मुख्यमंत्री को हटाने पर गौर; किसने कहा कि वह सीएम कैंडिडेट
मराठा आंदोलन के मद्देनजर मुख्यमंत्री को हटाने पर गौर कर रही है की खबरो के बीच दो बात ऐसी हुई जिससे खबर को बल मिला, पहला निर्दलीय विधायका मुख्यमंत्री की सुरक्षा दीवार बने, दूसरा बांसवाड़ा में फिल्म अभिनेत्री व भाजपा सांसद हेमा मालिनी का दावा है कि अगर वो चाहें तो किसी भी वक्त किसी प्रदेश की सीएम बन सकती हैं, लेकिन वो खुद ऐसा नहीं चाहतीं.
हिमालयायूके एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
वही दूसरी ओर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को हटाए जाने की खबरों के बीच निर्दलीय विधायक रवि राणा ने चेतावनी दी है कि अगर फडणवीस को हटाकर उनके स्थान पर किसी और लाया गया तो वह और छह अन्य विधायक बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार से समर्थन वापस ले लेंगे. अमरावती जिले में बडनेरा से विधायक राणा ने कहा, हमने सुना है कि बीजेपी का एक वर्ग मुख्यमंत्री को हटाकर उनकी जगह किसी और को लाने पर विचार कर रहा है. ऐसे में हम अपना रुख स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हमारा समर्थन देवेंद्र फडणवीस के लिए है और अगर वह हटाये जाते हैं तो हम बीजेपी सरकार से अपना समर्थन वापस ले लेंगे.
राणा ने कहा कि अकेले फडणवीस ही मराठा और धनगर समुदायों को आरक्षण देने में समर्थ हैं. शिवसेना के एक नेता ने बुधवार को कथित तौर पर कहा था कि बीजेपी में मुख्यमंत्री को हटाने पर बातचीत चल रही है. इस पर राणा ने दावा किया, उद्धव ठाकरे का नहीं, बल्कि फडणवीस का शिवसेना पर नियंत्रण है.
रवि राणा ने कहा कि वह निर्दलीय विधायकों के समूह का रुख इसलिए स्पष्ट कर रहे हैं क्योंकि उनके पास सूचना है कि बीजेपी हिंसक हो चुके मराठा आंदोलन के मद्देनजर मुख्यमंत्री को हटाने पर गौर कर रही है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा था कि बीजेपी के अंदर हिंसक हो चुके मराठा आंदोलन के मद्देनजर मुख्यमंत्री को हटाने पर चर्चा चल रही है.
किसी भी वक्त किसी प्रदेश की सीएम बन सकती हैं,
बांसवाड़ा में फिल्म अभिनेत्री व भाजपा सांसद हेमा मालिनी का दावा है कि अगर वो चाहें तो किसी भी वक्त किसी प्रदेश की सीएम बन सकती हैं, लेकिन वो खुद ऐसा नहीं चाहतीं. उनका कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो उनकी आजादी छिन जाएगी. राजस्थान के बांसवाड़ा दौरे पर आई हेमा ने ये बात कही. यहां उन्हें देखने के लिए फैन्स की भारी भीड़ उमड़ी. बता दें हेमा यूपी के मथुरा से बीजीपी सांसद हैं. जब हेमा मालिनी से ये पूछा गया कि आपको सांसद के तौर पर ज्यादा पहचान मिली या फिर एक एक्ट्रेस के तौर पर और दोनों में से कौन से काम बेहतर लगा तो उन्हें ये कहने में एक सेकंड भी नहीं लगाया कि उन्हें आज जो भी पहचान मिली है वो बॉलीवुड एक्ट्रेस के तौर पर मिली है. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि सांसद के तौर पर काम करके भी उन्हें काफी अच्छा लगा, क्योंकि उन्हें मथुरा के लोगों के लिए काम करने का मौका मिला. हेमा मालिनी ने दावा किया कि तमाम सालों में मथुरा में जितना काम नहीं हुआ, उतना उन्होंने चार सालों में किया है. खासकर उन्होंने बड़े पैमाने पर सड़कों का निर्माण करवाया. मोदी सरकार के काम के सवाल पर हेमा ने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है. हेमा के मुताबिक मोदी गरीबों, किसानों और महिलाओं के लिए खास काम कर रहे हैं. हेमा नेे कहा, पानी और बिजली के लिए भी हमारी सरकार ने काफी काम किया है.राज्यों की सड़कों पर चर्चा करते हुए हेमा ने नितिन गडकरी की भी खूब प्रशंसा की. मोदी सरकार की सराहना करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि, पिछली सरकारें जो 60 साल में कुछ नहीं कर पाई वो हमने चंद सालों में किया है. हमे पांच साल और मिलेगा तो हम और अच्छा काम करेंगे. इस मौके पर हेमा ने राजस्थान का खूबसूरती का भी जिक्र किया. उन्होंने प्रदेश की सीएम वसुंधरा की झीलों के लिए किए गए काम की तारीफ की. बता दें कि इस साल के अंत तक राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं.
शिवसेना के एक नेता ने कथित तौर पर कहा था कि भाजपा में मुख्यमंत्री को हटाने पर बातचीत चल रही है। इस पर राणा ने दावा किया कि उद्धव ठाकरे का नहीं, बल्कि फडणवीस का शिवसेना पर नियंत्रण है।’’ उन्होंने कहा कि वह निर्दलीय विधायकों के समूह का रुख इसलिए स्पष्ट कर रहे हैं क्योंकि उनके पास सूचना है कि भाजपा हिंसक हो चुके मराठा आंदोलन के मद्देनजर मुख्यमंत्री को हटाने पर गौर कर रही है। शिवसेना सांसद संजय राउत ने कल कहा था कि भाजपा के अंदर हिंसक हो चुके मराठा आंदोलन के मद्देनजर मुख्यमंत्री को हटाने पर चर्चा चल रही है।