पंजाब कांग्रेस में विद्रोह, ऋषिकेश में किेशोर का शक्ति प्रदर्शन ,
डिम्पल और प्रियंका एकजुट होकर करेगी प्रचार- अखिलेश और कांग्रेस की डील करीब करीब पक्की राहुल गांधी का ऋषिकेश दौरा कराकर किशोर उपाध्याय का शक्ति प्रदर्शन राहुल गांधी की चीन यात्रा स्थगित पंजाब कांग्रेस में विद्रोह # www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal)
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 15 जनवरी से होने वाली अपनी चीन यात्रा स्थगित कर दी है.
वही दूसरी ओार पंजाब के जालंधर से कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अवतार हैनरी समर्थकों ने टिकट ना मिलने पर इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने हैनरी परिवार का पत्ता साफ कर तेजिंदर बिट्टू को टिकट दिया है. पार्टी ने कल जालंधर नॉर्थ सीट से जैसे ही अवतार हैनरी का टिकट काटा समर्थक विद्रोह पर उतर आए और जमकर नारे बाजी की. हैनरी के समर्थक कह रहे हैं कि पार्टी ने 48 घंटे में टिकट पर विचार नहीं किया तो पूरे इलाके में कांग्रेस की खटिया खड़ी हो जाएगी. आपको बा दें कि साल 2012 के चुनाव में हैनरी को 50 हजार 495 वोट मिले थे, हैनरी सिर्फ दो हजार वोटों पिछला चुनाव हारे थे. हैनरी प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं. पंजाब की कांग्रेस सरकार के वक्त मंत्री रह चुके हैं. दोहरी नागरिकता के विवाद में फंसने के बाद हैनरी का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था. समर्थक इस बार अवतार के बेटे बाबा हैनरी के लिए टिकट चाह रहे है. पंजाब में वोटिंग 4 फरवरी को है और नतीजे 11 मार्च को आएंगे.
समाजवादी पार्टी में मुलायम और अखिलेश के बीच अब भी साइकिल का झगड़ा नहीं सुलझा है, लेकिन चुनावों को लेकर अखिलेश और कांग्रेस की डील करीब करीब पक्की हो गई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने 100 सीटों की शर्त रखी है. खास बात ये है रिश्तों में गरमाहट का आलम ये है कि कल अखिलेश ने प्रियंका गांधी को उनके जन्मदिन की बधाई दी है.
सूत्रों का कहना है कि समझौता अंतिम मुकाम पर है. खबर ये है कि कांग्रेस और अखिलेश में 90 सीटों की सहमति हो चुकी है लेकिन कांग्रेस 100 सीटें मांग रही है. इस डील में आरएलडी भी अखिलेश के साथ है. अखिलेश आरएलडी को 20 सीटें दे रहे हैं, लेकिन उनकी मांग 26 सीटों की है.
आरएलडी के चौधरी जयंत सिंह 20 सीट लेने को तैयार नहीं हैं. राहुल गांधी और अखिलेश यादव दोनों उन्हें ये फार्मूला मान लेने का दबाव बना रहे है. सभी के बीच बातचीत जारी है और जल्दी है सीटों को लेकर आखिरी फैसला हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है.
माना जा रहा है कि जैसे ही चुनाव आयोग में समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह को लेकर अंतिम फैसला आ जाता है. उसके बाद अखिलेश टिकटों का एलान कर सकते हैं. शुरुआत में उन इलाकों के उम्मीदवारों का एलान किया जाएगा जहां पहले और दूसरे दौर का मतदान होना है. पश्चिमी यूपी के छब्बीस ज़िलों में 11 फरवरी और 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. अखिलेश गुट उन सीटों पर टिकट नहीं दे रही है, जो सीटें गठबंधन के नतीजे में कांग्रेस और आरएलडी के खाते में जा सकती हैं.
16 जनवरी को राहुल गांधी का ऋषिकेश दौरा कराकर किशोर उपाध्याय ने अपनी शक्ति प्रदर्शन करने की रणनीति बनाई है-
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय ने दिनांक 16 जनवरी, 2017 को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी के ऋषिकेश दौरे की तैयारियों का जायजा लिया तथा कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की तैयारी के बारे में दिशा निर्देश दिये।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने बताया कि दिनांक 16 जनवरी, 2017 को ऋषिकेश स्थित डीएसबी इंटरनेशनल काॅलेज परिसर में कांग्रेस पार्टी के बूथ, बाजार एवं ग्राम कांग्रेस अध्यक्षों का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहेंगे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में सभी सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिला व शहर अध्यक्ष, अनुषांगिक संगठनों, विभागों व प्रकोष्ठों के अध्यक्षगणों के साथ ही ब्लाक, नगर कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण तथा जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्षगणेां को भी आमंत्रित किया गया है।
श्री मथुरादत्त जोशी ने बताया कि कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी भी कार्यकर्ताओं को देंगे।
श्री जोशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय जी द्वारा सभी कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि वे बड़ी संख्या में सम्मेलन में प्रतिभाग कर कांग्रेस पार्टी की नीतियों तथा राज्य सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने के इस अभियान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें तथा आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशियेां को विजयी बनाने का संकल्प लेकर अपने-अपने क्षेत्र में जुट जायें।