भाजपा सरकार कब तक जुमले परोसती रहेगी; डाॅ0 आनन्द सुमन सिंह
डाॅ0 आनन्द सुमन सिंह अध्यक्ष उत्तराखण्ड प्रदेश साहित्य संवर्द्धन कांग्रेस ने कहा- #ये वही नरेन्द्र मोदी हैं जो प्रधानमंत्री बनने से पहले एक सिर के बदले 10 सिर लाने की बात करते थे #ईट का जवाब पत्थर से देने की बात करने वाले #दो साल बाद भी वहीं धमकी दे रहे हैं कि गुनहगारों को नही बख्शा जायेगा # www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal)
देहरादून 19 सितम्बरः
उत्तराखण्ड प्रदेश साहित्य संवर्द्धन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 आनन्द सुमन सिंह ने जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकवादियों द्वारा भारतीय सेना पर किये गये हमले की कड़े शब्दों में निदा की है। उन्होंने आतंकवादी हमले में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायल सैनिकों के षीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
श्री सुमन ने कहा पड़ोसी देश पाकिस्तान की मदद से भारत की सीमाओं पर आतंकवादियेां द्वारा लगातार की जा रही घुसपैठ तथा निर्दोष सैनिकों की हत्या की जितनी भी निन्दा की जाय कम है। उन्होंने कहा कि जब से केन्द्र में भाजपा नीत सरकार सत्तारूढ़ हुई है तब से सीमापार से आतंकी हमलों में लगातार वृद्धि हो रही है। हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी बिना किसी को बताये पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मुलाकात करते हैं तथा जवाब में वहां की सरकार द्वारा आतंकियों को शह देकर भारत की सीमा में प्रवेश कराया जाता है।
डाॅ0 आनन्द सुमन सिंह ने कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार पड़ोसी देश पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को रोकने में पूर्ण रूप से विफल है पूर्ण रूप से विफल साबित हुई है। कश्मीर में आतंकवाद तथा अलागवावाद लगातार पैर पसारता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उनकी सरकार कड़ी कार्रवाई करने की बजाय चुनावी जुमलों की भांति पाकिस्तान को भी गीदड़ भभकी दे रहे हैं।
डाॅ0 आनन्द सुमन ने कहा कि भाजपा शासन में देश की काई भी सीमाएं सुरक्षित नही है, जहां एक ओर पाकिस्तान लगातार आतंकवादियेां से भारत में हमले करवा रहा है वहीं दूसरी ओर चीन की घुसपैठ आम नागरिक के लिए चिंता का विषय बनी हुई है लेकिन केन्द्र सरकार और उसके मुखिया बार-बार धमकी देकर भूल जाते हैं।
डाॅ0 सुमन ने कहा कि ये वही नरेन्द्र मोदी हैं जो प्रधानमंत्री बनने से पहले एक सिर के बदले 10 सिर लाने की बात करते थे पता नहीं आज किस बिल में छुप कर बैठ गये हैं। ईट का जवाब पत्थर से देने की बात करने वाले आज छुप-छुप कर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे हैं। दो साल बाद भी वहीं धमकी दे रहे हैं कि गुनहगारों को नही बख्शा जायेगा। उन्होंने कहा कि आखिर केन्द्र की भाजपा सरकार कब तक भारतीय जनता को जुमले परोसती रहेगी।
(mail; csjoshi_editor@yahoo.in , himalayauk@gmail.com) Mob. 94129321030