उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य क्षेत्र में पर्याप्त सुधार नहीं ; राज्यपाल

TOP NEWS UTTRAKHAND ; देहरादून 22 फरवरी, 2018(सू.ब्यूरो)

चिकित्सा पेशे में मानवीय मूल्य और संवेदना जरूरी: राज्यपाल
उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार पर विशेष ध्यान दिए जाने की आवश्यकता।
प्रदेश में वैकल्पिक चिकित्सा, योग व आयुर्वेद की सम्भावना।
राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एचएनबी उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधियां वितरित की।
राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल ने कहा कि एक अच्छा चिकित्सक वही हो सकता है जो कि नवीनतम तकनीक के प्रति तत्पर रहने के साथ ही मानवीय मूल्य और संवदेना भी रखता हो। उन्होंने प्रदेश में उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार की आवश्यकता बताते हुए कहा कि उत्तराखण्ड वैकल्पिक चिकित्सा, योग व आयुर्वेंद में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है।
गुरूवार को एफआरआई में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल डाॅ. कृष्ण कांत पाल, मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत ने हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को उपाधियां वितरित कीं। राज्यपाल ने डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह विद्यार्थी के लिए अविस्मरणीय होता है। डिग्री प्राप्त करने के बाद समाज के प्रति नई जिम्मेवारियां भी आ जाती हैं।
राज्यपाल ने कहा कि मेडिकल क्षेत्र में काफी तकनीकी परिवर्तन आए हैं। आज जमाना रोबोटिक्स, नेनोमेडिसीन और जेनेटिक इंजीनियरिंग का है। मेडिकल व्यवसाय में सफल होने के लिए नवीनतम तकनीक को अपनाने के लिए तत्पर रहना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि मेडिकल केयर में मानवीय दृष्टिकोण को महत्व दिए जाने की आवश्यकता है। मरीज की मुस्कुराहट से बढ़कर कोई संतुष्टि नहीं हो सकती है।

राज्यपाल ने कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण उत्तराखण्ड में स्वास्थ्य क्षेत्र में पर्याप्त सुधार नहीं हो पाया है। नीति आयोग की स्वास्थ्य सूचकों पर रिपोर्ट का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इसमें नवजात मृत्यु दर, लिंग अनुपात आदि में उत्तराखण्ड की स्थिति संतोषजनक नहीं है। राज्यपाल ने कहा कि नीति आयोग की उक्त रिपोर्ट वर्ष 2015-16 की स्थिति का वर्णन करती है। हमारे लिए यह उत्साह की बात है कि पिछले वर्ष से सरकार द्वारा अथक प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान वर्ष में 584 चिकित्सकों की नियुक्ति की गई है। अब चिकित्सकों के स्वीकृत 2700 पदों के सापेक्ष 2000 से अधिक चिकित्सक उपलब्ध हैं। राज्यपाल ने आशा व्यक्त की कि आगे इसमें और अधिक सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक टाईम टेबिल बनाकर चिकित्सकों की टीमें राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में भेजी जानी चाहिए।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में योग व आयुर्वेद की महान परम्परा रही है। राज्य वैकल्पिक चिकित्सा, योग व आयुर्वेद में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है। पूरी दुनिया में वर्तमान में योग व आयुर्वेद के प्रति स्वीकार्यता बढ़ रही है। इससे प्रदेश में वैलनैस टूरिज्म को भी बढ़ावा दिया जा सकता है। राज्यपाल ने कहा कि देश में उच्च शिक्षण संस्थाओं की रैंकिंग में राज्य के संस्थानों की स्थिति संतोषप्रद नहीं है। उच्च शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए शिक्षकों, शिक्षण विधियों, इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के साथ ही प्रयोगशालाओं व नवीनतम उपकरणों की उपलब्घता सुनिश्चित करनी होगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को ऐतिहासिक पल बताते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह छात्र-छात्राओं के लिए टर्निंग पाइन्ट होता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में चिकित्सकों की नियुक्ति के हर सम्भव प्रयास किए हैं। जिला अस्पतालों में आईसीयू बना रहे हैं। लगभग 1 हजार नर्सों की भर्ती की जा रही है। स्थिति में सुधार आया है परंतु सरकार इसी से संतुष्ट नहीं है। मुख्यमंत्री ने डिग्री प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं से राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में सेवाएं देने का आह्वान किया।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के 28 लाख परिवारों को हेल्थ कार्ड उपलब्घ करवाएगी। जल्द ही मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना प्रारम्भ की जाएगी जिसमें कि निर्धन परिवारों के 100 विद्यार्थियों को चयनित कर शोध कार्यों के लिए सहायता की जाएगी। दीक्षांत समारोह में प्रयुक्त वेशभूषा को भारतीय संस्कृति व उत्तराखण्डी परम्पराके अनुरूप बनाया जा रहा है। तीन डिजाईन तैयार की गई हैं। श्री राज्यपाल व मुख्यमंत्री जी से निर्देश प्राप्त कर किसी एक डिजाईन को जल्द ही चयनित कर लिया जाएगा।
हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखण्ड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह में कुल 234 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई। इस अवसर पर सचिव श्री रविनाथ रमन, कुलपति प्रो0एच.एस.धामी सहित अन्य विशिष्टजन उपस्थित थे।

TOP NEWS;  DEHRADUN & CHAMOLI 

देहरादून 22 फरवरी, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरूवार को सचिव श्री अमित सिंह नेगी के तेग बहादुर रोड़, नेहरू काॅलोनी स्थित आवास पर जाकर उनके पिता डाॅ.बी.एस.नेगी के आकस्मिक निधन पर दुःख व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना प्रदान की। मुख्यमंत्री ने उनके परिजनों को इस दुःख को सहन करने की ईश्वर से कामना की है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल भी मौजूद थे।

देहरादून 22 फरवरी, 2018(सू.ब्यूरो)

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से गुरूवार को सचिवालय में गौ-सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने गौ सेवा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश में संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश की विभिन्न गौशालाओं में गोबर गैस को सी.एन.जी. में परिवर्तित कर सिलेंडर में भरने आदि का कार्य संचालित हो रहा है। उसकी तकनीक यदि उत्तराखण्ड को भी उपलब्ध हो जाए, तो इससे ऊर्जा की बचत के साथ ही गौशालाओं की आय के संसाधनों में भी वृद्धि हो सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में एक किसान द्वारा अपनी 250 गायों की गौशाला में दुग्ध उत्पादों के प्लांट के साथ ही गोबर गैस का प्रोसेसिंग प्लांट भी लगाया गया है, जिससे उनके द्वारा 85 घरों को प्रतिदिन दो घंटा गैस उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को गौ सेवा से जोड़ने के लिये गौ-मूत्र, गोबर, दुग्ध उत्पादों की प्रोसेसिंग, आधुनिक तकनीक का उपयोग कर इसे आय का कारगर साधन बनाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में केवल श्रीकृष्ण गौशाला में ही लगभग 02 हजार गायें है, जबकि अन्य गौशालाओं में भी गाय पालन हो रहा है। इन गौशालाओं मंे ऐसे प्रयोग कारगर हो सकते है।
श्री गुप्ता ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र को यह भी अवगत कराया कि गौ सेवा केन्द्रों के माध्यम से गोबर के लट्ठे व गमले आदि भी बनाये जा सकते है। जैविक कृषि के लिये गोबर की खाद का अपना महत्व है। उन्होंने मुख्यमंत्री को राज्य में गौ सेवा के क्षेत्र में सहयोग का भी आश्वासन दिया है।

चमोली 22 फरवरी ,2018(सू0वि0)
जिलाधिकारी चमोली की अध्यक्षता में पी0सी0पी0एन0डी0टी0 की जिला सलाहकार समिति की बैठक में आहूत की गयी। जिसमें जनपद के घटते लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त करते हुये जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन विकास खण्डो का लिंगानुपात कम है उनमें ग्राम पंचायत स्तर पर कमेठी का गठन कर प्रत्येक माह बैठक की जाय।
कन्या भू्रण हत्या को रोकने हेतु गर्भवती महिलाओ को प्रसव काल तक ट्रैस किया जाय। व जनपद का लिंगानुपात बडाने हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम किये जाय। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 पंकज जैन,ं डा0 अलिंद पोखरियाल रेडियोलांजिस्ट जिला चिकित्सालय, डा0 कुसुम पंखोली महिला चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय, प्रकाश भण्डारी डी0जी0सी0 क्रिमिनल, उमा शंकर विष्ट सचिव हिमाद, कार्यक्रम का संचालन पी0सी0पी0एन0डी0टी0 जिला समन्वयक संदीप कण्डारी द्वारा किया गया
चमोली 22 फरवरी,2018(सू0वि0)
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सूचनाओं के संकलन एवं सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुॅचाने के उदेश्य से कर्णप्रयाग विकासखण्ड सभागार में जनपद रूद्रप्रयाग व चमोली के प्रेस प्रतिनिधियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। मीडिया गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने दीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। गोष्ठी में ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता की चुनौतियों के साथ-साथ भारत सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं पर गम्भीरता से चर्चा की गयी।

मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने सुदूर सीमांत जनपद में मीडिया वार्तालाप कार्यशाल का आयोजन करने पर सूचना एवं प्रसारण मत्रालय भारत सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की विषम परिस्थितियों में पत्रकारिता करना बहुत कठिन कार्य है तथा ग्रामीण क्षेत्र में हमारे पत्रकार बेहतर कार्य कर सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुॅचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। भारत सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आज गांव के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। सरकार का लक्ष्य 2020 तक सभी किसानों की आय दोगुनी करने तथा 2022 तक आवास विहीन सभी परिवारों को आवास उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से युवाओं और नौजवानों को आवश्यक प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोडा जा रहा है। उन्होंने जनपद के कम लिगांनुपात पर चिन्ता व्यक्त करते हुए प्रेस प्रतिनिधियों से इस विषय पर भी लोगों को जागरूक करने की अपील की।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के अतिरिक्त महानिदेशक नरेन्द्र कौशल ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता करना बहुत कठिन है। इसके बावजूद भी यहा पर पत्रकार चुनौतीपूर्ण व निर्भीकता से सराहनीय कार्य कर रहे है। उन्होंने कहा कि पत्रकार को मानसिक विद्वेश को त्याग कर निर्भीक व समदर्शी होकर सभी खबरों को सही रूप में सामने लाना चाहिए। उन्होंने वर्तमान में प्रिन्ट और इलैक्टाॅनिक मीडिया के अलावा सोशल मीडिया का जिक्र करते हुए कहा अब इन माध्यमों के कारण लगभग सभी खबरें सामने आयी ही जाती है, लेकिन जो खबरें समाज को सकारात्मक दिशा देती है, उन खबरों के प्रति पत्रकारों को संवेदनशील होना चाहिए। उन्होंने पत्रकारिता की चुनौती और पत्रकारों के भविष्य को लेकर तमाम सुझाव और समाधान देते हुए कहा कि पत्र सूचना कार्यालय अब दिल्ली और देहरादून को छोड पर्वतीय अंचल की ओर बढा है। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजना जैसे बेटी बचाओं बेटी पढाओं, पीएम मुद्रा योजना, कौशल विकास, स्वच्छ भारत अभियान आदि योजनाओं पर भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।

गोष्ठी में विभागीय अधिकारियों व विषय विशेषज्ञों ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं, स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य, प्रधानमंत्री जनधन योजना, कौशल विकास आदि विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

गोष्ठी में कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख राधा देवी, कनिष्ठ प्रमुख सुभाष रावत, वरिष्ठ पत्रकार भुवन नौटियाल, अति0 महानिदेशक नरेन्द्र कौशल, सहायक निदेशक प्रभु गानकर, क्षेत्र प्रचार अधिकारी लीलाधर पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश थपलियाल, महेशनंद जुयाल, लक्ष्मी प्रसाद कुमेडी, कालिका प्रसाद, सतीश गैरोला, दिनेश जोशी, वीरेन्द्र कुमार, जीतेन्द्र पवार, शेखर रावत, अरूण मैठाणी, पुष्कर चैधरी, कृष्ण कुमार सेमवाल, सुरेन्द्र सिंह रावत, प्रभात पुरोहित, गम्भीर बिष्ट, संदीप कुमार सहित रूद्रप्रयाग जनपद के पत्रकार मौजूद थे।

www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media)

Available in FB, Twitter & Social Media, whatsup Groups etc. 

Mail; himalayauk@gmail.com  Mob. 9412932030; CS JOSHI- EDITOR 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *