मुख्यमंत्री की बलूनी क्लासेज के छात्र-छात्राओं से मुलाकात

BALOONI CLASSलालढांग से हरीश रावत जी की सुपुत्री होगी विधानसभा प्रत्‍याशी- *कांग्रेस नेत्री अनुपमा रावत के नेतृत्व में न्याय पंचायत लालढ़ांग के क्षेत्रवासियों की मुलाकात ‘राजनीतिक सक्रियता बढी-

‘‘दून स्कूल आॅफ मीडिया’’ स्टूडियो/दून लाईव 7 न्यूज चैनल का उद्घाटन coverage  by; www.himalayauk.org (UK Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper) publish at Dehradun & Haridwar; cs joshi- editor

देहरादून 21 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार देर रात बीजापुर अतिथि गृह में बलूनी क्लासेज के छात्र-छात्राओं से मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि बलूनी क्लासेज के दो दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं का सिलेक्शन इस वर्ष एनआईटी तथा एटीपीएमटी में हुआ है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कांग्रेस प्रवक्ता मथुरादत जोशी, बलूनी क्लासेस के प्रमुख विपिन बलूनी, राज मलिक, आशीष शर्मा, डी0सी0 भटट्, कंचन भटट, यामिनी भटट, प्रियांशी भटट आदि उपस्थित थे।

बलूनी क्लासेस के प्रमुख विपिन बलूनी को हिमालयायूके न्‍यूज पोर्टल तथा दैनिक समाचार पत्र परिवार ने लगातार उपलब्‍धियां बटोरने पर हार्दिक बधााई दी है-

 

मुख्यमंत्री ने चैनल का उद्घाटन किया CM Photo 01 dt. 21 August, 2016

देहरादून 21 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रविवार को जीएमएस रोड़ स्थित ‘‘दून स्कूल आॅफ मीडिया’’ स्टूडियो/दून लाईव 7 न्यूज चैनल का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने चैनल के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आशा है कि ‘‘दून स्कूल आॅफ मीडिया’’ स्टूडियो/दून लाईव 7 न्यूज चैनल समाचारों के प्रचार-प्रसार में समाज व सरकार के लिए रचनात्मक व सकारात्मक मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा। श्री रावत ने कहा कि वर्तमान में मीडिया की भूमिका सरकार व समाज के मध्य एक सूत्रधार की हो गई है जिसे न सिर्फ जनता की समस्याओं को सकारात्मक रूप से समाज व सरकार के समक्ष रखना है बल्कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी कार्यो व योजनाओं का समाज में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करना है ताकि राज्य की अधिक से अधिक जनता कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सके।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने चैनल सम्बिधत सभी अधिकारियों व कर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएॅं दी।
CM Photo 04 dt. 21 August, 2016कांग्रेस नेत्री अनुपमा रावत के नेतृत्व में न्याय पंचायत लालढ़ांग के क्षेत्रवासियों की मुलाकात

देहरादून 21 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार देर रात बीजापुर गेस्ट हाउस में न्याय पंचायत लालढ़ांग के क्षेत्रवासियों से भेंट के दौरान रवासन नदी में पुल निर्माण तथा अन्य मांगों को शीघ््रा पूरा करने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि कांग्रेस नेत्री अनुपमा रावत के नेतृत्व में न्याय पंचायत लालढ़ांग के क्षेत्रवासियों ने रवासन नदी में पुल निर्माण के साथ ही लालढ़ांग चिल्लर खाल मोटरमार्ग निर्माण, पुरानी हरिद्वार कांगडी से बाहार पीली तक 6 किमी मोटर मार्ग, पीली पड़ाव से मीठी बेरी तक संपर्क मार्ग, नेशनल हाईवे 74 से नलो वाला तक 2 किमी संपर्क मार्ग व गेंडीखाता से नौरगाबाद तक डेढ़ किमी सड़क निर्माण की मांग की। क्षेत्रवासियों द्वारा मुख्यमंत्री से क्षेत्र की घृत वाहती चाहंग समाज को पिछड़ी जाति के प्रमाण पत्र जारी करने का भी अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने बड़ी संख्या में आये क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि लालढ़ांग क्षेत्र की जो समस्यायें उनके द्वारा उठाई गई है। उनके शीघ्र निराकरण का प्रयास किया जायेगा। क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर शकुन्तला देवी, विनोद रावत, टीकाराम सेनी, विजय सिंह, रघुवीर सिंह, कर्म सिंह, मो. जफर उसमानी, शमशेर भड़ाना, रामपाल सिंह, मंगते सिंह आदि उपस्थित थे।

नंदा फाउडेंशन द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘‘ नारी में शक्ति’’ का विमोचनCM Photo 02 dt. 21 August, 2016

देहरादून 21 अगस्त, 2016 (सू.ब्यूरो)
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार देर रात बीजापुर अतिथि गृह में नंदा फाउडेंशन द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘‘ नारी में शक्ति’’ का विमोचन किया। पत्रिका विमाचन के अवसर पर मुख्मयमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य के विकास में नारी सशक्तिकरण की महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य सरकार राज्य में नारी सशक्तिकरण पर विशेष बल दे रही है। आर्थिक स्वालम्बन ही नारी सशक्तिकरण का आधार है। उत्तराखण्ड की आर्थिकी व कृषि क्षेत्र में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।
विमोचन के अवसर पर पत्रिका संपादक नीलम ढौंडियाल तथा कौशल्या देवी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *