चमोली- कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत द्वारा ध्वाजारोहण
चमोली 26 जनवरी,2019(सू0वि0)
मा0 मंत्री मंत्री प्रकाश पंत ने ध्वाजारोहण कर कार्यक्रम का शुभांरभ #
मुख्य अतिथि मा0 वित्त मंत्री ने देश पर अपने प्राणों को समर्पित करने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए सभी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई दी # चमोली ‘‘जिले की सफलता की कहानी’’ का विमोचन : हिमालयायूके
राष्ट्रीय पर्व ‘‘गणतंत्र दिवस‘‘ राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द की भावना के साथ जिले में बडे धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मानाया गया। इस अवसर पर स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने गोपनाथ मंदिर प्रांगण से मुख्य बाजार होते हुए अपने-अपने शिक्षण संस्थाओं तक प्रभात फेरी निकाली। सभी सरकारी, अद्र्व सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। क्लेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने ध्वजारोहण कर कार्मिकों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं देश के संविधान पर आत्मर्पित करने की शपथ दिलायी। उन्होंने अधिकारियों को अपने कत्र्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ परिपालन सुनिश्चित करने तथा मिलजुल कर कार्य करने की सलाह दी। इसके बाद उन्होंने अमर शहीदों के बलिदान को याद करते हुए शहीद स्मारकों पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रृद्वा सुमन अर्पित किये। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष व गणमान्य नागरिकों सहित जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक पार्क में पौधरोपण भी किया।
देश के 70वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन पुलिस मैदान, गोपश्वर में किया गया। पुलिस मैदान, गोपेश्वर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मा0 मंत्री वित्त, पेयजल एवं स्वच्छता, आबकारी तथा जनपद प्रभारी मंत्री प्रकाश पंत ने ध्वाजारोहण कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। पुलिस एवं एनसीसी जवानों की टुकडियों ने पुलिस बैंड के साथ शानदार परेड निकालते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। वही कृषि, उद्यान, वन, उरेडा, बाल विकास, स्वास्थ्य, पशुपालन, प्रेरणा कोचिंग सेंन्टर, स्वीप, आपदा एवं उद्योग विभाग ने विकास झांकियां प्रदर्शित की।
गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि मा0 वित्त मंत्री ने देश पर अपने प्राणों को समर्पित करने वाले अमर शहीदों को नमन करते हुए सभी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर हार्दिक बधाई दी। कहा कि देश को सामान्य परिस्थितियों में आजादी नही मिली, बल्कि इसके लिए हमारे देश के कई महान हस्तियों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। कहा कि गणराज्य बनने से अब तक देश ने कई उपलब्धियां हासिल की है। आज उनकी सरकार सबके सम्मान और समृद्वि के लिए लगातार कार्य कर अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुॅचा रही है। कहा कि हमारे संविधान ने हमकों हमारे अधिकार दिये है तो कुछ कत्र्तव्य भी दिये है। हम सबको उन कत्तव्र्यों का भी भंली भांति पालन करना चाहिए। सरकार की उपलब्धियों और योजना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने सभी को अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाकर 5 लाख तक की निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठाने की बात कही। इस दौरान मा0 मंत्री ने आयुष्मान योजना के पाॅच लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड भी वितरित किये। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘‘जिले की सफलता की कहानी’’ का विमोचन भी किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी मंत्री को हस्तशिल्प द्वारा रिंगाल से तैयार की गई गोपीनाथ मंदिर की अनुकृतिक भी भेंट की।
गणतंत्र दिवस पर आयोजित पुलिस परेड में टोली नम्बर 6 होमगार्ड की टुकडी को बेहतर प्रर्दशन के लिए प्रथम स्थान मिला। जबकि विभागीय विकासपरक झांकियों में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं चुनाव में भागीदारी (स्वीप) की झांकी को पहला, प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग सेंन्टर व उद्योग की हैडलूम एवं हैडीक्राॅफ्ट थीम पर अधारित झांकी को दूसरा तथा स्वास्थ्य विभाग की झांकी तीसरे स्थान पर रही, जिन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा0 वित्त मंत्री प्रकाश पंत, क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र भट्ट तथा जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वही जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालय प्रबन्धन समिति राइका माणा घिंघराण, नारायणबगड़ तथा रा0प्रा0वि0 स्यूणी मल्ली को कम्प्यूटर देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की गत वर्ष की परिषदीय परीक्षा में पहले तीन स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को लैपटाॅप देकर सम्मानित किया गया। हाईस्कूल परीक्षा में राइका उडामाण्डा की छात्रा सोनी, रा0क0उ0मा0वि0 देवाल की छात्र आशना, राइका नारायणनगर सिवांई की छात्रा नीतू तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में राइका नारायणबगड की छात्रा दिव्यदर्शनी, रा0बा0इ0का0 कर्णप्रयाग की छात्रा अनुष्का कपरूवाण व राइका माणा घिंघराण की छात्रा दिक्षा शामिल है। वही जनपद स्तरीय ‘‘किसान भूषण’’ पुरस्कार से फसल उत्पादन में कृषक अनुसूया सिंह, सब्जी उत्पादन में राजपाल सिंह, फल उत्पादन में इन्द्र सिंह, पशुपालन में गुलशन सिंह राणा तथा रेशम उत्पादन में नन्दी सिंह राणा को 25-25 हजार रुपये के चैक देकर सम्मानित किया गया। जिले में विभिन्न विभागों में अपनी उत्कृष्ट सेवा देने पर 23 अधिकारियों व कर्मचारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गणतंत्र दिवस पर 11 स्थानीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति, लोकगीत व लोकनृत्य की रंगारंग प्रस्तुति देकर समारोह में चार चाॅद लगाये। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिता में ठाकुर सिंह नेगी चिल्ड्रन एकेडमी ने प्रथम, सुबोध प्रेम विद्यामंदिर ने द्वितीय तथा जीआईसी गोपेश्वर ने तृतीय स्थान हासिल किया। जिन्हें प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार क्रान्ति भट्ट एवं नेहरू युवा केन्द्र समन्वयक योगेश धसमाना ने किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र भट्ट, पूर्व बीकेटीसी अध्यक्ष अनसूया प्रसाद भट्ट, सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह, जिप सदस्य ऊषा रावत, भागीरथी कुंजवाल, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल, जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान, सीडीओ हसांदत्त पांडे, एडीएम एमएस बर्निया, सीएमओ डा0 तृप्ति बहुगुणा व अन्य अधिकारी, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे तथा भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद थी।
##############################
Presented by- हिमालयायूके- हिमालय गौरव उत्तराखण्ड www.himalayauk.org
Leading Digital Newsportal & DAILY NEWSPAPER)
उत्तराखण्ड का पहला वेब मीडिया-2005 से
CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR
Publish at Dehradun & Haridwar, Available in FB, Twitter, whatsup Groups
& All Social Media ;
Mail; himalayauk@gmail.com (Mail us)
Mob. 9412932030; ;
H.O. NANDA DEVI ENCLAVE, BANJARAWALA, DEHRADUN (UTTRAKHAND)
हिमालयायूके एक गैर-लाभकारी मीडिया हैं. हमारी पत्रकारिता को दबाव
से मुक्त रखने के लिए आर्थिक सहयोग करें.
Yr. Contribution:
HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
A/C NO. 30023706551 STATE BANK OF INDIA; IFS Code; SBIN0003137