नम्बर 1098- मुसीबत में फॅंसे बच्चों के लिए-
#नम्बर 1098- #मुसीबत में फॅंसे बच्चों की मदद #चाइल्डलाइन 24 घंटे की राष्ट्रीय आपातकालीन मुफ्त फोन सेवा #पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों को दोस्ती बैण्ड #देहरादून चाइल्डलाइन के द्वारा# अभी तक कुल 1821 प्रकरणों में बच्चों की मदद #बच्चों के मन में पुलिस के प्रति डर की भावना दूर # Presents by www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal) cs joshi- editor
आज दिनांक 19 नवम्बर 2016 को पर्वतीय बल मंच द्वारा ‘‘चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह‘‘ के अन्तर्गत पुलिस मुख्यालय में श्री एम0ए0गणपति व अन्य पुलिस अधिकारियों को दोस्ती बैण्ड बांधे गये तथा श्री गणपति द्वार बच्चों को चाकलेट प्रदान की गयी।
इस अवसर पर श्री राम सिंह मीना, अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन, श्री दीपम सेठ पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, श्री अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, श्री संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र, श्री पी0वी0के0 प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक, प्रशिक्षण, श्री जी0एस0मार्तोलिया, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय एवं चाइल्ड लाइन की ओर से सुश्री आदिति पी0 कौर, निदेशक चाइल्डलाइन देहरादून, व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि पर्वतीय बाल मंच द्वारा देहरादून शहर में ’’चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह’’ मनाया जा रहा है। चाइल्डलाइन 24 घंटे की राष्ट्रीय आपातकालीन मुफ्त फोन सेवा है, जो मुसीबत में फॅंसे बच्चों की मदद करती है, जिसका नम्बर 1098है। ’’चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह’’ बच्चों की सुरक्षा के प्रति आम जन मानस को जागरूक करने के लिए एक देश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है, जो कि विभिन्न संस्थाओं तथा आम नागरिकों के सहयोग से देश के 372 जगहों में एक सप्ताह के लिए दिनांक 14नवम्बर 2016 से 20 नवम्बर 2016 तक चलाया जा रहा है।
देहरादून चाइल्डलाइन नवम्बर 2010 से बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रयासरत है, जिसमें कि बच्चों की अलग-अलग तरह से मदद की जाती है। वर्तमान समय में देहरादून चाइल्डलाइन के द्वारा अभी तक कुल 1821 प्रकरणों में बच्चों की मदद की गयी।
’’चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह’’ में पुलिस के साथ अच्छा समन्वय होना इस लिए जरूरी है कि कहीं भी अगर कोई बच्चा मिलता है तो पुलिस व चाइल्डलाइन के सयुक्त प्रयासो से ही बच्चों की मदद हो पाना सम्भव हो पाता है। बच्चों की सुरक्षा में चाइल्डलाइन को पुलिस के द्वारा बहुत महत्वपूर्ण सहयोग दिया जाता रहा है।
’’चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह’’ का एक महत्वपूर्ण पक्ष यह भी है कि बच्चों के मन में पुलिस के प्रति डर की भावना दूर हो सके व यदि किसी बच्चे को पुलिस की मदद की आवश्यकता हो तो वह पुलिस के पास जाकर बिना किसी भय के मदद ले सके।
पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों को दोस्ती बैण्ड बांधने के लिए शास्त्रीनगर प्रथम व द्वितीय, सपेरा बस्ती से लगभग 31 बच्चे आये।
प्रभारी मीडिया सेल,
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड,
देहरादून।