के कर्ज के बोझ तले डुबो दिया है उसके बाद प्रदेश के विकास करने का झूठा दावा कर रही है।
उन्होंने कहा कि आज अतिथि शिक्षक से लेकर उपनल कर्मचारी तक सडकों पर है, अतिथि शिक्षकों एवं उपनल कर्मचारियों को एक-एक साल से वेतन नहीं मिला रहा है। सरकार को उक्त कर्मचारियों की कोई चिन्ता नहीं है तथा उन्हें सिर्फ प्रदेश के भू, खनन एवं शराब माफियाओं की चिन्ता के अलावा और किसी के दुःख-दर्द से कोई मतलब नहीं रह गया है। श्री भट्ट ने कहा कि सरकार की इन सभी नाकामियों को वह परिवर्तन यात्रा के माध्यम से जनता के बीच में रखेंगे तथा जिससे इस सरकार की अगले विधान सभा चुनावों में चूलें हिल जायेंगी।

भारतीय जनता युवा मोर्चा टीम का विस्तार

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्य्क्ष श्री कुंदन लटवाल ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए  श्री दिनेश गौड़ (जिला चमोली) को युवा मोर्चा का प्रदेश मीडिया सह संयोजक मोनोनीत किया है, श्री गौड़ पूर्व में युवा मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य, जिला उपाध्यक्ष व् मंडल अध्यक्ष रह चुके है। 
श्री लटवाल ने कहा कि दिनेश गौड़ के मोनोनयन से युवा मोर्चा को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा व मीडिया के माध्यम से मोर्चा के कार्यक्रम व सन्देश जनता तक पहुँचेगे।
श्री लटवाल ने दिनेश गौड़ के अतिरिक्त विजय चमोली (जनपद चमोली) व गौरव चौधरी को युवा मोर्चा की प्रदेश टीम में विशेष आमंत्रित सदस्य मोनोनीत किया है उन्होंने नव मोनोनीत सदस्यों कि उज्जवल भविष्य की कामना की है 
यह सूचना प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज पटवाल ने जारी करी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *