भाजपा में शामिल हुए नेताओं का आत्मघाती कदम उठाने का बयान
नदी में भी कूदने को तैयार- हरक सिंह रावत का द्विअर्थी बयान से सनसनी- भाजपा में शामिल हुए नेताओं का आत्मघाती कदम उठाने का बयान- Execlusive Report: www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) by CS JOSHI- EDIOR
भाजपा में शामिल हुए नेताओं के आत्मघाती कदम उठाने का बयान से सनसनी मच गयी है। श्रीनगर में पूर्व मंत्री डा० हरक सिंह रावत का द्विअर्थी बयान का दूरगामी असर गया है जिसमें उन्हने कहा कि वह विजय बहुगुणा के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए हैं, उत्तराखण्ड को बचाने के लिए नदी में भी कूदने को तैयार है। राजनैतिक विश्लेषकों म इसका राजनीतिक मंतव्य निकालना शुरू कर दिया है परन्तु राजनीति के मंझे हुए खिलाडी भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने साफ कह दिया कि कांग्रेस से बागी हुए विधायकों को टिकट देने को लेकर भाजपा की बागियों के साथ कोई शर्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा, जिसे भाजपा में आना है वह आ सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा में आने के लिए कांग्रेस के नेता और विधायक लालायित हैं। कहा कि चुनावों में टिकट पार्टी के पति निष्ठावान उम्मीदवार को दिया जायेगा।
राजनीति के जानकारों का कहना है कि कांग्रेस से बागी हुए विधायक अपने राजनैतिक हित भाजपा में सधते हुए नही देखगे तो वह नदी में कूदने जैसा आत्मघाती कदम भी उठा सकते हैं। ज्ञात हो कि इसी तरह का बयान कांग्रेस से भाजपा में आये सुबोध उनियाल ने दिया है।
वही उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी पूरी सतर्कता बरत रही है। चुनाव में भाजपा के सिपहसालार सिर्फ भाजपा को जिताने का काम करें, यह रणनीति अपनायी जा रही है। भाजपा की नजर राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में सत्ता हासिल करने पर है। इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस उत्तराखंड पर है। खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पदेश में पार्टी कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे हैं। वही भाजपा में फिलहाल सबकुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। पार्टी के अहम मसलों पर विश्वास में न लिए जाने और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री की प्रदेश के संगठन के छोटे-छोटे मामलों में अत्यधिक सक्रियता कुछ पुराने नेताओं को रास नहीं आ रही है। इस कारण कुछ नेता नाराज बताए जा रहे हैं। वही भुवन चन्द्र खण्डूडी तथा त्रिवेन्द्र रावत ने अजय भटट पर अपनी नाराजगी व्यक्त की है, इस पर अजय भटट ने कहा कि एक व्यक्ति एक पद को लेकर उठे विवाद को लेकर भाजपा पदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि मैंने तो कभी कोई पद ही नहीं मांगा। मुझे कभी किसी पद का लोभ नहीं रहा। जब मुझे अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई थी, तभी मैंने हाईकमान के समक्ष नेता पतिपक्ष का पद छोडने की इच्छा जताई थी। इस पर हाईकमान को ही फैसला लेना है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के संज्ञान में भी यह बात है। जिस दिन मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष कोई एक पद छोडने के निर्देश देंगे, उसी पल मैं पद छोड दूंगा। खंडूडी जी और त्रिवेंद्र जी वरिष्ठ नेता हैं। मैं उनकी बात का समर्थन करता हूं।
इसके अलावा नेताओं का साफ कहना है कि खंडूडी और कोश्यारी की नाराजगी पार्टी को भारी पड सकती है। पार्टी को चुनाव जीतना है तो इनको महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए।
इसीलिए अभी से ऐसे नेताओं की सूची तैयार की जाने लगी है, जिनकी रैलियां उत्तराखंड में जनता को पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए मोड सकती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के फायरब्रांड नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी उत्तराखण्ड में स्टार प्रचारक होगें। इनके अलावा छह अन्य केंद्रीय नेता और प्रदेश से दो पूर्व सीएम शामिल हैं। भाजपा के अन्य स्टार प्रचारकों में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, जल संसाधन मंत्री उमा भारती, कपडम मंत्री स्मृति इरानी उत्तराखण्ड में भाजपा सरकार बनवाने के लिए रैली को सम्बोधित करेगें। केन्द्र के नेताओं के अलावा उत्तराखंड के भाजपा नेताओं का नाम भी सर्वे में शामिल किया गया था। लेकिन इनमें पूर्व सीएम और गढवाल सांसद भुवन चंद्र खंडूडी और पूर्व सीएम व नैनीताल सांसद भगत सिंह कोश्यारी की रैली भी आयोजित करायी जायेगी।
वही पूर्व सैनिकों को लुभाने के लिए रक्षा मंत्री पर्रिकर को आगे किया जायेगा। सैनिक वोटरों के लिए भाजपा ने प्रदेशभर में छह सैनिक सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई है। इन सम्मेलनों की कमान रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, रक्षा राज्यमंत्री सुभाष रामराव भामरे, पूर्व सीएम भुवन चंद्र खंडूडी (रि.), केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह (रि.), कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर (रि.) को सौंपी जाएगी।
वही दूसरी ओर भाजपा प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने गढवाल मंडल में पार्टी की जमीनी स्थिति का जायजा लेकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं की बैठक कर फीड बैक ले रहे हैं। जाजू ने उत्तरकाशी में दो विधानसभा क्षेत्रों गंगोत्री और यमुनोत्री में बैठक की। फिर श्रीनगर, कर्णप्रयाग, थराली व बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग, केदारनाथ विधानसभा क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं।
Our Newsportal Story Avaible in All Major Newsportal, Facebook, Twitter, Major Whatsup Group;
Mail; himalayauk@gmail.com