कोरोना ने पूरे देश में कोहराम मचाया- कोरोना की चपेट में आईं केंद्रीय मंत्री की बेटी का निधन
3 MAY 2021; Himalayauk Bureau: # रविवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया था। वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के भाई का भी बीते दिन कोरोना की वजह से निधन # :चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 मरीजों की मौत # केंद्र से लेकर राज्यों सरकारों की तमाम कोशिशों के बावजूद देश में (Coronavirus) कोरोना संक्रमण रिकॉर्ड तोड़ तेजी से फैल रहा है। # हर दिन कोरोना संक्रमण के बढ़े हुए आंकड़े # देश में कुल संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 91 लाख 64 हजार 969 # सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र, कर्नाटक, दिल्ली और उत्तर प्रदेश # अस्पतालों में बेड की किल्लत से लेकर लोग ऑक्सीजन के लिए भटक रहे हैं # कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया से लेकर अमेरिका जैसे देशों से भारत से आवा गमन करने वाली सीधी फ्लाइट्स पर बैन # Presents by Himalayauk Newsportal & Daily Newspaper, publish at Dehradun & Haridwar: Mob 9412932030 ; CHANDRA SHEKHAR JOSHI- EDITOR; Mail; himalayauk@gmail.com
कोरोना की चपेट में आईं केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत की बेटी योगिता सोलंकी का आज निधन हो गया है। मी़डिया रिपोर्ट के मुताबिक, योगिता सोलंकी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। वह 43 साल की थीं। करीब दो हफ्तों से योगिता सोलंकी इंदौर के मेदांता अस्पताल में भर्ती थी। लेकिन सोमवार को उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। थावर चंद गहलोत भारत सरकार में सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मंत्री हैं।
भारत में कोरोना वायरस खूब कहर बरपा रहा है। प्रतिदिन लाखों लोगों को कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले रहा है और हजारों के हिसाब से रोज मौतें हो रही हैं। बीते दिन (रविवार) को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के पिता का कोरोना वायरस की वजह से निधन हो गया था। वहीं, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के भाई का भी बीते दिन कोरोना की वजह से निधन हो गया था। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3 लाख 69 हजार 942 नये मामले आए हैं। इसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,99,19,715 हो गई है। वहीं एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ 3421 नई मौतों हुई हैं। इसके के साथ देश में मौंत का आकड़ा 2 लाख 18 हजार को पार कर गया है। देश में कुल मौतों की संख्या 2,18,945 हो गई है। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 34,10,426 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,62,81,738 हो गई है।
चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 मरीजों की मौत
वही दूसरी ओर भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच ऑक्सीजन की कमी कई राज्यों में अभी देखी जा रही है। ऑक्सीजन की कमी की वजह से कई मरीज अब भी दम तोड़ रहे हैं। ऐसा ही मामला कर्नाटक के चामराजनगर से सामने आया है। चामराजनगर में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 मरीजों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक राज्य के चामराजनगर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी पहले भी कई बार देखी जा चुकी है। इस अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 24 मरीजों की जान चली गई। घटना के तुरंत बाद ही 60 आक्सीजन सिलेंडरों को अस्पताल में पहुंचाया गया। फिलहाल, इस मामले पर कर्नाटक सीएम ने जांच के आदेश दे दिए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि इस जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई मैसूर से की जाती है। वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने कहा कि मैसूर से ऑक्सीजन नहीं पहुंची और इस वक्त मैसूर में ऑक्सीजन की डिमांड को देखते हुए दूसरे जिलों को ऑक्सीजन आपूर्ति बहुत देर से हो रही है।
जिला प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि कई अन्य बीमारी के कारण भी मरीजों की मौत हुई है। लेकिन अस्पताल ने साफ अपना बयान देते हुए कहा कि प्रशासन की लापरवाही ने 24 जान गई हैं। घटना के बाद 60 सिलेंडरों को अस्पताल में पहुंचाया गया। इस घटना के तुरंत बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने आपात बैठक बुलाई है। वहीं दूसरी तरफ इस घटना की जांच के आदेश भी दे दिए हैं। विपक्ष कांग्रेस ने इस पूरे मुद्दे को उठाते हुए येदियुरप्पा पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि कोविड को लेकर सरकार के पास कोई प्लानिंग नहीं है। पिछले 24 घंटे में 37,733 नए मामले दर्ज हुए हैं। वहीं 217 मरीजों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नये मामलों में 73.05 प्रतिशत केस महाराष्ट्र, राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से सामने आ रहे हैं। इसको लेकर स्थिती भयवह होती जा रही है। वही पिछले 24 घंटों में बिहार में मुख्य सचिव समेत 80 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना ने पूरे देश में कोहराम मचाया
रोना ने पूरे देश में कोहराम मचाया हुआ है। हर रोज लाखों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। वहीं लाखों लोग इसके कारण दम तोड़ रहे हैं। जहां कोरोना के गंभीर मरीज अस्पताल में भर्ती किए जा रहे हैं। वहीं कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीज खुद को घर में आइसोलेट कर रहे हैं। इसी बीच होम आइसोलेशन को लेकर सरकार ने एक नई गाइडलाइन जारी की है।
गरम पानी से गरारा करते रहें और दिन में दो बार स्टीम जरूर लें। वहीं अगर दिन में 4 बार 600mg पैरासिटामोल लेने के बाद भी बुखार नहीं उतर रहा है तो तुरंत डॉक्टर को बताएं।अगर आपको बुखार और कफ 5 दिन से ज्यादा रहता है तो तो बुडेसोनाइड का इनहेलेशन दिया जा सकता है. 800 एमसीजी की ये दवा 5 से 7 दिनों के लिए दिन में दो बार इनहेलर के जरिए से ली जा सकती है। वहीं अगर बुखार और खांसी 7 दिनों से ज्यादा रहती है तो गाइडलाइन में डॉक्टर से संपर्क के बाद कम डोज वाले ओरल स्टेरॉयड लेने की सलाह दी गई है।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) IFSC CODE: SBIN0003137 Br. Saharanpur Rd Ddun UK