मानसून आगमन- 30 मिनट में घटना स्थल पर मशीनरी सहित पहुचे- CM & टिहरी को बडी सौगात- 95 करोड़ का शिलान्यास एवं लोकार्पण &दून से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए भूमि तलाश & Top UK News 31 May 2021

31 MAY 2021# Himalayauk Newsportal & Print Media #HIGH LIGHT# मानसून आगमन से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर लें अधिकारी- मुख्यमंत्री# उत्तराखण्ड से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए भूमि तलाशे जाने के संबंध में चर्चा  # कोरोना के साथ विकास सम्बंधित कार्यों को प्राथमिकता दी जाए – पेयजल मंत्री# जिलाधिकारी देहरादून ने कोविड संक्रमण की प्रसार एवं उसकी रोकथाम हेतु सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए # जिलाधिकारी देहरादून ने कतिपय निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 के ईलाज में अनावश्यक पैसा लेने की शिकायतों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए # जिलाधिकारी ने पेयजल संस्थान के  महा प्रबन्धक को कार्यों में हो रही देरी को लेकर अगली बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए # विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की थीमः  Commit to quit  (छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध) विषय पर चर्चा # जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, सेलाकुई देहरादून का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया # भाजयुमो  पत्रकारों और लैब टेक्नीशियनो के सम्मान समारोह आयोजित करेगा # चमोली -तंबाकू उत्पादों का प्रयोग न करने और इससे दूर रहने की शपथ # चमोली जनपद — 82 प्रतिशत कोविड संक्रमित मरीज स्वस्थ्य # चमोली जिले के महिला बेस चिकित्सालय सिमली – इंटेंसिव केयर यूनिट और आॅक्सीजन प्लांट स्था

Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com

टिहरी दौरे के दौरान —मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने किया 95 करोड़ 73 लाख 78 हज़ार की लागत की कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण

टिहरी/देहरादून 31 मई 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने टिहरी दौरे के दौरान टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज में कुल 95 करोड़ 73 लाख 78 हज़ार की लागत की कुल 42 योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण किया। जिसमे से 59 करोड़ 18 करोड़ 32 लाख की 21 योजनाओं का लोकार्पण व 36 करोड़ 55 लाख 46 हज़ार की 21 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। लोकार्पित योजनाओं में लोनिवि की 5, सिंचाई की 4, आरईएस की 5, पीएमजीएसवाई की 5, पर्यटन विभाग की 2 योजनाएं शामिल है। वहीं शिलान्यास में लोनिवि की 4, आरईएस की 9, पीएमजीएसवाई की 01 व पेयजल निगम की 07 योजनाएं शामिल है।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज से वर्चुल माध्यम से गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस देवप्रयाग में बने 70 बैड के कोविड केयर सेंटर का लोकार्पण किया। इस कोविड केयर सेंटर से 53 हज़ार आबादी को कोविड उपचार के लिए लाभ मिल सकेगा।

इस दौरान कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक टिहरी डॉ धन सिंह नेगी, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, जिला पंचायत अध्यक्षा सोना सजवाण, जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट, उपाध्यक्ष ओबीसी आयोग संजय नेगी मौजूद रहे।

मानसून आगमन से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर लें अधिकारी- मुख्यमंत्री

टिहरी/देहरादून 31 मई 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk )  मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने टिहरी दौरे के दौरान हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज भागीरथीपुरम में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में मुख्यमंत्री ने जनपद में कोविड की तैयारियों और विकास योजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को कोविड गाइड लाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पुलिस को निर्देश दिए कि गांव-गांव जाने वाली स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस कर्मियों को भी भेजा जाए। सीएमओ को निर्देश दिए कि जिन चिकित्सकों को अटेच किया गया है उनको तत्काल उनके मूल स्थानों पर तैनाती की जाय।

जनपद में संचालित कोविड केयर सेंटरों में मानव संसाधन की कमी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को स्थानीय स्तर से 11 माह की अवधि के लिए नियुक्तियां करने के निर्देश दिए हैं।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड पर कड़ी कार्यवाही से अब स्थितियां सामान्य हो रही है। कहा यही समय है जब और अधिक सावधानी बरते जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्रों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की आर०टी०पी०सी०आर० टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट का चेकपोस्ट पर अनिवार्य रूप से अवलोकन किया जाए।

 इसके अलावा उन्होंने ग्राम निगरानी समितियों को सक्रिय रखने, नगरपालिका गांव पंचायतों सहित गांव-गांव निरंतर सैनिटाइजेशन कराने, लक्षणयुक्त व्यक्तियों को कोविड से सम्बंधित दवाई की किटों का वितरण, मास प्रोफिलेक्सिस के तहत आइवर मेक्टिन का वितरण, कोविड केयर सेंटर्स की स्थिति व ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा की।

आगमी मानसून की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि मानसून आगमन से पूर्व सभी मोटर मार्गो के स्लाइडिंग जोन का चिह्नीकरण कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि मोटर मार्गो के अवरुद्ध होने की स्थिति में 30 मिनट में घटना स्थल पर मानव संसाधन सहित मशीनरी पहुच जाए। इसके साथ ही उन्होंने समस्त जेसीबी व उनके ऑपरेटर के संपर्क नंबर कंट्रोल रूम में उपलब्ध रखने को कहा है। जल जीवन मिशन के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को माह जून तक नलों में पानी की आपूर्ति करने के निर्देश दिए हैं।

 इसके अलावा उन्होंने मानसून के दौरान स्वास्थ्य सुविधा, खाद्यान्न आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, पेयजल आपूर्ति को सुचारू रखने को लेकर पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।

बैठक में कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल, प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक टिहरी डॉ. धन सिंह नेगी, विधायक घनसाली श्री शक्ति लाल शाह, विधायक देव प्रयाग श्री विनोद कंडारी,  जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना सजवाण, एसएसपी तृप्ति भट्ट, सीएमओ सुमन आर्य, व अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

टिहरी/देहरादून 31 मई 2021 (सू.ब्यूरो Himalayauk ) मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को नरेन्द्र नगर उप जिला चिकित्सालय (कोविड केयर सेंटर) का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने फोन से अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों से बात कर उनका हालचाल पूछा। उन्होंने मरीजों से खान-पान एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। मरीजों द्वारा अवगत कराया गया कि कोविड केयर सेंटर में चिकित्सकों द्वारा  नियमित देखभाल की जा रही है। भोजन, स्वच्छता एवं अन्य व्यवस्थाएं भी अच्छी हैं।

 इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, श्री यतीश्वरानंद, सीडीओ टिहरी श्री अभिषेक रोहिला, एसडीएम नरेंद्र नगर सुश्री युक्ता मिश्रा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

उत्तराखण्ड से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए भूमि तलाशे जाने के संबंध में चर्चा 

हरिद्वार। Himalayauk सिंचाई एवं पर्यटन मंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री सतपाल महाराज ने प्रेमनगर आश्रम में सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर के साथ  उत्तराखण्ड से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए हरिद्वार और देहरादून में एयपोर्ट बनाने को लेकर एक महत्वपूर्णं बैठक की। बैठक में हरिद्वार व निकटतम क्षेत्र में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भूमि तलाशे जाने के संबंध में चर्चा की गयी। एयरपोर्ट के लिए हरिद्वार में भूमि चिन्हित किये जाने को जिलाधिकरी की अध्यक्षता में शीघ्र ही एक कमेटी गठित की जायेगी, जो नियमानुसार भूमि चिन्हित कर ऐवीएशन विभाग की अधिकारियों को जानकारी देगी। कमेटी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की संभावनाओं के संबंध में 5 किमी लंबी एवं आधा किमी चैड़ी पट्टी जमीन की खोज करेगी।

एयरपोर्ट आने वाले 2030 तक की अवधि मांग और भविष्य की सम्भावना को देखते हुए तेयार किया जायेगा। इस एयपोर्ट को इंटरनेशनल उड़ान के लिए भी प्लान किया जायेगा। जिसके जरिए यात्री सीधे देवभूमि पहुंच सकेंगे। इससे आने वाले समय में रोजगार के नये अवसर उत्पन्न होंगे। यह दुनिया को आकर्षित करने एवं हरिद्वार जनपद के वैभव को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। यहां से बहुत सी फ्लाइट संचालित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि एयर बस 380 एवं बोइंग 777 जैसे बड़े विमान भी यहां उतर सकें, इन संभावनाओं को तलाश जा रहा है।

इसके बाद मंत्री चंडीघाट स्थित मोक्षधाम व नमामि गंगे घाट का निरीक्षण करने पहुंचें। उन्होंने नमामि गंगे घाट को पयर्टन की दृष्टि से और अधिक आकर्षक टूरिस्ट प्लेस के रूप में स्थापित करने के लिए सचिव प्यर्टन, जिला पर्यटन अधिकारी, वैपकोस के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने यहां के लिए हरिद्वार के धार्मिक महत्व, गंगा और उत्तरखण्ड की थीम पर थ्री डी प्रोजेक्शन, लाइट एंड फांउटेन शाॅ आदि की रूपरेखा तैयार शीघ्र अवगत कराने के भी निर्देश दिये, जिसे जल्द ही अमल में लाया जायेगा।

उन्होंने मेला अस्पताल का भी निरीक्षण किया और यहां काम करे चिकित्सकांे, मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मियों को संकट काल में अपनी सेवायें देने के लिए धन्यवाद दिया और उत्साहवर्धन किया। उन्हेांने कहा कि अस्पताल की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाये।

उन्होंने बताया कि लोक कलाकारों के प्रति भी सरकार पूरी तरह संवेदनशील है और हर सम्भव प्रयास सहायता कलाकारों की जायेगी। लोक कलाकार श्री प्रकाश कुंवर गढ़वाली का इलाज सरकार करा रही है। लोक कलाकारों की मदद करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

बैठक में जिलाध्यक्ष भाजपा श्री जयपाल सिंह चैहान भी उपस्थित थे।

कोरोना के साथ विकास सम्बंधित कार्यों को प्राथमिकता दी जाए – पेयजल मंत्री

देहरादून  31 मई, 2021 (मी0से0 Himalayauk ) प्रदेश के पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पेयजल विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि कोरोना के साथ विकास सम्बंधित कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। जल-जीवन मिशन के अन्तर्गत विभिन्न पेयजल परियोजना कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।

विधानसभा में पेयजल विभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिया कि पम्पिंग योजना को प्राथमिकता दिया जाए और युद्ध स्तर पर पेयजल योजनाओं को लागू किया जाए। जिसमें पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने निर्देश दिए कि समय पर समस्त डीपीआर तैयार कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आॅनलाइन बैठक को महत्व दिया जाए और आवश्यकता पड़ने पर पेयजल योजना से सम्बन्धित डीपीआर को घर बैठकर भी तैयार कर लिया जाए।

इस अवसर प्रभारी सचिव पेयजल आर0 राजेश कुमार, प्रबन्ध निदेशक उदयराज, महाप्रबन्धक एस.के. शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

जिलाधिकारी देहरादून ने कोविड संक्रमण की प्रसार एवं उसकी रोकथाम हेतु सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए

देहरादून दिनांक 31 मई 2021 (जि.सू.का HIMALAYAUK ), कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों सहित विभिन्न नोडल अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों, नोडल अधिकारियों को निर्दशित किया किया कि कोविड संक्रमण की प्रसार एवं उसकी रोकथाम हेतु सभी अधिकारियों को सतर्क रहते हुए कार्य करने की आवश्यकता है ताकि संक्रमण को बढने से रोका जा सके। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गाईडलाइन्स का अनुपालन करवाने के साथ ही सर्विलांस एवं सैम्पलिंग कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्रों से अन्य क्षेत्रों में आवागमन ना हो इसके लिए विशेष ध्यान देने की आवश्यकता तथा ऐसे क्षेत्रों में सैम्पलिंग एवं प्रभावी सर्विलांस के माध्यम से संक्रमण को फैलने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों यथा होर्डिंग, पम्पलेट, संदेंश के माध्यम से जनमानस को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा मैदानी क्षेत्रों में आईवरमैक्टिन दवा का वितरण बीएलओ के माध्यम से किया जाए तथा एक सप्ताह के भीतर बूथवार दवाई वितरण कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर को कहा कि सभी बीएलओ को वोटरलिस्ट के अनुसार बूथवार आईवरमैक्टिन दवाईयों का वितरण करते हुए तत्काल विवरण अद्यतन करने तथा प्रतिदिन रिपोर्टिंग करने हेतु निर्देशित किया जाए।

उन्होंने कहा कि जनपद में 45 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण से छूटे व्यक्तियों के  टीकाकरण के लिए मोबाईल टीमें बनाते हुए विस्तृत प्लान तैयार कर टीमों का शिड्यूल बनाया जाए तथा ग्राम पंचायत में टीकाकरण कार्य पूर्ण होने पर सम्बन्धित ग्राम प्रधान से 45 वर्ष से अधिक सभी व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण की प्रथम डोज लग चुकी है, सम्बन्धी प्रमाण पत्र प्राप्त कर लिया जाए।
बैठक में अवगत कराया गया कि विभिन्न विकासखण्डों के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में मोबाईल टीम भेजकर 45 वर्ष से अधिक उम्र के टीकाकरण से वचित व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया, जिनमें विकासखण्ड चकराता के बनियाला कुनाण, राइगी में 80, कालसी में कोरना, समाल्टा में 119, सहसपुर में राजावाला, आमवाला, शिवपुरी में 173 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार विभिन्न विकासखण्डों के ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें भेजकर एन्टीजन सैम्पल प्राप्त किए, जिनमें विकासखण्ड   चकराता में 405 में से 07 पाॅजिटिव, कालसी में 103 में 0 पाॅजिटिव, विकासनगर में 322 में से 03 पाॅजिटिव, सहसपरु में 357 में से 02 पाॅजिटिव, डोईवाला में 141 में से 0 पाॅजिटिव प्राप्त हुए।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि मसूरी  क्षेत्रान्तर्गत स्थित कुलड़ी में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया है।

जिलाधिकारी ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून  क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्रीन वैली हाउसिंग राजपुर रोड, 49 मोहनी रोड कन्ट्रोल की दुकान के पास, सी ब्लाॅक रेसकोर्स (बंशीवाला की दुकान के पास), 219 राजपुर रोड, विजय काॅलोनी हाथीबड़कला, न्यू कैन्ट रोड हाथीबड़कला, तुनवाला (रायपुर तुनवाला मार्ग), पश्चिमी पटेलनगर देहराखास, ग्राम तरला नागल, क्रास-08 मकान न0-19 तपोवन एन्कलेव आमवाला तरला, केहरीगांव ठाकुरपुर रोड, मसूरी क्षेत्रान्तर्गत लक्ष्मणपुरी लण्ढौरकैन्ट, गणेश होटल लण्ढौर कैन्ट, प्रधानाचार्य आवास सीएसटी हैप्पीवैली, क्रिश्चन विपेज सेन्ट जार्ज स्कूल बर्लोगंज, तहसील विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छोटूवाला बादाम वाला, वार्ड न0-13 ग्राम नवाबगढ मजरा चिरंजीपुर अमर विहार कालोनी, मौजा डूमेट, तहसील कालसी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दांतनु खत सीली गौथान, ग्राम हरिपुर (यमुना नदी पुल के पास), ग्राम धैरा, तहसील त्यूनी क्षेत्रान्तर्गत टौंस नदी की पूर्व दिशा में बसी आबादी  में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति चिहिन्त हाने के फलस्वप उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन घोषित किया गया था। उक्त क्षेत्रों में 14 दिन के एक्टिव सर्विलांस किया गया, किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नही पाए गए। मुख्य चिकित्साधिकारी के संस्तुति के आधार पर उक्त क्षेत्रों को कन्टेंनमेंट जोन क्षेत्र से मुक्त किया गया है।

शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी ने अवगत करया है जनपद में कोविड कफ्र्यू की अवधि 01 जून की प्रातः 06 बजे से आगामी 08 जून की प्रातः 06 बजे तक बढाए जाने के निर्देश दिए गए हैं जो जनपद में यथावत लागू एवं प्रभावी होंगे।

 जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 205 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 108483 हो गयी है, जिनमें कुल 101484  व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 3251 व्यक्ति उपचाररत हैं। आज जांच हेतु कुल 7405 सैम्पल भेजे गए। जनपद में जिला प्रशासन द्वारा 94 एवं एसडीआरएफ द्वारा 31 तथा विभिन्न विकासखण्डों में 87 होम आयशोलेशन किट का वितरण किया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा आज जनपद में 68781 सर्विलांस किया गया जिनमें 26 व्यक्तियों लक्षण पाए गए। आपदा कन्ट्रोलरूम में होम आयशोलेशन में रह रहे व्यक्तियों एवं वृद्धजनों की सहायता हेतु स्थापित हेल्पलाईन में कोई काॅल प्राप्त नही हुई तथा आपदा कन्ट्रोलरूम में 02 काॅल प्राप्त हुई। इसी प्रकार आज कोविड कन्ट्रोलरूम से होमआयशोलेशन में रह रहे 53 व्यक्तियों को सम्पर्क कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। जनपद अभी तक कुल 43 लाख आईवरमैक्टिन दवा का वितरण किया गया है।  

जिलाधिकारी देहरादून ने कतिपय निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 के ईलाज में अनावश्यक पैसा लेने की शिकायतों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

देहरादून दिनांक 31 मई 2021 (जि.सू.का Himalayauk), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा मुख्य चिकित्साधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अन्य चिकित्सकों के साथ क्लीनिकल एस्टबलिसमेंट एक्ट तथा कोविड-19 के उपचार में कतिपय निजी अस्पतालों द्वारा कोविड-19 के ईलाज में अनावश्यक पैसा लेने की शिकायतों के सम्बन्ध में वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी और सम्बन्धित चिकित्सकों को निर्देशित किया कि जो अस्पताल स्वास्थ्य विभाग की बिना अनुमति के कोविड-19 सक्रमित रोगियों का ईलाज कर रहे हैं और कोविड-19 के प्रोटोकाॅल और गाईडलाईन के अनुरूप कार्य नही कर रहे हैं उनपर  सख्त कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन कतिपय अस्पतालों द्वारा कोविड-19 के मरीजों से अनावश्यक शुल्क लिया गया है उनसे तत्काल अनावश्यक शुल्क सम्बन्धित को वापस कराया जाए। साथ ही क्लीनिक एस्टबलिसमेंट अधिनियम में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत सम्बन्धित चिकित्सालयों पर कार्यवाही की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि एक बार पुनः सभी अस्पतालों को स्पष्ट चेतावनी दी जाए कि सभी अस्पताल कोविड-19 की गाईडलाइन्स का पालन करें तथा ईलाज की विभिन्न प्रकार की दरों को बोर्ड पर चस्पा करें तथा मरीजों से तार्किक रूप से उपचार का शुल्क प्राप्त करें। उल्लंघन करने वाले चिकित्सालयों पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाए।

इस दौरान उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजीव दत्त ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि उनकी टीम द्वारा जनपद के कतिपय अस्पतालों जिनके द्वारा अधिक शुल्क वसूली  की शिकायतें मिली थीं उन बहुत से अस्पतालों से सम्बन्धित पेशेन्टस के परिजनों को वापस लौटाए गए हैं और अभी आगे भी यह कार्यवाही गतिमान है।
—0—

जिलाधिकारी ने पेयजल संस्थान के  महा प्रबन्धक को कार्यों में हो रही देरी को लेकर अगली बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए

देहरादून दिनांक 31 मई 2021 (जि.सू.का), जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला गंगा सुरक्षा समिति से जुड़े विभागों और सदस्यों की बैठक लेते हुए कार्य प्रगति बढाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने  ऋषिकेश क्षेत्र के सर्वहारा नगर में गंगा स्वच्छता से जुड़े सीवरेज ट्रीटमेंट लाइन बिछाने में ही रही देरी पर न केवल नाराजगी जताई बल्कि संबंधित योजना से जुड़े विभाग पेयजल संस्थान के  महा प्रबन्धक को कार्यों में हो रही देरी को लेकर अगली बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति के नामित सदस्य पर्यावरणविद् विनोद जुगलान द्वारा पिछली बैठक में उठाये गए मुद्दों का स्वतः संज्ञान लेते हुए सभी समस्याओं के शीघ्र निराकरण के भी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए, जिनमें नगर निगम ऋषिकेश और उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को काँजी हाउस निर्माण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया है। जबकि सौंग नदी की बाढ़ द्वारा हर साल होने वाली क्षति को रोकने के लिए सिंचाई विभाग को एक सप्ताह के भीतर खदरी खड़क माफ,गोहरी माफी और चकजोगी वाला के निकट बाढ़ आशंकित संवेदनशील  स्थानों पर रिवर ट्रेनिग एवं तारजाल 15 जून से पहले करने को कहा गया। अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग ने बताया कि बीती 18 अप्रैल को समिति के सदस्य और संबंधित अधिकारियों के एक दल द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर उक्त स्थानों पर कार्य प्रारंभ करने से पूर्व वन्यजीव वन विभाग से अनापत्ति मांगी गई है।आज्ञा मिलते ही सौंग नदी बाढ़ क्षेत्र में रिवर ट्रेनिंग का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अतिरिक्त संजय झील के रख रखाव करने और 26 एमएलडी एस टी पी के निकट मत्स्य पालन प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना पर्यटक स्थल विकसित करने को जिला पर्यटन अधिकारी से बिंदुवार कार्य योजना की पॉवर प्वांइंट प्रस्तुति अगली बैठक में देने को कहा गया है। साथ ही नगर निगम ऋषिकेश को आईडीपीएल वीरभद्र क्षेत्र में लगने वाली साप्ताहिक हाट बाजार में पॉलीथिन के प्रतिबंध पर सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए गए हैं।

सहायक नगर आयुक्त ऋषिकेश विनोद लाल शाह ने बताया कि इस क्रम में पिछले माह हाट बाजार में पॉलीथिन प्रयोग करने वालों का चालान कर छह हजार एक सौ रुपये जुर्माना वसूल किये गए।इसके अतिरिक्त नामित सदस्य विनोद जुगलान ने खदरी में कोविड जाँच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजने के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए  आग्रह किया कि बरसात से पूर्व डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग प्रबन्ध कराया जाय, जिलाधिकारी ने वन विभाग को नौ ग्रह वाटिका स्थापित करने के निर्देश बैठक में दिए।

ठक में मुख्य विकास अधिकारी निकिता खण्डेलवाल, समिति के संयोजक प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून राजीव धीमान,जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन  डोभाल, प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी,उपजिलाधिकारी मसूरी, वरुण चैधरी, उपजिलाधिकारी ऋषिकेश मनीष कुमार, नगर आयुक्त देहरादून, सहायक नगर आयुक्त ऋषिकेश, पेयजल प्रबन्धक ऋषिकेश गंगा अनुरक्षण एवं निर्माण इकाई ए के चतुर्वेदी, एसडीओ जल संस्थान हरीश बंसल सहित विभिन्न विभागों से सम्बंधित अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रतिभाग किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, सेलाकुई देहरादून का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया

देहरादून दिनांक 31 मई 2021 (जि.सू.का Himalayauk),  माननीय सदस्य सचिव, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल  आर.के खुलबे एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून नेहा कुशवाहा द्वारा आज राजकीय मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, सेलाकुई देहरादून का आकस्मिक निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय में उपचाररत् मरीजों की संख्या की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके लिए बैड्स, महिला पुरूषों के अलग-अलग वार्ड, मरीजों के खाने-पीने की व्यवस्था, मरीजों को मानसिक रूप से शान्ति देने हेतु म्यूजिकल थेरपी, मरीजों की देखभाल हेतु चिकित्सकों की उपलब्धता, कोविड-19 महामारी के चलते कोविड सेन्टर कक्ष, कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए अलग कक्ष एवं उपचार आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कई ऐसे मरीज हैं जो मानसिक रूप से काफी स्वस्थ हो चुके हैं, जिनका दवाईयों के माध्यम से घर पर ही उपचार हो सकता है, इसके लिए उचित कार्यवाही करने हेतु चिकित्सकों को कहा गया। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में भर्ती मानसिक रूप से सक्षम व्यक्तियों के पुनर्वास हेतु प्रशासन से वार्ता की जाएगी तथा जो रोगी मानसिक रूप से अक्षम है उनके लिए गैर सरकारी संस्थाओं से वार्तालाप कर उचित स्थान पर भर्ती कराया जाएगा। निरीक्षण के दौरान बताया गया कि चिकित्सालय में कक्षों की संख्या बढाने के लिए  भवन तैयार किए जा रहा हैं। इस दौरान माननीय सदस्य सचिव, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल ने मानसिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा बनाई गयी नालसा (मानसिक रूप से बीमार और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए सेवाएं) योजना 2015 के तहत् जानकारी दी गई।

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की थीमः  Commit to quit  (छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध) विषय पर चर्चा

देहरादून दिनांक 31 मई 2021 (जि.सू.का), मुख्य चिकित्साधिकारी  डाॅ0 अनूप कुमार डिमरी द्वारा वेबनार का आयोजन करते हुए विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की थीमः  Commit to quit  (छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध) विषय पर विभिन्न चिकित्सकों, कालेजों व स्कूलों के अध्यापकों व विद्यार्थियों के साथ ही गैर सरकारी संगठनों के सदस्यों के साथ चर्चा की गयी।

शैक्षिक संस्थानों से प्रार्थना- सभा में तथा हैल्थ एण्ड वैलनेस सेन्टर को भी तम्बाकू छोड़ने हेतु सहयोग और संकल्प की बात कही।
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ दिनेश चैहान ने तम्बाकू के इस्तेमाल के डाटा व देहरादून में कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत की गई कार्यवाही की जानकारी दी गयी।
मनौवेज्ञानिक चिकित्सक डाॅ अनुराधा ने तम्बाकू निषेध दिवस मनाने के कारण व तम्बाकू उन्मूलन केन्द्र में दी जाने वाली सेवाओं तथा डाॅ0 लक्षिता जोशी डेन्टल सर्जन द्वारा तम्बाकू के ओरल हैल्थ पर प्रभाव विषय पर जानकारी देते हुए तम्बाकू के इस्तेमाल से मुंह व दांत से सम्बन्धित रोगों के विषय में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त डाॅ दीपक सोम ने तम्बाकू के बढते चलन और इसके लैण्ड एग्रीकल्चर पर प्रभाव के बारे में तथा जिला सलाहकार अर्चना उनियाल ने सभी प्रतिभागियों, एसजीआरआर यूनिवर्सिटिज के छात्र-छात्राओं व मसूरी गल्र्स इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं को तम्बाकू का उपयोग ना करने का संकल्प दिलवाया।

इस दौरान वेबनार से जुड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता रेखा उनियाल, बालाजी सेवा संस्थान से मन्तो थापा, मसूरी गल्र्स इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य अनिता डबराल, एनएसएस प्रभारी (कालेज ) शंकुतला पुरोहित सहित श्री गुरूरामराय यूनिवसिटी के लगभग 40 छात्र/छात्राएं तथा मसूरी गल्र्स इण्टर कालेज के छात्र/छात्राएं वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए थे।

भाजयुमो  पत्रकारों और लैब टेक्नीशियनो के सम्मान समारोह आयोजित करेगा

देहरादून।  Himalayauk भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर पत्रकारों और लैब टेक्नीशियनो का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करेगा।आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की प्रदेश  पदाधिकारियों और सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया।    भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री कुंदन लटवाल जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं की बैठक ली।

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल ने कहा कि श्री मदन कौशिक जी ने युवा मोर्चा को डोनेशन कैम्प लगाकर 2000 यूनिट रक्त का लक्ष्य दिया था और युवा मोर्चा ने उस लक्ष्य को पार कर डोनेशन कैम्पो से 2142 यूनिट रक्त एकत्र किया उन्होंने इस कार्य के लिए सभी जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारियों एवं  कार्यकर्ताओं को बधाई दी उन्होंने कहा 1 जून से युवा मोर्चा गांव गांव में जन जागरूकता अभियान चलाने जा रहा है जिसमें  भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता  लोगों  को कोरोना से जागरूक करने के साथ साथ चेकअप करेगें ग्रामीणों की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही ऑक्सीजन लेवल देखने के साथ ही उन्हें दवाईयां भी उपलब्ध करवाएंगे।

श्री कुन्दन लटवाल ने कहा कोरोना काल मे जितने भी  वॉरियर्स थे या जिन्होंने इस दौरान पीड़ितों की सेवा की थी उन सबका सम्मान समारोह युवा मोर्चा ने या अन्य संस्थाओं के द्वारा कर दिया गया है। मगर अभी भी कुछ लोग छुटे हुए है जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर कार्य किया जैसे लैब में जांच करने वाले लैब टेक्नीशियन। उन्होंने कहा इस बार युवा मोर्चा लैब टेक्नीशियनो को सम्मान देगा।

उन्होंने कहा युवा मोर्चा इसी माह में सभी जिला मुख्यालय पर पत्रकारों और लैब टेक्नीशियनो का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करेगा। उन्होंने कहा जल्द ही जिलेवार कार्यक्रम का समय भी निश्चित कर लिया जाएगा।श्री कुन्दन लटवाल ने सभी जिलाध्यक्षों को भी निर्देशित की जल्द से जल्द सभी 252 मंडलो में सोशल मीडिया प्रभारी की भी नियुक्ति कर ले। और सभी जिलों में आई टी सयोंजक की भी घोषणा कर दे।

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री रंजन बर्गली और हरजीत सिंह ने किया बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष  मधुसूदन जोशी,सुरेश गढ़िया सिद्धार्थ अग्रवाल, सागर गोयल रवि पाल,  , प्रदेश कोषाध्यक्ष विपुल मेंडोली, प्रदेश मंत्री  विपिन पांडे, सुधीर जोशी, दिव्य राणा, , प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज पटवाल, सोशल मीडिया प्रभारी अमित नारंग, आई टी संयोजक करुण दत्ता और सभी जिलों के जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री उपस्थित थे।

चमोली जनपद -तंबाकू उत्पादों का प्रयोग न करने और इससे दूर रहने की शपथ

चमोली 31 मई 2021 (सू0वि0 Himalayauk )   विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू उत्पादों का प्रयोग न करने व तम्बाकू के सवेन से दूर रहने की शपथ ली गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एमएस खाती ने जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों एवं कार्मिकों को विश्व तंम्बाकू निषेध दिवस पर तंबाकू उत्पादों का प्रयोग न करने और इससे दूर रहने की शपथ दिलाई। 

इस दौरान जिला अस्पताल में तंबाकू से दूर रहने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें सभी कार्मिकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में एसीएमओ डा0 उमा रावत, सोशियल वर्कर ललित मोहन किमोठी, आईईसी उदय सिंह रावत, राजवीर कंुवर आदि मौजूद थे। तहसील स्तरों तथा विभागीय कार्यालयों में भी अधिकारियों कार्मिकों को तम्बाकू छोड़ने हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों और उसके दुष्प्रभावों की भी जानकारी दी गयी।

चमोली जनपद — 82 प्रतिशत कोविड संक्रमित मरीज स्वस्थ्य

चमोली 31 मई 2021 (सू0वि0 Himalayauk )   चमोली जनपद में कोरोना संक्रमित मरीज तेजी से ठीक हो रहे है। अब तक 82 प्रतिशत कोविड संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। जिले में आज तक 11516 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। जिसमें से 9210 लोग ठीक हो गए है और 2069 केस एक्टिव है। सोमवार को जिले में 64 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है।

कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए घर-घर आइवरमेक्टिन दवा बांटी जा रही है। जिले में अब तक 51.20 प्रतिशत लोगों को आइवरमेक्टिन उपलब्ध कराई जा चुकी है। वही वैक्सीनेशन का काम भी लगातार जारी है। अब तक 93.1 प्रतिशत हेल्थ वकर्स, 87.8 प्रतिशत फ्रंट लाइन वकर्स और 45 से अधिक उम्र के 94 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। जिला प्रशासन द्वारा जनपद वासियों को संक्रमण से बचाने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों के क्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक लोगों के सैंपल जांच किए जा रहे है। सोमवार को 1361 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।

स्वास्थ्य टीमें गांव गांव जाकर भी कोरोना जांच कर रही है। अब तक स्वास्थ्य टीमों द्वारा 448 गांवों में जाकर 23835 लोगों की सैंपल जांच किए गए है। गौचर बैरियर पर अब तक 2861, गैरसैंण बैरियर पर 1186 तथा ग्वालदम बैरियर पर 104 लोगों का रैपिड एंन्टीजन टेस्ट किया गया। कोविड सेंटर में 36 मरीजों का उपचार चल रहा है। इसके अलावा 2382 मरीजों को होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। गांव में आशा, आंगनबाडी तथा ग्राम प्रधानों के माध्यम से होम आइसोलेट लोगों के स्वास्थ्य संबधी देखभाल की जा रही है। ब्लाक एवं सिटी रिसपोंस टीमों द्वारा भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पर निगरानी रखी जा रही है।

स्यूंण गांव में अधिक संख्या में कोरोना पाॅजिटिव मिलने पर सोमवार को गांव में कन्टेनमेंट जोन बनाया गया। जिले में अभी 16 विभिन्न स्थानों पर कन्टेनमेंट जोन बनाकर बैरिकेटिंग की गई है। सभी कन्टेनमेंट एरिया में फल, दूध सब्जी आदि दैनिक वस्तुओं की नियमित सप्लाई की जा रही है इसके लिए जिला पूर्ति अधिकारी को नोडल बनाया गया है। कन्टेनमेंट जोन में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ नियमित सेनेटाइजेशन एवं अन्य संबधित कार्यो की एसडीएम के माध्यम से स्वयं माॅनिटरिंग की जा रही है। जिले में कोविड नियमों का भी सख्ती से अनुपालन कराया जा रहा है। कोविड नियमों के उल्लंघन करने पर अब तक 9655 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई गई है।

चमोली जिले के महिला बेस चिकित्सालय सिमली – इंटेंसिव केयर यूनिट और आॅक्सीजन प्लांट स्था

चमोली 31 मई,2021 (सू0वि0 Himalayauk ) चमोली जिले के महिला बेस चिकित्सालय सिमली में जल्द ही इंटेंसिव केयर यूनिट और आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा। रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) की ओर से यहाॅ पर 5 बेड का आईसीयू और 500 एलपीएम क्षमता का आॅक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाया जाएगा। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने कहा कि आईसीयू बेड और आॅक्सीजन प्लांट लगने से सीमांत जनपद को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। रेल निगम ने डीबीएल कंपनी को आईसीयू बेड और आॅक्सीजन प्लांट लगाने की जिम्मेदारी दी है।

जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डीबीएल कंपनी के अधिकारियों के साथ साइट विजिट कर प्लांट स्थापना के लिए जल्द से जल्द पूरा प्लान शेयर करने के निर्देश दिए। कहा कि अस्पताल में प्रत्येक बेड तक आॅक्सीजन सप्लाई के लिए पाइपलाईन, विद्युत व जनरेटर की व्यवस्था, शैड निर्माण सहित अन्य सिविल कार्यो को प्लान में शामिल किया जाए और निगम को आईसीयू बेड और आॅक्सीजन प्लांट स्थापित करने में पूरा सहयोग किया जाए। जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिए कि इस कार्य को समयबद्व तरीके से पूरा किया जाए ताकि शीघ्र जनता को इसका लाभ मिल सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी जल्द आॅक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे। बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ में आॅक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए एनटीपीसी से वार्ता की गई है और एनटीपीसी ने सीएचसी जोशीमठ में प्लांट स्थापित करने का आश्वासन दिया है। जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग को अन्य सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आॅक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए शीघ्र आंगणन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। 

इस दौरान डीबीएल कंपनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि 5 आईसीयू बेड और आॅक्सीजन प्लांट स्थापित करने के लिए जरूरी कार्रवाई पूरी हो चुकी है। अगले 10 दिनों में आईसीयू बेड तथा 45 दिनों में आॅक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। 

बैठक में सीएमओ डा0 एमएस खाती, एसीएमओ डा0 उमा रावत, आरडब्लूडी के अधिशासी अभियंता अला दिया, एई, एलपी भट्ट, डीबीएल कंपनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक कपूर, प्लानिंग मैनेजर सचिन एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND  Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *