राज बब्बर मुरादाबाद से,मोदी के खिलाफ लडने को प्रत्याशी मिला कांग्रेस को
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को ऐलान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जहां से चुनाव लड़ेंगे, वहां से वे भी खड़े होंगे और ‘मोदी जी को हराकर गुजरात भेजेंगे’.
लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए कांग्रेस ने बुधवार को 21 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. इस सूची में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की 21 लोकसभा सीटों के लिए कई बड़े उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इन बड़े नामों में सुशील कुमार शिंदे, श्रीप्रकाश जायसवाल, राज बब्बर, प्रिया दत्त और संजय सिंह शामिल हैं. कांग्रेस ने दूसरी सूची में उत्तर प्रदेश की 16 और महाराष्ट्र की पांच सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं.
कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Polls 2019) के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची (Congress Second List) जारी कर दी. कांग्रेस की दूसरी सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम हैं. उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख राज बब्बर (Raj Babbar) को मुरादाबाद (Moradabad) से टिकट दिया गया है, वहीं, प्रिया दत्त (Priya Dutt) मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से चुनाव लड़ेंगी. बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुईं सावित्री बाई फुले (Savitri Bai Phule) को यूपी के बहराइच से चुनाव मैदान में उतार गया है. इसके अलावा श्रीप्रकाश जायसवाल (Sriprakash Jaiswal) को कानपुर से, मिलिंद मुरली देवरा (Milind Murli Deora) को दक्षिण मुंबई से, परवेज खान को यूपी के संत कबीर नगर से और पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे (Sushil Kumar Shinde) को महाराष्ट्र के सोलापुर से टिकट दिया गया है. इससे पहले कांग्रेस ने 8 मार्च को 15 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.
पहली सूची में चार उम्मीदवार गुजरात से, जबकि उत्तर प्रदेश के 11 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी. पहली सूची के अनुसार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेठी (Amethi) से तो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) रायबरेली (Raebareli) से इस बार भी चुनाव लड़ेंगी. इस तरह उन तमाम अटकलों पर विराम लग गया था कि सोनिया गांधी अगला लोकसभा चुनाव नहीं भी लड़ सकती हैं. गुजरात के अहमदाबाद- पश्चिम से राजू परमार को टिकट दिया गया था. यह आरक्षित सीट है. आनंद से भरतसिंह एम सोलंकी, वड़ोदरा से प्रशांत पटेल और छोटा उदयपुर से रंजीत मोहनसिंह राठवा को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. छोटा उदयपुर भी आरक्षित सीट है.
उत्तर प्रदेश की बात करें तो राहुल और सोनिया गांधी के अलावा पार्टी ने सहारनपुर से इमरान मसूद और बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी को पार्टी ने टिकट दिया गया. धौरहरा लोकसभा सीट से जितिन प्रसाद जबकि उन्नाव से श्रीमति अन्नू टंडन को उम्मीदवार बनाया गया. वहीं पूर्व विदेश मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सलमान खुर्शीद अपनी परंपरागत सीट फर्रुखाबाद से ही चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने अकबरपुर से राजाराम पाल, जालौन से बृजलाल खबरी, फैलाबाद से निर्मल खत्री जबकि कुशीनगर से आरपीएन सिंह को उम्मीदवार बनाया है. जालौन भी आरक्षित सीट है.
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा (Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule) कर दी है. इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और 23 मई को नतीजे आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी एजेंसियों से राय ली. चुनाव खर्चे पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. त्योहारों का ध्यान रखा गया. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम चुनाव के लिए काफी पहले से ही तैयारी कर रहे थे. सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव आयुक्त से बात की. उन्हें तैयारी करने के लिए कह दिया गया था. लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन भी जांची गई. यह सब करने के बाद ही आज हम चुनाव की घोषणा करने की स्थित में हैं.
इस बार सोशल मीडिया पर भी लागू होगी आचार संहिता, खर्च भी जुड़ेगा
लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा (Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule) कर दी गई. इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे (2019 Election) और 23 मई को नतीजे आएंगे. खास बात यह है कि इस बार सोशल मीडिया पर भी यह आचार संहिता लागू होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग का खर्चा भी जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को इस बार किसी भी राजनीतिक पार्टी के विज्ञापन को जारी करने की जानकारी देनी होगी. स्वीकृति मिलने केबाद ही वह ऐसा कर सकते हैं. गूगल और एफबी को भी ऐसे विज्ञापन दताओं की पहचान करने के लिए कहा गया है.
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) की तारीखों का ऐलान हो चुका है. पहला चरण 11 अप्रैल को जबकि अंतिम चरण 19 मई को होगा. वोटों की गिनती 23 मई को होगी. इस बार भी ऐसे मतदाताओं की संख्या बड़ी है जो पहली बार वोट डालेंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करनेवालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी. उन्होंने आगामी चुनाव को लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार बताया. उन्होंने कहा कि इस बार लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 के आम चुनाव में रहे नौ लाख से अधिक है. कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18-19 साल उम्र के होंगे. उन्होंने कहा, “निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए एक बहुत ही व्यापक तैयारी की है.”
किसको मिली कहां से टिकट
राज बब्बर (यूपी कांग्रेस अध्यक्ष) – मुरादाबाद
श्रीप्रकाश जायसवाल (पूर्व केंद्रीय मंत्री) – कानपुर
संजय सिंह (राज्यसभा सांसद) – सुल्तानपुर
सावित्री बाई फुले (पूर्व बीजेपी सांसद) – बहराइच
जफर अली नकवी – खीरी
ओमवती देवी जाटव – नगीना
कैसर जहां – सीतापुर
मंजरी राही – मिसरिख
रमाशंकर भार्गव -मोहनलालगंज
रत्ना सिंह – प्रतापगढ़
राकेश सचान – फतेहपुर
परवेज खान – संत कबीर नगर
कुश सौरभ – बांसगांव
पंकज मोहन सोनकर – लालगंज
ललितेश पति त्रिपाठी – मिर्जापुर
भगवती प्रसाद चौधरी – रॉबर्ट्सगंज
सुशील कुमार शिंद (पूर्व गृह मंत्री) – सोलापुर
नाना पटोले (अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष) – नागपुर
प्रिया दत्त (पूर्व सांसद) – मुंबई उत्तर-मध्य
मिलिंद देवड़ा (पूर्व केंद्रीय मंत्री) – मुंबई दक्षिण
नामदेव दल्लूजी उसेंदी – गढ़चिरौली- चिमूर
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने बुधवार को ऐलान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जहां से चुनाव लड़ेंगे, वहां से वे भी खड़े होंगे और ‘मोदी जी को हराकर गुजरात भेजेंगे’.
इससे पहले मेरठ के अस्पताल में भर्ती चंद्रशेखर आजाद से मिलने प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे. साथ में राज बब्बर भी थे. नेताओं ने चंद्रशेखर आजाद का हालचाल जाना. मंगलवार को पुलिस ने देवबंद में उनकी पदयात्रा रोक दी थी. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रियंका गांधी और चंद्रशेखर दोनों ने मुलाकात को गैर-राजनीतिक बताया. चंद्रशेखर के मुताबिक प्रियंका गांधी अस्पताल में उनका हालचाल जानने आई थीं.
मुलाकात के बाद चंद्रशेखर ने कहा कि पहले तो वह अपने संगठन से कोई मजबूत प्रत्याशी उतारने का प्रयास करेंगे और प्रत्याशी न मिलने पर वे खुद मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बुधवार को यहां जारी एक वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कल (मंगलवार) देवबंद में उनकी पदयात्रा उन्हीं के इशारे पर रोकी गई थी. उन्होंने कहा, “हमारे पास पदयात्रा की अनुमति थी लेकिन प्रशासन और सरकार इस बात को लेकर झूठ फैला रहे हैं.” चंद्रशेखर ने कहा, “15 मार्च को दिल्ली में बहुजन हुंकार रैली होगी. इसमें बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे. चाहे जो इसे रोकने का प्रयास करे, अब यह रैली रुकेगी नहीं.”
चंद्रशेखर ने आगे कहा है, “लोकसभा चुनाव में मायावती को पूरा समर्थन दिया जाएगा. अखिलेश यादव को अभी प्रमोशन में आरक्षण के मुद्दे पर अपना रुख साफ करना होगा. सपा संरक्षक मुलायम सिंह अपने बयान से लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं.” चंद्रशेखर के सुर में सुर मिलाते हुए प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर हमला बोला और कहा कि ‘ये अहंकारी सरकार है जो युवा की आवाज कुचलना चाहती है. ये नौजवान हैं, रोजगार तो सरकार ने दिया नहीं, अगर संघर्ष कर रहे हैं तो करने दीजिए. ये सरकार नौजवान की आवाज उठाना नहीं चाहती है.’
गौरतलब है कि यूपी पुलिस ने मंगलवार को चंद्रशेखर को देवबंद में आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में हिरासत में ले लिया था. बाद में उनकी तबीयत खराब होने पर मेरठ इलाज के लिए भेज दिया गया था. बुधवार को प्रियंका गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं ने अस्पताल में ही उनसे मुलाकात की.