UK; कांग्रेस के हालात निरंतर चिंताजनक; हाईकमान द्वारा 24 को तलब
फोटो- गढवाल में कांग्रेस के सूपडा साफ होने के हालात- Execlusive Report: उत्तराखण्ड में कांग्रेस के हालात निरंतर चिंताजनक होते जा रहे हैं, इसकी भनक सुबे के मुखिया को नही लग सकी, जबकि कांग्रेस हाईकमान तक यह खबर पहुुंच गयी, भाजपा की पर्दाफाश रैली में उमडती भीड यह साफ संदेश दे रही है कि कांग्रेस के लिए राह आसान नही हैै, वही कांग्रेस सरकार और संगठन में तनातनी आम जनता भी महसूस करने लगी है, मुख्यमंत्री मीडिया के सामने बयान देते हैं कि कांगेस संगठन ने मुझे कोई ज्ञापन नही दिया- जबकि कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा ज्ञापन देते हुए फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो चुका था, वही मुख्यमंत्री साफ नकार रहे हैं, इन सबसे संदेश अच्छा नही जा रहा है, कांग्रेस हाई कमान ने कांग्रेस की रोजाना गिरती स्थिति पर मुख्य मंत्री तथा कांग्रेस प्रदेश प्रेसिडेंट को तलब किया, प्राप्त खबर के अनुसार
24 August को शाम 4 बजे CM and PCC President की आलाकमान के साथ बैठक।
6 बजे State Coordination कमेटी की बैठक होगी दिल्ली में।
State के हालात पर होगा मंथन; Execlusive Report: www.himalayauk.org *(UK Leading Digital Newsportal) CS JOSHI- EDITOR
भ्रष्टाचार के मुददे पर पीसीसीी चीफ उपाध्याय ने मुख्यमंत्री को घेरा है, उन्होंने कहा कि मुख्य सूचना आयुक्त एवं अन्य सूचना आयुक्तों की नियुक्ति में हो रहे विलंब के कारण भी इन संवैधानिक संस्थाओं के गठन के उद्देश्य की प्राप्ति नहीं हो रही है और इसलिये इस संबंध में भी तुरंत निर्णय लिया जाना चाहिए.एेसे में जब भाजपा हरीश रावत सरकार के खिलाफ पर्दाफ़ाश यात्रा निकाल रही है तो कांग्रेसी कलह से भी हरदा की खूब किरकिरी हो रही है. कभी यशपाल तो कभी भीमलाल हर कोई मुख्यमंत्री की पेशानी पर बल डालने में जुटा हैं. आखिर देवभूमि में सियासी दंगल छिड़ने से पहले हर कोई अपने-अपने क़िलों की घेराबंदी करने में जुटा है.
जब भाजपा हरीश रावत सरकार के खिलाफ पर्दाफ़ाश यात्रा निकाल रही है तो कांग्रेसी कलह से भी हरदा की खूब किरकिरी हो रही है. कभी यशपाल तो कभी भीमलाल हर कोई मुख्यमंत्री की पेशानी पर बल डालने में जुटा हैं. आखिर देवभूमि में सियासी दंगल छिड़ने से पहले हर कोई अपने-अपने क़िलों की घेराबंदी करने में जुटा है.
कांग्रेस में संगठन और सरकार की गुटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय पहले से ही हरीश रावत सरकार में संगठन की सुनवाई न होने के आरोप लगाते रहे हैं. अब महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या ने भी हरीश रावत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि विधानसभा और सकार में महिलाओं को ज्यादा प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए. ऐसे में जब विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, इस तरह के बयान सीएम हरीश रावत पर दबाव बनाने के रूप में देखे जा रहे हैं, जिससे कि महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भी टिकट बंटवारें में वेटेज मिल सके.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के बाद अब राज्य महिला कांग्रेस ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सरिता आर्या ने साफ कर दिया है कि 2017 के विधानसभा चुनावों में महिलाओं की भागिदारी बढ़नी चाहिए.
भाजपा में बगावत कर हरीश रावत की सरकार बचाने वाले भीमलाल के धरने पर बैठने के बाद बड़ा सवाल यही है, आखिर हरीश रावत के सारे ‘भीम’ यानि उनके तमाम चहेते एक-एक कर क्यों अब उन पर ‘लाल’ होते जा रहे हैं.
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत से राज्य गठन से लेकर अब तक सामने आए भ्रष्टाचार और घोटालों के विभिन्न प्रकरणों की न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए राज्य की जनता के सामने शुचिता का उदाहरण प्रस्तुत करने को कहा.
मुख्यमंत्री रावत को लिखे एक पत्र में उपाध्याय ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गांधी के पदचिन्हों का अनुसरण करने वाली पार्टी होने के साथ ही उनकी विरासत की वाहक और हकदार भी है और इसलिए वह समाज में पनप रहे भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं कर सकती.
वर्ष 2000 में राज्य गठन से लेकर अब तक के 16 वर्षों के अल्पकाल में घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार के मामलों के लगातार प्रकाश में आने से प्रदेश की छवि के धूमिल होने की बात कहते हुए उपाध्याय ने कहा, ‘अब राज्य में कांग्रेस की सरकार है और हमारी सरकार को इस संबंध में समय रहते ठोस निर्णय लेकर उपरोक्त अवधि के भ्रष्टाचार और घोटालों की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को सौंपकर जनता के सामने शुचिता का उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए.’ इस संबंध में उपाध्याय ने रावत को याद दिलाया कि भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के प्रकरणों को वह राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्यपाल एवं उससे पहले उनके संज्ञान में भी लाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग कर चुके हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने तथा मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपति शासन के दौरान 18 अप्रैल को राज्यपाल से इस संबंध में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के माध्यम से भ्रष्टाचार के सभी प्रकरणों की जांच की मांग की थी.
मीडिया से बातचीत के दौरान सरिता आर्या ने कहा है कि वो राज्य की उन महिलाओं को विधानसभा में देखना चाहती है, जो जनता की पैरवी करती हैं. इतना ही नहीं सरिता आर्या ने कहा है कि पहले तो 33 प्रतिशत सीटें महिलाओं को मिले. अगर ऐसा नहीं होता है तो 25 प्रतिशत सीटों पर महिलाओं को चुनाव लड़ाने के लिए वो सरकार व संगठन से बात करेंगी.
वहीं बीजेपी पर हमला करते हुये राज्य महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्या ने कहा कि बीजेपी, निशंक सरकार के साथ हरक सिंह रावत व पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के काले कारनामों को छिपाने के लिये पर्दाफाश का बहाना कर रही हैं.
इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महंगाई देश में बढ़ती जा रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार के दौरान प्रर्दशन करने वाली महिला सांसद चुप है. सरिता आर्या ने साफ कर दिया है की अगर बीजेपी पर्दाफाश रैली कर रही है तो वो ना सिर्फ राज्य में बीजेपी के खिलाफ यात्रा निकालेंगे बल्कि दिल्ली में राज्य की महिलाओं के साथ प्रर्दशन करेंगे.
भाजपा नेता सतपाल महाराज ने कहा कि हरीश रावत आज भले ही राज्य की बात कह रहे हो मगर जब राज्य निर्माण के दौरान जिस अधिकारी बुआ सिंह ने आंदोलनकारियों पर जुल्म ढहाये हरीश रावत उसी के बचाव में बोल रहे थे जो कि उम शहीदो का अपमान हे जिन्होंने राज्य निर्माण में अपनी शहादत दी.
वहीं गैरसैंण के मुद्दे पर बोलते हुए भाजपा नेता सतपाल महाराज ने कहा कि गैरसेंण में विधान सभा भवन का जो कार्य हो रहा है वो अब केवल सरकार के एक नेता के परिवार की ठेकेदारी तक ही सीमित रह गया है. जिसको कि अब आम जनता भी समझने लगी है और इसका जबाब आगामी विधानसभा चुनावों में राज्य की जनता अपने वोट भाजपा के पक्ष में देकर देगी.
भाजपा की पर्दाफ़ाश यात्रा में दूसरे पड़ाव में उत्तरकाशी , धराशू , ब्रामखाल , बड़कोट में विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए जननायक उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सांसद हरिद्वार डॉ रमेश पोखरियल ” निशंक ” ! यात्रा में यमनोत्रि विधानसभा में उमड़ें जनसैलाब एवं कार्यकर्ताओं का जोश देखते बना ।
टनकपुर में उमड़ा जन सेलाब , पर्दाफ़ाश रैली में आज…
कांग्रेस का पर्दाफ़ाश…
उत्तराखंड में पर्दाफाश यात्रा एवं तिरंगा यात्रा में कार्यकर्ताओं के हजूम एवं जनता की उमड़ी भीड़,जनता उत्तराखण्ड में आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस सरकार से परीवर्तन चाहतीहै, जनता कांग्रेस मुक्त भारत चाहती है, कांग्रेस मुक्त उत्तराखंड चाहती है !उत्तराखंड कांग्रेस सरकार का पर्दाफाश!!
2017 मैं जनता कांग्रेस की इस भ्रष्ट व निक्कमी सरकार को उखाड़ने को तैयार है।! ऐतहासिक,जबरदस्त,बधाई !!! सुपडा साफ हो उत्तराखंड कांग्रेस सरकार का!!
श्रीनगर विधानसभा में पर्दाफाश यात्रा में भाग।मा0 सतपाल महाराज जी,मा0 डॉ0धनसिंह रावत जी,मा0खजानदास जी,विनोद कंडारी,महिला मोर्चा की प्रदेश अध्य्क्ष श्रीमती नीलम सहगल जी ने भी बिचार रखे।
चमोली जिला मुख्यालय में सतपाल महाराज के नेतृत्व में भाजपा द्वारा आयोजित पर्दाफाश रैली में जुटी भारी भीड़। सतपाल महाराज दिखे फुल फाॅम में। रैली को संबोधित करते हुए महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में धृतराष्ट्र का राज कायम है। शराब और खनन माफिया ने बीते 2 सालों में न केवल उत्तराखंड को जमकर लूटा है बल्कि बैकग्राउंड से वे यहाँ सरकार भी चला रहे हैं। और उपर के इशारे पर सम्बंधित प्रशासनिक अमला गांधारी की तरह आंखों पर पट्टी बांधे बैठा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को विजनरी और मिशनरी प्लानर नेतृत्व की जरूरत है। यहां मूलभूत इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए भारी संसाधन जुटाने की तत्काल जरूरत है। यहां की मोटर सड़कों, स्वास्थ्य और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तेजी से कार्य करने की जरूरत है। पार्टी उत्तराखंड में आपको चेहरा बना सकती है? सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसके लिए वे हर समय तैयार हैं। भाजपा की पर्दाफाश रैली में जिले भर के पार्टी जनप्रतिनिधियों एवम् समर्थकों ने सिर्कत की।
पर्दाफाश यात्रा के तहत श्रीनगर गढ़वाल पहुंचे भाजपा नेता सतपाल महाराज ने तिरंगा रैली के बाद कहा कि मैं किसी दौड़ में नहीं हूं, मेरा मकसद तो सिर्फ राज्य में भाजपा की सरकार बनाने का है.
श्रीकोट से बाइक पर सवार होकर भाजपा कार्यकर्ताओं की दुपहिया रैली का नेतृत्व करते हुए गोलापार्क में आयोजित जनसभा में पहुंचे सतपाल महाराज ने मुख्यमंत्री हरीश रावत पर जमकर तंज कसे. उन्होंने मुख्यमंत्री हरीश रावत को भ्रष्ट बताते हुए उनसे कई सवाल भी पूछे. सतपाल महाराज ने पूछा कि क्या कारण है कि रावत पर इतनी उंगलियां उठ रही हैं.
उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने खुद ये कहा था कि ‘ना खाता न बही जो हरीश रावत कहे वही सही’ तो ऐसे में वो कितना सही हैं ये हम पर्दाफाश यात्रा के माध्यम से बताना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एनडी तिवारी भी राज्य के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन पर कभी उंगली नहीं उठी तो फिर क्या कारण है कि हरीश रावत पर ही इतनी उंगलियां उठ रही हैं.
महाराज ने कहा कि खुद कांग्रेस के लोग कांग्रेस छोड़-छोड़कर बाहर निकल रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मैंने पहले कांग्रेस छोड़ी क्योंकि मैंने कहा कि ये आदमी बिल्कुल भ्रष्ट है और इसके चारों ओर आपको भ्रष्ट लोग ही नजर आएंगे.
उन्होंने अंग्रेजी की कहावत ‘यू कैन नो ए मैन बाई द बुक ही रीड्स एण्ड यू कैन नो ए मैन बाई द कम्पेनियन ही कीप्स’ का उदाहरण देते हुए कहा कि हरीश रावत के चारों ओर मौजूद लोग ठेकेदार और कमीशन एजेंट्स हैं और यही इस राज्य के अंदर हो रहा है. उन्होंने कहा कि इसीलिए राज्य को भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए भाजपा ने संकल्प लिया है.
दूसरी तरफ इस मौके पर मौजूद भाजपा प्रदेश महामंत्री खजानदास ने भीमलाल आर्य के प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि जिस तरह की दुर्दशा मुख्यमंत्री ने भीमलाल आर्य की कर दी है उसमें कहीं न कहीं कोई गेम या राग है.
पर्दाफाश यात्रा से पूर्व नगर में आयोजित भाजपा महिला मोर्चा के श्रीनगर विधानसभा के महिला सम्मेलन में पहुंचे भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष नीलम सहगल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के अंदर महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा टिकट दिलाने के लिए महिला मोर्चा पदाधिकारी सितम्बर के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगी.
उन्होंने कहा कि राज्य की कई विधानसभा सीटों पर महिलाएं निर्वाचित होकर आ सकें और पहाड़ की महिलाएं ही पहाड़ से पलायन रोकने में आगे आएं इसके लिए भाजपा महिला मोर्चा कार्य कर रहा है. मोर्चा के विधानसभा महिला सम्मेलन में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों से भी महिलाओं ने शिरकत की.