चमोली, देहरादून जनपद में कई मोटर मार्ग बंद
UK TOP NEWS; मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर विशेष कार्याधिकारी श्री उर्वादत्त भट्ट प्रतिदिन देहरादून में बलबीर रोड स्थित पार्टी मुख्यालय पर प्रातः 11.00 बजे से अपराह्न 1.00 बजे तक जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनेंगे।
थराली, विकास खण्ड देवाल की सड़कों की जानकारी ले मुख्यमंत्री तथा लोहागंज, देवाल, लोसारी, घेस, हिमनी आदि क्षेत्रों के हाल बेहाल- FILE PHOTO;
देहरादून जनपद में मोटर मार्ग बन्द
देहरादून 02 अगस्त 2017, जिला आपदा परिचालन केन्द्र से अपराहन 3 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार वर्षा के कारण जनपद में लो.नि.वि प्र0.ख0 देहरादून के अन्तर्गत एल.के.डी मोटर मार्ग, कार्लीगाढ सरोना मोटर मार्ग, सन्तला देवी मोटर मार्ग बन्द है। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि ऋषिकेश के अन्तर्गत गौहरीमाफी से रायवाला एवं टिहरी फार्म बिढला मन्दिर मोटर मार्ग बन्द है। अस्थाई खण्ड लोे.नि.वि चकराता के अन्तर्गत दारागढ कथियान मोटर मार्ग, कोटी कनासर रजाणू पिगुवा मोटर मार्ग, अच्छेड़ पुल से मटियाला तक मोटर मार्ग, पुरोड़ी-हयो-टागरी मोटर मार्ग से कैतरी मार्ग, पुरोड़ी-रावड़ा-डामटा मोटर मार्ग, काण्डा-बृनाड मोटर मार्ग, गौराघाटी मानथात से लावड़ी मोटरमार्ग, मेघाटू कुल्हा सिडया रायगी मोटर मार्ग, डागुटा मोटर मार्ग, बिरमउ मोटर मार्ग बन्द है। अस्थाई खण्ड लो.नि.वि सहिया के अन्तर्गत सबमरजेन्स मोटर मार्ग, विजउ क्वैथा खतात मोटर मार्ग, ईछला फटेल मोटर मार्ग, डांडुवा कितरोली मोटर मार्ग, गढोल सकरोल मोटर मार्ग, दधौ सम्पर्क मोटर मार्ग बन्द है। निर्माण खण्ड-2 ए.डी.बी लो.नि.वि देहरादून के अन्तर्गत चकराता लाखामण्डल मोटर मार्ग, लोहन बैण्ड-बबडीधार मोटर मार्ग, लालपुर से बिश्नाई मोटर मार्ग बन्द है। पी.एम.जी.एस.वाई निर्माण खण्ड कालसी के अन्तर्गत पीपरा मीनस वायला मोटर मार्ग, बाणा चिल्हाड़ मोटर मार्ग, लांघा बिन्हार मोटर मार्ग, क्यारापुर डाम्टा से कोटा मोटर मार्ग, जे.पी.आर.आर किमीसे रडू सिन्धौल मोटर मार्ग, साबड़ा डूमरी मोटर मार्ग, लेल्टा लिंक से मण्डोली मोटर मार्ग, मसूरी चकराता मोटर मार्ग, कोटा तारली से उभरेउ मोटर मार्ग, माख्टी-पोखरी से मर्ब खोरा मोटर मार्ग बन्द है। पी.एम.जी.एस.वाई सिंचाई खण्ड देहरादून के अन्तर्गत सहस्त्रधारा चमासारी मोटर मार्ग बन्द है। बन्द मार्गो को जे.सी.बी द्वारा खोलने का कार्य गतिमान है।
चमोली 02 अगस्त,2017(सू0वि0)
जिला आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार 01 अगस्त को 396 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 175 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब दर्शनार्थ पहुॅचे। 01 अगस्त तक 6,72,646 तीर्थयात्री बद्रीनाथ तथा 96,404 तीर्थयात्री हेमकुण्ड साहिब के दर्शन कर चुके है। 02 अगस्त को सायं 5ः00 बजे अलकनंन्दा नदी का जलस्तर 955.14मी0, नन्दाकिनी का 868.59मी0 तथा पिण्डर का 768.99मी0 मापा गया। वही तहसील चमोली में 20एमएम, जोशीमठ में 0.1एमएम, कर्णप्रयाग में 4.4एमएम, पोखरी में 6एमएम तथा गैरसैंण व थराली में शून्य एमएम वर्षा रिकार्ड की गयी
जिला मजिस्ट्रेट आशीष जोशी ने चमोली-ऊखीमठ सड़क पर कोठियालसैंण मोहल्ले में सेल टैक्स कार्यालय के समीप निर्माणाधीन पुस्ता/दीवार गिरने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, लोनिवि रूद्रप्रयाग तथा ठेकेदार नुरूद्दीन खान, ग्राम व पोस्ट गोपेश्वर को नोटिस जारी किया है। जिला मजिस्टेªट ने आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-51-56 के तहत दोनों को नोटिस जारी करते हुए सूचित किया है कि 23 अगस्त,2017 को जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय,गोपेश्वर में प्रातः 11ः00 बजे उपस्थित होकर कारण दर्शित करने के निर्देश दिये है।
जाॅच समिति की रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रिेट ने अधिशासी अभियन्ता राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, लोनिवि रूद्रप्रयाग तथा ठेकेदार नुरूद्दीन खान को दीवार गिरने को लेकर दोषी पाया है। उन्होने बताया कि यदि विभागीय मानकों एवं वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए निर्माण के दौरान दीवार को प्लासिटक की शीट से ढककर रखा जाता तथा निर्माण के दौरान आवासीय भवन के पानी की निकासी ढंग से की जाती तो सम्भवतः दीवार नही गिरती, जो नही किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माणदायी संस्था द्वारा निर्माण कार्यो का विभागीय सक्षम अधिकारी की देख-रेख में कार्य न किया जाना तथा निर्माण कार्यो को ठेकेदार के भरोसे छोडा जाना तथा मौके पर विभागीय मानकों के अनुसार कार्य की जाॅच न करना घोर लापरवाही का द्योतक है। विभागीय अधिकारियों की ऐसी कार्यप्रणाली के चलते मोटर मार्ग के निर्माण में गुणवत्ता का अभाव होता है साथ ही सरकारी धन का अनावश्यक दुरूपयोग होता है। इसी प्रकार की लापरवाही से जानमाल का नुकसान भी होता है।
वही दूसरी ओर जिला मजिस्ट्रेट ने 31 जुलाई को विकासखण्ड देवाल हिमनी घेस के मध्य सड़क पर मलवा आने से अवरूद्व मोटर मार्ग को खोलने में लापरवाही को देखते हुए अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई लोनिवि कर्णप्रयाग तथा अधिशासी अभियन्ता लोनिवि थराली को भी आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-51-56 के तहत नोटिस जारी किया है। नोटिस के जरिये उक्त निर्माण खण्डों के अधिशासी अभियंताओं को 23 अगस्त,2017 को जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय,गोपेश्वर में प्रातः 11ः00 बजे उपस्थित होकर कारण दर्शित करने को कहा गया है।
विदित हो कि थानाध्यक्ष थराली मय टीम/कर्मचारियों के साथ 31 जुलाई को थराली, विकास खण्ड देवाल की सड़कों की जानकारी हेतु लोहागंज, देवाल, लोसारी, घेस, हिमनी आदि क्षेत्रों के भ्रमण पर गये थे। भ्रमण के दौरान हिमनी घेस के पास सड़क पर मलवा आने से मार्ग अवरूद्व हो गया। मोटर मार्ग को खोलने के लिए जेसीबी मशीन भेजने हेतु थराली एवं पीएमजीएसवाई, कर्णप्रयाग के अधिकारियों को सूचित किया गया, किन्तु मोटर मार्ग खोलने हेतु जेसीबी मशीन उपलब्ध नही करायी गयी और ना ही कोई प्रयास किया गया तथा जेसीबी मशीन खराब होना बताया गया। थानाध्यक्ष के द्वारा व्यक्तिगत रूप से जेसीबी मशीन की व्यवस्था कर 01 अगस्त को मोटर मार्ग खुलवाकर कर्मचारी एवं सरकारी वाहनों को निकलवाया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि वर्षा ऋतु के दृष्टिगत जेसीबी मशीन एवं लेबरों की पर्याप्त व्यवस्था पीएमजीएसवाई एवं लोनिवि के द्वारा की जानी थी। जिसकी सूचना भी विभाग के उच्चाधिकारियों को दे दी गयी थी। जिस पर कोई कार्यवाही नही की गयी। उक्त घटना में जान-माल के साथ सरकारी वाहनों की क्षति हो सकती थी। जो कि एक घोर लापरवाही का द्योतक है।