पर्यटकों के लिए आवाजाही खोली & शिक्षा विभाग की भूमिका पर सवाल & Top UK News 10 Oct 20
11 Oct. 20; Himalayauk Newsportal & Print Media# राज्य में पर्यटकों के लिए आवाजाही खोल दी गई है- सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर # रुड़की की तहसीलदार वाहन चालक अर्दली के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त #नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग पर बोलेरो वाहन खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त #छः राज्यों के 763 गांवो के 1 लाख लोगों को प्रोपर्टी कार्ड के वितरण का डिजिटल शुभारम्भ # ‘मेरी सम्पत्ति मेरा हक’ ; उत्तराखण्ड के 50 गांवों के 6800 लोग शामिल # जौलीग्रान्ट हवाई अड्डे को अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जाना जरूरी- मुख्यमंत्री से उड्डयन सचिव से कहा :मुख्यमंत्री ने किया मेधावी छात्रा सुश्री संपदा सिन्हा को सम्मानित # चमोली जिले में कोरोना वायरस से अब तक 1275 लोग संक्रमित #दिलीप रावत पर विधायक निध के खुर्दबुर्द का आरोप – उत्तराखण्ड प्रदेश कमेटी के उपाध्यक्ष – दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम # श्री श्री बालाजी सेवा समिति रजिस्टर्ड देहरादून के द्वारा अक्टूबर महीने का राशन उपलब्ध कराया # शिक्षा का हब देहरादून में 81 कॉलेज बिना कोर्स की मान्यता मिले छात्रों को ग्रेजुएशन करवा रहे हैं. # Presents by Himalayauk Newsportal Mail; himalayauk@gmail.com# 941293203# # #
HIGH LIGHT# उत्तराखण्ड में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के सियासी रण में कौन से मुददे भारी पडेगे’ ;; हिमालयायूके न्यूजपोर्टल तथा – पूरे देश के न्यूज पोर्टलो में एकसाथ प्रकाशित- चन्द्रशेखर जोशी की रिपोर्ट
देहरादून 11 अक्टूबर, 2020। Himalayauk Newsportal प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की निगरानी में किए जा रहे अवस्थापना स्थापना संबंधी कार्यों की प्रगति का जायजा लेने सचिव संस्कृति, भारत सरकार श्री राघवेंद्र सिंह तथा सचिव पर्यटन श्री दिलीप जावलकर केदारनाथ धाम पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा आदि शंकराचार्य की समाधि, नेपाल भवन तथा केदारनाथ लिंचोली मार्ग का निरीक्षण किया गया।
श्री जावलकर ने कहा कि निरीक्षण के दौरान सचिव, भारत सरकार को केदारनाथ में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति से अवगत करवाया गया। उन्होंने कहा कि आदि शंकराचार्य की समाधि पर चल रहे कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिए गए। इस दौरान उनके साथ प्रसिद्ध उद्योगपति श्री सज्जन जिंदल भी उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है कि जिंदल स्टील वर्क्स द्वारा केदारनाथ विकास कार्यों हेतु बड़ी मात्रा में सहयोग राशि उपलब्ध करवाई गई है जिसके माध्यम से शंकराचार्य समाधि स्थल पर निर्माण कार्य संचालित किए जा रहे हैं। भारत सरकार के संस्कृति सचिव द्वारा इस अभूतपूर्व योगदान हेतु श्री जिंदल को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
दोनों अधिकारियों ने नेपाल भवन का निरीक्षण किया और स्थान स्वामी से वार्ता कर इसे संग्रहालय के रूप में संरक्षित करने का प्रस्ताव दिया। सचिव, भारत सरकार द्वारा कुछ स्थानीय घरों का भी निरीक्षण किया गया जिनमें अस्थाई तौर पर संग्रहालय को संचालित किया जा सके। भारत सरकार के संस्कृति सचिव द्वारा केदारनाथ लिंचोली मार्ग का भ्रमण किया गया जिसमें उनके द्वारा किन्ही चार स्थलों (पडावौं) को धार्मिक और आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु ध्यान केंद्र के रूप में विकसित करने का विश्वास दिलाया गया।
श्री जावलकर ने कहा कि राज्य में पर्यटकों के लिए आवाजाही खोल दी गई है। देशभर के श्रद्धालुगण अब देवस्थान पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर चार धामों की यात्रा पर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को अपना कार्य केवल पूजा अर्चना तक सीमित न रखते हुए यात्रियों की सेवा हेतु अतिरिक्त कार्य करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को शासन की ओर से पूर्ण सहयोग दिया जा रहा हैय बोर्ड के अधिकारी- कर्मचारियों से इस बात की अपेक्षा है कि वे वृहद स्तर पर उद्देश्यों की प्राप्ति हेतु अपने विजन को विशाल करेंगे।
उन्होंने बताया कि अब तक 30,000 श्रद्धालुओं द्वारा बाबा केदार के दर्शन किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटकों के लिए राज्य के द्वार खोले जाने से चारों धामों में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है इससे स्थानीय होटल एवं रिजॉर्ट व्यवसायी, घोड़ा व्यवसाई, छोटे कारोबारियों तथा पर्यटन क्षेत्र के अन्य हित धारकों को लाभ पहुंचेगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
रुड़की की तहसीलदार वाहन चालक अर्दली के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त
देहरादून 11 अक्टूबर, 2020 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुड़की की तहसीलदार श्रीमती सुनेना राणा, वाहन चालक श्री सुंदर एवं अर्दली श्री ओमपाल के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग पर बोलेरो वाहन खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त
चमोली 11 अक्टूबर,2020 (सू0वि0) नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग पर रविवार की सुबह जाखणी गांव के दूनाबगड नामक तोक में एक बोलेरो वाहन संख्या यूके-07टीए-5446 अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह वाहन देहरादून से घाट की ओर आ रहा था। वाहन में चालक सहित 8 लोग सवार थे।
आपदा कन्ट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में लुणतरा निवासी वाहन चालक प्रकाश सिंह पुत्र भवान सिंह उम्र 29 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य सात घायल हुए है। घायलों में लुणतरा निवासी देवासिंह पुत्र पदमसिंह उम्र 65 वर्ष, हर्षवर्धन सिंह पुत्र जयकृत सिंह तथा ग्राम ल्वाणी निवासी वीरेन्द्र सिंह पुत्र गब्बर सिंह उम्र 35 वर्ष, महेन्द्र सिंह पुत्र दिवान सिंह उम्र 40 वर्ष, रीना देवी पत्नी महेन्द्र सिंह उम्र 35 वर्ष, प्रिंसी पुत्री महेन्द्र सिंह उम्र 12 वर्ष, हंसिका पुत्री महेन्द्र सिंह उम्र 14 वर्ष शामिल है। पुलिस और प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाट पहुॅचाया गया। सीएचसी घाट में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को श्रीनगर के रेफर किया गया है।
छः राज्यों के 763 गांवो के 1 लाख लोगों को प्रोपर्टी कार्ड के वितरण का डिजिटल शुभारम्भ
देहरादून 11 अक्टूबर, 2020 (सू.ब्यूरो) प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को स्वामित्व योजना ’मेरी सम्पत्ति मेरा हक’ के पायलट फेज के तहत छः राज्यों के 763 गांवो के 1 लाख लोगों को प्रोपर्टी कार्ड के वितरण का डिजिटल शुभारम्भ किया। महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखण्ड, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड के 1 लाख ग्रामीणों को प्रोपर्टी कार्ड वितरित किये गये। इनमें उत्तराखण्ड के 50 गांवों के 6800 लोग शामिल हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम में कुछ लाभार्थियों से बात भी की। उत्तराखण्ड के पौङी गढ़वाल के विकासखण्ड खिर्सू के ग्राम गोदा के श्री सुरेश चंद्र ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता से सम्पन्न हुई है। इसमें किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। प्रापर्टी के कागज मिलने से अब बैंक से ऋण भी मिल सकेगा। गांव से चौखम्भा, केदारनाथ जी की पर्वत शिखरों के दर्शन होते हैं और निकट ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी हैं। गांव के लोग प्रापर्टी कार्ड मिलने के बाद अपने घरों में होम स्टे बनाना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि वे उत्तराखण्ड के हिमालय क्षेत्र में काफी रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री सुरेश चंद्र भाग्यशाली हैं कि वे ऐसे स्थान पर रहते हैं जहां से पवित्र पर्वतों के दर्शन होते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि होम स्टे के फोटोग्राफ, कान्टेक्ट नम्बर सहित सारा विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध हो ताकि पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को जानकारी मिल सके। इससे होम स्टे का काम बढ़िया तरीके से आगे बढ़ सकता है।
राजस्व विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वामित्व योजना के डिजिटल शुभारंभ पर उत्तराखण्ड के 50 गाँव में 6800 व्यक्तियों को स्वामित्व अभिलेख वितरण किया गया । यह अभिलेख ड्रोन सर्वे के माध्यम से तैयार किए गए । सर्वे ऑफ इण्डिया एवं राजस्व विभाग की टीमों द्वारा अल्प समय में कार्य पूर्ण किया गया है ।
‘मेरी सम्पत्ति मेरा हक’ ; उत्तराखण्ड के 50 गांवों के 6800 लोग शामिल
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को स्वामित्व योजना ‘मेरी सम्पत्ति मेरा हक’ के पायलट फेज के तहत छः राज्यों के 763 गांवो के 1 लाख लोगों को प्रोपर्टी कार्ड के वितरण का डिजिटल शुभारम्भ किया। महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तराखण्ड, हरियाणा, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड के 1 लाख ग्रामीणों को प्रोपर्टी कार्ड वितरित किये गये। इनमें उत्तराखण्ड के 50 गांवों के 6800 लोग शामिल हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कार्यक्रम में कुछ लाभार्थियों से बात भी की। उत्तराखण्ड के पौङी गढ़वाल के विकासखण्ड खिर्सू के ग्राम गोदा के श्री सुरेश चंद्र ने प्रधानमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि पूरी प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता से सम्पन्न हुई है। इसमें किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। प्रापर्टी के कागज मिलने से अब बैंक से ऋण भी मिल सकेगा। गांव से चौखम्भा, केदारनाथ जी की पर्वत शिखरों के दर्शन होते हैं और निकट ही प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी हैं। गांव के लोग प्रापर्टी कार्ड मिलने के बाद अपने घरों में होम स्टे बनाना चाहते हैं।
प्रधानमंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि वे उत्तराखण्ड के हिमालय क्षेत्र में काफी रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री सुरेश चंद्र भाग्यशाली हैं कि वे ऐसे स्थान पर रहते हैं जहां से पवित्र पर्वतों के दर्शन होते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि होम स्टे के फोटोग्राफ, कान्टेक्ट नम्बर सहित सारा विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध हो ताकि पर्यटकों और तीर्थयात्रियों को जानकारी मिल सके। इससे होम स्टे का काम बढ़िया तरीके से आगे बढ़ सकता है।
इस अवसर पर केंद्रीय पंचायतराज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड के कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, श्री अरविंद पाण्डेय, सहकारिता व उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा धन सिंह रावत उपस्थित थे।
राजस्व विभाग द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा स्वामित्व योजना के डिजिटल शुभारंभ पर उत्तराखण्ड के 50 गाँव में 6800 व्यक्तियों को स्वामित्व अभिलेख वितरण किया गया । यह अभिलेख ड्रोन सर्वे के माध्यम से तैयार किए गए । सर्वे ऑफ इण्डिया एवं राजस्व विभाग की टीमों द्वारा अल्प समय में काय॔ पूण॔ किया गया है ।
जौलीग्रान्ट हवाई अड्डे को अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जाना जरूरी- मुख्यमंत्री से उड्डयन सचिव से कहा
देहरादून 10 अक्टूबर, 2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री से केन्द्रीय नागरिक उड्डयन सचिव ने की भेंट। प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार के सम्बन्ध में हुई चर्चा। जौलीग्रान्ट व पंतनगर एयरपोर्ट का अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुसार किया जायेगा विस्तार। जौलीग्रान्ट में हवाई जहाजों की नाइट पार्किंग की तलाशी जायेगी संभावना।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन सचिव श्री प्रदीप खरोला ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार एवं जोलीग्रान्ट एवं पंतनगर एयरपोर्ट का अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुसार विस्तार किये जाने के साथ ही प्रदेश में हेली पोर्ट के निर्माण आदि से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर मुख्यमंत्री से चर्चा की। उन्होंने जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर हवाई जहाजों की नाइट पार्किंग की व्यवस्था से सम्बन्धित संभावनाओं पर भी विचार विमर्श किया। इस अवसर पर सचिव नागरिक उड्डयन श्री दिलीप जावलकर भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि जोलीग्रान्ट एयरपोर्ट के विस्तार हेतु आवश्यक भूमि की उपलब्धता के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सैद्धान्तिक निर्णय ले लिया गया है। जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जौलीग्रान्ट हवाई अड्डे के विस्तार एवं इसे अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किये जाने बाद वहां पर हवाई जहाजों की नाइट पार्किंग की भी व्यवस्था हो सकती है। उन्होंने कहा कि जौलीग्रान्ट हवाई के विस्तार से राज्य में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। सीमान्त क्षेत्र होने के नाते सामरिक दृष्टि से भी इस हवाई अड्डे को अन्तराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाया जाना जरूरी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंतनगर हवाई अड्डे को भी ग्रीन फील्ड एयर पोर्ट बनाये जाने की दिशा में भी राज्य सरकार द्वारा प्रभावी पहल की गई है, इसके लिए आवश्यक भूमि की भी व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है। यहां से भी अन्तराष्ट्रीय स्तर पर हवाई सेवा के संचालन में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की भौगोलिक परिस्थिति के दृष्टिगत राज्य में हवाई सेवाओं की नितान्त आवश्यकता बनी रहती है। इस दिशा में राज्य सरकार द्वारा प्रभावी कार्ययोजना भी तैयार की गई है।
श्री खरोला ने मुख्यमंत्री को प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार में आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि जौलीग्रान्ट हवाई अड्डे का विस्तारीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रथम चरण में लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने किया मेधावी छात्रा सुश्री संपदा सिन्हा को सम्मानित
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में पर्सन विद डिसेबिलिटी कैटेगिरी में पूरे देश में ऑल इंडिया लॉ प्रवेश परीक्षा में 15 वां तथा बी.एच.यू की लॉ प्रवेश परीक्षा में पूरे देश में चौथी रैंक प्राप्त करने वाली सुश्री संपदा सिन्हा को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने सुश्री संपदा सिन्हा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि विकलांगता के बावजूद उन्होंने अपनी विशिष्ट प्रतिभा के बल पर देश में अपना नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी विलक्षण प्रतिभावों पर गर्व है। यह नारी शक्ति का भी सम्मान है।
इस अवसर पर गोकुल संस्था की सचिव सुश्री मधु मैखुरी तथा सुश्री संपदा सिन्हा के पिता श्री एस.के सिन्हा भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने पंचायतों को प्रदान की 62.21 करोड़ की धनराशि
देहरादून ११ अक्टूबर, 2020 (सू.ब्यूरो) मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में पंचायतों को राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि को डिजिटल माध्यम से प्रदेश के 7791 ग्राम पंचायतों, 95 क्षेत्र पंचायतों एवं 13 जिला पंचायतों को एक साथ कुल 62.21 करोड़ की धनराशि हस्तान्तरित की। हस्तानान्तरित की गई धनराशि में ग्राम पंचायतों हेतु रू0 19.30 करोड़, क्षेत्र पंचायतों हेतु रू0 14.48 करोड़, जिला पंचायतों हेतु रू0 28.43 करोड़ की धनराशि शामिल है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पंचायतों को धनराशि का डिजिटल स्थानान्तरण होने से कार्यों में तेजी व पारदर्शिता आयेगी। इससे सरकारी सिस्टम के प्रति लोगों का विश्वास भी बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इण्डिया प्रोग्राम को साकार करते हुए पंचायतीराज विभाग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों को केन्द्रीय वित्त/राज्य वित्त से प्राप्त सभी अनुदान पी.एफ.एम.एस के माध्यम से एक साथ डिजिटल हस्तान्तरित किये जा रहे है, तथा त्रिस्तरीय पंचायतों द्वारा प्राप्त अनुदानों तथा स्वयं के आय स्रोत आदि से प्राप्त सभी धनराशियों से कराये जा रहे विकास कार्यो एवं अन्य गतिविधियों के सापेक्ष सभी भुगतान शत् प्रतिशत पी.एफ.एम.एस के माध्यम से डिजिटल रूप में किये जा रहे है। इस व्यवस्था के लागू होने से सभी पंचायतों को केन्द्र एवं राज्य सरकार से प्राप्त होने वाली धनराशि तत्काल पंचायतों के खाते में पहुंच रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि डिजिटल इण्डिया प्रोग्राम का उद्देश्य सरकारी सेवाओं की जानकारी ऑनलाईन माध्यम से जन सामान्य को पहुंचाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर ई-गवर्नेंस को बढ़ावा देते हुए समस्त ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबेण्ड इंटरनेट से जोडना है, इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु उत्तराखण्ड में पंचायतीराज विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों के बैंक खातों को पंचायतीराज, भारत सरकार द्वारा लागू ई-ग्राम स्वराज पोर्टल के माध्यम से पी0एफ0एम0एस0-प्रिआ सॉफ्ट इंटरफेस के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इससे जहॉ एक ओर राजकीय कार्यों में पारदर्शिता बढ़ेगी वहीं पंचायत के निवासी, जो पंचायत से बाहर अन्यत्र रहते हों, अपने मोबाईल अथवा किसी भी अन्य डिवाइस पर इस पोर्टल के माध्यम से पंचायत को केन्द्रीय वित्त एवं राज्य वित्त तथा अन्य स्रोतों से प्राप्त धनराशि तथा पंचायत में कराये जा रहे विकास कार्यों की प्रगति के साथ-साथ अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि सभी पंचायतों को एक साथ डिजिटल माध्यम से अनुदान की राशि हस्तान्तरित किये जाने के बाद पंचायतों को विकासपरक परियोजनाओं के साथ-साथ कोरोना वायरस महामारी से ग्रामवासियों के बचाव हेतु आवश्यक उपायों और बाहर से आये नागरिकों के संस्थागत quarantine सम्बन्धी व्यवस्था हेतु सामुदायिक भवनों (पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय या अन्य राजकीय भवन आदि) की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, शौचालय व्यवस्था, मरम्मत, सैनिटाईजेशन, प्रचार-प्रसार आदि कार्यो को पूर्ण करने में सहायता मिलेगी। इस धनराशि से पंचायतों के अन्तर्गत जलापूर्ति की व्यवस्था, सीवरेज ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सैप्टेज प्रबंधन सहित जल निकासी एवं स्वच्छता, सामुदायिक परिसम्पत्तियों का रख-रखाव, स्ट्रीट लाईट तथा आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण/अतिरिक्त कक्षा-कक्ष आदि का निर्माण एवं सामुदायिक भवन निर्माण आदि विकास कार्य किये जाने में सुविधा होगी।
मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी से निपटने हेतु पंचायतों द्वारा किये गये प्रयासों के लिये पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी ग्राम वासियों द्वारा निभायी जा रही भूमिका की भी सराहना की। मुख्यमंत्री ने सभी त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ-साथ सभी ग्राम वासियों से यह अपील की गयी कि वर्तमान कोविड-19 परिस्थितियों से बचाव हेतु भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए ‘‘2 गज सामाजिक दूरी और मास्क जरूरी‘‘ नियम का अनुपालन आवश्यक रूप से किया जाय।
इस अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री श्रीमती राधिका झा एवं निदेशक पंचायती श्री हरिचन्द्र सेमवाल आदि उपस्थित थे।
चमोली जिले में कोरोना वायरस से अब तक 1275 लोग संक्रमित
चमोली 11 अक्टूबर,2020 (सू0वि0) रविवार को गौचर से एक और कर्णप्रयाग से दो व्यक्तियों सहित जिले में तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव मिली। जिले में कोरोना वायरस से अब तक 1275 लोग संक्रमित हुए है। हालांकि इसमें से 1017 लोग स्वस्थ भी हो चुके हंै। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कर दिया है।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल जांच का दायरा भी बढा दिया है ताकि अधिक से अधिक लोगों की जांच हो सके। रविवार को 431 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 30444 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 26509 सैंपल नेगेटिव तथा 1275 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 771 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 49 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारटीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 751 प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया गया है। होम क्वारंटीन लोगों के मेडिकल जांच के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें गांवों में घर-घर जाकर जांच कर रही है। इसके अलावा आशा के माध्यम से भी होम क्वारंटीन लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी प्रवासियों को क्वारंटीन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है।
जिले में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 43 एफआईआर, सोशियल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 1622 तथा मास्क न पहनने पर 4847 लोगों को दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। महामारी अधिनियम के तहत क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 01 तथा पुलिस एक्ट के तहत 2354 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस प्रशासन के माध्यम से अब तक 3940 मास्क भी वितरित किए गए है।
जिले में आवश्यक सेवाओं के तहत खाद्यान की आपूर्ति सुचारू बनी हुई है। स्टाॅक में गेहूं 4697.51 कुन्तल, चावल 2521.37 मसूर दाल 2.01 कुन्तल, चना दाल 10.76 कुन्तल, अरहर दाल 702.46, उडद दाल 702.50, चीनी 82.70 कुन्तल, पीएम गरीब कल्याण चावल 378.77, कुन्तल पीएम गरीब कल्याण गेहूं 5547.77 कुन्तल व दाल 709.21 कुन्तल त घेरलू गैस के 2662 गैस सिलेण्टर अवशेष है।
दिलीप रावत पर विधायक निध के खुर्दबुर्द का आरोप – उत्तराखण्ड प्रदेश कमेटी के उपाध्यक्ष – दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम
देहरादूनः 11 अक्टूबरः उत्तराखण्ड प्रदेश कमेटी के उपाध्य धीरेन्द्र प्रताप अपने दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत दिनांक 12 एवं 13 अक्टूबर को कोटद्वार, लैन्स डाउन एवं रिखणी खाल का दौरा करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेन्द प्रताप ने बताया कि वे दो दिवसीय दौरे के दौरान दिनांक 12 अक्टूबर को कोटद्वार लैन्सडाउन तथा 13 अक्टूबर को रिखणीखाल क्षेत्र का भ्रमण कर ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठकों में शिरकत करेंगे। धीरेन्द्र प्रताप ने क्षेत्रीय विधायक दिलीप रावत पर विधायक निध के खुर्दबुर्द का अरोप लगाते हुए इसकी जांच कराये जाने की मांग की है। अपने दौरे के दौरान श्री धीरेन्द्र प्रताप राज्य आन्दोलनकारियों से भी वार्ता करेंगें। दिनांक 13 अक्टूबर को रिखणीखाल में ब्लाक कांग्रेस कमेटी की बैठक में प्रतिभाग करेंगे।
श्री श्री बालाजी सेवा समिति रजिस्टर्ड देहरादून के द्वारा अक्टूबर महीने का राशन उपलब्ध कराया
देहरादून 11 अक्टूबर 2020 रविवार को श्री श्री बालाजी सेवा समिति रजिस्टर्ड देहरादून के द्वारा चलाया जा रहा है जनकल्याण के कार्यों में आज प्रातः 11:30 बजे समिति के 38 बंधे हुए दिव्यांग वरिष्ठ नागरिक एवं जरूरतमंद परिवारों को जिन्हें लगभग 2 सालों से समिति महीने का राशन उपलब्ध करा रही है परिवार आ रही है, इसी श्रंखला में आज कैंप कार्यालय पर उन परिवारों को अक्टूबर महीने का राशन उपलब्ध कराया गया!
इसी पंक्ति में दोपहर 1:00 बजे श्री श्री बालाजी सेवा समिति रजिस्टर्ड देहरादून की समस्त कार्यकारिणी एवं महिला मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई आगामी निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह को लेकर कार्य प्रणाली किस प्रकार हो जिसे कुशलतापूर्वक सभी कार्यों को अंजाम दिया जा सके और सभी को क्या-क्या कार्यभार सौंपा जाए इस पर चर्चा की गई!
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समिति के मुख्य संरक्षक श्री राम कुमार गुप्ता, श्री कुलभूषण अग्रवाल जी, श्री दिनेश जी गोयल जी, श्री दीपक सिंघल, अध्यक्ष श्री अखिलेश अग्रवाल, श्री ओम प्रकाश गुप्ता, श्री मनोज खंडेलवाल, उमाशंकर रघुवंशी, श्री रामपाल धीमान, श्री सचिन गुप्ता, श्री राजेश चौरसिया, श्री विजय बिष्ट, श्री अविनाश अग्रवाल, कविता अग्रवाल, कविता खंडेलवाल, कमलेश अग्रवाल, अलका गुप्ता, गीता नेगी, आदि सभी भारी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य एवं सेवादार उपस्थित रहे!
शिक्षा का हब देहरादून में 81 कॉलेज बिना कोर्स की मान्यता मिले छात्रों को ग्रेजुएशन करवा रहे हैं.
देहरादून. शिक्षा का हब माने जाने वाले देहरादून में करीब 81 कॉलेज ऐसे हैं जो बिना कोर्स की मान्यता मिले छात्रों को ग्रेजुएशन करवा रहे हैं. इस लिस्ट में देहरादून के कई बड़े कॉलेजों के नाम शामिल हैं. यह गंभीर मामला तब प्रकाश में आया जब बिना मान्यता के चल रहे इन कॉलेजों से कोर्स करने वाले छात्रों की स्कॉलरशिप बन्द हो गई और उन्होंने स्कॉलरशिप के लिए दौड़ना शुरु किया. सूत्रों के अनुसार यह घपला लंबे समय से चल रहा है और जानकार इसमें उच्च शिक्षा विभाग की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं.
देहरादून दशकों से शिक्षा का बड़ा हब माना है. यहां देश ही नहीं विदेशों से भी छात्र पढ़ने आते हैं. देहरादून की इसी ख्याति का फ़ायदा उठाकर कई कॉलेज बिना ज़रूरी शर्तें पूरी कोर्स करवाने में लगे हुए हैं. आपको यह जानकर अचरज हो सकता है कि देहरादून में 81 कॉलेजों के पास बहुत से कोर्सों को करवाने की अनुमति ही नहीं है और धड़ल्ले से इनमें एडमिशन ले रहे हैं.
यह मामला इसलिए खुला क्योंकि इन कॉलेजों में पढ़ने वाले एससी, एसटी छात्रों की स्कॉलरशिप प्रशासन ने रोक दी है. इसके लिए इन छात्रों को भटकना पड़ रहा है. यह छात्र मांग कर रहे हैं कि उनकी स्कॉलरशिप जल्द उनको मिले जिससे उनकी पढ़ाई आगे बढ़ सके. राज्य में हुये करोड़ो के स्कॉलरशिप घोटाले के बाद अब प्रशासन फूंक फूक कर कदम रख रहा है जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पाण्डेय का कहना है कि जिन कॉलेजों के पास मान्यता नहीं है उनको स्कॉलरशिप नहीं मिल पाएगी.
HIGH LIGHT# उत्तराखण्ड में वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव के सियासी रण में कौन से मुददे भारी पडेगे’ ;; हिमालयायूके न्यूजपोर्टल तथा – पूरे देश के न्यूज पोर्टलो में एकसाथ प्रकाशित- चन्द्रशेखर जोशी की रिपोर्ट