भारत में कोरोना;कई देशों के शोध तथा शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकर ने क्या दी चेतावनी & राज्यों में त्राहि
5 May 2021: Himalayauk Bureau # भारत में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर कई देशों में शोध में यह रिपोर्ट आ रही है # केन्द्र सरकार के शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकर विजय राघवन ने बुधवार को तीसरी लहर की चेतावनी देते हुए कहा कि यह जरूर आएगी. #नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी.के पॉल ने बताया कि यह बीमारी जानवरों के जरिए नहीं फैल रही है, बल्कि मानव से मानव के बीच इसका संक्रमण फैल रहा है. # विदेशों से मिल रही सहायता को लेकर सवाल # Presents by Himalayauk Newsportal
बुधवार सुबह को जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3 80 लाख से भी ज्यादा कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये है। वहीं 3700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार तेजी से बढ़ रहे इन कोरोना संक्रमण के मरीजों के साथ्ज्ञ देश में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 34 लाख 87 हजार 229 हो गई है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से होने वाली लोगों की मौत की आंकड़ा 2 लाख 26 हजार 188 पर पहुंच गया है। देश के ज्यादातर राज्यों में त्राहि मची हुई है। डॉक्टर से लेकर एक्सपर्ट कोरोना की चेन तोड़ने के लिए केंद्र सरकार से बार बार सख्त लॉकडाउन लगाने की अपील भी कर रहे हैं।
लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत
BREAKING NEWS; उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर की रिफिलिंग के दौरान सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में छह लोग घायल भी हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है. हादसा चिनहट के केटी ऑक्सीजन प्लांट में हुआ है. चिनहट स्थित केटी वेल्डिंग स्टोर ऑक्सीजन प्लांट में दोपहर करीब 3 बजे जम्बो सिलेंडर में रिफिलिंग करते वक्त भीषण धमाका हो गया. धमाके में प्लांट में मौजूद 3 व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश समेत अन्य अफसरों ने प्लांट पहुंचकर मामले की जांच के आदेश दिए हैं. धमाका इतना भीषण था कि प्लांट की छत उड़ गई. मरने वाले और घायल व्यक्ति कौन हैं इस बारे में भी जानकारी नहीं मिल सकी है. डीएम का कहना है कि सभी मृतक और घायल प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी ही हैं जबकि पुलिस कुछ बाहर के लोगों के भी मरने और घायल होने की आशंका जता रही है. फिलहाल फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड प्लांट पहुंचकर धमाके की छानबीन में जुट गया है.
मध्यप्रदेश, कर्नाटक और दिल्ली में लगातार कोरोना के आंकड़े रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। वहीं ऑक्सिजन की कमी से जुझ रहे अस्पतालों में हर दिन मरीजों की जान जा रही है। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच बुधवार को एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 12 राज्यों में एक लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं। देश के 7 राज्य ऐसे हैं, जहां पर 50,000 से लेकर 100000 तक सक्रिय मामले है। जानकारी के लिए बता दें इसके अलावा महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्य शामिल है। जहां पर सक्रिय मामले को 1.5 लाख है। देश के 17 राज्यों में 50,000 से अधिक सक्रिय मामले हैं।
केन्द्र सरकार के शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकर विजय राघवन ने बुधवार को तीसरी लहर की चेतावनी
केन्द्र सरकार के शीर्ष वैज्ञानिक सलाहकर विजय राघवन ने बुधवार को तीसरी लहर की चेतावनी देते हुए कहा कि यह जरूर आएगी. राघवन ने कहा कि वायरस संक्रमण के काफी मामले आ रहे हैं, इसलिए यह इस वक्त नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना की तीसरी लहर कब आएगी. लेकिन यह अवश्य आएगी इसलिए हमें नई लहर के लिए तैयारी कर देनी चाहिए. स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को नहीं टाला जा सकता है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन को अपडेट करने की आवश्यकता पड़ेगी ताकि इस नए कोरोना स्ट्रेन से मुकाबला किया जा सके. उन्होंने उम्मीद जताई कि हमें नए लहर की तैयार कर देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीन अपग्रेड करने के साथ ही सर्विलांस की भी आवश्यकता होगी.
भारत में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर कई देशों में शोध चल रहा है और कई रिपोर्ट में दावे किए जा रहे हैं। ऐसे ही ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट बताती है कि भारत जैसे घनी आबादी वाले देश में कोरोना संक्रमण को लेकर किसी भी तरह की भविष्यवाणी करना आसान नहीं हो सकता है। लेकिन ज्यादातर संस्थानों ने अपनी स्टडी में कहा है कि भारत में टेस्टिंग और सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ाने की जरूरत है। अगर यह दोनों चीजें जारी रहती हैं तो ऐसे में कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। बुधवार को भारत में बीते 24 घंटे में 3,780 मौतों का आंकड़ा सामने आया है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या 2,26,188 हो गई है।
यूनिवर्सिटी ऑफ वॉशिंगटन स्थित इंस्टिट्यूट फॉर हेल्थ मीट्रिक्स एंड इवैल्युएशन के मुताबिक जुलाई के अंत तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच सकती है।
रिसर्च मॉडल्स के शोध में दावा किया गया है कि कोरोना से जितनी मौत वर्तमान समय में हो रही हैं।आने वाले कुछ सप्ताह के अंदर मौत का आंकड़ा डबल हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बेंगलुरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की एक रिपोर्ट बताती है कि भारत में कोरोना से मरने वालों की यही रफ्तार रही तो आने वाली 11 जून तक पूरे देश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 4,04,000 से ज्यादा हो सकता है।
पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी से उम्मीद थी कि अब यह खत्म होने की तरफ है, लेकिन बुधवार को कोरोना संक्रमण के नये मरीज और मौतों का आंकड़ा फिर से बढ़ गया। बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 82 हजार 315 मरीज सामने आये। वहीं 3718 और लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। बीते 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केसों में भी इजाफा हुआ है। साथ ही देश में टीकाकरण तेजी से चल रहा है। मंगलवार को 14,84,989 लोगों का टीकाकरण हुआ। इसके बाद कुल टीकाकरण की संख्या 16,04,94,188 हो गई। वहीं राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण के नये मामलों में सबसे ऊपर है। यहां बुधवार को कोरोना संक्रमण के 51880 मरीज सामने आये है। जबकि 891 की मौत हो गई। वहीं पूर्ण लॉकडाउन के बाद भी हरियाणा में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 15786 नये मामले सामने आये हैं। इनमें 153 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख 43 हजार 559 हो गई है।
नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी.के पॉल ने बताया कि यह बीमारी जानवरों के जरिए नहीं फैल रही है, बल्कि मानव से मानव के बीच इसका संक्रमण फैल रहा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने यह साफ किया कि विदेशों से कोविड सहायता भेजी जा रही है इसको लेकर मंत्रालय स्तर पर निगरानी की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि अंतर-मंत्रालय स्तर पर इसमें कुछ ज्वाइंट सेक्रेटरी ऑफसर्स, विदेश मंत्रालय के अधिकारी, कस्टम के अधिकारी और नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारी शामिल हैं.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार से विदेशों से मिल रही सहायता को लेकर सवाल पूछते हुए कहा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार से विदेशों से मिल रही सहायता को लेकर सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर इससे कौन फायदा उठा रहा है? कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने केन्द्र सरकार से पांच सवाल पूछा है. राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा- 1-विदेशी कोविड सहायता को लेकर सवालें- भारत ने कितनी विदेशी मदद पाई है? 2-कहां पर हैं वे? 3-कौन इससे फायदा उठा रहा है? 4-किस तरह राज्यों में इसका बंटवारा किया गया? 5-क्यों नहीं इसमें पारदर्शिता है?
अखिलेश यादव ने कहा कि इतना समय बीत जाने के बाद भी अस्पतालों में ऑक्सीजन, बेड, इलाज और टीके की कमी से मौत हो रही है. अधिकारियों की लम्बी चौड़ी फौज लगाने के बावजूद कालाबाजारी नहीं रुक रही है. दवाएं बाजार से गायब हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के कार्यालयों में अराजकता है. भाजपा सरकार इन पर लगाम कसने में असमर्थ है और अपनी अक्षमता को छिपाने में व्यस्त है.
देश में एक दिन में कोविड-19 से रिकॉर्ड 3,780 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ कर 2,26,188 हो गई है जबकि एक दिन में संक्रमण के 3,82,315 नये मामले सामने आए हैं.