कूर्माचल परिषद द्वारा 15 अक्टूबर को दीपावली मेला समारोह- कमल रजवार
#दीपावली मेला समारोह देहरादून का आयोजन 15 अक्टूबर को होगा- कमल रजवार अध्यक्ष ने की घोषणा # कूर्माचल परिषद देहरादून द्वारा कूर्माचल भवन में सुन्दर काण्ड के बाद शानदार दीपावली मेला समारोह मनाये जाने की घोषणा की नवनियुक्त केन्द्रीय अध्यक्ष ने# कूर्माचल भवन में आयोजित होगा- दीपावली मेला समारोह# जिसमें देदून के अनेक गणमान्य को आने का न्यौता दिया कूर्माचल परिषद के अध्यक्ष ने# केन्दीय परिषद की देहरादून की सभी 10 शाखाओं के सहयोग से शानदार व हर्षोल्लास से दीपावली मेला समारोह मनाया जायेगा#कमल रजवार ने हिमालयायूके न्यूज पोर्टल को बताया-
www.himalayauk.org (Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper)
कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून द्वारा ०२ अक्टूबर २०१७ रविवार को ११ बजे से कूर्माचल भवन देहरादून में आयोजित बैठक में अनेक निर्णय लिये गये। अध्यक्ष श्री कमल रजवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यकारिणी द्वारा अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। केन्द्रीय अध्यक्ष कमल रजवार ने घोषणा की कि रविवार १५ अक्टूबर २०४७ को प्रातः ११ बजे दीप प्रज्जवलन से दीपावली मेला समारोह का आयोजन कूर्माचल भवन, जीएमएस रोड देहरादून में होगा। कूर्माचल परिषद की समस्त शाखाओं को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
महासचिव चन्द्रशेखर जोशी ने विस्तार से बताया कि दीपावली मेला समारोह बनाये जाने हेतु कमेटी का गठन किया गया था जिसमें श्रीमती सुष्मिता मनराल- संयोजक तथा श्रीमती दीपा शर्मा- सह संयोजक बनायी गयी थी, तथा इस कमेटी में समस्त शाखाओं के अध्यक्ष/सचिव को बतौर सदस्य शामिल किया गया था। आज सह संयोजक श्रीमती दीपा शर्मा ने कार्यकारिणी की मीटिंग में अपनी तैयारियों की रिपोर्ट पेश की। श्रीमती दीपा शर्मा ने बताया कि दीपावली मेला समारोह में विभिन्न प्रकार के स्टाल लगाये जायेगे, जिसमें टैक्सटाईल, हर्बल प्रोडक्ट, खादी वस्त्र, मेहंदी, विभिन्न प्रकार के व्यंजन, पर्वतीय अनाज, लेडिज आईटम, दीपावली सजावट, ऐपण आदि, दीपावली पटाखे, भारतीय दीपावली सामान, दीपावली सजावटी सामान आदि के स्टाल लगाये जायेगे। बाजार भाव से कम दर पर यहां सामान उपलब्ध होगा, तथा खानपान की उत्तम क्वालिटी तथा विभिन्न प्रकार के डिशेज उपलब्ध होगी। दीपावली मेला समारोह में समस्त आमजन की प्रतिभागी हो सके इसके लिए लाउडस्पीकर से व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी श्रीमती बबीता शाह लोहनी को सुपुर्द की गयी है। राजेश पाण्डे ने कहा कि दीपावली मेला ११ बजे से ४ बजे तक चलेगा, जहां आकर सब लोग खानपान फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम फिर दीपावली की खरीददारी का आनंद ले सकते हैं।
दीपावली मेला समारोह को आकर्षक बनाये रखने हेतु रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये जायेगे। सांस्कृतिक सचिव डा० हरीश शाह तथा श्रीमती उमा जोशी को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही तम्बोला भी खेलाया जायेगा। तम्बोला तथा आर्ट प्रतियोगिता श्रीमती बबीता शाह लोहनी, तथा श्रीमती दीपा शर्मा द्वारा आयोजित होगा। आर्ट प्रतियोगिता में १५ साल से कम उम्र के बच्चे भाग ले सकेगे। वही लक्की ड्रा का भी आयोजन भी होगा जिसमें आकर्षक पुरस्कार होगा। समस्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में समस्त प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार भी दिये जायेगें।
केन्द्रीय अध्यक्ष कमल रजवार ने कहा कि दीपावली मेला समारोह में हम समाज के हर वर्ग को बडे हर्ष के साथ आमंत्रित करते हैं। अपने परिवार के साथ आकर हंसी-खुशी दीपावली मेला समारोह का आनंद ले तथा इसके कुछ दिनो बाद अपने घर में दीपावली उत्सव मनाये।
इस दौरान सर्वश्री इ० संतोष कुमार जोशी, ललित चन्द्र जोशी, बंशीधर जोशी, डीके पाण्डे, डा० एचसी शाह, श्रीमती उमा जोशी, श्रीमती बबीता शाह लोहनी, श्रीमती पुष्पा बिष्ट, श्रीमती दीपा शर्मा, इं० प्रकाश लोशाली, एलएम पाण्डे, केसी जोशी, उत्तम सिंह अधिकारी, चन्द्रशेखर पंत, अनिल कुमार शाह, राजेश पाण्डे, आरएस परिहार, कमल रजवार, चन्द्रशेखर जोशी आदि सदस्य उपस्थित थे।
#Presented by; www.himalayauk.org (HIMALAYA GAURAV UTTRAKHAND)
Leading Digital Newsportal & Daily Newspaper; publish at Dehradun & Haridwar; Mob. 9412932030, Mail; himalayauk@gmail.com, csjoshi_editor@yahoo.in
Availble in; FB, Twitter, whatsup Groups & All Social Media Plateform;