कांग्रेस प्रदेश संगठन की तौहीन है ये- बड़ोला
किशोर उपाध्याय के बयान का स्वागत तथा हरीश रावत पर हरिद्वार में एक लाख फर्जी मतदाता- का आरोप- दो बडी खबर-
पर कांग्रेस का जवाब- भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी पर आज तेज हमला बोलते हुए उन पर मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत पर हरिद्वार में एक लाख फर्जी मतदाता बनाए जाने के मनगढन्त आरोपों को वर्ष का सबसे बडा झूट करार- www.himalayauk.org (Newsportal)
कांग्रेस के वरिष्ट नेता पूर्व प्रदेश सचिव एवं ‘अभियान रानीखेत जिला’ के संयोजक डीएन बड़ोला ने प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के उस बयान का स्वागत किया है जिसमें उन्होंने कहा है की पी०डी०एफ० के लिए वह कांग्रेस को बरबाद नहीं होने देंगे ! बड़ोला ने कहा कि जब पी०डी०एफ० के फलने फूलने से कांग्रेस का नुकसान हो रहा है और समय है जब पी०डी०एफ० से रिश्ते स्पष्ट किये जाने चाहिए ! कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है इसलिए पी०डी०एफ० के लिए कांग्रेस को बरबाद नहीं किया जा सकता ! पी०डी०एफ० को प्रदेश अध्यक्ष की इच्छा के विरुद्ध संरक्षण देना उचित नहीं है l उनका मानना है कि प्रदेश अध्यक्ष को विधान सभा चुनाव हेतु अपनी सीट चुनने का अधिकार है ! इस अधिकार का हनन किया जाना प्रदेश संगठन की तौहीन है l बड़ोला ने कहा कि इसी प्रकार चुनाव घोषणा पत्र का भी सम्मान किया जाना चाहिए l चुनाव घोषणा पत्र मैं जिलों के निर्माण हेतु वायदा किया गया है ! इस हेतु प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्य मंत्री जी से वार्ता की थी और उन्होंने आश्वासन दिया था कि जिला निर्माण शीघ्र किया जाएगा ! परन्तु बजट पास होने तथा जिला निर्माण हेतु गठित कमिटी की रिपोर्ट आने के पश्चात भी जिला निर्माण अधर मैं है जबकि मुख्य मंत्री जी को अपने आश्वासन का सामान करना चाहिए l उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय से अनुरोध किया है कि वह शीघ्रातिशीघ्र रानीखेत आदि जिलों का निर्माण शीघ्र करवाने हेतु मुख्य मंत्री जी पर दवाब डालने की कृपा करें !
डीएन बड़ोला, पूर्व प्रदेश सचिव एवं ‘अभियान रानीखेत जिला’ के संयोजक
वही दूसरी ओर
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेन्द्र प्रताप और मुख्य प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी पर आज तेज हमला बोलते हुए उन पर मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत पर हरिद्वार में एक लाख फर्जी मतदाता बनाए जाने के मनगढन्त आरोपों को वर्ष का सबसे बडा झूट करार दिया है।
धीरेन्द्र प्रताप और मथुरादत्त जोशी ने श्री अनिल बलूनी को ‘‘भाजपा का ढपोरशंख’’ बताते हुए कहा है कि ‘‘यदाकदा श्री अनिल बलूनी जो भी बयान देते हैं, उसमें कोई तथ्य नही होता तथा एक लाख उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को उत्तर प्रदेश से हरिद्वार लाकर मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत द्वारा मतदाता बनाए जाने का बयान देना, ‘‘झूट के पुलिन्दा’’ से ज्यादा कुछ नही है।
उन्होने श्री अनिल बलूनी को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो अपने ‘‘फर्जी बयान के लिए’’ सार्वजनिक रूप से माफी मांगे या मुख्यमंत्री की मानहानी के लिए मुकदमें के लिए तैयार रहें।
इस मौके पर धीरेन्द्र प्रताप ने जो उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलनकारी सम्मान परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष भी है ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत की पहल पर आगामी 21 सितम्बर को सांय 3ः00 बजे बीजापुर गैस्ट हाउस में राज्य के 100 प्रमुख राज्य निर्माण आन्दोलनकारी जुटेंगे जहां कांग्रेस अध्यक्ष श्री किशोर उपाध्याय की उपस्थिति में 2 अक्टूबर 1994 को घटी लोमहर्षक मुज्जफर नगर रामपुर तिराहा काणड के दोषियों को सजा दिलाने, 10 प्रतिशत आन्दोलनकारी आरक्षण, गैरसैण राजधानी, आन्दोलनकारी चिन्हित, पलायन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यापक चर्चा की जाएगी।
धीरेन्द्र प्रताप और मथुरादत्त जोशी ने इस मौके पर देहरादून और हरिद्वार के भाजपाई मेयरों विनोद चमोली और मनेाज गर्ग पर भी निशाना साधा और देहरादून और हरिद्वार में डेंगूं रोकने में उनकी ‘‘पूर्ण विफलता’’ पर उनसे नैतिकतता के नाते तत्काल अपने पद से त्याग पत्र देने की मांग की।
धीरेन्द्र प्रताप ने बताया कि 19 सितम्बर को कांग्रेस लैन्सडाउन में ‘‘भाजपा हिसाब दो, भाजपा जवाब दो’’ रैली अयोजित करेगी।