CM ने पत्रकार को ही बनाया मीडिया सलाहकार

गैर पत्रकार नुकसान देह साबित हुए है,  इसको देखते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने मीडिया सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार को बनाया है, उत्‍तराखण्‍ड राज्‍य गठन के उपरांत मुख्‍यमंत्रियों ने गैर पत्रकारों को अपना मीडिया सलाहकार बनाया, जिसका दुष्‍परिणाम यह हुआ कि वह दोबारा मुख्‍यमंत्री ही नही बन पाये-

presents by www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Print Media)

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का नया मीडिया सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार रवीन ठुकराल को बनाया गया है। ठुकराल ने बतौर मीडिया रणनीतिकार विधानसभा चुनाव के दौरान कैप्टन की सारी प्रचार मुहिम की जिम्मेदारी संभाली थी। उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाएगा। ठुकराल, कैप्टन की कोर टीम का हिस्सा रहे हैं।

ठुकराल ने 1986 में नई दिल्ली से अपना पत्रकारिता करियर शुरू किया था। वे कई प्रमुख मीडिया ग्रुप के साथ काम कर चुके हैं, जिनमें ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ (पॉलिटिकल एडिटर, चंडीगढ़), ‘द ट्रिब्यून’ (असोसिएट एडिटर, चंडीगढ़), ‘इंडिया न्यूज’ (चीफ एडिटर), ‘आज समाज’ (एडिटर-इन-चीफ), ‘द संडे गार्जियन’ (ग्रुप एडिटर), ‘स्टेट्समैन’, ‘पेट्रिऑट’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान शामिल हैं।

उन्होंने इसे बड़ी जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि वह आक्रामक मीडिया एजेंडे को आगे बढ़ाते रहेंगे। रवीन ठुकराल अपना ऑफिस कैप्टन अमरिंदर सिंह के दिल्ली से लौटने के बाद ही संभालेंगे।

वहीं दूसरी तरफ,  भरत इंदर सिंह चहल को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का सलाहकार बनाया गया है। उन्हें भी राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाएगा। चहल, कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ लंबे समय से हैं। कैप्टन के करीबी रहे चहल, उनके पिछले कार्यकाल में मीडिया सलाहकार की भूमिका निभा चुके हैं। चहल के प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अच्छे संबंध हैं।

वहीं  वरिष्ठ पत्रकार संजय बरागटा ने जी मीडिया जॉइन कर लिया है। उन्हें नोएडा में इंटिग्रेटेड मल्टीमीडिया न्यूजरूम (Integrated Multimedia Newsroom) का एडिटर बनाया गया है। उन्होंने इस पद की जिम्मेदारियां 21 मार्च, 2017 से संभाल ली हैं। उनकी नियुक्त जी मीडिया की उस पहल के लिए हुई जिसके तहत पूरे देश में फैले जी मीडिया के जाल को एक इंटिग्रेटेड मल्टीमीडिया न्यूजरूम के जरिए बेहतर तरीके से प्रयुक्त किया जाएगा। हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ से संजय बरागटा हाल ही में अलग हुए हैं। उन्होंने फरवरी में ‘आजतक’ से इस्तीफा दिया था। वे यहां इनपुट डेस्क के इंचार्ज के पद पर अक्टूबर 2013 से कार्यरत थे।

दो दशक से अधिक समय से सक्रिय पत्रकारिता कर रहे संजय ‘बीबीसी’, ‘आजतक’, ‘इंडिया टीवी’ और सहारा के चैनल ‘समय’ के साथ काम कर चुके हैं। वे टीवी पत्रकारिता का चर्चित नाम है। अपने पत्रकारिता करियर में वे रिपोर्टर, एंकर, इनपुट हेड और चैनल हेड की भूमिका निभा चुके हैं।

फिलहाल वे टीवी टुडे समूह के चारों चैनल- आजतक, इंडिया टुडे, दिल्ली आजतक और तेज के पत्रकारों और एक्सपर्ट्स की टीम का नेतृत्व कर रहे थे।

‘आजतक’ से पहले वे ‘इंडिया टीवी’ के साथ बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद पर कार्यरत थे। वे यहां अक्टूबर, 2011 से अक्टूबर, 2013 तक रहे।

संजय को अपने करियर की शुरुआत में ही ‘बीबीसी’ के साथ काम करने का मौका मिला। उन्होंने अक्टूबर, 1996 से जनवरी, 1998 तक बीबीसी के साथ बतौर रिपोर्टर कम प्रड्यूसर काम किया। इसके बाद वे हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ के साथ बतौर डिप्टी एडिटर के जुड़ गए और 9 सालों से भी ज्यादा समय तक काम किया। इस दौरान उन्होंने कई एक्सक्लूसिव स्टोरीज और इंटरव्यूज भी किए।

इसके बाद वे सहारा समय नेटवर्क के नेशनल न्यूज चैनल ‘समय’ के चैनल हेड बने और इस दौरान उन्होंने प्राइम टाइम शो ‘प्राइम नाइन’ (Prime Nine) को होस्ट भी किया, जो काफी लोकप्रिय रहा। यहां वे सितंबर, 2007 से मई, 2010 तक रहे। इसके बाद वे ‘इंडिया टीवी’ और फिर ‘आजतक’ चैनल के साथ जुड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *