अपनी सरकारों की बहाली से उत्साहित कांग्रेस- संसद में हमलावर होगी
कांग्रेस ने बनाई रणनीति, अरुणाचल, उत्तराखंड और NSG के मुद्दों पर सरकार को घेरेगी – अरूणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अपनी सरकारों की बहाली से उत्साहित कांग्रेस – संसद में कांग्रेस अरुणाचल, उत्तराखंड और NSG के मुद्दों पर सरकार को घेरेगी
पार्लियामेंट के मानसून सेशन से पहले रविवार को ऑल पार्टी मीटिंग हुई। इसमें नरेंद्र मोदी ने अपोजिशन से जीएसटी बिल पास कराने में मदद करने की अपील की। उन्होंने कहा- “देश हित को बाकी चीजों से ऊपर रखें।” वहीं, कांग्रेस लीडर गुलाम नबी आजाद बोले- “कांग्रेस विधेयकों को पास कराने में रोड़ा नहीं डालेगी, मेरिट के आधार पर ही उनका सपोर्ट करेगी।” बता दें कि मानसून सेशन सोमवार से शुरू हो रहा है और मोदी सरकार इस दौरान जीएसटी समेत कई पेंडिंग बिल पास कराना चाहती है।
अरूणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अपनी सरकारों की बहाली से उत्साहित कांग्रेस ने आज कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित राज्यों को अस्थिर करने के लिए मोदी सरकार की ओर से ‘‘सभी तिकड़मों का इस्तेमाल’’ करने को लेकर वह उसे घेरेगी । पार्टी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों द्वारा शासित राज्य अब मोदी सरकार पर भरोसा नहीं करते। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर के हालत और एनएसजी की सदस्यता पाने की भारत की नाकाम कोशिश सहित कई अन्य ऐसे मुद्दों का जिक्र किया जिस पर पार्टी कल से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र के दौरान सत्ता पक्ष को घेरेगी । आजाद ने सरकार की ओर से बुलाई गई एक सर्वदलीय बैठक में शामिल होने के बाद पत्रकारों को बताया कि कांग्रेस जनहितैषी और विकास समर्थक विधेयकों का समर्थन गुण-दोष के आधार पर करेगी । कल अंतर-राज्य परिषद की बैठक में केंद्र एवं राज्यों के बीच सहयोग को लेकर मोदी की ओर से की गई अपील पर चुटकी लेते हुए आजाद ने कहा कि यहां तक कि पंजाब सरकार, जहां भाजपा सत्ता में साझेदार है, ने राज्यों को ‘‘कमजोर’’ करने के मुद्दे पर केंद्र पर हमला बोला है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री की इस बात से सहमत है कि राज्यों को आतंकवाद से जुड़ी खुफिया सूचनाएं केंद्र के साथ साझा करनी चाहिए, लेकिन भाजपा ने आतंकवाद के मुद्दे पर खुद ही राजनीति की है ।