चमोली 22 नवम्बर प्रमुख समाचार
#सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा #ट्रैकिंग आॅफ द ईयर 2017 घोषित जुम्मा से द्रोणागिरी पैदल मार्ग में किये जाने वाले समस्त व्यवस्थाओं एवं निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें; जिलाधिकारी #वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत वाहन एवं गैर-वाहन मद में आवदेन आमंत्रित #24 नवम्बर को हरीश रावत पिण्डरघाटी सांस्कृतिक मेले के समापन कार्यक्रम में # Presents by www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal) Mohan Singh Rawat; Reporter
चमोली 22 नवम्बर 2016 (सू.वि.)
सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं व्यवस्थित ढ़ंग से यातायात संचालन के उदेश्य से जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कल देर सांय जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन की अध्यक्षता में पीसी हाॅल क्लेक्ट्रेट परिसर में आयोजित हुई। विगत समय में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने गम्भीरता के साथ सड़क यातायात नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशानुसार सभी को यातायात नियमों का गम्भीरता के साथ पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनायें चालक की गल्लतियों की वजह से होते है। वाहन चालक अक्सर गाडियों में जरूरत से अधिक सवारियों को बैठाने की कोशिश करते है, ड्राइविंग के समय मोबाइल पर बात करना या शराब पीकर वाहन चलना फैशन समझते है। ऐसे वाहन चालक सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण होते है। उन्होंने ओवर लाॅडिंग वाहन, माल वाहन में सवारी ले जाने, शराब पीकर गाडी चलाने तथा मोबाइल पर बात करते हुए गाडी चलाने वाले चालको के खिलाफ चालान करते हुए सख्त कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी को दिये। दुपहिया वाहनों को बिना हैलमेट के पेट्रोल देने पर पट्रोल पम्प मालिकों के खिलाफ भी कार्यवाही अमल में लाने तथा सभी टैक्सी यूनियनों के साथ बैठक कर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश सभी एसडीएम को दिये। जिले की सभी सड़कों पर दुर्घटना स्थलों को चिन्हित करते हुए रोड़ सेफ्टी हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश लोनिवि, पीएमजीएसवाई सहित संबधित अधिकारियों को दिये।
सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बैठक में जानकारी देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति के अनुसार निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाना, लाल बत्ती जम्प करना, माल वाहनों में निर्धारित मात्रा से अधिक सामान ढोना, माल वाहनों में यात्रियों को बैठाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले चालकों के लाइसेंस को मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 19 के साथ गठित केन्द्रीय मोटरयान नियमावली 1989 नियम 21 के अंतर्गत कम से कम 03 माह के लिए निरस्त करने का प्रावधान है। केन्द्रीय मोटरयान नियमावली 1989 के नियम 138क उपनियम 04 के अंतर्गत सभी दुपहिया वाहन विक्रेताओं को दुपहिया खरीद के सयम खरीदारों को आईएसआई अधिनियम 1986 में निहित निर्देशों के अनुरूप सुरक्षा हेलमेट देना होगा। क्रेता के हेलमेट ना खरीदने पर विक्रेता को क्रेता से इस आशय का शपत पत्र लेना होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मोटरयान नियमावली 2011 के नियम 203 के अंतर्गत सभी दुपहिया वाहनों में चालक के साथ पीछे बैठे सवारी के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है तथा किसी भी पेट्रोल पम्प पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नही दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अनेक स्थानों पर सीसीटीवी सहित चैक पोस्ट लगाये गये है तथा नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कठोर कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी गैरसैंण स्मृति परमार, एसडीएम थराली सीएस डोभाल, एसडीएम कर्णप्रयाग केएन गोस्वामी, ईई लोनिवि डीएस रावत आदि संबधित अधिकारी उपस्थित थे।
24 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश के दिन भी सभी सरकारी बिलिंग सेंटर खोलने के निर्देश
चमोली 22 नवम्बर 2016 (सू.वि.)
नोटबंदी के बाद हो रही परेशानी को देखते हुए सरकार ने आम जनता को बडी राहत देते हुए 24 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश के दिन भी सभी सरकारी बिलिंग सेंटर खोलने के निर्देश दिये है। शासन के हवाले से यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने कहा कि बिजली, पानी, टेलीफोन, टैक्स व राॅयल्टी आदि सरकार का जो भी बकाया बिल लंबित है उसे पुराने एक हजार व पांच सौ के नोटो के माध्यम से 24 नवम्बर तक भुगतान किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 24 नवम्बर गुरूतेगबाहदुर शहीद दिवस के अवकाश के दिन भी सभी बैंक खुले रहेंगे तथा पुरानी करेंन्सी में लंबित बिलों का भुगतान स्वीकार किया जायेगा।
ट्रैकिंग आॅफ द ईयर 2017 घोषित जुम्मा से द्रोणागिरी पैदल मार्ग में किये जाने वाले समस्त व्यवस्थाओं एवं निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें; जिलाधिकारी
चमोली 22 नवम्बर 2016 (सू.वि.)
ट्रैकिंग आॅफ द ईयर 2017 घोषित जुम्मा से द्रोणागिरी पैदल मार्ग में किये जाने वाले समस्त व्यवस्थाओं एवं निर्माण कार्यो को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। यह निर्देश आज जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने क्लेक्ट्रेट परिसर में ट्रैकिंग मार्ग विकास से संबधित विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए दिये। विदित हो कि राज्य सरकार ने सीमांत क्षेत्र जुम्मा से द्रोणागिरी तक के लगभग 15 किलोमीटर क्षेत्र को ट्रैकिंग आॅफ द ईयर 2017 घोषित किया गया है जो मई 2017 से प्रारम्भ किया जाना है। इसके लिए आयुक्त गढवाल मण्डल को नोडल अधिकारी तथा गढवाल मण्डल विकास निगम को नोडल एजेंसी नामित किया गया है।
जिलाधिकारी ने इस रूट पर लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित कार्यो में जुम्मा से रूईन तक स्वीकृत 4 किलामीटर मोटर मार्ग पर तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने तथा छांचा से द्रोणागिरी गांव तक सड़क सर्वेक्षण कार्य का तैयार प्रस्ताव के सापेक्ष धनराशि की मांग करने के निर्देश दिये। उन्होंने वन विभाग से सड़क निर्माण में सहयोग करने तथा अपने क्षेत्रान्तर्गत ट्रैकिंग रूट को दुरस्त करने को कहा। पर्यटकों की सुविधाओं के लिए रूंईग एवं छांचा में पर्यटक आवास गृह, जुम्मा से द्रोणागिरी ट्रैकिंग रूट पर रागतुई, सोधारी आदि अलग-अलग स्थानों पर बैंन्च, छतरी, सैड एवं घोडों के लिए चरी आदि का निर्माण करने के निर्देश पर्यटन अधिकारी को देते हुए शीघ्र प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराने को कहा। मैठाणा, बिरही में निवासरत द्रोणागिरी गांव के स्थानीय लोगों से संपर्क करते हएु द्रोणागिरी गावं में पर्यटकों को ठहरने के लिए होम-स्टे एवं अन्य योजनाओं के तहत ग्रामीणों को ऋण उपलब्ध कराने को कहा, जिससे स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में पर्यटकों के लिए एक अतिरिक्त कमरा एवं शौचालय निर्माण कर सके तथा पर्यटन सुविधाओं हेतु घोडे, खच्चर आदि खरीद सके। जल निगम एवं जल संस्थान को प्राकृतिक स्रोतों से द्रोणागिरी गांव तक पेयजल सुविधा एवं नव निर्मित पर्यटक आवासों एवं शौचालयों में पानी की व्यवस्था समय से करने के निर्देश दिये। टैंकिग रूट पर सोधारी, छांचा, रागतुई में पेयजल सुविधा, बैठने हेतु बैंन्च इत्यादि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उरेडा को सौलर लाइट व्यवस्था तथा स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सा सुविधा व एएनएम सेंन्टरों में स्वास्थ्य सुविधाओं हेतु आवश्यक तैयारी पूर्ण करने को कहा। जिलाधिकारी ने अगामी 10 से 15 दिनों के अन्दर निर्माण कार्यो एवं अन्य अवस्थापना सुविधाओं के विकास से संबधित कार्यो हेतु टैण्डर संबधित प्रक्रियायें को अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
जिलाधिकारी ने कहा कि द्रोणागिरी क्षेत्र जडी़-बूटी बहुल्य क्षेत्र है यहाॅ कूटी, शिलगुडी, अतीश, बालछडी आदि जडी बूटियां पायी जाती है। द्रोणागिरी गांव व आसपास के क्षेत्र में मुख्तः जिम्बू फर्ण, जंगली जीरा, काला जीरा, मांसी, आलू आदि की खेती की जाती है, जो पर्यटकों का मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहेगा। उन्होंने बिक्री वाली सभी जड़ी-बूटियों एवं अन्य उत्पादों का प्रोसेजर भी तैयार करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्थानीय लोगों के साथ बेहतर तालमेल व आपसी समन्वय बनाकर निर्धारित समय सीमा के अन्दर सभी कार्यो को अनिवार्य रूप से पूरा करने के निर्देश दिये।
बैठक में सीडीओ विनोद गोस्वामी, ईई लोनिवि डीएस रावत, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केएस रावत, डीईओ मा0 आशुतोष भण्डारी,, जेई जल निगम विपिन चन्द्र, अभियंता उरेडा भूपाल सिंह कुंवर आदि उपस्थित थे।
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत वाहन एवं गैर-वाहन मद में आवदेन आमंत्रित
चमोली 22 नवम्बर 2016 (सू.वि.)
जिले के बेरोजगार युवक/युवतियों से वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत वाहन एवं गैर-वाहन मद में आवदेन आमंत्रित किये जा रहे है। यह जानकारी देते हुए जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव ने बताया कि इय योजना की अधिकत लागत 40 लाख एवं अनुदान राशि योजना लागत का 33 प्रतिशत अनुमन्य है। वाहन हेतु 5 साल का व्यापारिक लाईसेंन्स होना आवश्यक है तथा पूर्व में किसी प्रकार का व्यावसायिक वाहन नही होना चाहिए। गैर-वाहन मद में होटल, लाॅज, पैनगेस्ट, टैन्टेज काॅलोनी, सोविनियर साॅप, मोटर गैराज, वर्कसाॅप, फास्ट फूड सेन्टर, पीसीओ युक्त पर्यटक सूचना केन्द्र, साहसिक पर्यटक उपकरण, योगध्यान केन्द्र निर्माण आदि योजनाऐं सम्मलित है। उन्होंने बताया कि आवेदन जिला पर्यटन कार्यालय गोपेश्वर व पर्यटन कार्यालय जोशीमठ में निःशुल्क उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष 01372 253185 एवं मो0न0 9412998518 पर संपर्क किया जा सकता है।
24 नवम्बर को हरीश रावत पिण्डरघाटी सांस्कृतिक मेले के समापन कार्यक्रम में
चमोली 22 नवम्बर 2016 (सू.वि.)
प्रदेश के मुख्यमंत्री हरीश रावत विकासखण्ड थराली में आयोजित पिण्डरघाटी सांस्कृतिक मेले के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने बताया कि मुख्यमंत्री 24 नवम्बर को 15ः20 बजे मुनस्यारी से थराली हैलीपैड पहॅुचेंगे। जहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा प्रस्थान कर कार्यक्रम स्थल थराली में 15.30 से 16.20 बजे तक पिण्डरघाटी सांस्कृतिक मेले के समापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेगे तथा कार्यक्रम के उपरान्त जी0टी0सी0 हैलीपैड देहरादून के लिए रवाना होगें।