देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे — दो साल में 22 मौत & इस ट्रैक पर कुल 17 हाथी मौत & दिल्ली में हरक ने की बडे नेता से मुलाकात & Top UK News 22 Nov 20
High Light # सतपुली के विलखेत क्षेत्र में आयोजित चार दिवसीय ‘‘नयार वैली एडवेंचर स्पोटर्स फेस्टिवल 2020’’ का रविवार को समापन # जनपद चमोली — रविवार को कोरोना के 27 नए मामले – संक्रमितों की संख्या बढकर 2429 # जन. एम.सी. बधानी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की# # काशीपुर में संचालित श्रम न्यायालय को रूद्रपुर में भी संचालित – मुख्यमंत्री # मुख्यमंत्री ने किया 110 करोड़ की 43 विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण। # देहरादून व पंतनगर के एयरपोर्ट को अन्तराष्ट्रीय तर्ज पर – मुख्यमंत्री #DEHRADUN NEWS # जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा एक अभिनव पहल # जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए # गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद यह दावा किया
BREAKING; UTTRAKHAND; 22 NOV. 20; भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पांच दिसंबर से तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली में 24 नवंबर को केंद्रीय नेतृत्व के साथ होने वाली बैठक में लगेगी। इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार व दोनों प्रदेश महामंत्री शिरकत करेंगे।
भाजपा सरकार असहज हो गई ;उक्रांद ने इस मामले को हाथो हाथ लपक लिया
www.himalayauk.org (Newsportal) प्रेस नोट का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संज्ञान लिया मुख्य सचिव ओम प्रकाश को मामले की जांच के आदेश देकर उन्होंने पूछा कि आखिर किन परिस्थितियों में यह आदेश जारी हुआ। टिहरी के प्रभारी जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल की ओर से जारी प्रेस नोट में अंतरजातीय व अंतरधार्मिक विवाह प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन की जानकारी दी गई है। इस प्रोत्साहन योजना के तहत उन्होंने बताया कि अंतरधार्मिक और अंतरजातीय विवाह राष्ट्रीय एकता को जागृत रखने और समाज में एकता बनाए रखने में काफी सहायक सिद्ध हो सकता है। ऐसे विवाह पर सरकार योजना के तहत 50 हजार रुपये का अनुदान देती है। समाज कल्याण अधिकारी का यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके बाद इसे लेकर सियासी तीर छूटने लगे। इस मसले पर भाजपा सरकार ने भी खुद को असहज महसूस किया।
22 Nov. 20: www.himalayauk.org (Leading Newsportal & Print Media) Publish at Dehradun & Haridwar
माउंटेन बाइकिंग में नेपाल का जलवा
HIGH LIGHT चार दिवसीय ‘‘नयार वैली एडवेंचर स्पोटर्स फेस्टिवल 2020’’ का समापन हिमाचल के चित्र सिंह ने जीती राष्ट्रीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता माउंटेन बाइकिंग में नेपाल का जलवा # सतपुली के विलखेत क्षेत्र में आयोजित चार दिवसीय ‘‘नयार वैली एडवेंचर स्पोटर्स फेस्टिवल 2020’’ का रविवार को समापन
देहरादून/सतपुली 22 नवंबर, 2020। Himalayauk Bureau साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तराखंड पर्यटन विभाग की अपेक्षा के अनुसार जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा हिमालयन एयरो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से सतपुली के विलखेत क्षेत्र में आयोजित चार दिवसीय ‘‘नयार वैली एडवेंचर स्पोटर्स फेस्टिवल 2020’’ का रविवार को समापन हो गया।
समापन के अवसर पर चार दिवसीय नयार घाटी एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल में राष्ट्रीय स्तर की पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्रतियोगिता हिमाचल के चित्र सिंह ने जीती। हिमाचल के प्रतिभागियों ने पैराग्लाइडिंग में अपना दबदबा बनाते हुए दूसरे एवं तीसरे स्थान पर भी कब्जा जमाया। दूसरे और तीसरे स्थान पर भी हिमाचल प्रदेश के ही रंजीत सिंह और अमित ठाकुर रहे। पैराग्लाइडिंग में एकमात्र महिला प्रतिभागी अरूणाचल की अलीशा बेस्ट वुमन कैटेगरी का पुरस्कार दिया गया। पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमशः 50, 30 और 20 हजार रूपए का नगद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया। जबकि अलीशा को प्रशस्ति पत्र एवं 21 हजार रूपए की धनराशि प्रदान की गई।
वहीं नयार वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिवल के तहत आयोजित प्रथम एग्लिंग प्रतियोगिता हिमाचल से आए प्रतियोगी सतपाल ने जीती। उन्होंने 13 पाउंड की महाशीर मछली पकड़ी। द्वितीय स्थान पर देहरादून के अहमद अली रहे जिन्होंने 10 पाउंड की महाशीर पकड़ी। जबकि तृतीय स्थान पर पंजाब के तेगबीर सिंह मान रहे। वहीं सर्वाधिक मछली आखेट के विजेता मरचुला के संजीव परोदिया प्रथम, रामपुर के अहमद अली गाजी द्वितीय एवं मरचुला के श्याम गुरुंग तृतीय रहे।
वहीं माउंटेन बाइकिंग में नेपाल ने अपना दबदबा बनाते हुए पुरूष व महिला दोनों कैटेगरी के सभी पांचों पुरस्कार अपनी झोली में डाले। पुरूष वर्ग में आशीष शेरपा पहले, रमेश भारती दूसरे और आकाश शेरपा तीसरे स्थान पर रहे। जबकि महिला वर्ग में पहला पुरस्कार ऊषा और दूसरे स्थान पर अनीशा रही। मेल कैटेगरी में 50, 30 और 20 तथा फीमेल कैटेगरी में 30 और 20 हजार रूपए के चैक और प्रशस्ति पत्र प्रतिभागियों को दिए गए।
समापन अवसर पर कार्यक्रम स्थल व्यासघाट में मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए प्रतियोगिता में पहुंचे सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया।
जिलाधीकारी पौड़ी धीराज सिंह गब्र्याल ने कहा कि गुरूवार को इस फेस्टिवल का शुभारंभ मुख्यमंत्री द्वारा किया था। मुख्यमंत्री ने फेस्टिवल के शुभारंभ के अवसर पर घोषणा की थी कि इस फेस्टिवल का आयोजन प्रतिवर्ष किया जायेगा। जिससे पौड़ी में पर्यटकों की संख्या में बढ़ेत्तरी होने के साथ ही स्थानीय लोगों को स्वरोजगार भी उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर अभिषेक मिश्रा वरिष्ठ निरीक्षक मत्स्य, खुशाल सिंह नेगी,जिला पर्यटन विकास अधिकारी/साहसिक खेल अधिकारी, डी सीएफआर से वैज्ञानिक डॉ दीप ज्योति बरूआ, आर एस हलदर, ग्राम प्रधान अनीता देवी, रविन्द्र पोस्ती आदि उपस्थित रहे।
जनपद चमोली — रविवार को कोरोना के 27 नए मामले – संक्रमितों की संख्या बढकर 2429
जनपद चमोली। Himalayauk Bureau जिले में रविवार को कोरोना के 27 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकर 2429 हो गई है। हालांकि इसमें से 2121 लोगों संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हंै और 308 केस एक्टिव हैं। रविवार को थराली से 7, कर्णप्रयाग व जोशीमठ से 5-5, नारायणबगड से 4, पोखरी, दशोली व नौली से 2-2 केस सामने आए। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमितों के इलाज में जुटी है।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। रविवार को 353 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 46207 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 40815 सैंपल नेगेटिव तथा 2429 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 1004 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 23 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारटीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 103 प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया गया है। होम क्वारंटीन लोगों के मेडिकल जांच के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें गांवों में घर-घर जाकर जांच कर रही है। इसके अलावा आशा के माध्यम से भी होम क्वारंटीन लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी प्रवासियों को क्वारंटीन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है।
जिले में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 44 एफआईआर, सोशियल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 2786 तथा मास्क न पहनने पर 7220 लोगों को दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। महामारी अधिनियम के तहत क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 01 तथा पुलिस एक्ट के तहत 2671 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस प्रशासन के माध्यम से अब तक 9236 मास्क भी वितरित किए गए है।
जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यान की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 8542.34 कुन्तल, चावल 2727.66, चना दाल 0.00 कुन्तल, अरहर दाल 396.67, उडद दाल 364.24, चीनी 9.09 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 2591.78, कुन्तल पीएम गरीब कल्याण गेहूं 7196.78 कुन्तल व दाल 388.64 कुन्तल तथा घेरलू गैस के 1849 घरेलू गैस सिलेंडर स्टाॅक में है।
जन. एम.सी. बधानी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
देहरादून 22 नवम्बर Himalayauk Bureau प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह की उपस्थिति में भारतीय सेना के परम विशिष्ठ सेवा मैडल, विशिष्ठ सेवा मैडल विजेता अवकाश प्राप्त ले.जन. एम.सी. बधानी ने कांग्रेस पार्टी की रीति-नीतियों एवं पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम ंिसह जी के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए विधिवत रूप से कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने किया।
परम विशिष्ठ सेवा मैडल, विशिष्ठ सेवा मैडल विजेता अवकाश प्राप्त ले.जन. एम.सी. बधानी के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों में रजनीश जुयाल आदि शामिल थे।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक पार्टी है जो सभी धर्मों, वर्गों, सम्प्रदायों एवं जातियों का सम्मान करती है। कांग्रेस पार्टी ने आजादी से लेकर आज तक राजनीति के साथ-साथ समाज सुधारक के रूप में भी काम किया है तथा समाज को एक नई दिषा दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव, विधानसभा चुनाव से लेकर आज तक झूठ बोलने के सिवा कुछ नहीं किया। भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों ने अपने अभी तक के कार्यकाल में मंहगाई, भ्रष्टाचार तथा लोकतंत्र को तार-तार करने के सिवा कुछ नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार को जोड़ने के साथ ही जो कठिन समय में पार्टी के साथ रहेें हैं उन कांग्रेसजनों के हितों की भी रक्षा की जायेगी। उन्होंने कहा कि ले.जन. एम.सी. बधानी एवं उनके सहयोगियों के कांग्रेस पार्टी में जुडने से पार्टी संगठन को मजबूती मिलेगी।
श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेसजन देश की सीमाओं की रक्षा के लिए मुस्तैद भारतीय सेना के जवानों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सेवा निवृत्त पूर्व सैनिकों का पूर्ण सम्मान करती है परन्तु जिस प्रकार का व्यवहार केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के साथ किया जा रहा है कंाग्रेस पार्टी उसकी उसकी आलोचना करती है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने पूर्व सैनिकों की वन रैंक वन पेंशन की मांग को मानते हुए वन रैंक-वन पेंशन लागू करने का निर्णय लिया था, परन्तु केन्द्र की भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही पूर्व सैनिकों के साथ छलावा किया जिससे पूर्व सैनिक अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं तथा आज पूरे देश के पूर्व सैनिक भाजपा सरकार के व्यवहार से आहत हैं। श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो देश की सीमाओं की रक्षा के लिए मुस्तैद भारतीय सेना के अधिकारियों व जवानों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सेवा निवृत्त पूर्व सैनिकों का पूर्ण सम्मान करती है।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व मंत्री अजय सिंह, पूर्व महामंत्री राजेन्द्र भण्डारी, निवर्तमान प्रवक्ता गरिमा दसौनी, डाॅ0 प्रतिमा सिंह, ललित भद्री, अजय रावत, राहुल राॅबिन पंवार, भरत शर्मा, रजनीश जुयाल आदि उपस्थित थे।
काशीपुर में संचालित श्रम न्यायालय को रूद्रपुर में भी संचालित – मुख्यमंत्री
रूद्रपुर/देहरादून Himalayauk Bureau मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं मा. उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति श्री रवि मलिमथ द्वारा शनिवार को संयुक्त रूप से जजी परिसर रूद्रपुर में अधिवक्ता चेम्बर्स ब्लॉक एवं वाहन पार्किंग का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि ऊधमसिंह नगर में बार एसोसिएशन के चैम्बर्स काफी सुविधाजनक बने हैं उन्होंने जूनियर अधिवक्ताओं के चैम्बर निर्माण हेतु भी एक करोड रूपये देने की घोषणा की। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से अधिवक्तागणों ने इस कोरोना काल में भी अपने दायित्वों का निर्वहन किया है वह प्रशंसनीय है। उन्होंने जिला जजी के सामने राष्ट्रीय राज मार्ग पर पैदल ओवर ब्रीज के निर्माण के लिये सम्बन्धित अधिकारियों से वार्ता के उपरांत आवश्यक कार्यवाही की बात कही। मुख्यमंत्री ने काशीपुर में संचालित श्रम न्यायालय को रूद्रपुर में भी संचालित करने का आश्वासन दिया।
मा0 उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के कार्यवाहक मुख्य न्यायमूर्ति श्री रवि मलिमथ ने भी जिला जजी परिसर में बने अधिवक्ताओं के चैम्बर्स व परिसर की प्रसंशा की। उन्होने मुख्यमंत्री को बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में आने पर बधाई दी तथा बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का अभार व्यक्त किया। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री दीवाकर पाण्डे ने मुख्यमंत्री को अधिवक्ताओं से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री राजकुमार ठुकराल, श्री पुष्कर सिंह धामी, मेयर श्री रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष श्री शिव अरोरा, अध्यक्ष वन विकास निगम श्री सुरेश परिहार, आयुक्त कुमांऊ श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, आईजी कुमांऊ श्री अजय रौतेला, जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, एसएसपी दलीप सिंह कुवंर, जिला जल नरेन्द्र दत्त, जनरल रजिस्ट्रार मा0 उच्च न्यायालय श्री हीरा सिंह बोनाल, सचिव बार एसोसिएशन श्री नरेश रस्तोगी सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने किया 110 करोड़ की 43 विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण। # देहरादून व पंतनगर के एयरपोर्ट को अन्तराष्ट्रीय तर्ज पर – मुख्यमंत्री
HIGH LIGHT# मुख्यमंत्री ने किया रूद्रपुर में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना का शुभारम्भ। #किसानों को योजना के तहत दिये जायेंगे 03 लाख रूपये तक का बिना ब्याज का ऋण। # उत्तराखण्ड गन्ना किसानों को सत प्रतिशत गन्ना मूल्य का भुगतान करने वाला देश का पहला राज्य है।# प्रदेश के किसानों को एक सप्ताह के अन्दर किया जायेगा धान क्रय का भुगतान। ऊधम सिंह नगर में 10 हजार 819 काश्तकारों को मिला भुमिधरी का अधिकार। # स्वामित्व योजना के तहत उधम सिंह नगर के 6619 लोगों को दिया गया स्वामित्व प्रमाण पत्र। #मुख्यमंत्री ने किया 110 करोड़ की 43 विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण।
रूद्रपुर/देहरादून (सू.ब्यूरो) Himalayauk Bureau मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को गांधी पार्क, रूद्रपुर में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसाना कल्याण योजना का शुभारम्भ किया। उन्होंने योजना के तहत लाभार्थियों को बिना ब्याज के 03 लाख रूपये का ऋण के चैक वितरित करते हुए कहा कि किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा इससे पूर्व किसानों को शुन्य प्रतिशत ब्याज पर 01 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया गया था जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा किसानों के द्वारा इस धनराशि का बेहतर सदुपयोग करने का ही प्रतिफल है कि उनके हित में अब यह धनराशि 03 लाख की गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 43 विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। जिसमें 2578.74 लाख की योजनाओ का लोकार्पण तथा 9444.77 लाख की योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने 19 किसानों को दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अन्तर्गत तीन-तीन लाख का बिना ब्याज का ऋण व तीन किसानों को कृषि यंत्र वितरित किये। मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्वयं सहायता समुहों को बिना ब्याज के 05 लाख की धनराशि के चेक भी वितरित किये। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय किस प्रकार से दोगुनी हो इस पर लगातार कार्य कर रही है ताकि हमारे प्रदेश के किसानों का जीवन स्तर सुधरे व एक अलग पहचान उत्तराखण्ड के किसानों को प्रदेश ही नही देश स्तर पर मिले।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना बिमारी की विपरित परिस्थितियों के बावजुद भी हमारे किसानों ने राज्य में अपने उत्पादों का उत्पादन बढ़ाया है। हमने किसानों का रिकार्ड समय में उनकी उत्पादों का भुगतान की व्यवस्था की है। 250 करोड़ रूपये का प्राविधान कर रिकार्ड समय में गन्ना किसानो का शत प्रतिशत भुगतान किया गया। 10 लाख मीट्रिक टन धान का क्रय 242 क्रय सेन्टरों के माध्यम से किया गया है। उन्होंने घोषणा की कि किसानों को एक सप्ताह के अन्दर धान क्रय का भुगतान कर दिया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य शिक्षा पेयजल आदि के क्षेत्र में लोकहित से जुड़े अनेक निर्णय लिये हैं। प्रधानमंत्री के 2024 तक हर घर को नल से जोड़ने की योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल कनेक्शन 2360 के बजाय एक रूपये में तथा शहरी क्षेत्रों में 6000 के स्थान पर 100 रूपये में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2022 तक हर घर को नल से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। देहरादून और बागेश्वर जनपदों को दिसम्बर तक हर घर को नल से पेयजल आपूर्ति कर दी जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध राज्य सरकार जीरो टालरेन्स की नीति पर चल रही है। भ्रष्टाचार के विरूद्ध धर्म युद्ध की शुरूआत भी हमने ऊधम सिंह नगर से की है। एन एच 74 में हुई लगभग 200 करोड़ की गड़बडी में दोषी पाये गये 111 कर्मचारियों/अधिकारियों पर कार्यवाही की गई है तथा कुछ अन्य के खिलाफ भी कार्यवाही की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्यवाही का अभियान जारी रहेगा। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार में जो लोग संलिप्त है उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जा रही। उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार एक दीमक की भांति है इसे खत्म कराना बहुत जरूरी है। उन्होने कहा उधमसिंह नगर में 10819 कास्कारों को भूमिधरी का अधिकार दिया है और अभी 47630 कास्कारों को भूमिधरी अधिकार देना शेष है जिसकी प्रक्रिया चल रही है। उन्होने कहा कि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदो को लिया गया है, जिसके तहत उधमसिंह नगर में 534 गांवो के 57165 लोग अभी तक लाभान्वित हो चुके है व 6619 स्वामित्व प्रमाण पत्र वितरित किये जा चुकें।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने स्वामित्व योजना के तहत विभिन्न लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। उन्होने कहा कि प्रदेश के देहरादून व पंतनगर के एयरपोर्ट को अन्तराष्ट्रीय तर्ज पर बनाया जायेगा वही 11 सौ एकड भूमि में ग्रीन एयरपोर्ट की तर्ज पर बनाया जायेगा यह एयरपोर्ट इन्टरनेशनल एयरपोर्ट होगा। जो भारत को ही नही बल्कि उधमसिंह नगर को भी पूरी दूनियां को जोडेगा, जिससे यहा का चहुमुखी विकास होगा व अपार रोजगार की सम्भावनाएें बढेगी। उन्होने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उधमसिंह नगर, हरिद्वार, पिथौरागढ में मेडिकल कालेजो का निर्माण तेजी से चल रहा है जो शीघ्र ही आम जनता को समर्पित कर दी जायेगी। उन्होने कहा कि यह देश का पहला राज्य है जहा सरकार ने अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक उत्तराखण्ड वासियों को पांच लाख तक का स्वास्थ सुरक्षा कवच देने का काम किया है। उन्होने कहा कि ईलाज करने हेतु अब तक 123 अस्पताल अनुबन्ध थे जो आज लगभग 22 हजार अस्पताल अनुबन्धित है। जिसमे आज उत्तराखण्ड वासी अपने स्वास्थ गोल्डन कार्ड के तहत ईलाज करा सकता है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये विकास परक योजनाओं से सम्बन्धित स्टॉलों का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अपने विभाग से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी। उन्होने मुख्यमंत्री का अभार जताते हुये कहा कि आज जो पं0 दीनदयाल सहकारिता किसान कल्याण योजना का शुभारम्भ हेतु उधमसिंह जनपद को चुना। कैबिने मंत्री श्री अरविन्द पाण्डेय ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे।
सांसद श्री अजय भट्ट ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरकार निरंतर प्रदेश को आगे बढाने के लिये लगातार कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि कोरोना काल में भी सरकार ने कई अहम फैसले लिये है जो प्रदेश के लिये लाभकारी है। कार्यक्रम के उपरांत सहकारिता बैंक के पूर्व अध्यक्ष स्व0 श्री नरेन्द्र सिंह मानस के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रंद्धाजलि दी गयी।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टांलो का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत, क्षेत्रीय विधायक श्री राजकुमार ठुकराल, श्री राजेश शुक्ला, श्री पुष्कर सिंह धामी, श्री हरभजन सिंह चीमा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेनू गंगवार, राज्य दर्जा मंत्री श्री सुरेश परिहार, मेयर रामपाल सिंह, विधायक लालकुआं श्री नवीन दुम्का, जिलाध्यक्ष श्री शिव अरोरा, कमिश्नर श्री अरविन्द सिंह ह्यांकी, आईजी कुमांऊ श्री अजय रौतेला, जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू, एसएसपी दलीप सिंह कुवंर आदि मौजूद थे।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा एक अभिनव पहल
देहरादून (जि.सू.का), Himalayauk Bureau जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने द्वारा एक अभिनव पहल करते हुए राजस्व के वादों के निस्तारण और अभिलेखों के बेहतर रखरखाव के सम्बन्ध में राजस्व कार्मिकों के प्रशिक्षण से सम्बन्धित गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कलेक्टेªट के एनआईसी सभागार में आयोजित की गयी इस गोष्ठी से सभी तहसील स्तरीय अधिकारी वीडियोकान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं द्वारा राजस्व वादों को तथा भूमि सम्बन्धित विवादों को मिनिमाइज करने और भू-रिकार्ड को अधिक व्यवस्थित बनाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
जिलाधिकारी ने इस दौरान सभी उप जिलाधिकारियों और अन्य अधीनस्थ राजस्व कार्मिकों को भूमि-अभिलेखों के प्रबन्धन और इससे जुड़े राजस्व वादों में कमी लाने के लिए आज प्रशिक्षण में सुझाए गए बिन्दुओं पर प्राथमिकता से संज्ञान लेते हुए उसे दैनिक कार्यप्रणाली में अमल में लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि बहुत लम्बे समय से भूमि सर्वे, रिकार्ड किपिंग और वादों के निस्तारण की पहले की प्रक्रिया में व्यावहारिक रूप से बड़ा बदलाव आ गया है और कुछ जरूरी अपनाई जाने वाली प्रक्रिया का ठीक ढंग से अनुपालन ना होने के चलते भू-अभिलेख और राजस्व रिकार्ड से सम्बन्धित विवादों में वृद्धि हो रही है। इसी को मद्देनजर रखते हुए राजस्व कार्मिकों को व्यावहारिक और चयनित बिन्दुओं में सुधार करने के लिए प्रशिखण गोष्ठी का आयोजन किया है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि सभी राजस्व कार्मिक पूर्व की उन जरूरी प्रक्रिया और कार्यप्रणाली को वर्तमान में भी जारी रखें जो सही भूमि रिकार्ड और प्रबन्धन के लिए जरूरी है। लम्बे समय से जिन जरूरी प्रक्रियाओं की अनदेखी हुई हैं उनको पुनः व्यवहार में लाया जाए। साथ ही आधुनिक तकनीक का सहयोग लेते हुए भू-रिकार्ड को और अधिक प्रासंगिक और तर्क संगत बनाया जाए, जिससे भूमि व राजस्व से सम्बन्धित विवाद में कमी आ सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि सर्वे, फील्ड रिपोर्ट तैयार करने, रिकार्ड का रखरखाव/प्रबन्धन इत्यादि से सम्बन्धित सामने आए बिन्दुओं को तहसील स्तर पर सभी अधीनस्थ कार्मिकों से भी साझा करने और इसके अनुपालन के सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कहा कि नियमित अन्तराल पर इस तरह के आॅरिएन्टेड प्रशिक्षण का आयोजन होता रहेगा तथा उन्होंने सभी तहसील स्तरों पर भी नियमित अन्तराल पर इसके आयोजन के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने लैण्ड सर्वे के बेहतर प्रबन्धन हेतु एक एप्लिकेशन का भी प्रजेन्टेशन करवाया। इस एप्लिकेशन में आॅनलाइन माध्यम से भूमि व खातेधारकों का बहुत सा विवरण स्पष्ट रूप से दर्ज होगा तथा तकनीकी माध्यम होने के चलते भूमि के फर्जीवाड़े नही हो सकेगें। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक तहसील स्तर से 1-1 गांव की मुनादी का विवरण प्रेषित करेंगे तथा भूमि सर्वे में ‘जरीब’ जैसे पुराने पैमाने का उपयोग किया जाए।
प्रशिक्षण गोष्ठी में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचन्द्र शर्मा, अरूण सक्सेना आदि अधिवक्ताओं ने राजस्व वादों और भूमि विवाद से जुड़े मामलों में कमी लाने के लिए महत्वपूर्ण समाधान सुझाए। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्मिकों का समय-समय पर प्रशिक्षण होता रहे तथा बीच-बीच में होने वाले संशोधन को भी कार्य प्रणाली का हिस्सा बनाते हुए ‘डिजिटलाइज’ प्रक्रिया की ओर अग्रसर होकर रैवेन्यू विवादों को मिनिमाइज किया जा सकता है।
इस दौरान गोष्ठी में एनआईसी सभागार में अपर जिलाधिकारी वि/रा बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्टेªट कुश्म चैहान, अधिवक्ता राजीव आचार्य सहित सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए
देहरादून (जि.सू.का), Himalayauk Bureau जनपद में कुछ दिवसों से कोविड-19 संक्रमण के बढते मामलों को मध्यजर रखते हुए जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बरतते हुए सार्वजनिक स्थानों-बाजारों में मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के मानकों का अनुपालन करवाने तथा समय-समय पर औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान जो व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर मास्क ना पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो निसंकोच सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में दुकानदारों को भी सूचित करें कि वे स्वयं भी मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा दुकानों पर आने वाले उपभोक्ताओं को भी ऐसा करने कहें।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण का खतरा अभी बना हुआ है तथा शीतऋतु में संक्रमण का प्रसार अधिक तेज गती से हो सकता है। उन्होंने अपील करते हुए जनमानस को जागरूकता सन्देश देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में फेशकवर मास्क का उपयोग के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करें, स्वच्छता बनाए रखें, सेनिटाइजर का उपयोग करें तथा लक्षण महसूस होने पर तुरन्त चिकित्सक से सम्पर्क करें।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 210 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 19920 हो गयी है, जिनमें कुल 17881 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1196 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 2470 सैम्पल भेजे गये। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बचाव एवं रोकथाम हेतु जनपद अन्तर्गत विभिन्न चिकित्सालयों में वर्तमान में 175 आईसीयू बैड रिक्त हैं। जनपद में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का उपयोग न करने पर 119 व्यक्तियों के चालान किये गये।
गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद यह दावा किया
देहरादून, www.himalayauk.org (Newsportal) त्रिवेंद्र सरकार ने गंगा को स्केप चैनल घोषित करने के पिछली सरकार के आदेश को निरस्त कर दिया। गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद यह दावा किया। हरिद्वार में हर की पैड़ी पर गंगा की वर्ष 2016 से पहले की होगी स्थिति। त्रिवेंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए गंगा को स्केप चैनल घोषित करने के पिछली सरकार के आदेश को निरस्त कर दिया है। गंगा सभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिलने के बाद यह दावा किया है।
वर्ष 2016 में तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने गंगा को स्केप चैनल बनाने का शासनादेश जारी किया था।
उनका यह भी दावा है कि इसका नोटिफिकेशन सोमवार को जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। वजह ये मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में कुंभ की तैयारियों को लेकर बैठक चल रही है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, सिचाईं सचिव भी बैठक में हैं, जिस कारण उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। बता दें कि वर्ष 2016 में तत्कालीन हरीश रावत सरकार ने गंगा को स्केप चैनल बनाने का शासनादेश जारी किया था। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि यह मामला बैरागी अखाड़ों की धार्मिक परंपरा से जुड़ा हुआ है और इसके लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद बैरागी अखाड़ों के हित की रक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट डबल बेंच में अपील दाखिल करेगी। बैरागी कैंप क्षेत्र से चार धर्म स्थलों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ डबल बेंच की अपील में अखाड़ा परिषद के साथ बैरागी अखाड़े भी वादी बने।
यह भी तय हुआ कि बैरागी कैंप क्षेत्र से चार धर्म स्थलों को हटाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ डबल बेंच की अपील में अखाड़ा परिषद के साथ बैरागी अखाड़े भी वादी बने। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि यह मामला बैरागी अखाड़ों की धार्मिक परंपरा से जुड़ा हुआ है और इसके लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद बैरागी अखाड़ों के हित की रक्षा के लिए सुप्रीम कोर्ट डबल बेंच में अपील दाखिल करेगी।
देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे — दो साल में इस 10 किलोमीटर के पैच में 250 से ज़्यादा दुर्घटना हो चुकी हैं और 22 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं & 20 वर्ष में इस ट्रैक पर कुल 17 हाथी मौत www.himalayauk.org (Newsportal)
देहरादून-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर 10 किलोमीटर का एक पैच किलर रोड साबित हो रहा है. NH-58 पर छिद्दरवाला से सप्त ऋषि आश्रम के बीच 10 किमी के इस पैच पर गुज़रने से पहले स्थानीय निवासी अपनी सलामती की प्रार्थना करते हैं. पिछले दो साल में इस 10 किलोमीटर के पैच में 250 से ज़्यादा दुर्घटना हो चुकी हैं और 22 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
वही दूसरी ओर देहरादून-हरिद्वार रेलवे ट्रैक लगातार हाथियों की मौत का कारण बन रहा है। वन विभाग और रेलवे की लापरवाही के चलते कई हाथी हर साल अपनी जान गवां देते हैं। बीते 20 वर्ष में इस ट्रैक पर कुल 17 हाथी मौत के घाट उतर चुके हैं।र्ष 2000 और 2001 में चार हाथियों को ट्रेन ने मौत के घाट उतार दिया था। 2002 में दो और 2003 में भी दो हाथियों ने ट्रेन की चपेट में आकर दम तोड़ा। 2009 में एक और 2017 में एक हाथी ट्रेन से कटा था। इसके बाद 2018 में भी ट्रेन हाथियों के लिए काल बनती रही। फरवरी में देहरादून-हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से हाथियों के झुंड में शामिल शिशु हाथी की मौत हो गई थी।
हादसा कांसरो और मोतीचूर के बीच ही हुआ था। इसके बाद इसी साल मार्च में देहरादून-हरिद्वार के बीच के राजाजी पार्क क्षेत्र के रायवाला में ट्रेन की चपेट में आने से मादा हाथी की मौत हो गई थी। यह भी कांसरो रेंज की घटना है। जून 2018 में राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज में हाथियों का एक झुंड मोतीचूर के निकट रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, इस दौरान लगभग 20 साल की मादा हथिनी ट्रेन की चपेट में आ गई थी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
दिल्ली में हरक ने की इन बडे नेता से मुलाकात
देहरादून,www.himalayauk.org। दिल्ली गए कैबिनेट मंत्री डॉ.रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश से मुलाकात की, उत्तराखण्ड मेंं अपनी बडी नाराजगी को उन्होने भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन तक पहुंचाया होगा, इस पर जनचर्चा हैा क्योकि उनके बोर्ड की जांच एजी को सौंप दी गई है, अनियमितता पाये जाने पर ठिकरा पूरी तरह हरक सिंह पर फूटना है
उत्तराखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पद से हटाए जाने पर खफा चल रहे श्रम मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने दिल्ली प्रवास के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मसलों पर चर्चा की।
श्रम मंत्री डॉ. रावत पूर्व में कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष का जिम्मा भी देख रहे थे। हाल में शासन ने उनकी जगह बोर्ड के अध्यक्ष पद पर शमशेर सिंह सत्याल की नियुक्ति कर दी थी। कहा गया था कि सरकार के आदेश पर बोर्ड का पुनर्गठन किया गया है। इसके बाद समूचा बोर्ड ही बदल दिया गया था। डॉ.रावत ने उन्हें अध्यक्ष पद से हटाने की प्रक्रिया पर नाराजगी जाहिर की थी।
दिल्ली गए कैबिनेट मंत्री डॉ.रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय सह महामंत्री संगठन शिवप्रकाश से भी मुलाकात की। हालांकि, इस दौरान किन-किन बिंदुओं पर चर्चा हुई ये तो साफ नहीं हो पाया, लेकिन सियासी गलियारों में यह मुलाकात चर्चा का विषय जरूर बनी हुई है।
Yr. Contribution Deposit Here: HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND
Bank: SBI CA
30023706551 (IFS Code SBIN0003137) Br. Saharanpur Rd Ddun UK