बहुजन समाज इस अपमान को कभी नही भूलेगा- चंद्रशेखर
नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में हैदराबाद पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को पुलिस ने प्रदर्शन करने से रोक दिया और दिल्ली वापस भेज दिया। चंद्रशेखर जिस होटल में ठहरे हुए थे, वहां हैदराबाद पुलिस के एक इंस्पेक्टर पहुंचे और उनसे तेलंगाना से चले जाने को कहा। वहां मौजूद सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद पारचा ने उनसे पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहे हैं। इस पर इंस्पेक्टर ने कहा कि चंद्रशेखर राज्य में कई जगहों पर रैलियां करेंगे। पारचा ने कहा कि चंद्रशेखर को इंजेक्शन लगा है और वह बीमार हैं। पारचा इंस्पेक्टर से पूछते हैं कि क्या एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट या एसीपी भी आपके साथ आए हैं तो इंस्पेक्टर कहते हैं कि वह इंस्पेक्टर हैं और गैजेटेड ऑफ़िसर हैं। इंस्पेक्टर यह बताने की कोशिश करते हैं कि वह क़ानून के जानकार हैं और जो वह कह रहे हैं वही क़ानून है।
#www.himalayauk.org (Uttrakhand Leading Newsportal & Daily Newspaper) Mail us; himalayauk@gmail.com Mob. 9412932030## Special Bureau Report
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने हैदराबाद पहुंचे भीम आर्मी (Bhim Army) के चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) को गिरफ्तार कर दिल्ली (Delhi) वापस भेज दिया गया है। गिरफ्तारी से पहले उन्होंने कहा कि बहुजन समाज इस अपमान को कभी नहीं भूलेगा मैं जल्द वापस आउंगा। आजाद को सोमवार सुबह 6.55 की फ्लाइट से दिल्ली लाया गया है। अपनी गिरफ्तारी से पहले चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट कर लिखा कि तेलंगाना में तानाशाही चरम पर है। लोगों के विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार को छीना जा रहा है। पहले हमारे लोगों को लाठियां मारी गई, फिर मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। अब मुझे एयरपोर्ट ले आएं है, दिल्ली भेज रहे है। तेगांगना के मुख्यमंत्री याद रखें बहुजन समाज इस अपमान को कभी नही भूलेगा। जल्द वापिस आऊंगा।
चंद्रेशखर ने ट्वीट कर कहा, ‘तेलंगाना में तानाशाही चरम पर है और लोगों के विरोध-प्रदर्शन करने के अधिकार को छीना जा रहा है। पहले हमारे लोगों को लाठियां मारी गईं फिर मुझे गिरफ्तार कर लिया गया, मुझे एयरपोर्ट ले आए हैं और दिल्ली भेज रहे हैं।’ चंद्रशेखर ने ट्वीट में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री इस बात को याद रखें कि बहुजन समाज इस अपमान को कभी नहीं भूलेगा और वह जल्द वापस आयेंगे। चंद्रशेखर तेलंगाना से दिल्ली वापस पहुंच चुके हैं।
हैदराबाद पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने एनडीटीवी को बताया कि चंद्रशेखर को धारा 151 के तहत हिरासत में लिया गया क्योंकि उन्हें प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि उनके प्रदर्शन से शांति भंग हो सकती थी।
कुछ दिन पहले जब चंद्रशेखर नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में दिल्ली के जामा मसजिद के बाहर हो रही सभा में पहुंचे थे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ़्तार कर तिहाड़ जेल भेज दिया था। तब दिल्ली की तीस हज़ारी कोर्ट ने पुलिस को ज़बरदस्त फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि प्रदर्शन करना संवैधानिक अधिकार है और कौन कहता है कि प्रदर्शन नहीं कर सकते। कोर्ट ने पुलिस से कहा था कि क्या आपने संविधान पढ़ा है?