हरीश रावत वि0सभा चुनाव नही लडेगे?

ऋषिकेश से किशोर उपाध्‍याय का  टिकट फाइनल अब स्‍वस्‍थ्‍य है किशोर#एक्‍सक्‍लूसिव खबर- #हरीश रावत का बडा दांव- खुद चुनाव नही लडेगे#शीत युद्व थमा#उपाध्‍याय-हरीश रावत के बीच – कांग्रेस के बडे नेताओं की अपने पुत्र, पुत्रियों, रिश्‍तेदारों को विधायक बनाने की रणनीति- कैबिनेट मंत्री – यशपाल आर्य की चेतावनी- उनके सुपुत्र को कांग्रेस ने टिकट नही दिया- तो नैनीताल सीट से भाजपा के टिकट से मैदान में उतरेगें संजीव आर्य- इंदिरा ने भी मांगा पुत्र के लिए टिकटहिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल की बडी खबर-   सरकार जल्दी ही नए जिले बनाएगी; गोविंद सिंह कुंजवाल

बडी खबर- हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल की पुख्‍ता जानकारी के अनुसार- किशोर उपाध्‍याय का ऋषिकेश से टिकट फाइनल होने की खबर है- वही किशोर उपाध्‍याय तथा हरीश रावत के बीच शीत युद्व भी थम गया है- किशोर को अपने भविष्‍य की चिंता थी तो हरीश रावत को संगठन के मुखिया की नाराजगी भारी पड सकती थी- विधानसभा चुनाव के दौरान हरीश रावत एक नया दांव खेलेगे- जिसमें प्रदेश संगठन की सहमति जरूरी थी- चुनाव जीतने के लिए आखिरी ब्रहमास्‍त्र छोडेगे- हरीश रावत- नये जिले बनाने की घोषणा का वह ब्रहमास्‍त्र हो्गा- आज कुंजवाल ने इसका खुलासा कर दिया- किसी भी समय जिले बनाये जाने की घोषणा की जा सकती है-   (www.himalayauk.org) Leading Digital Newsportal) 

वही हरीश रावत खुद चुनाव न लड कर 15 अपने करीबियों को चुनाव मैदान में उतारेगे- तथा कांग्रेस को बहुमत न मिलने की दशा में पीडीएफ, निर्दलियों के सहयोग से सरकार बनाने की रणनीति बनायेगेे- तथा किसी भी समर्थक/रिश्‍तेदार को इस्‍तीफा दिलाकर उपचुनाव लडेगेे-  अगर तब भी सरकार बनाने में सफल न हो पाये तो तब वह दिल्‍ली प्रस्‍थान कर ए0आई0सी0सी0 में महासचिव की सहमति जतायेगें- 

www.himalayauk.org (Newsportal) News Available; FB, Twiter, Whatsup Groups & Major National News Websites; CS JOSHI- EDITOR IN CHIEF; 
ऋषिकेश से टिकट फाइनल होने की सहमति बनते ही किशोर उपाध्‍याय 12 घोडों के रथ पर सवार हो गये- अब धन्‍ने भी उनको प्रिय लगने लगे- हरीश रावत तो उनके लिए अब भगवान हो गये- और पूरी कांग्रेस जो धन्‍ने के खिलाफ बयानवीर हो रही थी- एकाएक सबकी जुबानों पर ताले लग गये- वही ऋषिकेश में पूरी तैयारिया शुरू हो गयी- ऋषिकेश में ढुढ ढुढ कर संगठन के पद बांटे जाने लगे है- वैसे जनचर्चा के अनुसार- किशोर उपाध्‍याय ने प्रदेश अध्‍यक्ष के रूप में प्रदेश सचिव बनाने का रिकार्ड तोड दिया है- संगठन के संविधान के अनुसार जितने पद बनाये जा सकते हैं- उससे करीबन 100 गुना ज्‍यादा पद बाटे जा चुके हैं- संगठन के पद बाटे जााने के मामले में किशोर उपाध्‍याय अपने नेता हरीश रावत के पद चिन्‍हों पर चल रहे हैं- हरीश रावत ने भी उत्‍तराखण्‍ड कांग्रेस अध्‍यक्ष के रूप में संगठन के संविधान से इतर इतने पद बांटे थे कि रिकार्ड टूट गया था- वही रणनीति अब किशोर उपाध्‍याय ने अपनायी है- वही अब किशोर उपाध्‍याय की रोज प्रेस कांफ्रेस के मुताबिक- कांग्रेसजनों में काफी अच्छा उत्साह है- जबकि हरीश रावत से चल रहे शीत युद्व के दौरान कुछ दूसरे ही बयान थे-* 

देहरादून 11 दिसम्बरः
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री किषोर उपाध्याय ने प्रदेष कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेसजनों में काफी अच्छा उत्साह है तथा राज्य की 70 विधानसभा सीटों के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी को पार्टी के वरिष्‍ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से अब तक लगभग एक हजार आवेदन मिल चुके हैं। श्री उपाध्याय ने यह भी बताया कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पार्टी की प्रदेश चुनाव समिति की प्रथम बैठक आगामी 18 दिसम्बर को प्रदेष कंाग्रेस कार्यालय राजीव भवन, देहरादून में आहुत की गई है। प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में समिति के सम्मानित सदस्यों के साथ-साथ प्रदेष प्रभारी श्रीमती अम्बिका सोनी एवं सहप्रभारी श्री संजय कपूर भी भाग लेंगे।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि प्रदेष कांग्रेस चुनाव समिति का विस्तार करते हुए पार्टी के कुछ अन्य वरिश्ठ नेताओं को भी समिति में स्थान दिया जायेगा।
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष श्री उपाध्याय कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव के लिए कांगे्रस पार्टी पूरी तरह तैयार है तथा पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में चुनाव के प्रति भारी उत्साह है। उन्होने के कि पार्टी को प्राप्त आवेदनों पर प्रदेष चुनाव समिति के सदस्यगण विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे तथा सभी सीटों पर आम सहमति बनाने का प्रयास किया जायेगा जिससे पार्टी प्रत्याषियेां की जीत सुनिष्चित हो सके।
श्री उपाध्याय ने यह भी बताया कि पार्टी संगठन द्वारा 19 दिसम्बर को हरकी पैड़ी हरिद्वार से जन आशीर्वाद यात्रा शुभारम्भ करते हुए इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यों को जनता के बीच लेजाने का काम किया जायेगा। यह यात्रा हरकी पैडी से चलकर पिरान कलियर तक जायेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ने सभी आवेदन करने वाले कंाग्रेसजनों से अपेक्षा की है कि उन्हांेने जिन विधानसभा क्षेत्रों से आवेदन किया है उन विधानसभा क्षेत्रों में 11 कि.मी. की यात्रा जिसमें कम से कम 5 कि.मी. पैदल चलकर कांग्रेस पार्टी एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पुंचाने का कार्य करेंगे। इस दौरान कांग्रेसजनों द्वारा कई गांवों में प्रवास भी किया जायेगा।
श्री उपाध्याय ने यह भी जानकारी दी कि आगामी 23 दिसम्बर को पार्टी के राश्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी उत्तराखण्ड आयेंगे। उनके आगमन पर देहरादून में एक रैली का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि दिनांक 13 दिसम्बर को पार्टी के वरिश्ठ नेता एवं हरियाणा सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा देहरादून में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ ही एक पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे।
उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव की आचार सहिता 24 दिसंबर को घोषित किये जाने की पूरी संभावना उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए कुछ समय बाद आचार संहिता लगने वाली है. ऐसे में सरकार में फाइलें भी तेजी से चलने लगी हैं. पहली प्राथमिकता मुख्यमंत्री की घोषणाओँ वाली योजनाओं को दी जा रही है. बजट भी ऐसी ही योजनाओं के लिए पहले जारी हो रहा है, क्योंकि आचार संहिता लगने के बाद सरकार का पहिया थम सा जाएगा.

सरकार जल्दी ही नए जिले बनाएगी; गोविंद सिंह कुंजवाल

स्पीकर गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है हरीश रावत सरकार जल्दी ही नए जिले बनाएगी. आल्मोड़ में उन्होंने यह बात कही. राज्य में नये जिलों को लेकर जनता पिछले पांच सालों से उम्मीद लगाकर बैठी हैँ. भाजपा ने अपने शासन काल में जिलों की घोषणा की लेकिन कांग्रेस ने सता में आते ही उनके जीओ को रद्द कर दिया है. इसके बाद कांग्रेस सरकार ने नये जिलों के गठन को लेकर कई बार कोशिश की और कई सर्वे कराये.
सूत्रों की माने तो कुमांऊ और गढ़वाल में 5-5 नये जिले और गैरसैंण को 11 जिला बनाने की कांग्रेस ने योजना बनाई, लेकिन अभी तक जिलों को लेकर कोई भी घोषणा सरकार द्वारा नहीं की गयी है. जल्दी ही राज्य में चुनावों के लिए आचार संहिता लगने वाली हैं. अल्मोड़ा दौरे पर आए स्पीकर गोविन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि बीजेपी ने जिलों का जो निर्णय लिया उसे ठीक से लागू नहीं कर पाई और कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जिले बनाने की बात कही थी. मुझे उम्मीद है कि सरकार जल्दी नये जिले बनायेगी.

वही दूसरी ओर
कैलेंडर की तारीख चुनावी आचार संहिता की तरफ तेज़ी से भाग रही है तो उत्तराखंड शासन में फाइलें भी सरपट दौड़ लगा रही हैं. फाइलें दौड़ रही हैं या दौड़ाई जा रही हैं, ये एक सवाल हो सकता है. इसका जवाब है कि ज्यादातर फाइलें दौड़ाई जा रही हैं. वजह साफ है. चुनाव सिर पर हैं. आचार संहिता लगने वाली है. इससे पहले सरकार की प्राथमिकताओं वाली योजनाओं के आदेश हो जाएं, बजट जारी हो जाए और काम शुरू करने के आदेश हो जाएं, क्योंकि आचार संहिता लगते ही सरकार के पास पावर नहीं रहेगा. सचिव सचिवालय प्रशासन आर. मीनाक्षी सुंदरम का कहना है कि कोई नया आदेश होना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए नौकरशाही को भी काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.
शासन में ज्यादातर ऐसी योजनाओं की फाइलें सरपट दौड़ रही हैं, जिन योजनाओं की प्रक्रिया अंतिम चरण में हों. इनमें कैबिनेट के फैसले, मुख्यमंत्री की घोणषाएं और मंत्रियों की प्राथमिकताओं वाली योजनाएं शामिल हैं. विधायक भी कोशिश कर रहे हैं कि उनके क्षेत्रों के विकास की वे फाइलें समय रहते ओके हो जाएं, जिन्‍हें सरकार से मंजूरी मिल चुकी हैं. वित्त विभाग बजट भी योजनाओं की प्राथमिकता के हिसाब से ही जारी कर रहा है. इसमें पहली प्राथमिकता मुख्यमंत्री की घोषणाओं वाली योजनाओं को दी जा रही है. इसलिए शासन में फाइलें इधर से उधर तेजी से दौड़ती हुई दिख रही हैं.
हालांकि शासन में योजनाओं की फाइलें एक दफ्तर से दूसरे दफ्तर तेजी से ले जाई तो जा रही हैं, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या इन योजनाओँ पर उतनी ही तेजी से काम भी शुरू हो पाएगा, कहीं चुनावी बयार में विकास योजनाओं के आदेशों की फाइलें महज कागज भरना ही बनकर न रह जाए.

by Chandra Shekhar Joshi-

Editor in Chief; Himalaya Groups

& PRESIDENT; UTTRAKHAND

& National Chairman: (Communication Affairs)

IFSMN ; Indian Federation of Small & Medium Newspapers

(Journalist Federation) 

Mob. 9412932030; mail; csjoshi_editor@yahoo.in 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *