भाजपा नहीं खोज पायी है केजरीवाल के कद का एक भी नेता, आप की सरकार दिल्ली के लिए ‘आपदा की सरकार’

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का जल्द एलान हो जाएगा और आचार संहिता लग जाएगी. उसके पहले जहां एक तरफ जनता को लुभाने के लिए सभी पार्टियों की तरफ से वादे और दावे किए जा रहे हैं तो वहीं एक दूसरे
दिल्ली में घूम-फिरकर मामला आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच आ गया है. भाजपा की कोशिश हालांकि थी कि मुकाबला कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हो जाए, लेकिन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को साढ़े चार हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. इनमें गरीबों के आवास से लेकर अत्याधुनिक कामर्शियल कांप्लेक्स और कॉलेज तक शामिल हैं.पीएम मोदी ने दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले ये परियोजनाएं दी हैं. इसलिए इसे चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. पीएम मोदी ने अशोक विहार में झुग्गी-झोपड़ी वालों को 1675 फ्लैटों की चाबियां सौंपी.दिल्ली की राजनीति में झुग्गी-झोपड़ियां और कच्ची बस्तियां एक बहुत बड़ा मुद्दा रही हैं. आम आदमी पार्टी को दिल्ली में मिली सफलता के पीछे इन झुग्गी-झोपड़ियां और कच्ची बस्तियों में रहने वाले वोट बैंक का ही हाथ माना जाता है.झुग्गी-झोपड़ियां और कच्ची बस्तियां दिल्ली में एक ऐसा मुद्दा रही हैं, जिस पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं.
पीएम मोदी ने अपने भाषण में दिल्ली की आप की सरकार को दिल्ली के लिए ‘आपदा की सरकार’ बताया. पीएम मोदी के इस हमले पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी.उन्होंने कहा कि आपदा दिल्ली में नहीं बीजेपी में आई है. बीजेपी के पास न तो सीएम फेस है और न ही एजेंडा. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में इतने काम किए हैं कि घंटों तक गिना सकते हैं. अपने 43 मिनट के भाषण में वे (पीएम) कोई काम नहीं गिना पाए. केजरीवाल ने यह पलटवार पीएम मोदी की रैली के डेढ़ घंटे बाद किया.
पीएम मोदी ने झुग्गी-झोपड़ी वालों को 1675 फ्लैटों की चाबियां सौंपी. ये मकान वहीं बनाए गए हैं, जहां पहले झुग्गी-झोपड़ियां थीं. झुग्गी के बदले मकान देकर पीएम मोदी ने आप के मजबूत झुग्गी-झोपड़ी वोट बैंक को साधने की कोशिश की है. केंद्र सरकार ने इससे पहले एमसीडी चुनाव के दौरान भी राजेंद्र नगर की कठपुतली कॉलोनी और कालकाजी के गोविंदपुरी में भी ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ योजना के तहत झुग्गी के मालिकों को मकान उपलब्ध कराए थे.
स्वाभिमान अपार्टमेंट्स ने दिल्ली के मेरे गरीब भाई-बहनों के सपनों को नई ऊंचाई दी है। इससे यहां के बच्चों को भी जीवन में आगे बढ़ने का एक नया हौसला मिला है। उनसे बातचीत कर मन को बहुत संतोष हुआ है; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *