सीएम नीतीश कुमार के आवास में नाग का आधा शरीर धरती में समाने लगा तभी
#सांप का आधा शरीर धरती में प्रवेश कर गया था #नीतीश कुमार के आवास पर #वो सीएम आवास के पास स्थित एक बिल में घुसने लगा तथा धरती मेंं घुस चुका था #
Execlusive: www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
सीएम नीतीश कुमार के आवास पर मंगलवार को नाग मिलने से अफरातफरी मच गयी। आननफानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। फिर वे लोग इसे पकड़कर अपने साथ जू में ले गए। सीएम आवास की सुरक्षा के लिए बने सुरक्षाकर्मियों के कैंप में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद सिपाही आराम कर रहे थे। इसी बीच एक सुरक्षाकर्मी की सांप पर नजर पड़ी। इसको लेकर उसने अपने दूसरे साथी को भी इसकी सूचना दी। लोगों की हलचल देख नाग वही आगन में ही बिल भागने लगा। सुरक्षकर्मी की हलचल को देखकर नाग कैंप से निकल कर बाहर की ओर निकला। वो सीएम आवास के पास स्थित एक बिल में घुसने लगा तथा धरती मेंं घुस चुका था । सुरक्षाकर्मी ने लपकर उसे पकड़ा, लेकिन तब तक सांप का आधा शरीर उसमें प्रवेश कर गया था। सुरक्षाकर्मियों ने एक लकड़ी के सहारे पहले तो बिल में घुस रहे सांप को रोका, फिर वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से फर्श के ईंट को हटाकर उसे बाहर निकाला। मौके पर मौजूद वन विभाग के कर्मियों ने कहा कि यह नाग है और काफी विषैला होता है।
वही दूसरी ओर बिहार से आई खबरों के अनुसार
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि बीजेपी के साथ मिलकर नीतीश कुमार की अगुवाई में बनी बिहार की नई सरकार के 75 फीसदी से ज्यादा मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. बिहार की पिछली महागठबंधन सरकार में दागी मंत्रियों की संख्या इसकी तुलना में कम थी. महागठबंधन सरकार में नीतीश की पार्टी जेडीयू के साथ आरजेडी और कांग्रेस शामिल थी.
हास्यास्पद है कि नीतीश ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर लगे घोटाले के आरोपों के बाद इस्तीफा दिया था. अब वो फिर ऐसे ही मंत्री लेकर आए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में जेडीयू-बीजेपी-एलजेपी की मौजूदा सरकार के 29 में से 22 मंत्रियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि पिछली महागठबंधन सरकार में कुल 28 मंत्रियों में से 19 मंत्री दागी थे.
बिहार इलेक्शन वॉच और एडीआर की ओर से मुख्यमंत्री सहित 29 मंत्रियों के चुनावी हलफनामे के विश्लेषण के बाद यह रिपोर्ट तैयार की गई. रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा सरकार के जिन 22 मंत्रियों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं, उनमें 9 के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. नई सरकार के 9 मंत्रियों की शैक्षणिक योग्यता 8वीं पास से लेकर 12वीं पास तक है, जबकि 18 मंत्री स्नातक या इससे ऊंची डिग्री वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, पिछली कैबिनेट में दो महिलाएं शामिल की गई थीं, जबकि नई कैबिनेट में सिर्फ एक महिला हैं. बहरहाल, नीतीश की अगुवाई वाली नई कैबिनेट में करोड़पतियों की संख्या घटकर 21 हो गई है, जबकि पिछली सरकार में इनकी संख्या 22 थी. 29 मंत्रियों की औसत संपत्ति 2.46 करोड़ रूपए है.