मोदी को अब खुद ढूंढ रही हैं गंगा मइया; नीतीश कुमार

nitish-modi- 5लोकसभा चुनाव में माँ गंगा के नाम पर वोट मांगने वाले मोदी को गंगा मइया अब खुद ढूंढ रही हैं.

ज्ञात हो लोकसभा चुनाव के दौरान नरेन्‍द्र मोदी ने गंगा मॉ तथा हिमालय का कई बार अपने भाषणो में उल्‍लेख किया था, (www.himalayauk.org) UK Leading Digital Newsportal Presents

बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज यूपी के इलाहाबाद में रैली कर केंद्र की मोदी और यूपी की अखिलेश यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने जहां पीएम मोदी पर एक भी चुनावी वायदा पूरा नहीं करने और मां गंगा को भी धोखा देने का आरोप लगाया तो वहीं उन्हें बीजेपी सरकार वाले राज्यों में फ़ौरन शराबबंदी लागू करने की चुनौती भी दे डाली.
मोदी को अब खुद ढूंढ रही हैं गंगा मइया
नीतीश कुमार ने साफ़ तौर कहा कि लोकसभा चुनाव में माँ गंगा के नाम पर वोट मांगने वाले मोदी को गंगा मइया अब खुद ढूंढ रही हैं. मोदी ने चुनाव में किया गया एक भी वायदा पूरा नहीं किया है. शराबबंदी के बहाने भी नीतीश ने पीएम मोदी पर खूब तीर चलाए.
नीतीश ने कहा कि अगर पीएम मोदी शराबबंदी के हिमायती हैं तो उन्हें पूरे देश में इसे लागू करा देना चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो कम से कम जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार हैं, वहां इसे फ़ौरन लागू करा देना चाहिए. नीतीश ने शराब के मुद्दे को लेकर यूपी की अखिलेश यादव सरकार को भी निशाने पर लिया.
…तो इतने लोगों की जान न जाती!
यूपी के एटा में कल जहरीली शराब से हुई बीस से ज़्यादा हुई मौतों पर अफ़सोस जताते हुए इसे बेहद दुखद घटना करार दिया. उन्होंने कहा अगर यूपी में शराबबंदी होती तो इतने लोगों की जान न जाती.
मुलायम के खिलाफ भी जमकर निकाली भड़ास
नीतीश ने यूपी के सीएम अखिलेश यादव से हिम्मत कर सूबे में शराबबंदी लागू करने को कहा तो बिहार में खिलाफ चुनाव लड़ने पर एसपी मुखिया मुलायम सिंह यादव के खिलाफ भी जमकर भड़ास निकाली.
नीतीश ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि शराब माफियाओं का रैकेट बेहद प्रभावशाली है. इस रैकेट ने उनके खिलाफ भी दुष्प्रचार किया है. बिहार में छोटी सी घटना भी बड़ी खबर बन जाती है. तकरीबन एक घंटे के भाषण में नीतीश ने चालीस मिनट सिर्फ शराबबंदी पर बोलकर महिलाओं को अपनी पार्टी की तरफ रिझाने की कोशिश की.
यूपी के नतीजे तैयार करेंगे अगले लोकसभा चुनाव की ज़मीन
नीतीश ने साफ़ किया कि उनकी पार्टी जेडीयू यूपी चुनाव में मजबूत विकल्प के तौर पर मैदान में उतरेगी. उन्होंने यूपी में होने वाले चुनाव को बेहद अहम बताया और कहा कि यूपी के नतीजे अगले लोकसभा चुनाव की ज़मीन तैयार करेंगे. नीतीश ने कहा यूपी में इस बार नई तरह की राजनीति देखने को मिलेगी.
”बदलो उत्तर प्रदेश को, बदलो देश को”
रैली में पार्टी नेता शरद यादव ने भी यूपी चुनाव को बेहद निर्णायक बताते हुए नया नारा दिया -बदलो उत्तर प्रदेश को, बदलो देश को. शरद यादव ने भी केंद्र सरकार पर सियासी हमला बोला और कहा कि सरकार हर मोर्चे पर नाकाम साबित हुई है.
शरद यादव ने भी यूपी के एटा में जहरीली शराब से हुई मौतों पर अफ़सोस जताते हुए इसे अखिलेश सरकार की नाकामी करार दिया और कहा कि अगर उनकी पार्टी का गठबंधन यूपी में सरकार बनाने में कामयाब होता है तो चौबीस घंटे के अंदर शराबबंदी लागू कर दी जाएगी.
केंद्र में फिर से नहीं बन सकेगी मोदी की सरकार
शरद यादव के मुताबिक़ यूपी का चुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है. अगर बिहार की तरह यूपी में भी बीजेपी को रोक दिया गया तो केंद्र में फिर से मोदी की सरकार नहीं बन सकेगी.
विपक्षी पार्टियों को कराया अपनी ताकत का एहसास
जेडीयू की यह रैली इलाहाबाद शहर से करीब पैंतालीस किलोमीटर दूर कुर्मी बाहुल्य इलाके फूलपुर में हुई. खराब मौसम और रुक-रूककर लगातार हो रही बारिश के बावजूद हजारों की भीड़ जुटाकर नीतीश ने विपक्षी पार्टियों को अपनी ताकत का एहसास कराया. इस मौके पर कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता भी ली.
भीड़ जुटने से खासे गदगद नजर आए नीतीश और दूसरे नेता
रैली में उम्मीद के मुताबिक़ भीड़ जुटने से नीतीश व दूसरे नेता खासे गदगद नजर आए. हालांकि रैली में बारिश ने काफी खलल डाला. बीच-बीच में हो रही बारिश के चलते लोग सर पर कुर्सियां रखकर बचाव करते नजर आए. बारिश की वजह से कई बार माइक सिस्टम फेल हुआ, लेकिन बारिश में भीगने के बावजूद लोग टस से मस नहीं हुए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *