बीएम हयुण्डाई की बेरोजगारों के लिए अभिनव शुरूआत
#बीएम हयुण्डाई की बेरोजगारों के लिए अभिनव शुरूआत#आई टी आई में नई कार से प्रशिक्षण#बीएम हयुण्डाई के दक्ष प्रशिक्षकों से भी प्रशिक्षण#प्रशिक्षण उपरांत बीएम हयुण्डाई में मिलेगा रोजगार#Today Top News: www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradum & Haridwar)
देहरादून स्थित बीएम हयुण्डाई ने अभिनव शुरूआत की है, आई टी आई के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए नई कार उपहार स्वरूप उपलब्ध करायी है, वही अभ्यर्थियों को समय समय पर कम्पनी के दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा, अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण पूर्ण होने के उपरांत उनको बीएम हयुण्डाई अपने संस्थान में रोजगार भी देगी, इस संबंध में आज यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें अनेक गणमान्य उपस्थित थे,
बीएम हयुण्डामई के सर्विस मैनेजर ने हिमालयायूके न्यूआज पोर्टल को उक्त जानकारी से अवगत कराया, आई टीआई गुजराडा, सहस्रधारा रोड देहरादून से एचएमआईएल का आई टी आई से टाईअप हुआ,
देहरादून गुरूद्वारा साहिब आईटीआई गुजराडा सहस्रधारा रोड के प्रागंण में होण्डाई का आई टीआई के बीच करार के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आई टी आई के निदेशक श्री पंकज पाण्डेे, प्रधानाचार्य श्री संजीव कुमार, चैयरमैन श्रीमती पूर्वा अग्रवाल तथा हयुण्डाई के क्षेत्रीय प्रबन्ध,क श्री सौरव बाली जी उपस्थिहत थे,
हयुण्डाई के क्षेत्र के प्रमुख डीलर बी0एम0 हयुण्डारई की तरफ से श्री एन एस जसोटा जी तथा हयुण्डाई मोटर की तरफ से श्री आमीर ईमाम जी, एरिया प्रबन्धकक, श्री चेतन टेनिग प्रबन्ध क, तथा क्षेत्र के अन्य डीलरों के प्रमुख व गणमान्यश उपस्थित थे,
कार्यक्रम के आरम्भ में हयुण्डाई कार की ओर से आई टी आई को छात्रों के प्रशिक्षण के लिए कार उपहार स्वरूप दी गयी, जिसमें अभ्यीर्थियों को नई तकनीकी शिक्षा का ज्ञान हो सके, इनको समय समय पर हयुण्डाई द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा, जिसका संचालन मुख्य रूप से बी एम हयुण्डाई की तरफ से श्री एन एस जसरोटिया तथा अन्य प्रशिक्षको द्वारा किया जायेगा, वही भविष्य में आवश्यतकतानुसार जो प्रशिक्षाणार्थी अपना प्रशिक्षण पूर्ण कर लेगे उनको बीएम हयूण्डाअई अपने संस्थांन में समायोजित करेगी,